Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान

जयपुर। बजरंग द्वार व्यापार मंडल एवं युवान चाइल्ड एंड जनरल हास्पिटल कालवाड रोड द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर युवान हास्पिटल के निदेशक डाॅ0 बृजपाल सिंह ने बताया कि शिविर में 173 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। शिविर में व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेदसिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह शेखावत संयोजक भाजपा प्रबुद्ध नागरिक मंच डाॅ शक्ति सिंह राजावत, आनंद सिंह खेड़ी, बहादुर सिंह सफेड़, सुशीला बारी, आसुसिंह सूरपुरा, अजय सिंह, विकास बारेठ, विजेन्द्र पाल सिंह, सुमेर सिंह जोधा, गणेश नाथावत, सत्येन्द्र सिंह सतनाली, कुलदीप सिंह शेखावत, महादेव प्रसाद शर्मा, रघुवीर सिंह शेखावत, हेम सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह सांगलिया, राजपाल सिंह, अशोक सिंह तंवर आदि गणमान्य अतिथियों ने शिविर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं को हेलमेट, सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Read More »

कानपुर दर्शन बस सेवा का भव्य उद्घाटन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। सरसैया घाट स्थित वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा की गयी एक और पहल एमएलए सिटी टूर कानपुर दर्शन बस सेवा का भव्य उद्घाटन किया गया जिसमें अतिथि पनकी महंत कृष्ण दास, जाजमऊ सिद्बनाथ महंत बाल योगी चैतन्य अरूणपुरी महाराज, आनंदेश्वर मंदिर महंत इच्छा गिरी महाराज, एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार, एलआईयू संजीव दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर सिटी टूरिस्ट बस को रवाना किया मुरारी लाल के सुपुत्र सुमित अग्रवाल ने बताया कि ये बस कानपुर को और स्मार्ट बनाएगी आम जनमानस को बस के माध्यम से कानपुर के विभिन्न जगहो कारगिल पार्क, जेके टैपंल, कानपुर जू, इस्कान मंदिर, सुंधाशु आश्रम, ब्लू वर्ड थीम पार्क, गंगा बैराज अटल घाट, ग्रीन पार्क, गांधी भवन आदि जगहो पर घूमने का मौका मिलेगा जिसमे एसी, टीवी, कैरीओके, लाइव बैंड, गाइडेड टूर, ड्रांस ट्रेनिंग फुल मस्ती से भरपूर सेवाएं मिलेगी।

Read More »

बेबी-शो में नन्हें-मुन्हों की किलकारियों ने मन मोहा

कानपुर। कल्याणपुर स्थित डी.पी.एस. में नन्हे-मुन्हे बच्चों का बेबी शो आयोजित किया गया। शनिवार को डी.पी.एस. कल्याणपुर के रिवेरा प्रांगण में नन्हे-मुन्हें बच्चों का बेबी शो मनाया गया। इस कार्यक्रम में नन्हें-मुन्हों की किलकारियों के साथ उनकी प्रतिभा चहक उठीं। ये प्रतियोगिताएँ विभिन्न श्रेणियों में हुई। निर्णायक मंडली डा. रश्मि मिश्रा, डा. अभिषेक अग्रवाल और डा. पंकज गुलाटी द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए बच्चों को चयनित किया गया तथा पुरस्कारों की घोषणा की गई। इन सभी के बीच हमारे नन्हें-मुन्हे डिपसाइट्स ने एरियल डाँस व गाने प्रस्तुत किये।

Read More »

बेबी कंबल, बेबी ड्रेस एवं नवजात शिशुओं की माताओं को बिस्किट दान किये

कानपुर। गोल्डन लायनेस ईस्ट क्लब ने अपने सभी मेंबर्स के सहयोग से ए.एच.एम. डफरिन महिला चिकित्सालय में लगभग 100 नवजात शिशुओं को बेबी कंबल, बेबी ड्रेस एवं नवजात शिशुओं की माताओं को बिस्किट के पैकेट दान स्वरूप दिए।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष अर्पणा सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में लगभग 20 वर्षों से हमारा क्लब समय-समय पर यह सेवा कार्य करता रहा है।
वही वाइस एम सी सी हेमलता शर्मा ने बताया कि जब हमने देखा कि इस अस्पताल में बहुत जरूरतमंद महिलाएं आती हैं तो हमारा क्लब समय-समय पर यहां सेवा कार्य करता रहता है।

Read More »

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन 2-3 मार्च को

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसियेशन द्वारा 2-3 मार्च 2023 को अंडर – 18 राज्य स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता में दौड़ – 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, लांग जंप, हाई जंप , बाधा दौड़, जेवलिन थ्रो, हेमार थ्रो, शाॅर्ट पुट इत्यादि खेल की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पहले जिला फिरोजाबाद के खिलाड़ियों का दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम, जलेसर रोड, फिरोजाबाद में ट्रायल प्रतियोगिता दिनांक 27, 02, 2023 दोपहर 2 बजे कराई जाएगी। ट्रायल में सलेक्ट किए गए खिलाड़ियों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने गाजियाबाद, कोसांबी, प्रयागराज, लखनऊ भेजा जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी बालक व बालिका दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपने ओर्जिनल आधार कार्ड व एक फोटो काॅपी के साथ समय से पहुंच जाएं। जिन खिलाड़ियों की यू. आई. डी. नहीं है वो बनवा लें।

