सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहाँ पर लोग अच्छी बातों को अपनाते कम है, हर घटना का प्रचार करने में माहिर बनते जा रहे है। कुछ वीडियो को देखकर मन में कई सवाल उठते है की क्या हम कायर है, या विडियो बनाने के शौक़ीन है, या समाज में जो अवैधानिक घटनाएं होती है उनको नज़र अंदाज़ करने में माहिर है? हम सच में डरपोक होते जा रहे है। कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत शहर में एक पागल आशिक लड़के ने ग्रीष्मा नाम की लड़की का सरेआम कत्ल कर दिया। उस वक्त वहाँ पर बहुत सारे लोग मौजूद थे और आराम से उस घिनौनी घटना का विडियो बनाने में व्यस्त थे। पर किसीको भी ये खयाल नहीं आया की पीछे से जाकर उस लड़के को पकड़ ले और कम से कम उस लड़की को बचाने की कोशिश तो करें। माना उसके पास चाकू था पर अगर सारे लोगों ने मिलकर हिम्मत की होती तो शायद वो लड़की आज ज़िंदा होती। खैर अब उन सारी बातों का कोई मतलब नहीं रहा। शायद उस किस्से को देखकर ये सोचा होता की आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए, तो वापस ऐसा ही हादसा न हुआ होता। पर लोगों ने ग्रीष्मा वाली विडियो को इतना वायरल किया की इस विडियो ने ऐसी घटिया मानसिकता वाले लड़कों को उकसाने का काम किया और सौराष्ट्र के वेरावल शहर में ऐसी ही एक ओर घटना ने जन्म लिया। खैर इसमें तो लड़की बच गई। कहने का मतलब ये है की हम किसी भी गलत घटना से सीख नहीं लेते, बल्कि उसे बढ़ावा देने का काम करते है। ऐसी विडियो बनाकर फेसबुक वाट्सएप पर धड़ाधड़ अपलोड कर देने से लोगों पर अच्छा-बुरा हर तरह का प्रभाव पड़ता है। घटिया मानसिकता वाले लोगों को ऐसी विडियो से किसीके साथ गलत करने की प्रेरणा मिलती है। पर हम तो ऐसी विडियो बनाकर खुद को महान समझ लेते है। सोचो विडियो बनाने से ज्यादा जरूरी उस वक्त क्या होता है? काश की वही उर्जा हम उस हादसे को रोकने में खर्च करते। माना की सब डर की वजह से ऐसी बातों में पड़ना नहीं चाहते, पर सोचिए इस लड़की की जगह आपका अपना कोई होता तब भी क्या आप विडियो बनाने पर ज़्यादा ज़ोर देते, उसे बचाने की कोशिश तक नहीं करते?
Read More »कलेक्ट्रेट कार्यालय व शौचालय में गंदगी देख जिलाधिकारी ने नाजिर का वेतन रोका
कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में काफी गंदगी मिली। सार्वजनिक शौचालय में भी काफी गंदगी व्याप्त थी। यह देख जिलाधिकारी ने उक्त व्यवस्थाओं के जिम्मेदार नाजिर को बुलाया जो कार्यालय में उपस्थित नहीं थे इस पर उन्होंने नाजिर का वेतन रोकने के निर्देश दिए तथा कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नाजिर अपनी उपस्थिति में प्रतिदिन सफाई कराए।
Read More »रायबरेली की पांच विधानसभा सीटों पर चल रहा चौथे चरण का मतदान, डीएम व एसपी ने भी डाला वोट
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पिछले कई महीनों से योजनाएं बनाने में लगा हुआ था।
बताते चलें कि रायबरेली जनपद के विधानसभा क्षेत्र बछरावां, सदर, ऊंचाहार, हरचंदपुर, सरेनी में आज सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहा है। इसके लिए प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए है। शांतिपूर्वक चुनाव को कराया जाए इसके लिए चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन नजर बनाए हुए है। मतदान प्रक्रिया में किसी तरह से बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामों का जायजा ले लिया था।
मतदान करना अधिकार ही नहीं कर्तव्य भीः डॉ. एम.के. शर्मा
ऊंचाहार, रायबरेली । उप्र विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान जनपद में आज सुबह 7 बजे से ही प्रारंभ हो गया। मतदान केंद्रों पर इस विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं का एक नया उत्साह देखने को रहा।
गौरतलब है कि देश और समाज में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले जिन्हें आम जनमानस डॉक्टर नहीं भगवान भी कहता है ऐसे डॉक्टरों ने भी देश और समाज की जिम्मेदारी को निभाते हुए आज अपने मत का प्रयोग किया।
बताते चलें कि पूर्व में ऊंचाहार सीएचसी के अधीक्षक रह चुके डॉक्टर एम. के. शर्मा जिन्हें किन्ही कारणों वश एक लंबे कार्यकाल के बाद स्थानांतरण कर दिया गया था, जिसके बाद वर्तमान में वह रोहनियां सीएचसी के प्रभारी है।
डॉक्टर एम. के. शर्मा ने आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में ऊंचाहार क्षेत्र की एनटीपीसी आवासीय परिसर के अंदर डीएवी पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। मतदान करने के पश्चात जन सामना समाचार के माध्यम से उन्होंने अपने सहयोगी डॉक्टर्स, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों आदि से अपील की है कि वह भी अपने घर से बाहर निकल कर देश और समाज हित में शत प्रतिशत मतदान करें। जिससे कि जिले के साथ-साथ ऊंचाहार विधानसभा का भी मतदान प्रतिशत गौरव पूर्ण हो।
