मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्रअंतर्गत बीएसए रोड पर प्रोफेसर कॉलोनी के स्थानीय निवासियों के द्वारा केशव वाटिका के निकास के पास निजी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के स्वामी के द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर सीढ़ियां बनाकर सार्वजनिक मार्ग को सकरा करने एवं अतिक्रमण के संबंध में शिकायत की गई थी। जिस पर नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देशानुसार सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए नगर निगम की टीम के द्वारा उक्त मार्ग पर निर्मित अवैध सीढ़ियों को जेसीबी के माध्यम से हटवा दिया गया और रास्ते को कब्जा मुक्त कराया गया।
Read More »वीकेंड पर बढ़ रहा श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव
मथुरा। धर्म नगरी वृंदावन में गर्मी और छुट्टियों के आते ही श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर बढ़ रही है। रविवार को अवकाश के चलते धर्म नगरी वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की पांच सौ मीटर लंबी कतार लग गई। बांकेबिहारी मार्ग पर जबर्दस्त भीड़ के दबाव के बीच मिनटों का रास्ता घटों में तय किया। धक्के खाते हुए श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी लाल के दर्शन किए। पट खुलने से करीब डेढ़ घंटे पहले से ही मंदिर की गलियां, बांकेबिहारी बाजार श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गया। बांकेबिहारी बाजार से लेकर मंदिर के द्वार तक पांव रखने की जगह नहीं रही।
Read More »बीती रात चोरी के आरोप में युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल
ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। आज पुलिस द्वारा बताया गया कि थाना ऊंचाहार पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त ज्ञानेन्द्र उर्फ भुल्ले पुत्र अरविन्द कुमार निवासी ग्राम बीकरगढ़ थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को 01 अदद चोरी के लैपटॉप के साथ थाना क्षेत्र के गंगेहरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
बताते चलें कि मामला कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के अंतर्गत बीकरगढ़ चौराहा स्थित मोबाइल शॉप में कुछ महीने पहले हुई चोरी से जुड़ा है। जिसमें दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की सूचना दी थी और मामला पंजीकृत हुआ था।
इसेन्सियल सर्विसेज से जुड़े कर्मचारियों को मतदान सम्बन्धी दिये गये निर्देश
कानपुरः जन सामना डेस्क। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में इसेन्सियल सर्विसेज से जुड़े कर्मचारियों (मतदाताओं) को डाक मत पत्र की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक बैठक कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एम0 डी0 केस्को सैमुअल पॉल, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, के0 डी0 ए0 सचिव शत्रोहन वैश्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसेन्सियल सर्विसेज व निर्वाचन की ड्यूटी में लगे कर्मचारी जो 13 मई, 2024 को मतदान दिवस के दिन अपने बूथ पर मतदान नहीं कर सकते हैं, उनके लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि उ0 प्र0 में इसेन्सियल सर्विसेज में 12 सेवायें सम्मिलित की गयी है, जिसमें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (इमरजेन्सी/एम्बूलेन्स सर्विसेज), डाक विभाग, यातायात विभाग, रेलवे, विद्युत विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, मेट्रो, दूरदर्शन, आल इण्डिया रेडियो, बी0 एस0 एन0 एल0, मतदान दिवस कवरेज के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया कर्मी शामिल हैं।
हम देश को भय से मुक्ति का भरोसा देते हैं : कांग्रेस
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं का विश्वास बहाल करने का भरोसा दिया है। उसने कहा कि ईवीएम की दक्षता और मतपत्र की पारदर्शिता को संयोजित करने के लिए चुनाव कानूनों में संशोधन करेंगे। मतदान ईवीएम के माध्यम से करने की बात कही है। पार्टी ने कहा है कि लेकिन मतदाता मशीन से उत्पन्न मतदान पर्ची को वीवीपैट इकाई में रख और जमा कर सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक वोट मिलान का मिलान वीवीपैट पर्ची मिलान से किया जाएगा। पार्टी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार को अस्वीकार करती है और कांग्रेस वादा करती हैं कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव संविधान और संसदीय लोकतंत्र की परंपराओं के अनुसार जब भी निश्चित होंगे तब होंगे।
कांग्रेस पार्टी ने 10वीं अनुसूची में संशोधन का वादा भी किया है। इसके तहत दलबदल करने पर विधानसभा या संसद की सदस्यता खुद समाप्त हो जाएगी। पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां सख्ती से कानून के अनुसार काम करेंगी। हर मामले को संसद या राज्य विधानमंडलों की निगरानी में लाया जाएगा। कांग्रेस यह सुनिश्चित करने का का भरोसा दिया है कि पुलिस, जांच और खुफिया एजेंसियां सख्ती से कानून के अनुसार काम करेंगी। जिन बेलगाम शक्तियों का अभी वो प्रयोग करते हैं, उन्हें कम कर दिया जाएगा। कांग्रेस मीडिया की पूर्ण स्वतंत्रता सहित भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बहाल करने का वादा करती हैं। कांग्रेस इंटरनेट के मनमाने और अंधाधुंध निलंबन को समाप्त करने का वादा करती है। घोषणापत्र में महिलाओं को 1 लाख सालाना और 30 लाख नौकरियों की बात कही है।
अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कहा कि डिग्री पूरी करने के बाद 25 साल के युवाओं को एक साल की ट्रेनिंग के लिए अप्रेंटिस के तौर पर एक लाख रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। घोषणा पत्र में केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियां, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने और पीएमएलए खत्म करने से कई वादे भी किए गए हैं। कांग्रेस के न्याय पत्र में कहा है कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो खाली पड़े 30 लाख पदों की भर्ती की जाएगी। गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा। जाति जनगणना होगी, एम एस पी पर कानून बनेगा।
