Thursday, September 19, 2024
Breaking News

अभियान को गति प्रदान करें बीएलओ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डीएम ने नगर निकाय चुनाव के मददेनजर चलाए जा रहे निर्वाचक नामावाली में नाम दर्ज कराए जाने के अभियान की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो मे युवा निर्वाचको के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान कोई मतदाता न छूटे इस सूत्र वाक्य के अनुरूप चलाया जा रहा है। इसमे 18 से 19 वर्ष आयु समूह जिसका विस्तार अब 21 वर्ष की आयु तक किया गया है के वंचित रह गये पात्र मतदाताओ को प्राथमिकता देते हुए विशेष अभियान चयालय जायेगा। 1 जुलाइ से 31 जुलाई के मध्य बी एल ओ घर घर जाकर प्रारूप 6 प्राप्त करेगे। इस विशेष अभियान के तहत सभी दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 31 अगस्त तक किया जाएगा।

Read More »

हिन्दू जागरण मंच ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

नगर के स्टेशन रोड स्थित उपाध्याय गेस्ट हाउस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज नगर के उपाध्याय गेस्ट हाउस में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री अविनाश राणा ने शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज सदैव हिन्दुओं को एकजुट रहने की सीख देते थे। हमें उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना होगा। 

Read More »

छात्र की मौत के बाद छात्रवृत्ति डकार गए कॉलेज संचालक

मृतक के पिता ने की डीएम से शिकायत, डीएम ने दिए जांच के आदेश
टूंडला, जन सामना संवाददाता। इंजीनियर छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद कॉलेज संचालक छात्र के खाते में पहुंची छात्रवृत्ति को डकार गए। मृतक के पिता ने डीएम से मामले को लेकर शिकायत की है। वहीं डीएम ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी भगवती प्रसाद के पुत्र मोहन गोपाल ने वर्ष 2013 में हाइवे स्थित केपी इंजीनियरिंग कॉलेज एत्मादपुर आगरा में बीटेक कक्षा में प्रवेश लिया था। 

Read More »

जेबकटी करते पकड़ी तीन महिलाएं, छोड़ी

टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज शाम पुलिस ने नगर के सुभाष चैराहा से तीन महिलाओं को पकड़ लिया। बताया जाता है कि महिलाएं राहगीरों की जेब काट लेती थी। पुलिस तीनों महिलाओं को पकड़कर थाने ले गई। जहां पूछताछ के बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया।

Read More »

डीएफओ, एसडीएम, बीडीओ, बेहतर सामंजस्य बनाकर वृक्षारोपण अभियान को गति देः डीएम

2017.06.09 06 ravijansaamnaजुलाई माह में 640900 वृक्षारोपण के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारी कार्ययोजना 20 जून से पूर्व भेजे तथा समय से कर लें तैयारियाॅं: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जुलाई माह में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर शासन के निर्देशों का कडाई से अनुपालन करें तथा परस्पर बैठ कर सामंजस्य बनाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण तैयारी के लिए कार्ययोजना बनाकर 20 जून से पूर्व डीएफओ कार्यालय को दे दे। जिलाधिकारी ने डीएफओ डा. राजीव मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह, डीडीओ आरआर मिश्रा समस्त एसडीएम, बीडीओ आदि को निर्देश दिये कि वे अधिकारियों को साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर जुलाई 2017 के आवंटित रोपण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बेहतर रणनीति की तैयार कर 20 जून तक रिपोर्ट प्रत्येक दशा में दे दे। 

Read More »