Read More »

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

मथुरा। ट्रेडिशनल शोतोकाई कराटे असोसिएशन ऑफ मथुरा एवं फामा अकादमी के सहयोग से ंतृतीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की चरण वंदना कर किया गया। इस मौके पर अतिथि डॉ सुनीता पचार, मंत्री वीर सिंह चैधरी, नरेंद्र भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा एवं विष्णु दत्त शर्मा सहित समाजसेवीका प्रतिभा शर्मा मौजूद रहीं। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व विद्यालय के निदेशक ललित अग्रवाल ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। मथुरा के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग करने पहुंचे सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के बल पर स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए जिनमें स्वर्ण पदक विजेता दिव्या शर्मा, दीक्षा, भावना, नव्या, दीक्षा शर्मा, राधिका यादव, दीया मिश्रा, संजना, किरण चैधरी, मेहुल खंडेलवाल, हार्दिक, विशाल, धैर्य शर्मा, यश यादव, आदित्य कुमार, विवेक शर्मा, कृष्ण प्रताप, दिव्या अग्रवाल, निशांत, देवांश शर्मा, प्रिंस अत्री, मयंक शर्मा, शौर्य सिसोदिया, एकलव्य, आकाश, भूमि यादव मुख्य रही।

Read More »

ब्रजरज उत्सव के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

⇒जीतना ही आवश्यक नहीं उत्साह पूर्वक शामिल होना बहुत जरूरीः शैलजा कान्त मिश्र
मथुरा। राजकीय संग्रहालय मथुरा एवं उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा द्वारा ब्रजरज उत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने दीप प्रज्ज्वल किया। तदुपरान्त मां सरस्वती जी के चित्रपट पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कान्त मिश्र ने कहा कि जिन्दगी अच्छी सच्ची व ईमानदारी से और दूसरों की सहायता करते हुए जीना चाहिए। तभी यह रंग सही मायने में देश और समाज के हर व्यक्ति के मन में भर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, अगर वह शामिल ही नहीं होंगे तो जीतने वाला कैसे जीतेगा, जीतना आवश्यक नहीं है उत्साह पूर्वक शामिल होना बहुत जरूरी है। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि के चैकों व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।

Read More »

ज्वैलर्स शोरूम में लाखों की चोरी, व्यापारियों में रोष

-फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, मौके पर पहुंची पुलिस
-व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ने की घटना के शीघ्र खुलासे की मांग
मथुरा। नौहझील क्षेत्र में शुक्रवार की रात कस्बा बाजना स्थित बड़ा बाजार में चोरो ने एक ज्वेलर्स के शोरूम को निशाना बनाया और लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने जागरण से लौट रहे युवक को भी निशाना बनाते हुए तमंचे के बल पर सोने की चेन व लॉकेट लूट लिए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी मांट व इंस्पेक्टर नौहझील मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। इस घटना से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। कस्बा बाजना के व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मुकेश मंत्री ने पुलिस से घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है। बाजना चैकी पर पुलिस फोर्स बढ़ाने व कस्बा में पुलिस गश्त बढाने की मांग की है, जिससे ऐसी घटना की पुनः पुनरावृत्ति न हो। ज्वैलर्स शोरूम संचालक सचिन कुमार वर्मा पुत्र राम अवतार वर्मा ने बताया कि कस्बा बाजना के बड़ा बाजार में स्थित रामअवतार ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है।

Read More »

ट्राईसाइकिल के लिए मांगे आवेदन

मथुरा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जनपद के दिव्यांगजनों से बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऐसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत से अधिक है तथा उनको पूर्व में कभी बैटरी चालित ट्राईसाइकिल न प्राप्त हुई हो। वह इसके लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजनों के लिये शासन द्वारा निशुल्क बैटरी चालित ट्राईसाइकिल प्रदान किये जायेगीं। उन्होंने पहले कभी भी सरकारी सहायता प्राप्त बैटरी चालित ट्राईसाइकिल प्राप्त न की हो।

Read More »

बैंक शाखा पर 500 रुपये का लगाया जुर्माना

मथुरा। होली गेट पर मार्केट के अंदर संचालित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के सामने कूड़ा जलता हुआ पाए जाने पर नगर निगम ने बैंक शाखा पर जुर्माना लगाया है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि कूड़ा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा जलाया जा रहा था। जिस पर नगर निगम द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया पर 500 रुपये का चालान किया गया है। इसके साथ बैंक के प्रबंधक को चेतावनी दी गयी है कि भविष्य में यदि पुनः कूड़ा जलता हुआ पाया जाता है तो जुर्माने के साथ साथ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Read More »