Sunday, September 22, 2024
Breaking News

पुलिस ने दो वाहन चोर दबोचे, 4 चोरी की बाइक की बरामद

फिरोजाबाद। रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।रामगढ पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चनौरा पुल के नीचे चैकिंग की जा रही थी। तभी चनौरा की ओर से दो मोटर साइकिलो पर सवार दो लडके चनौरा पुल की तरफ आ रहे थे। पुलिस को देख हडवडाकर मोटरसाइकिलो को पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे पुलिस द्वारा घेरते हुये पकड़ लिया गया।

Read More »

ओवरब्रिज पर पलटी कार , 3 घायल

हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड पर कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तालाब चौराहे पर बने ओवरब्रिज पर बीती रात्रि को तेज रफ्तार में अलीगढ़ रोड की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसे के बाद पुल पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कार को साइड से कराकर आवागमन सुचारू कराया।

Read More »

मतगणना की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण

हाथरस। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत 20 फरवरी को जनपद में मतदान के दौरान उपयोग में लाई गई वीयू, सीयू तथा वीवीपैट को रखने हेतु एमजी पॉलीटेक्निक में स्थापित स्ट्रांग रुम एवं मतगणना के संबंध में की गई तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर जायजा लिया तथा तैनात सुरक्षा कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी रखने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम की चक्रवात सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों, पुलिस निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम की सुरक्षा हेतु प्रत्येक स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी से आच्छादित किया गया है। स्ट्रांग रूम परिसर सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे के साथ सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रुम में जाकर विधान सभावार स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तथा सभी कैमरे क्रियाशील रखने के साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त सुरक्षा संबंधी व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी ऑपरेटर से पिछले समय की रिकॉर्डिंग को चैक करते हुए प्रत्येक समय की रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर कोई व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बेरीकेटिंग की व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से की जाये जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना कार्य में तैनात कार्मिकों एवं आने वाले अन्य व्यक्तियों के बैठने के उचित प्रबंध निश्चित स्थान पर करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचान अधिकारी डा. बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो. मोइनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Read More »

मंडी समिति में 3 दुकानों में चोरों ने लगाई सेंधःहजारों की नगदी चोरी,व्यापारियों में आक्रोश

हाथरस। सर्दियों के मौसम में जहां ठंडक कम होने लगी है। वहीं ऐसे में भी शातिर चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और बीती रात्रि को अज्ञात शातिर चोरों ने अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति में तीन दुकानों में सेंध लगाते हुए हजारों रुपए की नकदी आदि चोरी कर ले गए तथा मंडी में तीन दुकानों से हुई चोरी की घटनाओं से आढ़तियों एवं व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है और व्यापारियों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं व्यापारी नेता आदि पहुंच गए।

Read More »

बाइक सवार नाना व धेवते को अज्ञात वाहन ने रौंदा,दोनों की मौत

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के सहपऊ जलेसर रोड पर बीती रात्रि को बाइक सवार नाना व धेवते को एक अज्ञात वाहन रौंद कर भाग गया और उक्त हादसे में नाना व धेवते जहां गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं उन्हें उपचार हेतु आगरा ले जाते समय उनकी रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है तथा पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Read More »

खाकी फिर हुई शर्मसार! कानपुर में पुलिस के सिपाही ने ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा

कानपुर। बर्रा चौराहे पर दोपहर एक ई रिक्शा चालक को एक सिपाही द्वारा पीटने का मामला प्रकाश मे आया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन मे हड़कंप मच गया। जानकारी करने पर लोगो द्वारा पता चला ई रिक्शा चालक नौबस्ता से बर्रा की ओर आ रहा था। तभी विपरीत दिशा से जा रहे सिपाही की बाईक टकरा गई। जिससे खाकी धारी सिपाही का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। और खाकी के गुरूर मे लगे इे रिक्शा चालक को पीटने। वही इस सारी धटना को वहॉ खड़े लोगो ने अपने मोबाइल कैमरे मे कैद कर लिया। सिपाही की दबंगई की हद तो तब हो गई, जब वहॉ वीडियो बना रहे लोगो से सिपाही ने कहा की वीडियो बनाकर क्या कर लोगे ,जैसे शब्दो का इस्तेमाल करने लगा, जिससे ये तो साफ है, की सिपाही को अपने ऊपर बैठे लोगो का कोई डर नही है। सिपाही द्वारा रिक्शा चालक को पिटते देख वहॉ लोगों  की भीड़ जमा हो गई। पहले तो काफी देर तक भीड़ मामले को समझती रही, पर अति होने पर लोगों  ने सिपाही के चंगुल से चालक को बचाया। और चालक को वहॉ से भगा दिया। जिससे चालक बच सका। वही घटना की जानकारी के लियेे एसीपी वी. के. पाण्ड़े से बात की गई। तो जिम से व्यस्त होने की बात कह फोन काट दिया गया। बाद मे बर्रा इंसपेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया की सिपाही अशोक कुमार सिंह बर्रा थाने के यादव मार्केट चौकी मे तैनात है। और वायरल वीडियो की जॉच होने की बात कही।

