Tuesday, March 18, 2025
Breaking News

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का बजट किया पेश

नई दिल्ली। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया। यह बजट मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट है। वित्त मंत्री ने इस बजट को कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को विकास के चार इंजन के रूप में पेश किया और साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया।
इनकम टैक्स में राहत
वित्त मंत्री ने देशभर के करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि नई कर व्यवस्था के तहत ₹12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। मानक कटौती के साथ नौकरीपेशा करदाताओं को अब ₹12.75 लाख तक की आय पर कोई कर नहीं देना होगा।

Read More »

मन चंगा तो कठौती में गंगा

‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ यह कहावत इसलिए कही गई कि यदि आपका मन और नीयत साफ है तो वह व्यक्ति गंगा के समान पवित्र है। कुंभ मेले में स्नान की मान्यता है कि गंगा, यमुना, और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान करने से पापों का नाश, मोक्ष प्राप्ति और आत्मा की शुद्धि होती है। यह मेला साधु-संतों, गुरुओं और श्रद्धालुओं के मिलन का केंद्र है, जहां ज्ञान, भक्ति और सेवा का आदान-प्रदान होता है लेकिन यह कुंभ स्नान जो 144 साल बाद आया है और जहाँ सबसे ज्यादा भीड़ नजर आ रही है उसे देखकर लगता है कि हर किसी को अपने पाप धोने है या फिर धरती पर पापियों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कुंभ स्नान के द्वारा पाप धोये जा रहे हैं या फिर लोग नए पाप करने के लिए शक्ति संचय कर रहे हैं क्योंकि इस कुंभ मेले में ज्ञान और साधना का संगम दिखाई नहीं दे रहा है।

Read More »

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 के केंद्रीय बजट को लेकर विश्वास व्यक्त किया, संसद सत्र से पहले विपक्ष पर साधा निशाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि 1 फरवरी, 2025 को संसद में पेश किया जाने वाला केंद्रीय बजट ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में नया आत्मविश्वास भरेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट 2047 तक भारत को एक समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र की शुरुआत में अपनी पारंपरिक टिप्पणी करते हुए इस साल के बजट को लेकर उत्साह व्यक्त किया और कहा कि यह भारत के भविष्य के लिए एक नया अध्याय होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य है कि हर गरीब और मध्यम वर्ग समुदाय पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे।’
साथ ही, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 2014 के बाद शायद यह पहला अवसर है जब संसद सत्र से पहले विदेश से भारत की आंतरिक राजनीति में आग भड़काने का कोई प्रयास नहीं किया गया।

Read More »

राष्ट्रवाद की कसौटी पर पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए समरसता बढ़ा रही संघ की टोलियां

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर संघ की टोलियां राष्ट्रवाद की कसौटी पर पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए समरसता बढ़ा रही हैं। भारत मां का पूजन और समरसता भोज के माध्यम से संघ समाज के सभी वर्गों को एकसाथ लाकर एक सशक्त समाज की स्थापना के लिए संघ पूरे क्षेत्र में नई मिशाल पेश कर रहा है।
संघ की टोलियां सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर समाज के वंचित वर्ग के बीच सद्भाव और समानता का संदेश दे रही है। रोहनिया ब्लाक के उसरैना चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे, जिसमें अधिकतर संख्या उपेक्षित वर्ग की थी। यहां पर भारत मां का पूजन करके जहां एक ओर सभी में राष्ट्रवाद की भावना जागृत की गई वहीं दूसरी ओर समाज के विभिन्न वर्ग से एकत्र किए गए चावल से आहार बनाकर समरसता भोज आयोजित करके समानता का संदेश भी दिया गया।

Read More »

विद्युत विभाग (परिचालन) द्वारा राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आगरा के गोवर्धन सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में विद्युत विभाग (परिचालन) द्वारा राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्‌घाटन अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रणव कुमार एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) पवन कुमार जयंत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान राजभाषा अधिकारी अनिल सिंह पटेल उपस्थित रहे।
इसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग (परिचालन) आगरा में किए जा रहे हिंदी राजभाषा कार्य का अवलोकन किया, विभाग में हिंदी में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है कार्यालय में मूल पत्राचार/पत्र भी हिंदी में बनाये जाते हैं। विद्युत विभाग (परिचालन) के कर्मचारियों का ये उल्लेखनीय कार्य है जिसकी सभी अधिकारियों ने सराहना की।

Read More »

