Sunday, September 22, 2024
Breaking News

1200 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 25 दिसंबर 2021 को थाना सलोन पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर शफीक पुत्र इश्तियाक निवासी ग्राम चौधराना कस्बा थाना सलोन,रायबरेली को 1200 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के खौसनहा मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

मनुष्य जीवन का कल्याण राम कथा के धारण से ही संभव:आचार्य रवि कांत

कानपुर। नगर के बर्रा विश्व बैंक में बर्रा सेवा समिति द्वारा संचालित राम कथा एवं रामलीला का आयोजन है विश्व बैंक के ब्लाक बड़ा पार्क स्थित हनुमान मंदिर में रवि कान महाराज द्वारा कथा का आयोजन चल रहा है। जहां भारी संख्या में कथा को सुनने वालों पहुंच रही है। राम कथा महोत्सव का आयोजन दिनांक 23 तारीख से 2 दिनों तक चलेगा। उक्त जानकारी बर्रा सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला ने दी। राम कथा का मर्म वर्णन सुनाते हुए आचार्य रवि कांत ने धर्म से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है। धर्म व कर्म मानव जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव छोड़ता है। धरती पर सत्य से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा की हर मनुष्य को धरती पर समाज की कल्याण के लिए भगवान की भक्ति करनी चाहिए। धर्म व अच्छे कर्म से मानव का कल्याण होता है। और ईश्वर खुश होते हैं।

Read More »

किडयूरो फ्री स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे

कानपुर।बर्रा के जरौली फेस 2 स्थित किडयूरो फ्री स्कूल में क्रिसमस महोत्सव का आयोजन किया गया। क्रिसमस महोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चे सैंटा क्लॉस की ड्रेस पहन कर आए संता क्लॉज की ड्रेस में बच्चे गुलाब फूल जैसे दिख रहे थे बच्चों को इस रूप में देखकर माहौल खुशनुमा हो गया। बच्चों ने जिंगल बेल जिंगल बेल सॉन्ग पर अपना डांस परफॉर्म किया स्कूल के बच्चों ने सेंटा क्लाज बनकर सभी बच्चों को गिफ्ट दिया। गिफ्ट और चॉकलेट उपहार पाकर बच्चे खुशी से चहक उठे। बच्चों ने मैरी क्रिसमस बोलकर सैंटा क्लॉस को थैंक यू कहा, किडयूरो स्कूल की डायरेक्टर दीक्षा यादव ने सभी बच्चों को मैरी क्रिसमस हैप्पी क्रिसमस के स्लोगन के साथ बच्चों को बलून गिफ्ट देकर विदा किया।

Read More »

कौवों की जमात

एक वीडियो देखा था, एक ताकतवर मुर्गा एक कौए पर चढ़ बैठा था और उसको अपनी चोंच से जोर जोर से वार कर उसे घायल कर दिया था और कौवों का झुंड उसके ऊपर और आसपास उड़ कर कांव कांव कर रहे थे। कोई भी कौवा उसे बचाने के लिए कुछ ठोस कदम नहीं उठा रहे थे। सिर्फ उड़ा उड़ करके शोर मचाते हुए उस कौए को मरते हुए देख रहे थे। अगर सभी कौवे एक साथ उस अकेले हमलावर पर घात करते तो शायद उस कौवे को बचा पाते। अगर नहीं भी बचा पाते तो अपनी ताकत का संदेश तो उस हमलावर मुर्गे को दे ही सकते थे। कांव कांव करके उड़ने से सिर्फ शोर हो सकता हैं बचाव नहीं।

Read More »

डिजिटल भारत में अनुपालन बोझ को कम करने सुधारों की ज़रूरत

वैधानिक मापनविधा को गैर-अपराधी बनाने की ज़रूरत – स्वसत्यापन, स्वप्रमाणन, स्वनियमन को बढ़ावा देने की ज़रूरत
डिजिटल भारत में सरकारी विभागों के मामलों में नियमों, प्रक्रियात्मक पहलुओं, को गैर-अपराधिक करने और आवेदक़ के शिकायतों का निवारण संवेदनशील तरीके से करने की ज़रूरत – एड किशन भावनानी
भारत बड़ी तेज़ी के साथ डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते हुए डिजिटलाइजेशन की आंधी में, संकरी गलियों रूपी मानव हस्तकार्य याने हैंडवर्क को विशाल चौड़े रास्तों याने डिजिटलाइजेशन की ओर लाया जा सके ताकि सब काम तेजी से हो अर्थात एकसंकरी गली विशाल रोडरस्ते का स्थान लेकर हजारों लाखों काम एक साथ हो, यह है हमारे नए भारत का रणनीतिक रोड मैप का एक हिस्सा!!!

