Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

भारत भूमि- गौरव गाथा

भारत की पावन भूमि का, क्यों न हम गुणगान करें
भारत की धरती पर जन्में, क्यों न हम अभिमान करें
सागर, नदियां, नहर और झरने, यहां सदियों से बहते हैं
कहीं पहाड़, तो कहीं वादियां, कहीं खेतों में हरियाली है
न कोई बंदिश किसी ऋतु पर, हर मौसम से आनंदित हैं
फल-फूल, हवा और खुशबू से, हर एक प्रभावित है
यह धरती वीरों की धरती है, बस इतना याद रहे
कितने वीरों को खोकर हमने, आजादी पाई थी
हर खतरे को झेला था, और जुल्मों में रात बिताई थी
जब आंख खुली तो, आजादी हमने पाई थी
न जाने इसको पाने में, कितनों ने जान गंवाई थी
चाहत है अब तो बस, इस गौरव का एहसास रहे
हर कोशिश हो अपनी ऐसी, यह गौरव अपने पास रहे
संविधान रचा खुद हमने अपना, और अधिकारों की बात कही
शिक्षा और तकनीकी में, हमने अपनी पहचान रची
खेल-प्रतियोगिताओं में हमने, स्वर्ण पदक भी जीते है
विश्व में भारत का स्थान है उत्तम, इसी गर्व से जीते हैं
मिलजुल कर सब साथ रहेंगे, यह सपना साकार करें
हर मजहब के फूलों से, यह गुलशन आबाद रहे
भारत की पावन भूमि का, क्यों न हम गुणगान करें
भारत की धरती पर जन्में, क्यों न हम अभिमान करें
जय हिंद।

Read More »

सांसद डा० मुरली मनोहर जोशी ने सड़क, बिजली पानी की समस्या के संबंध में समीक्षा बैठक की

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अपराधियों में कानून का भय व्याप्त हो, महिला सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये पुलिस एक्टिव मोड़ पर 24 घंटे कार्य करे। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनी सड़के मास्टर रोल बनाने के बाद ही सड़को का निर्माण हो तथा बनने वाली सड़क 2 वर्ष तक जो मानक है। के अनुरूप टूटने न पाये यदि टूटती है तो तत्काल बनाया जाये। शहर की सड़कों को 30 अक्टूबर तक गढ्डा मुक्त कर दिया जाये। समस्त सड़कों की सूची दे जिन्हे लोक निर्माण द्वारा बनायी गयी है, सड़के कितनी टूटी है कितनो में जल भराव की समस्या है। सड़को में जल भराव न हो इसके लिए ड्रेनेज के हिसाब से जल निकासी की व्यवस्था कर ली जाये। बरसात होने पर समस्त संबंधित विभाग सड़कों पर हो ताकि कौन सी सड़क में कितना पानी भरता है ये पता रहे बरसात के बाद उस समस्या का निराकरण तत्काल कराये। शहर में जो भी पुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमे आने वाली बाधाओं को दूर करते हुए कार्य तेजी से पूर्ण कराये।

Read More »

मुख्य सचिव ने नियुक्ति विभाग की वेबसाइट का किया शुभारम्भ

नियुक्ति विभाग की कार्यप्रणाली के सुगम और सुचारु रूप से संचालित कराने एवं भारत सरकार के निर्धारित मानकों को पूर्ण करने को दृष्टिगत रखते हुये नियुक्ति विभाग की नई वेबसाइट विकसित: मुख्य सचिव 
नई वेबसाइट से आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 अधिकारियों की तैनात का विवरण जन सामान्य के लिये पारदर्शिता के साथ होगा उपलब्ध: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि नियुक्ति विभाग की कार्यप्रणाली के सुगम और सुचारु रूप से संचालित कराने एवं भारत सरकार के निर्धारित मानकों को पूर्ण करने को दृष्टिगत रखते हुये नियुक्ति विभाग की नई वेबसाइट विकसित करायी गयी है।