जिलाधिकारी ने बरसाना का किया निरीक्षण

मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बसंत पंचमी/आगामी होली तथा विश्व प्रसिद्ध बरसाना की होली/लट्ठमार होली के दृष्टिगत बरसाना का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने रंगीली चौक तथा आस पास की प्रमुख गलियों का जायजा लिया। उन्होंने रंगीली गली के आवागमन मार्गों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने रंगीली चौक में ब्रज की कला से संबंधित विभिन्न कलाओं से पेंटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गलियों तथा रंगीली चौक को सजाने के साथ साथ नियमित पेंटिंग कराते रहे। जिलाधिकारी रोप-वे के माध्यम से श्री राधा रानी जी मंदिर पहुंचे। उन्होंने श्री राधा रानी मंदिर के दर्शन किए तथा मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सम्पूर्ण मंदिर का जायजा लिया। प्रवेश व निकास द्वारों को देखा।

Read More »

पांच पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर एसपी ने दी विदाई

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में आज पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त होने वाले पांच पुलिसकर्मियों भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे। अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले पुलिसकर्मी निरीक्षक विजयपाल सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक स0पु0 राकेश कुमार, मु0आ0 स0पु0 दिनेश चंद्र, मु0आ0 चालक ज्वाला प्रसाद द्वारा पुलिस विभाग में कुशलतापूर्वक अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुये अपनी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के अनुभवांे को विस्तार से साझा किया गया तथा पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियो से उनके पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के अनुभवों को साझा करते हुए उनके आगामी जीवन की सुख शांति से व्यतीत किए जाने की कामना करते हुए, सकुशल सेवानिवृत होने पर बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि आपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग को दिया जिसके लिए पुलिस विभाग हमेशा आपका ऋणी रहेगा।

Read More »

राजकीय बाल गृह में बच्चों को कराया गया मेडिटेशन

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति ने राजकीय बाल गृह में रह रहे अनाथ बच्चों को मेडिटेशन (ध्यान) करवाया। महिला शक्ति की सदस्या ऋतु ने कहा कि मेडिटेशन करने के बहुत से लाभ है। ध्यान से मानसिक अनुशासन विकसित होता है, जो बुरी आदतों से बचने के लिए आवश्यक है। अध्यक्षा प्राची अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के लिए मेडिटेशन बहुत जरूरी है। हर स्कूल में मेडिटेशन को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। मेडिटेशन मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। प्रशासनिक निर्देशिका रीना गर्ग एवं वित्त निर्देशिका दीपा अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को बिस्किट और चिप्स वितरित किए गए। इस दौरान राजकीय बाल गृह के संरक्षक रवि खान, महिला शक्ति की सदस्य सीमा अग्रवाल, मोनिका, रितु, निशा आदि मौजूद रहे।

Read More »

आरेडिका में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली चिकित्सालय में आज आरेडिका चिकित्सालय द्वारा वेंकटेश्वर हॉस्पिटल द्वारका, नई दिल्ली के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ. रीतेश सांगुड़ी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनीष कुमार (न्यूरोसर्जन), एंव डॉ. आशुतोष कुमार (यूरोलॉजिस्ट ) के द्वारा चिकित्सालय में आये 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विशेष जांच के रूप में एचबीए1सी, ईसीजी एवं लिपिड प्रोफाइल का परीक्षण किया गया।
शिविर के उपरांत चिकित्सकों द्वारा महाप्रबंधक महोदय के सभागार में एक गोष्ठी के माध्यम से दिल की बीमारियों की रोकथाम के उपायों, स्वस्थ जीवन शैली, आहार, व्यायाम और तनाव प्रबंधन पर चर्चा की, साथ ही, मस्तिष्क और रीढ़ की सेहत को बनाए रखने के लिए उचित आहार, योग, शारीरिक व्यायाम और मानसिक संतुलन के महत्व पर भी आवश्क जानकारी प्रदान की।

Read More »

आरेडिका में प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हुए सेवा निवृत्त

रायबरेली। आरेडिका में आज प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हरीश चन्द्रा सेवा निवृत्त हो गए उनके सेवाकाल में आरेडिका में विद्युत विभाग में कई सुधार किए गए जैसे मेमू रैक के नये मॉडल का उत्पादन, डिजिटल एप के माध्यम से समस्याओं का समाधान, सौर ऊर्जा की क्षमता में क्रम वृद्धि करते हुए लगभग 4 मेगावाट तक किया। महाप्रबंधक सभागार में उच्चाधिकारियों ने श्री चन्द्रा को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके द्वारा किए गये कार्याे के लिए आभार व्यक्त किया।

Read More »