Friday, November 29, 2024
Breaking News

सुर्खियां बटोरने में माहिर है चिकित्सा विभाग, एंबुलेंस में ही कराया जा रहा सुरक्षित प्रसव

ऊँचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एक एंबुलेंस में उस समय किलकारी गूंज गई जब एंबुलेंस एक महिला को प्रसव कराने अस्पताल ले जा रही थी लेकिन एंबुलेंस में ही महिला को प्रसव हो गया।बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के मंझलेपुर गाँव निवासी प्रसूता को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया रहा था, तभी रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा तेज हो गई, जिसके बाद एम्बुलेंस के चालक व ईएमटी ने एम्बुलेंस में ही कुशलता पूर्वक प्रसव कराते हुए स्वस्थ हालत में जच्चा बच्चा को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है।

Read More »

दरवाजे पर बंधे मवेशी को चुराकर भागे चोर

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के सुंदर नगरी मजरे मोखरा गांव निवासी व्यक्ति ने पड़ोसी गांव के ही कुछ लोगों पर मवेशी चुराने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उपरोक्त गाँव निवासी रामखेलावन का आरोप है कि रविवार की देर रात उनके दरवाजे पर बंधे एक बकरे व दो बकरियों को पड़ोसी गांव पूरे पर्वत निवासी कुछ लोग बाइक से आये और उसे चुराकर भाग गये, जबकि उनके पिता व पुत्र पास में सो रहे थे।सोमवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि शिकायत पत्र मिला है जांच की जा रही है जो तथ्य निकलकर सामने आएगा उस पर कार्रवाई होगी।

Read More »

प्रेमिका के प्रेम में पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर पति हुआ फरार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। वैसे तो अभी तक महिलाएं ही पति को धोखा देकर फरार होती रही है, लेकिन अब सात फेरों की कसम खाने और जन्मो जन्मो का रिश्ता निभाने का वादा करने वाले पति भी फरार होने लगे हैं। एक ऐसा ही मामला ऊंचाहार क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां एक पति अपने दो बच्चे और पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के संग फरार हो गया है। पति के इस करतूत पर पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए गए पत्र में कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासिनी महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति दो बच्चों और उसे छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार हो गया है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।साइकिल और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई है। घटनाक्रम के मुताबिक ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के खरौली मार्ग कंदरांवा चौराहे के निकट बाइक व साइकिल की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।

Read More »

मेगा इवेंट ‘‘अनंता’’ के माध्यम से महिला दिवस पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश महिला कल्याण के निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि भारत सरकार के  गृह मंत्री की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति द्वारा 08 मार्च 2022 को महिला दिवस का आयोजन, वर्तमान में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंग के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

Read More »

मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी

बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतगणना कार्य को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने तथा सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए गोरा बाजार स्थित आई.टी.आई. प्रांगण व 6 विधानसभा वार बने हालों सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्था को देख रहे एडीएम प्रशासन अमित कुमार को निर्देश दिये कि एक बार पुनः मतगणना स्थल पर सभी तैयारियों को बारीकी से देख ले कहीं कमी हो तो उसे तत्काल दुरूस्त करवा लें।

Read More »

यूक्रेन से मेडिकल की दो छात्राएं सकुशल पहुंची अपने गृह जनपद

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।यूक्रेन देश में फंसे हुए मेडिकल की दो छात्रा की में 6 व 7 मार्च को जनपद रायबरेली में सकुशल वापसी हुई। जिसमें जनपद रायबरेली सदर की निवासी गरिमा मिश्रा तथा रायबरेली के सलोन की निवासी श्रुति रस्तोगी सकुशल यूक्रेन देश से अपने-अपने घर लौट आई है। जनपद आते ही जिला प्रशासन की टीम और परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया तथा प्रशासन द्वारा दोनो छात्राओं से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी कुशलक्षेम पूछा गया।

Read More »

गुणवत्ता पहचान और प्रिंट MRP से छेड़छाड़ करते हैं ऑटो पार्ट्स के दुकानदार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।महंगाई के इस दौर में आम आदमी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि उसे किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए उसके गुणवत्ता की पहचान करना और बाजार के मूल्य का सही तरीके से जानकारी होना भी जरूरी है। यदि व्यक्ति को खरीदे जाने वाले सामान की गुणवत्ता और बाजार में निर्धारित मूल्य का अनुभव नहीं है, तो कोई भी दुकानदार ग्राहकों को गुणवत्ता हीन सामान देकर और उसका मनमाना मूल्य भी उससे ले सकता है। खासबात तो यह है कि जरा सी जानकारी होने पर यदि दुकानदार को कह दिया तब भी वह बहस करने को भी तैयार हो जाते हैं।ऐसा ही रायबरेली जनपद के सिविल लाइन चौराहे,शहर के अंदर तथा आसपास के क्षेत्र में खुली तमाम ऑटो पार्ट्स की दुकानें, जिन पर खरीददारी करने पर ग्राहकों को उपरोक्त घटनाक्रम से गुजरना पड़ता है।

Read More »

एडीएम ने मारा आरटीओ में छापा, मची अफरा तफरी

कानपुर नगर। आरटीओ कार्यालय में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एडीएम सिटी अतुल कुमार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीएम सिटी के नेतृत्व में एसडीएम सदर अनुज जैन, एसीएम.द्वितीय, एसीएम षष्टम, एसीएम सप्तम व पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम के साथ आरटीओ कार्यालय में छापा मारा। छापे की सूचना मिलते ही भगदड़ मच गई।

Read More »

उन्नाव व शुक्ला गंज से आने वाले लोगो को मिलेगा सुगम यातायात,जाम से मिलेगी निजात

11 मार्च 2022 को कैंट आरओबी रेलवे उपरगामी प्रारम्भ होगा पुल

कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कैंट रेलवे ऊपरगामी आरओबी पुल के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में 11 मार्च 2022 को पुल प्रारंभ हो जाए। शेष रह गए कार्य को दिन रात युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए।उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए पुल निर्माण के साथ साथ पेटिंग, पुल में लगने वाली रेलिंग के कार्य को भी एक साथ किया जाएगा । उन्होंने सेतु निगम के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे उपरगामी पुल के प्रारंभ में रेलवे ऊपरगामी पुल का साइन बोर्ड लगाया जाए।

Read More »