⇒महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का लिया संकल्प
फिरोजाबाद। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प मन में लेकर वर्तिका जैन, निधि जैन द्वारा अपनी सासु मां सुषमा जैन की याद में मां सुषमा सेवार्थ संस्थान का प्रारंभ किया गया है। जिसमें महिलाओ को निःशुल्क सिलाई, मेंहदी, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।उद्घाटन रेनू मिततल, नीता मित्तल द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के लिये 22 फरवरी से रजिस्टेªशन शुरू हो गये थे। जिसमें काफी महिलाओ और युवतियों ने अपना नामांकन कराया। बुधवार से प्रशिक्षित शिक्षको द्वारा प्रशिक्षण देना प्रारंभ हो गया। इच्छुक महिलाये अभी भी आवेदन कर सकती है। वही बताया गया कि इसमे योग्यता के अनुसार सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जिससे आवश्यकता पड़ने पर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सके।
स्ट्रांग रुम का जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने किया निरीक्षण
हाथरस । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत 20 फरवरी 2022 जनपद में मतदान में प्रयुक्त हुई वीयू, सीयू तथा वीवीपैट को रखने हेतु एम0जी0 पोलीटेक्निक में स्थापित स्ट्रांग रुम का जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण करते हुए तैनात सुरक्षा कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के दृष्टिगत 24 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैनात सैन्य बलों को लगातार चौकन्ना रहते हुए सीसीटीवी के माध्यम से भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कंट्रोल रुम के माध्यम से संचालित समस्त सीसीटीवी कैमरों से सभी क्षेत्रों का अवलोकन किया। उन्होनें सीसीटीवी ऑपरेटर को टीवी स्क्रीन पर लगातार नजर बनाये रखने तथा निरीक्षण पंजिका अवलोकन कर सीसीटीवी ऑपरेटर से सभी अधिकारियों की एन्ट्री निरीक्षण पंजिका पर समय सहित दर्ज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में पाये गये। उन्होंने सीसीटीवी ऑपरेटर से पिछले समय की रिकॉर्डिंग को चौक करते हुए प्रत्येक समय की रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने के निर्देश दिये। जिससे पल-पल की किसी भी घटना का अवलोकन किया जा सके।
कांग्रेस की आठ मार्च को लखनऊ में आयोजित पैदल मार्च को सफल बनाने को लेकर हुआ मंथन
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक का बाईपास रोड स्थित घर संसार कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव एवं फिरोजाबाद जिले के प्रभारी आशुतोष दीक्षित ने की।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने निर्देश दिया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लड़की हूँ लड़ सकती हूँ को लेकर एक पैदल मार्च का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। जिसमे शामिल होने के लिए प्रत्येक विधानसभा से कम से कम 300-300 महिलाएं लखनऊ जाएगी। प्रदेश सचिव आशुतोष दीक्षित ने कहा कि कार्यक्रम को सफल करने के लिए जनपद फिरोजाबाद के काँग्रेसिजनो को पूरी ताकत के साथ लग जाना चाहिए।
डीएम ने मतगणना को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
⇒सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से मतगणना स्थल मण्डी समिति शिकोहाबाद को तीनो भागो में किया विभाजित
फिरोजाबाद। मण्डी समिति शिकोहाबाद में पुलिस व जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 मार्च को प्रातः आठ बजे से जनपद की सभी पांचो विधानसभा निवार्चन क्षेत्रो की मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी विधानसभााओ के प्रत्याशियांेे के साथ कलैक्ट्रेट सभागार मे बैठक कर सम्पूर्ण मतगणना प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी प्रत्याशियांे से अपेक्षा की है कि अपने मतगणना एजेण्टो को कैंडिडेट हैण्डबुक मे दिए गए नियम व निदेर्शों से भली भंाती अवगत करा दें कि अपने व्यवहार और आचरण को संयमित रखे। उन्होने सभी से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए और न अफवाहो पर ध्यान दंे। उन्होने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर व अन्य किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने वालों पर सोशल मीडिया सेल मॉनिटरिग सिस्टम व खुफिया तंत्र से कडी निगरानी रखी जा जाएगी। भ्रामक खबर व अफवाहे फैलाने वालो के विरूद्ध कठोर कायवाही की जाएगी।
निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर 6 कोःअपील
हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय ने बताया कि मानव कल्याण सामाजिक संस्था एवं श्री जी बाबा चिकित्सा संस्थान कल्याण करोति मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन 6 मार्च को हरि आई हॉस्पिटल आगरा रोड पर प्रात 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मोतियाबिंद, काला पानी तथा आंखों से संबंधित सभी समस्याओं का निदान एवं उपचार किया जाएगा। जिन लोगों को मोतियाबिंद होगा उनके निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। जिसमें नेत्र रोगियों को पलंग, बिस्तर, दवा, रहना, खाना, चश्मा सभी व्यवस्थाएं निशुल्क होंगी। मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वालों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लाना आवश्यक है।
Read More »अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की रेलवे लाइन से कटकर मौत हो गई। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की शिनाख्त थाना नगला खंगर के नगला गुलाल निवासी 22 वर्षीय अश्वनी पुत्र गंगा सिंह के रूप में की गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि अश्वनी फरीदाबाद में काम करता था। जहां से वापस आते समय उसकी ट्रेन से कटकर मौत हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोजगार मेला पांच मार्च को
फिरोजाबाद। नेहरू युवा केन्द्र फिरोजाबाद द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी स्नाकोत्तर महाविद्यालय स्टेशन रोड पांच मार्च को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सेवायोजन विभाग के वेबपोटर्ल पर बेरोजगार अभ्यथिर्यों को ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस मेले में लगभग 10 कम्पनियों के नियोजकों द्वारा बेरोजगार अभ्यथिर्यों का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। उक्त रोजगार मेले में भाग लेने के लिए पंजीकृत अभ्यथिर्यों को पोर्टल पर चार मार्च की सायंकाल तक आवेदन करना होगा। मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यथिर्यों को ऑनलाइन पंजीयन कार्ड शैक्षिक प्रमाण-पत्र व फोटोध्आईडी साथ लाना आवश्यक होगा।
Read More »नन्हें-मुन्ने बच्चों ने फलों, सब्जी एवं फूलों के परिवेश में दी शानदार प्रस्तुतियां
⇒बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शक हुए मंत्र मुग्ध, की सराहना
फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में बसंत ऋतु महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर आंगुतकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रशासक डा. मंयक भटनागर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद प्लवे, नर्सरी, यूकेजी एवं प्रथम कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न फलों, सब्जी एवं फूलों के परिवेशों में अपनी प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने आम, सेब, केला, करेला, अंगूर, टमाटर, सूरजमुखी, मूली, गाजर आदि परिवेशों में उनका महत्व बताया। साथ ही कहा कि आम फलों का राजा है। आता बहुत हमारे काम, एक सेब जो रोज है खाता, बीमारी को दूर भगता है। इसके अलावा नन्हें मुन्ने बच्चों ने चंदा चमके, फूलों पर आधारित गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख सभागार में बैठे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। समारोह में मातृ शक्ति द्वारा सलाद डेकोरशन भी प्रस्तुत की गई।
पुलिस के हत्थे चढ़े झपटमार
कानपुर। थाना किदवईनगर पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल की छिनैती करने वाले तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक छीना हुआ मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की। गौशाला चौराहे के पास से गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की पहचान अमित निवासी गौवर्धन पुरवा गौशाला थाना किदवई नगर, रोहित निवासी कच्ची वस्ती गौवर्धन पुरवा गौशाला थाना किदवई नगर,धर्मेंन्द्र निवासी ग्राम काकोरी पोस्ट चौराही थाना विधनू कानपुर नगर हाल पता 40 दुकान 6 नम्बर गेट कच्ची मड्डईया थाना बाबूपुरवा के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से एक अदद मो0सा0 काली बजाज पल्सर व एक मोबाइल बरामद हुआ।
Read More »साप्ताहिक बंदी बुधवार को लेकर सभी दुकानदारों में बनी सहमति
ऊँचाहार, रायबरेली। बुधवार बंदी को लेकर मोबाइल एशोसिएशन के अध्यक्ष जे. के. जायसवाल ने एक बैठक बुलाई और कड़ा रुख अपनाते हुए मोबाइल एशोसिएशन की सभी दुकाने पूर्णतयः बन्द करवाने का आह्वान किया। जिसमें सर्वसम्मति से सभी मोबाइल दुकानदारों ने अपना योगदान बढ़चढ़ कर दिया और सभी ने कहा कि अब साप्ताहिक बन्दी बुधवार को सभी मोबाइल दुकानदार अपनी अपनी दुकानें स्वयं बंद रखेगे ।
इस मौके पर राजेश माहेश्वरी, अयूब भाई, अभिषेक गुप्ता, हमज़ा, अशोक अग्रहरि, नंदू, शिवम साहू, शुभम साहू, पप्पू पांडेय, गुन्जन त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।