फिरोजाबाद। अधिकारियों द्वारा प्रधानों का शोषण एवं उत्पीड़न किये जाने के विरोध में सोमवार को प्रधानों ने जिला मुख्यालय धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी। साथ ही प्रधान संगठन के नेतृत्व में प्रधानों ने आठ सूत्रीय मांग पत्र डीएम डॉ उज्जवल कुमार के नाम एसडीएम सदर को सौंपा है। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि कोई भी सचिव क्लस्टर के हिसाब से पंचायत में नहीं आते हैं, रोजगार सेवक और सचिव मिलकर मनरेगा का कार्य करते हैं। भुगतान खंड विकास अधिकारी एवं बाबू के डोंगल से हो जाता है, परंतु जब शिकायत होती है तो दोषी प्रधान को बनाकर उसके विरुद्ध रिकवरी जारी कर दी जाती है। इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। मंडल अध्यक्ष राहुल यादव एडवोकेट ने कहा कि अधिकारियों द्वारा मनवाने तरीके से बिना किसी नियम कानून के सचिवों के क्लस्टर बदल दिए जाते हैं, प्रधानों के ना चाहते हुए भी केवल नेताओं की नजरों में अच्छा दिखने के लिए भले ही पंचायत का कितना ही अहित क्यों ना हो और प्रधानों द्वारा सचिव को हटाने या ना हटाने के लिए सामूहिक रूप से भी कहा जाए तब भी उसे नहीं सुना जाता है
Read More »युवा वोटरों को जागरूक करेगा चुनाव आयोग
फिरोजाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.निशा अस्थाना के निर्देशन में 11 से 18 मार्च तक शिक्षण संस्थानों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा वोटरों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग काफी गम्भीर है। इसी मद्देनजर आगामी 11 से 18 मार्च के बीच शिक्षण संस्थानों में मतदाता साक्षरता क्लब की कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। जिसमें युवा वोटरों को मतदान के दिन घर से निकल कर मतदान केंद्र जाकर मतदान करने को प्रेरित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। सोमवार को डीएवी इंटर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को निर्वाचन साक्षरता क्लब से जोड़ने के लिए जो पहल निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है।
Read More »एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ
फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का आयोजन ककेऊ गांव में किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल बाबू शुक्ला ने छात्राओं को विशेष शिविर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि छात्राओं के अलग-अलग पांच समूह बनाए। प्रत्येक समूह का एक समूह लीडर बनाया जायेंगा।
Read More »गाजे-बाजे के साथ निकली पंचकल्याणक महोत्सव की घटयात्रा
फिरोजाबाद। सोमवार को पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर खेड़ा से पार्श्वनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव का घटयात्रा के साथ विधिवत शुभारम्भ हुआ। जिसमे सैंकड़ों श्रद्धांलुओं ने धर्म लाभ लिया। घटयात्रा का शुभारम्भ डॉ बीना जैन, डॉ मनीष जैन, डॉ शिखा जैन ने हरी झंडी दिखा कर किया। घटयात्रा तीस फुटा, सुहागनगर चौराहा, गणेश नगर होते हुए महोत्सव स्थल पर संपन्न हुई। घटयात्रा में सबसे आगे जैन ध्वज श्रीजी के आने का संकेत देते हुए चल रहा था। उसके पीछे बेंड बाजों की मधुर ध्वनि पर 108 सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए इन्द्राणी का स्वरुप धारण कर चल रही थी। उसके पीछे बालक तीर्थंकर पार्श्व के माता-पिता बने चंद्र प्रकाश जैन अपने परिवार के साथ रथ पर बैठे चल रहें थे और सबसे पीछे गुरुदेव सुरत्न सागर, गुरुदेव विवेक सागर तथा गुरुदेव एकत्व सागर अपने संघ के श्रीजी के स्वर्ण रथ के साथ पथ बिहार कर रहें थे।
Read More »चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, स्टेट बैंक को कल शाम तक देना होगा ब्योरा
नई दिल्ली: राजीव रंजन नाग। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट से सोमवार (11 मार्च, 2024) को तगड़ा झटका लगा। देश की सबसे बड़ी अदालत ने एसबीआई का वह आवेदन खारिज कर दिया, जिसमें राजनीतिक दलों की ओर से भुनाए गए चुनावी बॉन्ड के डिटेल की जानकारी देने की समय-सीमा 30 जून तक बढ़ाए जाने की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान एसबीआई को आदेश दिया कि वह कल यानि कि 12 मार्च, 2024 तक सर्वोच्च अदालत को पूरे आंकड़े उपलब्ध कराए। शीर्ष अदालत के इस फैसले बाद सत्ता की गलियारों में गतिविधियां तेज हो गईं हैं। शीर्ष ने चेतावनी दी कि हम एसबीआई को नोटिस देते हैं कि यदि एसबीआई इस आदेश में बताई गई समय सीमा के भीतर निर्देशों का पालन नहीं करता है तो यह न्यायालय जानबूझकर अवज्ञा के लिए उसके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए इच्छुक हो सकता है।
17 एवं 18 मार्च को गंगा नदी में जल क्रीड़ा रोमांच की दिखेंगी लहरें
