Friday, March 21, 2025
Breaking News

आईसीएआर-सीआईआरजी में इंडस्ट्री-फार्मर-साइंटिस्ट इंटरफेस और ISSGPUCON-2025 का सफल आयोजन

मथुरा। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में छोटे जुगाली करने वाले पशुओं की उत्पादकता और सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडस्ट्री-फार्मर-साइंटिस्ट इंटरफेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ISSGPUCON-2025 (इंटरनेशनल समिट ऑन स्मॉल रूमिनेंट एंड पैस्ट्री प्रोडक्शन 2025) के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के तहत आयोजित किया गया, जिसमें पशुपालन में नवीनतम तकनीकी नवाचारों और उनके प्रभाव पर चर्चा की गई।
संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटे जुगाली करने वाले पशुओं के उत्पादन में नवीनतम तकनीकों और नवाचारों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। इससे पशुपालकों को अधिकतम लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी और पशुधन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

चन्दौली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम्या संस्थान द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन लालतापुर, नौगढ़ स्थित कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम में सांसद राबर्ट्सगंज, श्री छोटेलाल खरवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस वर्ष महिला दिवस की थीम ‘कार्यवाही में तेजी लाएं’ रखी गई थी। कार्यक्रम में एसडीएम नौगढ़ जयप्रकाश, यशवंत, अनिल, मुलायम और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम नौगढ़ कुंदनराज, बीडीसी, महिला संगठन से जुड़ी वरिष्ठ लीडर्स एवं संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Read More »

प्रमुख सचिव के सामने नवनिर्मित पेयजल योजना की ग्रामीणों ने की सराहना

रायबरेली। जनपद रायबरेली के विकासखंड हरचंदपुर की ग्राम पंचायत लालूपुर खास में जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, परिवहन, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण, उ०प्र० शासन एल. वेंकटेश्वर लू के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज नवनिर्मित लालूपुर खास पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लालूपुर खास पेयजल योजना में 02 राजस्व ग्राम (लालूपुर खास, ढोढांरी) सम्मिलित है। उक्त योजना में 01 नग शिरोपरि जलाशय (पानी की टंकी) 175 के0एल0/16 मीटर स्टेजिंग, 01 नग नलकूप, 01 नग पम्प हाउस, 6.9 कि०मी० पाइपलाइन एवं सोलर सिस्टम (21 किलोवाट), 335 नग हाउस कनेक्शन एवं अन्य तत्सम्बन्धी कार्य प्रस्तावित है। उक्त कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किये जा चुके है। योजना में 335 नग हाउस कनेक्शन प्रदान कर सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति भी की जा रही है।

Read More »

नर्सिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कुशल अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर कराये गये उपलब्ध

रायबरेली। भारत सरकार एवं एन०एस०डी०सी० के संयुक्त प्रयास से इजराइल, जर्मनी एवं जापान देश के लिए नर्सिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कुशल अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं जिसमें GDA/ANM/GNM/B.Sc Nursing प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को आज रघुवीर इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइन्स, लालगंज रायबरेली में जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली द्वारा कॅरियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर द्वारा नर्सिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कुशल अभ्यर्थियों को रोजगार के संबंध में जानकारी दी गयी।

Read More »

पुत्री की शादी में अनुदान के लिए करें आवेदन

हाथरस। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव, उ0प्र0, शासन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक समुदाय को छोडकर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी अनुदान योजनान्तर्गत द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक समुदाय को छोडकर) के गरीब व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख प्रति वर्ष तक निर्धारित है, आवेदन द्वारा अपनी पुत्री की शादी अनुदान हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। जिसमें शासनादेश के अनुसार प्रथम आवत-प्रथम पावत के सिद्धान्त के अनुरुप पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला अथवा दिव्यांगजन आवेदकों को वरीयता क्रम में रखते हुये शादी अनुदान राशि बीस हजार प्रत्येक लाभार्थी की दर से वितरण करने की कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