Read More »

अब डायल 112 बचाएगा जान

Kanpur Nagar: डायल 112 अब लोगों की सुरक्षा के साथ उनके जीवन की रक्षा करने के लिए भी तैयार है। डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मियों को प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। डायल 112 के रेस्पांस टाइम में रिकॉर्ड कमी कर के कानपुर पुलिस ने लोगों को राहत प्रदान की हैं। इसी श्रृंखला में डायल 112 के कर्मियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। जिससे पुलिस के जवान दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देकर घायल व्यक्ति के प्राणों की रक्षा कर सकें। इस ट्रेनिंग क्लास में बहते खून को रोकना, सीपीआर देना, गर्दन के मूवमेंट इत्यादि पर गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने वालों में डॉ.प्रशांत सचान , डॉ सौरभ सिंह ने जानकारी दी। इस ट्रेनिंग में डॉ अमित पोरवाल, कुलदीप, आकाश और दरक्षा अंसारी आदि ने भी सहयोग किया।

Read More »

क्रिसमएस-डे की पूर्व संध्या पर रंगारंग प्रस्तुति

सिकंदराराऊ। एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में शुक्रवार को क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखलाई। बच्चों ने स्कूल ऑडिटोरियम को रंग बिरंगे गुब्बारों, घंटियों व क्रिसमस ट्री से सजाया। विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों ने सेंटाक्लॉज बनकर उपहार एवं मिठाई बांटी। बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म से संबंधित अनेक झांकियां प्रस्तुत कीं। कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के सभी नन्हे मुन्ने बच्चे रंग बिरंगी पोशाक पहनकर स्कूल में आए। सेंटा क्लॉज बने प्यारे नन्हें बच्चों ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने कलाकृति से सबका मन आकर्षित कर लिया।कार्यक्रम का उदघाटन प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी ने किया ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन मित्रेश चतुर्वेदी ने किया।

Read More »

प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास : तरुण राणा

सिकंदराराऊ। ब्राह्मण पुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पुत्र डॉ तरुण सिंह राणा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। श्री राणा ने बच्चों को पुरस्कार बांटे।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उनके मानसिक और बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि होती है। अतः सभी बच्चों को स्कूल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं।

Read More »

नसबंदी कैंप में हुए 26 महिलाओं के ऑपरेशन

सिकंदराराऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को महिला नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 26 मरीजों के सफल नसबंदी आपरेशन हुए। शल्य चिकित्सक डॉ रामवीर सिंह मौजूद रहे।ज्ञातव्य है कि प्रत्येक शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ नसबंदी कैंप का आयोजन होता है। जनता से अपील की कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।उपस्थित मरीजों तथा लाभार्थियों को समझाते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ रजनीश यादव ने बताया कि परिवार नियोजन परिवार की आर्थिक प्रगति का साधन होता है। इसके साथ साथ मां की देखभाल तथा उसके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है ।

Read More »

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

सिकंदराराऊ। कासगंज रोड़ स्थित मैरिज होम ममता फार्म हाउस पर बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विद्यालय प्रबंध समिति (एस.एम.सी.) के अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधान की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयों को उन्नयन एवम प्रगति की ओर ले जाने के लिए ग्राम प्रधानों एवं एस. एम. सी.अध्यक्षों से सहयोग की अपेक्षा की गई।मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान ने कहा कि हमारे बेसिक शिक्षा के शिक्षक शासन के अनुरूप शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य भी पूर्ण मनोयोग से कर रहे हैं। जिसकी प्रशंसा जितनी की जाय उतनी कम है ।शिक्षक भविष्य निर्माता हैं।

Read More »