चंदौली। सरकार के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में सकलडीहा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारण किया जाये। निस्तारण के समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये तथा सभी लाभार्थी परक योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना से लाभान्वित करने, निर्विवाद वरासत सहित अन्य मामले कोे तत्काल सुलझाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में 111 प्रार्थना पत्र पड़े, जिसमें मौके पर 15 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया गया। साथ ही शेष जो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय सीमा में करने को संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
डीएम ने किया विकास कार्यों और विद्यालय का निरीक्षण
हाथरस। आज तहसील समाधान दिवस के बाद डीएम ने विकास खण्ड सासनी के प्राथमिक विद्यालय नगला मिश्रिया का निरीक्षण किया और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों की शैक्षिक योग्यता का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 65 छात्र-छात्राए उपस्थित पाये गए। डीएम ने प्रधानाचार्या को छात्र-छात्राओं की उपस्थित शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्राम पंचायत हर्दपुर में मनरेगा अन्तर्गत (मरघट वाली) पोखर की खुदाई कार्य का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का मूल्यांकन किया और संबंधित अधिकारियों को परियोजना को गुणवत्तापूर्ण एवं मानकों के अनुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए। और अधिक से अधिक संख्या में मनरेगा श्रमिकों को लगाते हुए अवशेष कार्य को पूर्ण कराने तथा मनरेगा मजदूरों का भुगतान ससमय करने के निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य को समय पर और सही तरीके से पूरा किया जाए ताकि ग्रामीण इलाकों में जल संकट को दूर किया जा सके।
गणेश की भक्ति और शहीद के काव्य पाठ ने मोहा मन
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महोत्सव के प्रथम दिवस के मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने फिरोजाबाद महोत्सव के सभी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों, शिक्षकों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्त्वाधान में आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें आज रेवती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गणेश वंदना, दिगम्बर जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान, बारह ऋतुओ पर सामुहिक नृत्य, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जसराना के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता पर लघु नाटिका एवं कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा की छात्राओं द्वारा पिरामिड नृत्य, इक्षिता द्वारा शहीदों के ऊपर काव्य पाठ की प्रस्तुतियों पर प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया।
आईवी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बसंत पचमी
फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय को पीले रंग की सजावट से सजाया गया। छात्र-छात्राओं ने पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की आराधना की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की डायरेक्टर श्रीदेवी, प्रबंधक वीरेंद्र यादव सेठ, देवप्रताप सिकेरा एवं प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और काव्य पाठ प्रस्तुत कर बसंत ऋतु के स्वागत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है।
फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बांटे गए टैबलेट
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट वितरित किये गये। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में ग्राम पंचायत रसीदपुर कनैटा के प्रधान सर्वेश कुमार, गुलाम जिलानी, संस्था के डायरेक्टर डॉ यशवर्धन दक्ष ने नर्सिग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट प्रदान किये। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट वितरण किया जा रहा है। जिससे बच्चे पढ़ाई में सद्उपयोग कर अपना भविष्य बना सकते है।
तहसील गोवर्धन में जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनी समस्याएं
मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील गोवर्धन में समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज गोवर्धन तहसील में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतें संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता ही सर्वाेपरि होती है, जनता की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए के जनता के प्रति पुलिस का बड़ा ही सरल व समृद्ध व्यवहार होना चाहिए।
आरेडिका में बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन
रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में दिनांक 28.01.2025 से 31.01.2025 तक बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में सिंगल एवं डबल मुकावले खेले गए इन मुकावलों में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया।
डबल फाइनल मुकावले में आरपीएफ के इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार एवं आरपीएफ के मोहित दहिया विजेता रहे। वहीं डिप्टी सीवीओ त्रिलोचन अन्थवाल तथा वर्क्सशॉप प्रबंधक कृष्ण किनकर उपविजेता रहे। सिंगल फाइनल मुकावले में टेक्नीशियन संतोष कुमार विजेता रहे वहीं डिप्टी सीवीओ त्रिलोक नाथ अन्थवाल उपविजेता रहे। महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने सभी विजेता एवं उपविजेताओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शार्ट सर्किट से मिठाई की दुकान में लगी आग
किशनपुर, फतेहपुर। कस्बे में शनिवार की सुबह एक मिठाई की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से आस पड़ोस की दुकानदारों में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मस्सकत करते हुए आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखी लाखों रुपए की सामग्री जल कर स्वाहा हो गई।
कस्बा निवासी शिवम शुक्ला विकलांग है जो कस्बे में ही पुरानी बाजार में बाबा स्वीट हाउस के नाम से मिठाई की दुकान संचालित करता था। प्रतिदिन की तरह वह शनिवार की सुबह भी दुकान खोलकर दुकान पर बैठा था। थोड़ी देर बाद दुकान पर लगी बिजली की वायरिंग से चिंगारी निकलने लगी। देखते ही देखते वायरिंग से निकली चिंगारी से दुकान में आग लग गई। थोड़ी देर में दुकान पर लगी आग आग का गोला बन गई और देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों में समा गई। दुकान में आग लगने से आस पड़ोस के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने बैलगाड़ी पर किया चुनाव प्रचार
नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार पूनम शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान नायब सैनी ने एक अनोखे अंदाज में बैलगाड़ी पर चढ़कर चुनाव प्रचार किया, जिससे उन्होंने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और जनसमर्थन जुटाया। नायब सैनी के साथ उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उन्होंने बैलगाड़ी पर चढ़कर वजीरपुर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क किया और पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया। इस प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हमेशा जनता की भलाई के लिए काम किया है, और आगामी चुनावों में भी लोगों का विश्वास मिलेगा।
पुलिसकर्मी की पत्नी को सौंपा 20 लाख का चेक
रायबरेली। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने शुक्रवार को मृतक पुलिस कर्मी (अनुचर) स्व. बुद्दि लाल की आश्रिता धर्मपत्नी राजवती देवी को बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा प्रदत्त 20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। यह धनराशि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज खाते के अनुबंध के तहत सेवारत पुलिसकर्मियों की सेवा के दौरान मृत्यु पर दी गयी है। अवगत हो कि मृतक बुद्दि लाल की नियुक्ति पुलिस लाइन रायबरेली में थी, जिनकी आसमयिक मृत्यु दिनांक 26.11.2024 को हो गयी थी।