मथुरा। मथुरा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अमित भार्गव की पत्नी श्रीमती श्रुति भार्गव का 45 बर्ष की अल्पआयु में आज प्रातः काल 07 बजे देहली के अपोलो अस्पताल में अचानक निधन हो गया है। यूपी प्रेस क्लब एवं मथुरा भार्गव सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव एवं जनपद के पत्रकारों नरेन्द्र भारद्वाज, कमल कान्त उपमन्यु, योगेश भारद्वाज, प्रवेश चतुर्वेदी, अमित शर्मा, सुरेश सैनी, मदन सारस्वत, मनोहर पटेल, रहीश कुरैशी, विष्णु शर्मा, आदित्य कुमार, गजेंद्र चौधरी, पंकज वर्मा, गोपाल चतुर्वेदी, असगर हुसैनतथा, ऋषि कुमार भार्गव, भरत भार्गव, निरुपम भार्गव, कुंज बिहारी भार्गव, वीरेंद्र नाथ भार्गव, प्रभात भार्गव, राकेश भार्गव
कौमरी और टिकारी में लगा स्वास्थ्य मेला
हाथरस। गांव टिकारी में स्थित पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुये मरीजों का इलाज किया गया और ज्यादा बीमार मरीजों को सीएचसी के लिए रेफर किया गया।
रविवार को एमओआईसी डा. दलवीर सिंह के अनुसार गांव टिकारी के पीएचसी में लगाए गये मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला में डा. अनंत ने पचास से अधिक मरीजों का उपचार किया। वहीं जिनका उपचार मेले में नहीं हो सकता था उन्हें सीएचसी के लिए रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं। मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की आवश्यकता नहीं है। यहां अधिकतर मरीज खांसी-जुकाम के मिले।
सोया हुआ है खाद्य सुरक्षा विभागः ऊंचाहार में मनमानी कीमत पर बेची जा रही मिठाई
रायबरेली। जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग एक ऐसा विभाग है मानो की जैसे वह दिन रात सोया हुआ है। होली जैसे बड़े त्यौहारों पर भी उसकी आंख खुलती नहीं दिख रही है, जबकि होली पर रंग गुलाल की दुकानों के बाद भारी भीड़ मिठाई की दुकानों पर ही देखने को मिलती है। अब तक मिठाई की दुकानों पर टीमें जांच तक करने नहीं पहुंची, जिसका लाभ उठाकर दुकानदारों ने खोया, पनीर, दूध, तेल, मसाले आदि एकत्र करना शुरू कर दिया है, यही नहीं तीन दिन बाद बिकने वाली मिठाई अभी से बनाकर दुकानों में सजाना शुरू कर दिया है। साथ ही इनकी कीमतों में भी इजाफा हो गया है। ऊंचाहार नगर, सवैया तिराहा पर संचालित तमाम मिठाई की दुकानों पर मनमानी कीमत पर मिठाई बेची जा रही है। वहीं इन दुकानों पर न तो मिठाईयों की वैधता लिखी हुई और न ही कीमत।
सहजयोग ध्यान की एक अनूठी विधि हैः डॉ. राजेश
रायबरेली। सहजयोग आज का महायोग है। इसका मतलब यह है कि महायोग का समय है, जहां अंदर की सारी घटनाएं अपने-आप हो जाती हैं। यह कथन परमपूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी ने कहा था। उन्होंने बताया कि सहजयोग, ध्यान की एक अनूठी विधि है। यह आत्मसाक्षात्कार (कुंडलिनी ऊर्जा के जागरण) नामक एक अनुभव पर आधारित है। इस प्रक्रिया से व्यक्ति नैतिक, एकाग्र, एकीकृत और संतुलित हो जाता है।
यह उद्गार लालगंज रोड स्थित कृष्णपुर ताला में आयोजित तीसरे दिन चलो गांव की ओर कार्यक्रम के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय गायक डॉ. राजेश यूनिवर्स ने भक्ति संगीत एवं कुण्डलिनी जागरण व आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम में व्यक्त किये।
प्रदर्शनी में मूंज से तैयार हस्तनिर्मित उत्पादों की जमकर हुई बिक्री, एनटीपीसी की इस पहल ने ग्रामीण महिलाओं का बढ़ाया हौसला
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में मूंज क्राफ्ट प्रदर्शनी एवं सेल का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन ऊंचाहार परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने किया। पुरवारा ग्रामसभा की महिलाओं द्वारा मूंज से तैयार किए हस्तनिर्मित विभिन्न घरेलू उपयोग के उत्पादों की अतिथियों सहित सभी ने भूरि भूरि सराहना की तथा बड़ी संख्या में उत्पादों को खरीदकर ग्रामीण महिलाओं का हौसला बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत उक्त महिलाओं को मूंज से बनने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण दिलाया गया था। प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं ने अपना व्यवसाय शुरू किया और एनटीपीसी परिसर में भी प्रदर्शनी लगाई जिसमें उत्पादों की जमकर बिक्री हुई।
एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या के मामले में अधिकारी संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा और हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक कुमार गौरव की झारखंड प्रांत के पकरी बरवाडीह कोल परियोजना में हुई हत्या को लेकर एनटीपीसी के अधिकारी संगठनों में काफी आक्रोश है। अधिकारी संघ ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा और हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एनटीपीसी अधिकारी की हत्या के विरोध में शनिवार की शाम एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में सभी अधिकारी और कर्मचारी एकत्र हुए तथा इस हत्याकांड की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर अधिकारी संघ के महासचिव ने कहा कि यह घटना हमारे एनटीपीसी के लिए एक काला अध्याय है। ऐसी घटना एनटीपीसी के 50 वर्षों में पहली बार हुई है।
आगरा मंडल कार्यालय में महिला दिवस पर वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन की पहल पर एडवाइजर ऑर्गेनाइजेशन पुणे की स्वाति काडू एवं श्रुति गुप्ता के सहयोग से आगरा मंडल कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों को वित्तीय शिक्षा एवं जागरुकता के लिए सेमिनार का आयोजन किया, महिलाओं को सशक्त बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है महिलाओं को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके और वित्तीय शिक्षा प्रदान की।
कोतवाली में समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं
हाथरस। एसडीएम प्रज्ञा यादव की अध्यक्षता में कोतवाली सासनी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में कई शिकायतें दर्ज की गईं। कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शनिवार को कोतवाली में लगाए गए समाधान दिवस में नगला विजैया निवासी सावित्री देवी ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने कस्बे के प्रेमपाल और फौजी ज्वेलर्स के पास सात तोला सोने के आभूषण गिरवी रखे थे। इसके एवज में उन्होंने एक लाख रुपये से अधिक की राशि ली थी। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि ज्वेलर्स दुकान का शटर बंद कर कस्बे से फरार हो गया है। इस कारण उनकी जीवन भर की पूंजी के रूप में जमा किए गए गहने भी चले गए हैं।
महिलाऐं आज हर क्षेत्र में अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैः निहारिका वर्मा
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय संवैधानिक जागरूकता मिशन व महिला सशक्तिकरण के संयुक्त तत्वावधान में सियाराम बघेल के निज निवास सिरसाखास सिरसागंज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं एवं उनके समाधानों पर विशेष चर्चा करते हुए समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्याे से अपनी सकारात्मक व रचनात्मक भूमिका निभाते हुए देश और समाज में उम्मीदों को रोशन करने वाली महिला विभूतियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मीना राजपूत पूर्व प्रदेश सदस्य महिला आयोग ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के लिए अधिकार सशक्तिकरण की थीम पर आज सभी महिलाओं को हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान और सम्मान देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। समाज में महिलाओं की भूमिका को स्वीकार करना और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना ही महिला दिवस का उद्देश्य है। विशिष्ट अतिथि राजमती जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) ने कहा कि महिलाऐं आज हर क्षेत्र में अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
लोक नृत्य गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से प्रोडक्शन ग्रांट के अंतर्गत धर्मलोक कल्याण समिति द्वारा सरस्वती ज्ञान मंदिर दौकेली में लोक नृत्य गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, डाण्डिया, राजस्थानी लोकनृत्य, हरियाणवी लोकनृत्य, ब्रज लोकगीत, ब्रजहोली आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रामकैलाश यादव सदस्य, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, भारत सरकार ने हमारे देश की प्राचीन संस्कृति से अवगत कराया। साथ ही कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों का जागरूकता आएंगी।