Thursday, November 28, 2024
Breaking News

थाना समाधान दिवस पर आई 7 शिकायतें, 3 का मौके पर निस्तारण किया गया

डेरापुर कानपुर देहात, लालू भदौरिया। शनिवार थाने में समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी दीपाली कौशिक ने की थाना समाधान दिवस में शिकायत सुनते उप जिलाधिकारी दीपाली कौशिक ने जलालपुर गांव से आए लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही दबंग लोग काफी समय से रास्ता बंद किए है। जिसके कारण आने जाने में दिक्कत होती कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उपजिलाधिकारी दीपाली कौशिक ने क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो को निर्देश देते हुए कहा की जांच कर पुलिस बल के साथ सडक खुलवाने के निर्देश दिए है। वहीं थाना समाधान दिवस पर कुल 7 शिकायतें हैं जिनमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया, 4 शिकायतों को संबंधित लेखपाल कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए इस मौके पर थाना प्रभारी राम बहादुर पाल, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, गजेंद्र पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर मान सिंह, लेखपाल अरविंद वर्मा, मनोज कुमार, शिवम शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार, राजेश शर्मा, मोहित कुमार, अर्पित कुमार, मोहन सिंह, अवधेश शुक्ला, समाधान थाना दिवस में आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

18 घंटे का आदेश 8 से 10 घंटे मिल रही बिजली

साहब कब आएगी बिजली सहार की
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने रखी थी पुर्वा सुजान उपकेंद्र की आधारशिला
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय धनीराम वर्मा ने कराया था निर्माण
सहार/औरैया, ध्रुव कुमार अवस्थी। बेला थाना क्षेत्र के कस्बा पूर्वा सुजान में बना एकमात्र विद्युत उपकेंद्र 33/11 जिससे कि लगभग 300 गांव में विद्युत आपूर्ति की जाती है। जिसमे कि इस समय सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति न मिलने से हजारों लोग परेशान हैं व व्यापारियों को लाखों रुपए का घाटा हो रहा है। जबकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 24 से 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का वादा किया है। लेकिन विद्युत विभाग बेला माल्होसी, याकूबपुर, पिपरौली भोलापुर, नुनारी, पटना, पुर्वा रावत, पुर्वा दान शाह, सहार सहित सैकड़ों गांव में 18 घंटे की जगह 8 से 10 घंटे बहुत मुश्किल में आपूर्ति की जा रही है। जिससे कि ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि अगर विद्युत विभाग समय रहते ना जागा तो इसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश सरकार को 2019 के आम चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
पूर्ववर्ती सरकार में कन्नौज लोकसभा के अंतर्गत आने से वीआईपी क्षेत्र रहा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र में 24 घंटे दी जाती थी बिजली

Read More »

यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था के सुचारु रुप से लाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने आज अभियान चलाया अभियान शहर के प्रमुख चौराहों पर चलाया गया। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि यह अभियान शहर के प्रमुख चैराहों पर चलाया गया। जैसे कि टाटमिल, घंटाघर, नारौना चौराहा, जरीब चौकी रामादेवी नौबस्ता में अभियान चलाया गया। जिसमें सीट बेल्ट काली फिल्म हेलमेट उल्टी दिशा में आ रहे वाहनों का चालान किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए। अभियान में लगभग दो दर्जन चालान किए गए। मुख्य रुप से उपस्थित पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार, यातायात निरीक्षक अरविंद सिंह सिसौदिया, दिनेश कुमार सिंह टीएसआई वेद मणि मिश्रा, रविंद्र नाथ, रमाकांत, व रुपेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 

Read More »

