फिरोजाबाद। नगर में धार्मिक स्थलों पर तेज गति से बजाए जाने वाले लाउंड स्पीकरों को हटवाया गया। साथ ही ध्वनि को मंद अवाज में बजाने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ मिश्रित आबादी क्षेत्रों में धर्म गुरूओं के साथ दौरा किया। रास्ते में पढने वाली मस्जिदों के ऊपर तेज आवाज बज रहे लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया। धर्म गुरूओं ने मस्जिदों के मौलवियों से कहा कि अजान के समय धीमी आवाज में लाउडस्पीकर बजाएं। जिससे राहगीरों और अन्य लोगो दिक्कतों का सामना न करना पडें। एसपी सिटी ने बताया कि यह कार्यवाही ध्वनि प्रदूषण विनियमन एवं नियंत्रण नियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जिले के लोगो से अपील की है कि वह लाउडस्पीकरों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर न लगाएं।
सुदामा चरित्र की कथा सुनकर श्रोतागण हुए भावभिोर
फिरोजाबाद। ग्राम मौढ़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सुदामा चरित्र का मनमोहक वर्णन किया गया। कथा व्यास पं. मुनेद्र कृष्ण महाराज (वृंदावन वाले) ने कहा कि मनुष्य को कभी भी किसी के साथ छल, कपट और धोखा नहीं करना चाहिए, इनका परिणाम बहुत बुरा होता है। जिसका मनुष्य को जीवनभर परिणाम भोगना पडता है। इसलिए अपना जीवन सुधारने को सद्कर्म करना चाहिए। कथा मे पंडित देव नारायण देव, गणेश तेनगुरिया, आलोक तेनगुरिया, उपेन्द्र शर्मा, ताराचंद शुक्ला, गौरीशंकर, भोलेनाथ, रामनिवास यादव, शैलेन्द्र शुक्ला, दिनेश उपाध्याय, संदीप कुमार, किशन चंद्र, अर्चना, रुचि, भावना, प्रेमा देवी, सरला देवी, सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे।
नौ जनवरी को ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल क्रिक्रेट चैमिपयनशिप का होगा शुभारम्भ
फिरोजाबाद। जिला सॉफ्ट वॉल एसोशियशन द्वारा नौ जनवरी से ऑल इंडिया सॉफ्ट वॉल क्रिक्रेट चैमिपयनशिप का आयोजन नगर के एस.आर.के. पीजी कॉलेज के मैदान किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग छः राज्यों की महिला व पुरूष टीम प्रतिभाग करेंगी। वहीं टूर्नामेंट का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर एवं एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा किया जायेगा।
जिला सॉफ्टवॉल क्रिक्रेट एसोशियशन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल पम्मी, अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, महासचिव अनिल लहरी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जनपद में कई वर्षो के बाद ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल क्रिक्रेट चैम्पियनशिप महिला एवं पुरूष वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट स्व. सतीश प्रकाश मित्तल, कैलाश अग्रवाल, सुखरानी भटनागर, मालती देवी गुप्ता की स्मृति में 9 से 12 जनवरी तक एस.आर.के.पीजी कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा।
सिम्स हॉस्पिटल ने सौंख में किया नि:शुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन
मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, मथुरा द्वारा डॉ. गजेन्द्र सिंह क्लीनिक सौंख में सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में एक निःशुल्क मूत्र एवं किडनी रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा और मूत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शिवकुमार चाहर ने 150 से अधिक लोगों की निःशुल्क जाँच की। इसके साथ ही शिविर में निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि जाँचें निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंकज चौधरी, विभोर चतुर्वेदी, धर्मवीर भारद्वाज ने किया, स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आर.सी. गोस्वामी, डॉ. दाऊदयाल, डॉ. अशोक अग्रवाल (संरक्षक नीम), शिवशंकर वर्मा (पूर्व चेयरमैन सौंख), नर्सिंग रवि, जया, सुखदेव आदि उपस्थित रहे।
15 ग्राम सभाओं से चयनित 30 युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण हेतु लखनऊ भेजा
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आसपास के 15 ग्राम सभाओं से चयनित 30 युवाओं को प्लास्टिक मोल्डिंग के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु सीपेट (सेंटर फॉर प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) लखनऊ भेजा। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री मनदीप सिंह छाबड़ा ने एनटीपीसी और सीपेट के बीच हुए समझौता ज्ञापन के तहत बस को हरी झंडी दिखाकर युवाओं को रवाना किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सीपेट और एनटीपीसी के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। इस अवसर पर सीपेट के अकादमिक प्रमुख राजेश पांडा व उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. दिशा अवस्थी ने समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर ट्रेनिंग इंचार्ज के पी सिंह भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें छह महीने तक युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें विभिन्न रोजगार अवसरों से जोड़ा जाएगा।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