मंडलायुक्त ने किया अतिसंवेदन शील बूथों का निरीक्षण
फिरोजाबाद/शिकोहाबादः संवाददाता। मंडलायुक्त आगरा मंडल आगरा ने शुक्रवार को क्षेत्र के दो मतदान केंद्र आदर्श कृष्ण इंटर कॉलेज और आरौंज के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। आदर्श कृष्ण इंटर कॉलेज में बीएलओ, जनता और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। उन्होने पूछा कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं होती है। इस पर सभी लोगों ने उन्हें शांतिपूर्ण मतदान का आश्वासन दिया।
मंडलायुक्त ऋतु महेश्वरी शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे के करीब एके इंटर कॉलेज पहुंची। यहां पर उनका अधीनस्थ अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कॉलेज परिसर में बनाये गये बूथ को देखा। मतदान के दौरान मतदाताओं के प्रवेश और निकास की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी से मतदान निष्पक्ष और निर्भीक संपन्न कराने के निर्देश दिये। इसके बाद कॉलेज परिसर में ही क्षेत्र के सभासद, बीएलओ और आम जनता से भी पूर्व में हुए चुनावों के दौरान किसी प्रकार की कोई हुई घटना की जानकारी ली। इतना ही नहीं आने वाले चुनाव को लेकर किसी प्रकार की किसी को कोई समस्या हो तो उन्होंने सभी से अपनी बात रखने के लिए कहा।
लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर करें प्रतिभागः रीनू यादव
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। युवा समाजसेवी एवं एचडीएफसी बैंक की वित्तीय सलाहकार रीनू यादव के नेतृत्व में अरांव ब्लॉक के गजाधर सिंह, सत्येंद्र सिंह इंटर कॉलेज इटौरा में मतदाता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओ के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं ग्रामीणों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए जागरूक किया। साथ ही मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने क्षेत्र लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा आदि अन्य प्रलोभन से प्रभावित न होकर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान के दिन अपना मतदान जरूर करें। राष्ट्रीय हित के लिए अपने पास पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके उपरांत का एक रैली निकाली गई। जिसमें आधी रोटी खाएंगे, मतदान करने जरूर जाएंगें का नारा लगाते हुए एक मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
डीआईओएस ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने की दिलाई शपथ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शुक्रवार को डीएवी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें डीआईओएस ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।
डीआईओएस निशा आस्थान ने कहा कि मतदान करना सभी व्यक्ति का कर्तव्य है। स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण तभी संभव है, जब मतदाता अपने मतों का उचित प्रयोग करते हुए अपने प्रतिनिधित्व का चुनाव करें। प्रजातंत्र की खुशहाली सही प्रतिनिधित्व का चुनाव करने में ही है। आप सभी घर के आसपास जो भी मतदाता हो उन्हें सात मई को वोट देने के लिए प्रेरित करें और स्वयं भी मतदान करें। मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मतदान बूथ पर पहुंचकर मतदान करें, ताकि यह जनपद प्रदेश में शत-प्रतिशत मतदान में पहले स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र मजबूती के लिए जहां अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने पर जोर दिया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने खुद भी मतदान में आगे रहने के लिए शपथ ली। प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्रनाथ शर्मा ने कहा कि मतदान एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम सही जनप्रतिनिधि और बेहतर सरकार का गठन कर सकते हैं।
एसएसपी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पुलिस-प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को शहर की प्रमुख मस्जिदों में जुमा अलविदा की नमाज सम्पन्न हुई। वहीं एसएसपी सौरभ दीक्षित सुबह से ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाएं रखे रहे।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, एसडीएम कीर्ति राज, सीओ सिटी हिमांशु गौरव के संग रसूलपुर से लेकर नालबंद चौराहे तक शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसपी ने नालबंद पुलिस चौकी से शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी। उन्होंने सभ्रांत नागरिको से संवाद करते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। किसी भी तरह की समस्या होने पर डायल 112, चौकी, थाने में संपर्क करें।
रोडवेज बस में यात्री बन कर बैठे बदमाश ने परिचालक से छीना थैला
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। रोडवेज बस में मैनपुरी चौराहे से यात्री के रूप में बैठे एक बदमाश ने नवीन मंडी स्थल के समीप परिचालक के हाथ में लगे थैले को छीन कर फरार हो गया। जब तक परिचालक ने शोर मचाया और गाड़ी को रुकवाया तब तक लुटेरा पीछे से आ रहे बाइक सवार साथियों के साथ बैठ कर भाग गया। पीड़ित परिचालक और चालक थाना पहुंचे और कोतवाली में मिले एसपी ग्रामीण को तहरीर दी। एसपी ग्रामीण ने प्रभारी निरीक्षक को घटना की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
शिकोहाबाद डिपो की रोडवेज बस मैनपुरी से आगरा जा रही थी। मैनपुरी चौराहे से एक यात्री आगरा के लिए बैठ गया। जब बस सुभाष तिराहे से आगरा की तरफ बढ़ी तो नवीन मंडी के समीप यात्री ने बस को रोकने के लिए कहा। जैसे ही चालक ने गाड़ी को धीमा किया, वैसे ही युवक परिचालक के हाथ में लगा थैला छीन कर बस से उतर गया।