हरियाली तीज क्वीन बनी प्रीति

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है वैसे वैसे भारतीय संस्कृति लुफ्त होती जा रही है। भारतीय संस्कृति से कहीं न कही पाश्चात्य संस्कृति हावी होने की कोशिश कर रही है। भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए कई सामाजिक संगठन आगे हां रहे हैं तो वही कुछ महिलाओं ने भी भारतीय समिति को बचाने का बिड़ा उठा रखा है। सावन के महीने का हिंदू धर्म में एक अपना अलग ही महत्व है सावन के सोमवार को महादेव के दर्शन के लिए मंदिरों में लंबी लंबी कतारें दिखती है। तो वही दूसरी तरफ सावन के महीने में हरि तालिका तीज का त्यौहार महिलाओं के जीवन में अपना अलग ही महत्व दर्शाता है। हरि तालिका तीज के त्यौहार में महिलाएं अपने अपने तरीके से त्यौहार को रोमांचक बनाने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है। कुछ यही नजारा महिलाओं के एक संगठन में दिखा। जहां हरि तालिका तीज के त्यौहार में सोलह श्रंगार करके हरि तालिका तीज के त्यौहार में महिलाओं द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने हरी साड़ी, हरि चूड़ियां में सोलह श्रंगार किया। इस प्रतियोगिता में हरियाली क्वीन का ताज प्रीति को पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत हरियाली तीज क्वीन को सभी महिलाओं ने बधाई दी। मुख्य रूप से उपस्थित सुधा शुक्ला, पूनम खन्ना, सरस्वती संत्या, कुसुम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

जनपद में कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 1729892 रोपित किये गये वृक्ष

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीएफओ कार्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। समीक्षा में प्रभागीय वनाधिकारी ललित कुमार गिनी ने बताया कि पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि प्रदेश का अधिक से अधिक भू-भाग हरा-भरा हो। वनों एवं वृक्षों से निरन्तर लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि राष्ट्रीय वन नीति 1988 एवं राज्य वन नीति 2017 के अनुसार प्रदेश का एक तिहाई भू-भाग वनाच्छादित व वृक्षाच्छादित हो। उक्त लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा यह अपेक्षा की गयी है कि वर्ष 2018-19 में समस्त विभागों का समावेश करते हुए जन आन्दोलन के रूप में सबकी जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जाये।

Read More »

प्रधान व सचिव की संयुक्त साझेदारी ने रसूलाबाद ब्लॉक को किया कंगाल

रसूलाबाद ब्लाक के अंतर्गत एक करोड़ बत्तीस लाख आठ हजार सत्तर रुपये का बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला है।
रसूलाबाद कानपुर देहात, राहुुल राजपूत। प्रधान व सचिव की संयुक्त साझेदारी ने रसूलाबाद ब्लॉक को किया कंगाल। करीबन एक करोड़ से अधिक की धनराशि का लगाया चूना। रसूलाबाद तहसीलदार की सफलता के आगे खुले इनके राज। बता दे कि तहसीलदार रसूलाबाद राजीव उपाध्याय ने बताया कि मुझे गांव जोत व सुजावारपुर के गांव वासियों द्वारा जोत व उनके मजरों में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यह बताया गया था कि इन गांव में भेजी गयी धनराशि विकास कार्य में व्यय न करके सुधीर कुमार पाण्डेय द्वारा अपनी माता रमा पाण्डेय ग्राम प्रधान जोत व ग्राम प्रधान सुजावारपुर रिकीं शुक्ला के नाम पर हड़पी जा रही है। तहसीलदार द्वारा इस शिकायत की पुष्टि में ग्राम सभा जोत व सुजावरपुर में स्थानीय पूछताछ की गई तथा ग्राम निधि 6, ग्राम निधि 1, के बैंक खाते में जमा धनराशि का विवरण पत्र प्राप्त किया गया।

Read More »

थाना समाधान दिवस में चौकीदार सीपाहीलाल पर 10 विस्वा भूमि जबरन कब्जा करने की शिकायत

रुरा कानपुर देहात, लालू भदौरिया। शनिवार को थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार अर्चना पाण्डेय व थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ जिसमे कई गांवों से लगभग आधा दर्जन शिकायते आई थाना के सराया गांव के वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उनके गाँव के चैकीदार सीपाहीलाल ने उनकी पैतृक 10 विस्वा भूमि जबरन जोत कर कब्जा कर लिया है। जिसका विरोध करने पर गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। जिस पर नायब तहसीलदार ने उक्त भूमि के पैमाइस करने के सम्बन्धित लेखपाल को निर्देश दिया इस दौरान थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी, राजीव कुमार, उम्मेद सिंह चौहान, देवेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Read More »