Read More »

अखबार, अंडा, दूध, रोटी हर-हर गंगे

लखनऊ, राम प्रकाश वरमा। राजधानी में पिछले 15 दिनों से एक-दो दिन छोड़कर हर सुबह भारी बरसात हो रही है। जिससे गली-मोहल्ले, कालोनियां तालाबों, नालों में बसे या उगे दिखाई देने लगे। आदमी से लेकर जानवर तक गीला-गीला हो रहा है। भोर की भारी बरसात में सबसे अधिक तकलीफ में अखबार घर-घर बांटने वाले हाकर, दूध, अंडा, पावरोटी, मक्खन फुटपाथ पर बेचने वाले हैं। ये जमात हर सुबह अलसाई राजधानी के घर-घर में बेनागा ये सभी सामन पहुंचाते हैं। मामूली सी देर हो जाने में किसी का शौचालय इन्तजार में गंदा होने से रह जाता है, तो किसी बच्चे के स्कूल का टिफिन तैयार करने में मम्मियों के फेसबुक/वाट्सअप की गुड मॉर्निंग का नागा हो जाता है।

Read More »

स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व गौरव व सम्मान का पर्व: डीएम

स्वतन्त्रता दिवस पर डीएम सहित जनपदस्तरीय अधिकारियो ने दी जनपदवासियो को हार्दिक बधाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपदवासियो को स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विद्याशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिवशंकर गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/सहायक निदेशक सूचना अंजू वर्मा, अ0 जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारियों ने भी स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी ने कहा कि पारस्परिक सद्भावना एकता से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है। उन्होने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व गौरव व सम्मान का पर्व है। उन्होंने जनपदवासियों से कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कर जनपद को हरा भरा बनाने में सहयोग करें।

Read More »

देश की राजधानी में दिन दहाड़े पुलिस बूथ के सामने लूट

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। देश की राजधानी में बदमाशों को पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। यहां दिनदहाड़े पुल प्रहलादपुर थाना क्षेत्र के ओखला में एक राहगीर से लगभग 5 से 6 बदमाशों ने चाकू लगाकर लूट की जबकी चंद कदम की दूरी पर दिल्ली पुलिस बूथ न0 11 है। उसके बाद भी बदमाशों के इतने हौंसले बुलंद है पुलिस बूथ के निकट ही इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है। दाल में कुछ तो काला है।
बताते चले बीते सोमवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच अनिल कुमार राठौर नोएडा में एक प्राईवेट कम्पनी में कार्यरत है। नोएडा से लाल कुआं आते वक्त ओखला आईसीडी पार्क, कंटेनर डिपो के पास दिल्ली पुलिस बूथ न0 11 के पास कुछ दूरी पर अपनी बाइक रोकी। तभी वहां पर एक बदमाश आता है और कहता माचिस है क्या उसके बाद दूसरा बदमाश पीछे से आकर गर्दन पकड़ लेता है। तभी अनिल ने अपने बचाव में हाथापाई करी लेकिन बदमाशों ने आवाज लगाकर अपने अन्य साथियों को बुलाकर चाकू के बल पर मोबाइल एवं पर्स छीन लिया मारा पीटा वहां से चलते बने।
अनिल को कुछ समझ नहीं आया रोज इसी रास्ते से आते-जाते अचानक से आज यह कैसे हो गया। पुलिस को सूचना देने के लिए अनिल ने पास में लगे ठेले वाले से फोन करने को बोला लेकिन उसने इंकार कर दिया। तभी एक राहगीर की मद्द से पुलिस को सूचित किया।

Read More »