रसूलाबाद के मेधावी ने नाम किया रोशन

2017.06.09 12 ravijansaamnaरसूलाबाद, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के परिणाम आज को घोषित कर हुए। हाईस्कूल में 81.18 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 82.62 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। जैसे ही परिणाम घोषित किया गया तो हाई स्कूल में उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं के परिजनों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं मेधावियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर अपने स्कूल व अपने परिजनों का नाम रोशन किया। इसी क्रम में ग्राम समायूं, रसूलाबाद निवासी अमोल राठौर के बेटे सूरज ने भी यूपी बोर्ड की परीक्षा की 10वीं कक्षा में 86.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल (न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल) रसूलाबाद व परिजनों का नाम रोशन किया है। बताते चलें सूरज का पूरे गाँव में सबसे अच्छा परिणाम आने पर परिवार में खुशी की लहर है। (न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल) रसूलाबाद के प्रबंधक ने बताया स्कूल का 3 बच्चों ने नाम रोशन किया बेहद खुशी है। उन्होंने बताया कानपुर देहात जिले में टाॅपटेन में हमारे स्कूल के ही अध्यापक रंजीतपुरवा के चन्द्र पाल सिंह के बेटे हिमांशू ने  

Read More »

एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया

2017.06.09 05 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मूल मिर्जापुर निवासी 1997 बैच के पीसीएस भौतिकी में स्नाकोत्तर भी है। सरल एवं सहज स्वभाव के विद्या शंकर इससे पूर्व जनपद आजमगढ़, ललितपुर, झांसी, ऐटा, गाजीपुर, बलिया, संतकबीर नगर, इटावा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, चंदौली, सीतापुर, मेरठ आदि जनपदों में अपनी सेवायें दे चुके है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह का जनपद आगमन पर मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय कुमार मिश्रा, 

Read More »

बाईक सवार लूटेरे ने छात्रा से फोन छीना

2017.06.09. 1 ssp arpan 1कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के अंधा कुआ रोड पर कोचिंग पढाने जा रही एक छात्रा से फोन छीन कर तेज बाईक सवार लुटेरे भाग गए।
छात्रा ने अपने परिजनो को सूचना दी। यह जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह छानबीन में जुट गई।
बर्रा 6 निवासी राजेन्द्र दीक्षित सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है उनकी बेटी नेहा अपने घर से खाढेपुर कोचिंग पढ़ने जा रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार सवार काली पल्सर से एक युवक ने झप्पटा मार कर फोन छीन लिया व राम गोपाल चैराहे की तरफ भाग निकला। पुलिस कागजी लिखा पढी करने मे जुट गयी। बताते चलें कि जिस रोड से युवक भागे थे उस रोड पर चार जगह सी.सी.टी.वी कैमरे भी लगे है लेकिन पुलिस ने इन पर ध्यान नहीं दिया।

Read More »

राहुल गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में रिहाई तक धरना देकर बैठे रहे

2017.06.08 09 ravijansaamnaकानपुर, धमेन्द्र रावत। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई गिरफ्तारी के विरोध में कानपुर कांग्रेसजनों ने कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय में एकत्रित होकर कोतवाली में अपनी अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध दर्ज कराया और राहुल गांधी की रिहाई तक धरना देकर कोतवाली में बैठे जहां प्रशासन ने किया गिरफ्तारी में कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के साथ, संदीप शुक्ला, पवन गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, सियाराम पाल, नरेश त्रिपाठी, अशोक धानविक, के के तिवारी, कमल जायसवाल, आलोक मिश्रा, विकास सोनकर, दिनेश दीक्षित, मुन्ना मिश्रा आदि लोग शामिल थे।

Read More »

बाल भवन में मुख्यमंत्री ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए

2017.06.08 06 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। शिक्षा को राजनीती से न जोड़ा जाये। शिक्षा को भटकाया न जाये, बच्चे एक बीज की तरह होते हैं। अत: उन्हें प्रारम्भ से ही सही शिक्षा और अच्छे संस्कार दिये जाने अति आवश्यक है, ताकि वह देश का उज्ज्वल भविष्य बनाये और समाज की सेवा करते हुए निरन्तर आगे बढ़ते जाये।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ ने 15 मई से 15 जून तक संचालित ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर बाल भवन फूल बाग़ में आयोजित फ्लावर मेकिंग, जूट वर्क, बंदनवार, मोती वर्क, क्रोसिया सिलाई, ब्यूटीशियन, फैशन डिजायनिंग आदि से संबंधित आयोजित प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलित करते हुए नव निर्मित सामग्रियों का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश का बेहतर उपभोग किया जा रहा हैं 

Read More »