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। बोट क्लब गंगा नदी में रोमांचक क्याकिंग केनोइंग जल क्रीड़ा की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 17 एवं 18 मार्च को उत्तर प्रदेश क्याकिंग केनोइंग एसोसिएशन की संयुक्त भागीदारी मे होने जा रहा है।
आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में एसोसिएशन के तकनीकी अधिकारी गुलाब चंद्र एन आइ एस, धवन कुमार कुशवाहा, प्रशिक्षक तथा अमित निषाद रेस ट्रैक बनाने के विशेषज्ञ ने सिंचाई विभाग के नदी एक्सपर्ट ने बोट क्लब के सचिव जल क्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव के साथ नदी की धारा का तीन किलोमीटर के दायरे में निरीक्षण किया।
सचिव जल क्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर बोट क्लब की प्रमुख गतिविधि जल क्रीड़ा के आयोजन के क्रम राज्य स्तरीय क्याकिंग केनोइंग की प्रतियोगिता के आयोजन इंडिया क्याकिंग केनोइंग एसोसिएशन के संरक्षत्व मे उत्तर प्रदेश क्याकिंग केनोइंग एसोसिएशन की संयुक्त भागीदारी मे कानपुर बोट क्लब इसका आयोजन, जिला प्रशासन, नगर निगम, कानपुर विकास प्राधिकरण सिंचाई विभाग पुलिस प्रशासन और कानपुर क्याकिंग केनोइंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित कर रहा है।
64.05 लाख रू. से सड़क का होगा निर्माण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सदर विधायक मनीष असीजा के अर्थक प्रयासों से रविवार को थाना रामगढ़ के सामने फाइन ग्लास से सांती मार्ग तक 1.150 किलोमीटर की सड़क का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा 64.05 लाख रू. की लागत से उक्त सड़क जीर्णोद्वार किया जायेगा।
नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि 1.150 किलोमीटर लंबी सड़क फाइन ग्लास दीदामई नगला गुलरिया होते हुए सैलई सांती मार्ग तक बनाई जायेगी। इसके बन जाने से क्षेत्रिय लोगों को गढ्ढों से मुक्ति मिल जायेगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद का आभार प्रकट किया।
हिंदू नववर्ष कलैंडर का किया गया विमोचन
फिरेाजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा रविवार को न्यू कोनार्क रेस्टोरेंट में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में विक्रम संवत 2081 के कैलेंडर का विमोचन डॉ महेश चंद गुप्ता, डॉ मयंक भटनागर, डॉ जयेश कुमार ने किया। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष त्रिभुवन श्रीमाली, महासचिव ध्रुव कांत सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल नवरंग, दीनानाथ गर्ग, जेपी मित्तल, इंजी. एससी अग्रवाल, ओम प्रकाश वार्ष्णेय, उमाशंकर अग्रवाल, डॉ अनिल कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Read More »गुरमति साहित्यिक राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज हिंदी विभाग एवं उ.प्र. पंजाबी अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के अंतिम दिन विद्वानों ने संत, कवियों का गुरमति साहित्य में योगदान विषय पर अपने-अपने शोध प्रस्तुत किये।
गुरमति साहित्य में उत्तर प्रदेश के संत कवियों का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन संयोजिका डॉ संध्या द्विवेदी और कार्यक्रम समन्वयक अरविंद नारायण मिश्र के निर्देशन पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन सर्वप्रथम कृष्ण कुमार कनक और सतीश ने क्रमश गुरमति साहित्य और उत्तर प्रदेश के संत कवि तथा गुरमति साहित्य में संत भीकम का योगदान विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ श्याम सनेही लाल शर्मा ने गुरमति साहित्य और उत्तर प्रदेश के संत कवियों के विविध गूढ़ पक्षों को प्रस्तुत किया। साकार और निराकार पक्ष को भी उन्होंने विस्तृत रूप से आलेखित किया। समन्वयक अरविंद नारायण मिश्र ने संगोष्ठी के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने पंजाबी साहित्य को अन्य भाषाओं और विषयों से जोड़कर अन्वेषण करने पर ही इसकी व्यापकता को बल मिलेगा। यायावर ने कहा कि गुरमति साहित्य से तात्पर्य हैं कि गुरु शिष्य परंपरा में जो सिद्धांत प्रतिपादित किए गए है,ं उनके देवत्व तत्वों को समझकर उनसे स्वस्थ समाज की स्थापना की ओर अग्रसर होना।
कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सात दिवसीय शिव महापुराण कथा की भव्य मंगज कलश यात्रा पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलौनी से निकाली गई। जिसमें सैकड़ो महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।
शिव महापुराण कथा की मंगल कलश यात्रा का शुभारम्भ भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने ध्वज पतका फेराकर किया। कलश यात्रा पीपल वाले महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर पूरे लेकर कॉलौनी परिसर में भ्रमण कर रामलीला मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में माताएं, बहने एवं कन्या सिर पर मंगल कलश धारण कर एवं पीत वस्त्र पहनकर चल रही थी। कलश यात्रा में शंकर एवं पार्वती के स्वरूप नदी के साथ बैंड बाजों की धुन पर नृत्य कर चल रहे थे।