Read More »

लाकर न तोड़ सका तो पूरा लाकर ही उठा ले गया चोर


कानपुर।
गोविन्दनगर थाना क्षेत्र की घटना है, जहॉ स्टेशन रोड़ पर मलिक स्वीट हाउस नाम से एक मशहूर स्वीट हाउस है। दुकान के मालिक मलिक मिश्रा के अनुसार रोजाना की तरह शुक्रवार की रात को वह अपने र्निधारित समय से अपनी दुकान मे ताला लगाकर दुकान के ऊपर बने अपने घर मे चले गये।सुबह रोज के समयानुसार दुकान खोलने आये, तो शटर का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड गये।चोरी का शक होने पर उन्होने तत्काल कंट्रोल रूम पर सुचना दी। पुलिस के आने के बाद दुकान के अंदर जाकर देखा तो उनका लाकर ही गायब था।वही काउंटर मे रखे कुछ चॉदी के सिक्के भी गायब थे। मलिक मिश्रा के अनुसार लाकर मे लगभग पॉच लाख रूपये कैश व आठ से दस चॉदी के सिक्के रखे थे। जो की चोर चोरी कर ले गया है।वही ये सारी धटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।

Read More »

महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

कानपुर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर मयंक कुमार जैन की अध्यक्षता में आगामी 12 मार्च को दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्रीमती श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा बताया गया। यह भी बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के वाद जो सुलह योग्य हैं का निस्तारण किया जाएगा एवं पीएलवी, पैनल लॉयर, आशा बहूओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Read More »

समस्याओं के समाधान हेतु कानपुर मण्डल की चतुर्थ पेंशन अदालत का आयोजन चौथे सप्ताह में

कानपुर। अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन कानपुर मण्डल अजय जौहरी ने बताया है कि उप्र सरकार के सेवानिवृत्त, मृत राजकीय सेवकों के सेवानवृत्तिक लाभों से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कानपुर मण्डल की चतुर्थ पेंशन अदालत का आयोजन माह मार्च, 2022 के चतुर्थ सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। अतः कानपुर मण्डल के जनपदों से ऐसे सेवानिवृत्त अथवा मृत राजकीय सेवकों के आश्रितों से अपेक्षित है कि वह निम्नवत प्रारूप पर अपना वाद पत्र तीन प्रतियों में पंजीकत डाक से अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड, कानपुर मण्डल, कानपुर को ऐसे भेजें कि वह दिनांक 12 मार्च, 2022 तक प्राप्त हो जाये। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त वाद पत्रों को पेंशन अदालत में नहीं रखा जायेगा।
उन्होंने बताया है कि वादी से यह भी अपेक्षित है कि अपने वाद पत्र की एक प्रति अपने संबंधित कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष जहां अन्तिम तैनाती के समय कार्यरत थे, को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। पेंशन अदालत में किसी न्यायालय/शासन द्वारा निर्णीत मामले तथा किसी माननीय न्यायालय, शासन स्तर पर विचाराधीन एवं नीतिगत मामलों से संबंधित वाद पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। पेंशन अदालत में केवल पूर्णतः राजकीय कार्मिकों के प्रकरण ही स्वीकार किये जायेंगे।

Read More »

गंगा को स्वच्छ बनाये रखनेे का दिलाया संकल्प

हरिद्वार, उत्तराखंड। बहादराबाद आर्य इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा शिविर के चौथे दिन जटवाड़ा पुल रविदास गंगा घाट पर सेवा कार्य कर लोगों को गंगा के प्रति स्वच्छता बनाये रखने को लेकर जागरूक भी किया गया। एन एस एस के जिला समन्वयक डॉ एस पी सिंह द्वारा सभी स्वयंसेवियों को गंगा को हमेशा स्वच्छ रखने हेतु संकल्प भी दिलवाया गया।

Read More »