कानपुर। शनिवार को KTL. TVS, और Aura Trust द्वारा स्वर्गीय मधुर अग्रवाल की जन्मतिथि (जो कि 01 जनवरी है) पर संयुक्त निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प KTL. Work Shop चुन्नीगंज में KTL. TVS की डायरेक्टर मेघना मानसिंका और Aura Trust की सम्पादक डा० अमरीन फातिमा के नेतृत्व 150 से अधिक में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों ने भाग लिया और इसका उद्देश्य आम जनता और वर्किंग टीम के स्वास्थ्य की देखभाल के साथ स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देना था। शिविर में निःशुल्क निस्वार्थ सेवायें प्रदान की गयीं जिसमें शुगर और ब्लड प्रेशर की जाँच, आँखों की जाँच, न्यूटीशियन प्रदान डाईट काउन्सलिंग, मनोसामाजिक स्वास्थ्य परामर्श फिजीशियन कन्सल्टेशन एवं मुफ्त दवाईयाँ दी गयीं। इस अवसर पर डा० अमरीन फातिमा ने कहा, स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन इसमें आम जनता और कार्यरत कर्मचारियों एवं स्टाफ के स्वास्थ्य सुधार में सहायक होते हैं।
मनमोहन सिंह का अपमान… राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। तिरंगे झंडे में लिपटे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर सिख रीति रिवाज के अनुरूप किया गया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी और तीनों बेटियां उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह मौजूद रहीं. यहां उनकी बड़ी बेटी उपिंदर सिंह ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। सिख धर्मगुरुओं ने गुरबानी भजन गाया।
राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के शव को कांधा भी दिया। राहुल अंतिम यात्रा से लेकर अंतिम संस्कार के दौरान गमगीन नजर आए। बारिस और सर्द हवाओं के बावजूद राहुल महज एक टी-शर्ट में मीलों पैदल चलते नजर आए।
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और केंद्र सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे। डॉ. सिंह की विरासत को सम्मानित करने के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल समेत विदेशी गणमान्य लोग समारोह में शामिल हुए।
सरदार उधम सिंह की जयंती पर उनकी शहादत को किया नमन
फिरोजाबाद। जलियांवाला बाग नरसंहार के दोषी जनरल डायर को इंग्लैंड में जाकर सबक सिखाने वाले अमर शहीद उधम सिंह की जयंती पर उनकी शहादत को नमन किया गया।
सरोजिनी नायडू जूनियर हाईस्कूल बोधाश्रम के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सरदार उधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने कहा कि उधम सिंह ने जलियांवाला बाग की घटना को देखकर यह प्रण लिया था कि एक दिन जनरल डायर को इसका सबक जरूर सिखाऊंगा और इसी प्रतिशोध के चलते उन्होंने इंग्लैंड में जाकर जनरल डायर को मौत के घाट उतार कर जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लिया। पूरा देश उनकी इस वीरता और साहस को सदैव याद रखेगा। इस मौके पर प्रयाग दत्त शर्मा, छोटेलाल यादव, मनोज यादव, रेखा देवी यादव, अनीता शंखवार आदि मौजूद रहे।
बीमा कंपनी ने मृत होमगार्ड की पत्नी को दिया 38 लाख का चेक
फिरोजाबाद। सडक दुर्घटना में मृत होमगार्ड की पत्नी को विभाग एवं दुर्घटना बीमा द्वारा 38 लाख रू प्रदान किया गया। बीमा द्वारा दी राशि से नाबालिग बच्चों की शिक्षा दिलाई जाएगी।
होमगार्ड कंपनी न.1 अरांव में तैनात सर्वेश कुमार की मृत्यु 17 जुलाई 2024 को वाहन दुर्घटना में हो गई थी। होमगार्ड विभाग द्वारा मृत आश्रित पत्नी रिंकी को पांच लाख रू अनुग्रह राशि के रूप में पूर्व में प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त मृतक सर्वेश कुमार का सैलरी एकाउन्ट एक्सिस बैंक में होने के कारण बैक से करार के तहत आश्रिता पत्नी को डीएम रमेश रंजन, जिला कमाण्डेण्ड होमगार्ड बीके झा द्वारा दुर्घटना बीमा राशि के रूप में एक्सिस बैंक द्वारा 30 लाख रू एवं उनके दो नाबालिग बच्चों की शिक्षा हेतु 8 लाख रूपये कुल 38 लाख रू का चेक प्रदान किया।
ब्लाकों स्वयं सहायता समूह के गठन की स्थिति खराब, कई अधिकारियों के रोके वेतन
फिरोजाबाद। जनपद के चार ब्लाकों में स्वयं सहायता समूह के गठन की प्रगति काफी खराब चल रही है। विभागीय अधिकरियों से व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए है। सहायक विकास अधिकारियों, ब्लाक प्रबंध को मिशन को चार्जशीट देने के साथ वेतन रोकने के आदेश सीडीओं को दिए है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक में डीएम रमेश रंजन ने कहा कि विकास खण्ड अराँव, एका, नारखी, जसराना में स्वयं सहायता समूह के गठन की प्रगति ठीक नहीं है। समूह का गठन शत प्रतिशत किया जाए। जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) न बनाये जाए और सीएलएफ कार्यरत है, उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए। बैंक क्रेडिट लिंकेज कराए जाने की स्तिथि खराब पाए जाने एवं बैंक ऑफ इंडिया बैंक, आर्यावर्त बैंक एवं पीएनबी बैंक में आवेदनों की अधिकतम पेंडेंसी पर नाराजगी जताई। सरकार की मंशा के अनुरूप योजना को संचालित करें। जिससे जन सामान्य को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।