प्रयागराज से महाकुंभ का पवित्र गंगाजल जनपद में वितरण के लिए लाया गया

रायबरेली। शासन के निर्देशानुसार महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025 की समाप्ति के उपरान्त जो श्रद्धालु किन्ही कारणों से महाकुंभ मेला प्रयागराज में अमृत स्नान करने नही पहुंच पाये है, उन श्रद्धालुओं को महाकुम्भ मेला में ड्यूटी में गये फायर टेण्डरों के माध्यम से उनके जनपद में प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र अमृत गंगाजल को वितरित करने के लिए लगाया गया है, जनपद में श्रद्धालुओं को वितरण हेतु दो फायर टेण्डरों से प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र अमृत गंगाजल उपलब्ध कराया गया है, जिसे श्रद्धालुओं को वितरित करने का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा किया गया।

Read More »

ब्लाकों में स्थापित गौशालाओं को मॉडल रूप दिया जाएगा

फिरोजाबाद। जिले के ब्लाकों में स्थापित गौशालाओं को एक मॉडल गौशाला स्थापित की जाएगी। गौशालाओं में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए अधिकारियों ने कबायद शुरू कर दी है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सीडीओं शत्रोहन वैश्य ने कहा कि ब्लाकों में स्थापित गौशालाओं को मॉडल गौशाला बनाने का कार्य किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करते रहें, जिससे गौशालाओं में बदइंतजामी को रोका जाए, गौशालाओं के पास एक सिंक रूम स्थापित किए जाएं, जिससे गोवंशों का उपचार तुरंत किया जा सके।

Read More »

एसएसपी ने पुलिस परेड का निरीक्षण कर लगवाई दौड़

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परेड में एसएसपी ने सलामी लेकर पुलिसकर्मियों को फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। टोलीवार निरीक्षण किया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। संचालन सीओ लाइन प्रवीन तिवारी ने किया। पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक करते हुए शस्त्रों का संचालन करने के निर्देश दिए। परेड में बहुउद्देशीय सभागार में चतुर्थ श्रेणी के पुरूष कर्मचारीगण को लोअर टीशर्ट एवं महिलाओं को साड़ी वितरित की गयीं।

Read More »

मृतक भूपेंद्र सिंह की पत्नी को इश्योंरेस क्लेम की राशि का चेक किया प्रदान

फिरोजाबाद। सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राईवर भूपेंद्र सिंह की मृत्यु होने पर यूनियन बैंक के असिस्टेंट मैंनेजर कुशल कुमार, राहुल कुमार ने मृतक की पत्नी को दो लाख रू. धनराशि चेक प्रदान किया। यूनियन बैंक के असिस्टेंट मैंनेजर कुशल कुमार चंद्रा ने बताया कि ट्रक ड्राईवर पर भूपेंद्र का यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड था। जिसमें मृत्यु क्लैम इंश्योरेंस होता है। भूपेंद्र सिंह पत्नी को दो लाख रू. की इंश्योरेंस राशि का चौक प्रदान किया गया है।

Read More »

आत्मरक्षा और मुसीबत में फंसे इंसान की मद्द करने के लिए करें कराटे का प्रयोगः रामनिवास

फिरोजाबाद। कराटे का प्रयोग बहन-बेटियों की इज्जत बचाने में करें। जिससे सामाजिक सदभाव बना रहे और आपका भी सम्मान बढ़े। उक्त विचार मुख्य अतिथि रामनिवास यादव ने जे.पी. ताईकमांडो (कराटे) अकेडमी असफाबाद दुवारा प्रशिक्षित बच्चों को प्रमाणपत्र वितरण के दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि कराटे आत्मरक्षा और मुसीबत में फसे इंसान की मदद करने को आवश्यक हैं। इस कला के सीखने से हमारा तन, मन स्वस्थ तो रहता ही है साथ ही आत्मबल भी बढ़ता है। परन्तु इसका कभी भी दुरूपयोग और दिखावा नहीं होना चाहिए।

Read More »