वोटिंग पैटर्न में पटेल-पंडित भाई भाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में एक नए वोटिंग पैटर्न के संकेत
लखनऊ, बीनू सचान। पुख्ता हो गए हैं. पटेल और पंडित एक दिशा में चल पड़े हैं. धार्मिक आधार पर इन दोनो जातियों में एकता नहीं है पर सत्ता के लिए जो ललक दिखती है उसका धरातल एक है।जातियों के जंगल से होकर जाने वाले सत्ता पर आते जाते लोगों को जरा गौर से देखिये. आजादी के 75 साल में कोई पटेल मुख्य मन्त्री की कुर्सी में नहीं बैठा. किंग मेकर होने का ‘परसेप्शन’ लिए घूम रहे पंडितों यानी ब्राहमणों में से कोई व्यक्ति चार दशक से मुख्य मन्त्री की कुर्सी तक नहीं पहुंचा. 2022 के चुनाव पिछड़ों/ दलितों पर केंद्रित हैं. उस पर भी न किसी पटेल के 5 कालीदास मार्ग तक जाने की कोई पुख्ता सम्भावना दिखती है न पण्डित की. यह हालात क्यों हैं?
बदलते मौसम के कारण बीमारियों के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय
इटावा। बकेवर विकासखंड क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में बदलते मौसम में, दिन में धूप और दिन ढलने के साथ तापमान में गिरावट हो रही है। इस बदलाव से खांसी, बुखार और जुकाम की मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ने लगी है। मंगलवार को 30 शैया महेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व बकेवर 50 शैया अस्पताल में मरीजों की कतार रही। ग्रामीण इलाकों से भी कई मरीज उपचार कराने को यहां पहुंचे थे । क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व क्लीनिकों पर मरीजों की संख्या समाचार लिखे जाने तक 100 के पार थी चिकित्सकों का कहना है की मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ा है। सुबह से निकल रही धूप पूरे दिन रह रही है। तापमान में सुधार होने के साथ ही काफी हद तक सर्दी से राहत मिली है।
Read More »हिन्दू विद्यालय के तीन बाल वैज्ञानिकों को मिले इन्सपायर्ड अवार्ड में 10-10 हजार
इटावा। जसवंतनग नगर के हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के तीन बाल वैज्ञानिकों ने इन्सपायर्ड अवार्ड हासिल कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। इनमें कालेज के नेहा, राखी और गौरांग शामिल हैं।इन्हें भारत सरकार ने दस-दस हजार रुपये दिए हैं।भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान गांधीनगर द्वारा देश भर में मानक इन्सपायर्ड योजना संचालित की जाती है।हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के 5 छात्र छात्राओं ने इस योजना के आवेदन में सामाजिक समस्यायों के वैज्ञानिक तरीके से हल निकालने अपने अपने मौलिक विचार भारत सरकार को प्रेषित किये थे।स्कूल की अवार्ड हासिल करने वाली छात्रा नेहा ने पहाड़ी इलाकों में पानी का यंत्र अविष्कार किया है।
Read More »बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
फिरोजाबाद। बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसपी ने पुलिस टीमों का गठन कर जल्द खुलासे का दावा किया है। बसई मोहम्मदपुर के गाँव फतेहपुर निबासी शिवम शर्मा (25) पुत्र रामनिवास शर्मा एचडीएफसी बैंक में काम करता था। वह सोमवार की रात बैंक से काम समाप्त कर वापस अपने गाँव लौट रहा था तभी रास्ते मे इसी थाना क्षेत्र के गाँव गाजीपुर के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से हड़कम्प मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में उसे उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लाया गया। जहां से हालत नाजुक होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया। परिजन शिवम को उपचार के लिये आगरा ले जा रहे थे तभी रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को वापस अस्पताल ले आये।
Read More »नहर में पड़ा मिला युवक का शव
फिरोजाबाद। सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव नहर में पड़ा मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लायी है। सिरसागंज क्षेत्र के गांव जायमई के समीप स्थित नहर में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक लगभग 35 वर्षीय युवक का शव तैरता देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।
Read More »युवक व युवती ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
फिरोजाबाद। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत एक युवती व एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। शिकोहाबाद क्षेत्र के कटरा मीरा निवासी देवेन्द्र (38) पुत्र राधेश्याम ने मंगलवार को किन्ही कारणों के चलते घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Read More »