ग्राम सरैया में सरकारी मानक के अनुरुप शौचालय बनाये जाने की मांग की गई

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप ग्राम सरैया में सरकारी मानक के अनुरुप शौचालय बनाये जाने की मांग की और बीडीओ को तत्काल रूप से आदेशित करने को कहा। उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र को लेते ही बीडीओ मैथा को निर्देशित किया कि सभी ग्रामीणों को सरकारी मानक के रूप में शौचालय बनवाये जाने का कार्य किया जाए और जल्द ही कार्यवाही करते हूये प्रेषित करने को कहा। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को अपनी समस्या को अवगत करा कर शौचालय बनाये जाने की मांग करते मैथा तहसील प्रांगण में जा पहुंचे। लायर्स एसोसिएशन मैथा अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने ग्रामीणों के साथ उपजिलाधिकारी मैथा के साथ चर्चा की मैथा उपजिलाधिकारी से सांत्वना मिलने के बाद सभी ग्रामीण वापस गांव लौटे। वही मुख्य रूप से रामप्रताप चौहान एडवोकेट, अनुराग स्वर्णकार, ममता, राजा, देवेन्द्र, तेज बहादुर, रामसिंह, शीला, रामबहादुर आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

बिना बिजली के 4 साल से ग्रामीणों को विधुत विभाग भेज रहा बिजली का बिल ग्रामीण परेशान

13 साल पहले गांव के बाहर बिजली की लाइन उसके बाद भी गांवों में बिजली की सुविधा नहीं
सैनिक छविराम लगा रहा अधिकारियों के चक्कर
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। 13 साल पहले गांव के बाहर लगाये गए खम्भे के बाद भी नहीं पहुंची बोझा गांव के अंदर बिजली। ग्रामीणों के बिना बिजली की सुविधा दिए बगैर ही 4 सालों से लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे है। वहीं सैनिक छविराम कश्यप ने बताया कि वह समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है। उन्होंने यह भी बताया कि उनको समाज सेवा के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है आप को बता दे कि छवि राम देश सेवा सीमा पर तैनात होकर देश सेवा पूरी ईमानदारी के साथ निभाते है। जब वह छुट्टी पर अपने गांव बोझा कानपुर नगर आते है तो वह समाज सेवा करते है। फिर भी उनको व उनके गांव वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों को लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे है। बिजली का इस्तेमाल किये बगैर ही उनको इस तरह विधुत विभाग द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

Read More »

पुलिस ने बाइक चुराने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा

⇒पकड़े गए आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल का सामान मिला
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने पकडे़ गए आरोपियों के पास से मोटरसाइकिलों का सामान बरामद किया है। एक आरोपी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए सीओ सिटी डाॅ. अरूण कुमार ने बताया कि मुुखबिर ने रामगढ़ पुलिस को सूचना दी कि जलेसर रोड़ पर मैक्स गाड़ी में कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलों का सामान बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया। मैक्स गाड़ी से पुलिस को मोटरसाइकिलों का सामान बरामद हुआ। जिसमें छह इंजन, दो इंजन हैड ड्रम, पांच बैटरी, छह शौकर, पायदान, तीन चेसिस समेत अन्य सामान मिला है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम बब्बू पुत्र मुस्ताक अली निवासी मोहल्ला जाटवार थाना हसायन हाथरस, दिनेश पुत्र दुशासन और प्रेमपाल पुत्र दुशासन निवासीगण नगला राधे थाना नारखी फीरोजाबाद बताया। जबकि इनका एक साथी नदीम पुत्र नवाब निवासी पुराने थाने के सामने रामगढ़ फीरोजाबाद फरार हो गया।

Read More »