Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में दिखीं सांस्कृतिक झलकियाँ

कानपुरः जन सामना डेस्क। आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में बड़ा चौराहा स्थित क्राइस्टचर्च डिग्री कॉलेज में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कॉलेज के पूर्व छात्रों के सहयोग से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया और मुख्य अतिथि प्रीती जैन दास के करकमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया, तत्पश्चात उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि का परिचय सभी के समक्ष दिया गया।
इस मौके पर कॉलेज के वर्तमान एवं पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी से जुड़ी मनमोहक साँस्कृतिक झलकियाँ प्रस्तुत की गयीं। मनमोहक झलकियों को देखकर उपस्थित समस्त जनों ने जमकर तालियाँ बजायीं और प्रतिभागी छात्र- छात्राओं की सराहना की।

Read More »

आजादी की वर्षगाँठ से अमृत महोत्सव को जोड़ना कितना उचित ?

आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव पूरे जोर शोर से मनाने पर जोर दिया जा रहा है। आम हो खास हर व्यक्ति इस महोत्सव का भागीदार बनाया जा रहा है। लेकिन सवाल यह उठता है कि हम अमृत महोत्सव के बारे में कितना जानते हैं ? इस महोत्सव को क्यों मना रहे हैं ?
बताते चलें कि ‘‘अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन योजना’’ AMRUT: Atal mission for rejuvenation and transformation scheme (A-Atal, M-mission, R-rejuvenation, U-urban, T-transformation ) की शुरूआत देश के शहरों व कस्बाई इलाकों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में की थी। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक घर को पाइप लाइन द्वारा जलापूर्ति एवं सीवर कनेक्शन उपलब्ध कराना था। इसके अतिरिक्त योजनांतर्गत हरियाली विकसित करना तथा पार्कों का सौंदर्यीकरण भी शामिल था ताकि नागरिकों का स्वास्थ्य और शहर का सौंदर्यीकरण बेहतर से बेहतर हो सके।
अमृत योजना में शामिल होने पर शहरों का कायाकल्प करने की बात कही गई थी और कहा गया था कि शहरों की सड़कों का रखरखाव हो सकेगा, सीवर सिस्टम तथा सामुदायिक शौचालय पर काम किया जाएगा।
बताया गया था कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार छोटे शहरों व कस्बों को या फिर शहरों के कुछ अनुभागों को चुनेगी और वहां पर बुनियादी सुविधाएं स्थापित करेगी। इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिये करोड़ों रुपए का आवंटन किया गया था।

Read More »

खराब खाने को दिखाते हुए फूट फूटकर रोया कांस्टेबल, कुत्ता भी नहीं खाता ऐसा खाना

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद में बुधवार को एक सिपाही का हाईप्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला। पुलिस लाइन में सिपाही को जब खाना अच्छा नहीं मिला तो वह थाली और उसमें रखे खाने को लेकर सड़क पर आ गया और उसने पूरे पुलिस महकमे की पोल खोल कर रख दी। उसने रोकर अपना दर्द बयां किया, सिपाही का कहना था उसे घटिया खाना दिया गया है। वह अधिकारियों से शिकायत भी कर चुका है लेकिन अफसर उसकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है। सिपाही के इस हाई प्रोफाइल ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Read More »

रैली निकाल कर घर-घर लगाया तिरंगा

हाथरस। नगला बेलन शाह सेवा भारती बाल संस्कार केंद्र पर ब्रज क्षेत्र मंत्री व पूर्व चेयरमैन श्रीमती डौली माहौर एवं सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष बासुदेव माहौर ने सेवा भारती बाल संस्कार केंद्र के बच्चों के साथ अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिंरगा रैली का आयोजन किया। रैली का डौली माहौर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली में सेवा भारती के जिला मंत्री योगेश बागडी, भँवर सिंह, मुबीन अहमद खान, केंद्र की आचार्या सीमा अग्रवाल, कन्हैया लाल वार्ष्णेय एवं सेवा भारती के 55 बच्चों ने भाग लिया। रैली नगला बेलन शाह बाल संस्कार केन्द्र से किला गेट, पथवारी माता के मन्दिर, हाथरस किला स्टेशन, नगला औकानिया होते हुये सेवा भारती केन्द्र पर समापन हुआ। भारत माता के नारे लगाते हुए हर घर में तिंरगा भी लगाया।

Read More »

सिविल बार एसोसिएशन ने की अधिवक्ता उमेश गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की निंदा