हाथरस जंक्शन का काका के नाम से करने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा में मानसून सत्र के अन्तिम दिन शून्यकाल में बोलते हुये हाथरस से प्रतिदिन दिल्ली को जाने वाली एकमात्र रेलगाड़ी (एच.ए.डी.) में शौचालय युक्त डिब्बे न होने के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानियों के मुद्दे को उठाया तथा उक्त ट्रेन में शौचालयों युक्त डिब्बे लगाये जाने की मांग की।
संसद में शून्यकाल में बोलते हुये सांसद राजेश दिवाकर ने रेलमंत्री का ध्यान एच.ए.डी. गाड़ी (हाथरस, अलीगढ़, दिल्ली) की ओर आकर्षित करते हुये कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के जिला हाथरस से दिल्ली के लिये एकमात्र यही रेलगाड़ी चलती है, इस रेलगाड़ी में शौचालय युक्त डिब्बे न होने के कारण बुजर्ग और महिला यात्रियों को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

Read More »

मकान का ताला तोड़कर चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दाऊजी मंदिर किला स्थित स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी स्मारक मंदिर परिसर निवासी राकेश बाबू शर्मा गांधी पुत्र रामचरन शर्मा के मकान का ताला तोड़कर 10 अगस्त की रात्रि को अज्ञात चोर इन्वर्टर, बैटरा, गैस सिलेन्डर, होम थियेटर तथा दो हजार रूपये नगद सहित 30 हजार रूपये के सामान को चोरी कर ले गये। जिसकी सूचना पीड़ित ने रात्रि को ही पुलिस को 100 नम्बर पर दी। फिर भी पुलिस सुबह घटना स्थल पर पहुंची। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने अभी तक चोरों का पता नहीं लगाया है।

Read More »

अक्रूर इ. कालेज के निलम्बित प्रधानाचार्य के समर्थन में कई संगठन मिले एएसपी से

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अक्रूर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा द्वारा गत दिनों आरक्षण के मुद्दे को लेकर दलित छात्र-छात्राओं को जमीन पर बिठाने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने से जहां भारी हंगामा मच गया वहीं प्रिंसीपल के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई तथा निलम्बित भी कर दिया गया लेकिन अब प्रिंसीपल के समर्थन में कई संगठन उतर आये हैं और आज इन संगठनों ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है।
अक्रूर इण्टर कालेज के निलम्बित प्रधानाचार्य संजीव शर्मा के समर्थन में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा, राष्ट्रवादी पार्टी, शिवसेना तथा युनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तमाम पदाधिकारी आज अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा से मिले और उन्हें पुलिस कप्तान के नाम ज्ञापन सौंपा।

Read More »

पालिका कर्मी को 3 घण्टे प्रताड़ित करने का आरोप

पालिका में हड़ताल कीः समझौता कराया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद के एक बैकलाॅग कर्मचारी व उसके साथी को एक सभासद द्वारा 3 घण्टे तक प्रताडित करने व गाली गलौज करने के विरोध में आज पालिका के कर्मचारी हडताल पर चले गये और सभासद के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही पीडित कर्मचारी ने उक्त सभासद पर पालिका की लाइटें भी चोरी करने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है नगर पालिका परिषद के बैकलाॅक सफाई कर्मचारी हरेन्द्र कुमार इस समय पालिका प्रकाश अनुभाग में तैनात है तथा उसने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा व ईओ को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि 10 अगस्त को वह पालिकाध्यक्ष के आदेश पर घास मण्डी में बंद पडी लाइटों को सही कर रहा था और 6 लाइटें चालू भी कर दीं लेकिन तभी अधिशासी अधिकारी के घर का पंखा तत्काल ठीक कराने की सूचना आयी तो वह जाने लगा लेकिन एक सभासद ने उसे रोक लिया और पालिका की हाइड्रोलिक गाडी को भी खडा करा लिया। कर्मचारी का आरोप है कि क्षेत्रीय सभा ने उसे व उसके साथी कर्मचारी को 3 घण्टे तक प्रताडित किया तथा उसका यह भी आरोप है कि उन्होंने एलईडी लाइटें भी चोरी कर लीं।

Read More »