सिकंदराराऊ।सिविल बार एसोसिएशन के बाहर हॉल में गुरुवार को एक आवश्यक बैठक आहूत की गई । जिसमें डिस्ट्रिक्ट बार हाथरस द्वारा किए गए सभी न्यायालयों के बहिष्कार को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया कि बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के सभी अधिवक्ता डिस्ट्रिक्ट बार के समर्थन में पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे ।

Read More »

13 अगस्त को नगर पालिका प्रांगण में होगा कवि सम्मेलन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराराऊ।अमृत महोत्सव की बेला में नगर पालिका सिकंदराराऊ द्वारा 13 अगस्त को दोपहर 1बजे से नगर पालिका प्रांगण में कवि सम्मेलन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त दोनों कार्यक्रमों की संयोजिका मीरा माहेश्वरी सभासद ने नगर एवं क्षेत्रवासियों से काव्य रस का आनंद लेने का निवेदन किया है।उक्त कवि सम्मेलन में कवि सुरेश चौहान नीरव कुरावली, कवयित्री  सीमा पुंढीर जिरश्मी व श्रीमती स्नेहा शर्मा मैंडू, राजकुमार गुप्ता भारत एटा ,गाफिल स्वामी इगलास ,अवशेष विमल सादाबाद ,ओमप्रकाश सिंह वह देवेन्द्र दीक्षित शूल सिकंदराराऊ आदि को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है।

Read More »

ऊंचाहार: तकनीकी खराबी से ठप हुई 210 मेगावाट की यूनिट

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में बुधवार की रात 210 मेगावाट क्षमता वाली एक यूनिट में उत्पादन ठप हो गया है। यूनिट के ब्वायलर का तापमान घटाया जा रहा है। उसके बाद खराबी को दुरुस्त करने का काम शुरू होगा।एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर पांच के बॉयलर के गैस ट्यूब में रिसाव हो रहा था। बुधवार की रात यह रिसाव काफी बढ़ गया, जिसके कारण यूनिट को बंद करना पड़ा है। रात तकरीबन साढ़े बारह बजे प्रबंधन ने यूनिट को बंद करने का निर्णय लिया है। यूनिट बंद होने के बाद ब्वायलर के तापमान को घटाया जा रहा है।

Read More »

हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति जागरूकता के लिए डाक विभाग ने निकाली बाइक तिरंगा रैली

वाराणसी । आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए डाक विभाग ने 11 अगस्त को वाराणसी में बाइक तिरंगा रैली निकाली और विभिन्न क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाया। वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। 250 से अधिक डाककर्मियों ने इसमें भागीदारी की और लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के प्रति प्रेरित किया। हर घर तिरंगा-हर मन तिरंगा, भारत माता की जय, वंदे मातरम, डाक विभाग ने ठाना है-हर घर तिरंगा पहुँचाना है, आपका दोस्त-इण्डिया पोस्ट, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-झंडा ऊँचा रहे हमारा के ओजस्वी उद्घोष के बीच गुंजायमान होता डाक विभाग का यह अभियान कैंट, वरुणा पुल, कचहरी, पांडेयपुर चौराहा,पहाड़िया, आशापुर चौराहे से होते हुए मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ पहुँचा। मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ पहुँचने पर वहाँ के मुख्य पुजारी  केव कटकंदुरे जिनानंद थेरो भी इस अभियान में शामिल हुए और लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की।

Read More »

1100 ग्राम गांजा व शस्त्र-कारतूस के साथ टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार

डलमऊ/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 11 अगस्त 2022 को थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान टॉप-10 अपराधी जयबहादुर पासी पुत्र रामेश्वर पासी निवासी तिवारीपुर खुर्द थाना सरेनी जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा तथा 01 अदद अवैध तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के नाथखेडा पुलिया मुराईबाग के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना डलमऊ पर एनडीपीएस अधिनियम व आर्मस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

Read More »

स्वच्छता अभियान चलाकर एसपी सहित पुलिसकर्मियों ने किया श्रमदान

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में अधिकारी/कर्मचारी गणो के साथ श्रमदान किया गया तथा रिजर्व पुलिस लाइन में व्यापक रूप से साफ-सफाई अभियान चलाया गया । अभियान में परेड ग्राउंड, फैमिली क्वार्टर्स के आसपास, बैरकों के अंदर व छतों पर साफ सफाई की गई। इसी क्रम में सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालयों व थानों में भी सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सहयोग किया गया।

Read More »