Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

यूक्रेन में फंसे भारतीयों में ऊंचाहार का अखिलेश भी, सुरक्षा की लगाई गुहार

रायबरेली। रूस के द्वारा यूक्रेन के शहरों में लगातार हमले से वहां का मंजर भयानक होता चला जा रहा है, यहां तक कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चल रही वीडियो और लोगों की राय से ऐसा लग रहा है कि यह हमला अब युद्ध में बदल रहा है और आसानी से यह रुकने वाला नहीं है। अब ऐसे में यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को भी खतरा नजर आ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 20000 भारतीय यूक्रेन के शहर में फंसे हुए हैं। इनमें अधिकतर भारत देश के युवा ही शामिल हैं जो कि वहां अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए गए हुए हैं। हालांकि यूक्रेन की सरकार के साथ-साथ भारत सरकार ने भी अपने अपने नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा ले लिया है और समय-समय पर एडवाइजरी भी जा रही हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने तो वहां रह रहे भारतीयों की लिस्ट बनाना भी शुरू कर दिया है और जल्द ही उन्हें भारत वापस लाया जाएगा ऐसा सुनाई दे रहा है।
बताते चलें कि आज सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि रायबरेली जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला कोटरा बहादुरगंज गांव है। जिसमें उस व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि कोटरा बहादुरगंज निवासी सत्यनारायण मौर्य का पुत्र अखिलेश मौर्य यहां से यूक्रेन एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया है। हालांकि सत्यनारायण मौर्य के दूसरे पुत्र सत्यप्रकाश मौर्य जो कि प्रयागराज में एडवोकेट हैं उन्होंने बताया कि अखिलेश से मेरी बराबर बात हो रही है अभी जिस क्षेत्र में वह है सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि वहां के भारतीय एंबेसी द्वारा लगातार संपर्क जारी है, वहां से बताया गया कि हालत सामान्य होने पर जल्द ही सभी को भारत भेज दिया जाएगा।

Read More »

कूड़ाघर की जमीन पर बनाया जा रहा है मंदिर

कानपुर। कूड़ाघर की जमीन पर कब्जा करने के नियति से मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है। ऐसा कयास लगाया जा रहा कि इस स्थान पर कब्जा करने की नियति से ही शायद मंदिर बनाया जा रहा है और उस स्थान पर हनुमान जी की मूर्ति को रखवा दिया गया है।
मामला बर्रा-8 के एफ ब्लॉक का है। नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मेरी जीसस स्कूल के पास एक कूड़ाघर नियत है। इस स्थान पर वर्षों से कूड़ा डाला जाता रहा है। नगर निगम इस स्थान से कूड़ा उठाता भी रहा है लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने एक राय होकर कूड़ेघर को मंदिर के स्थान के रूप में परिवर्तन करने की योजना बना ली और देखते ही देखते कूड़ाघर की जमीन पर कब्जा का नियति से मंदिर निर्माण शुरू करवा दिया गया। बाउंड्रीवाल बनाकर उसके अन्दर एक चबूतरा बना दिया और उसमें हनुमान जी की मूर्ति भी रख दी। लेकिन अन्दर ही अन्दर विरोध कर रहे हैं लेकिल खुलकर बोलने को कोई तैयार नहीं है। इस समय निर्माण कार्य जारी है।
इस बारे में नगर निगम (वार्ड-9) के जेई राकेश गुप्ता से बात की तो उन्होंने पहले पहल तो यह कह कर सब कुछ नकार दिया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और ना ही मेरे अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने यह भी बताया कि कूड़ाघर स्वास्थ्य विभाग अधीनस्थ होता है, वो ही कुछ कर पायेगा। साथ ही उन्होंने मामले के बारे में पता करवाने की बात कही।

Read More »

सड़क हादसें में बिहार प्रांत के व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र हाईवे पर अज्ञात वाहन के रौदने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।थाना मक्खनपुर क्षेत्र हाईवे पर आज सुबह अज्ञात वाहन के रौदने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया।

Read More »

अचेत हालात में पड़ा मिला ई-रिक्शा चालक

फिरोजाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र फुलाईची के समीप अज्ञात ई-रिक्शाचालक मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी पहचान हिमायूपुर निवासी युवक के रूप में की गयी।थाना मटसैना क्षेत्र फुलाईची के समीप सड़क पर एक युवक अचेत हालत में पडा मिला। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत युवक की शिनाख्त थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूपुर निवासी कौशल किशार शुक्ला के रूप में की गयी। घटना की जानकारी होने पर अचेत युवक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गये।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर शीघ्र सुलभ व सक्षम न्याय पाये-जिला जज

फिरोजाबाद। जिला न्यायालय परिसर स्थित केन्द्रीय सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत के चेयरमैन, जिला जज संजीव फौजदार द्वारा शुक्रवार को मीडिया से रूबरू हुए।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को किया जा रहा है। इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में 30,000 वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया। उन्होने बताया कि पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में 22,000 वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया था और पुलिस प्रशासन व मीडिया के भरपूर सहयोग से इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया था।

Read More »

राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की घोषणा,कांग्रेसियों ने जताया हर्ष

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की घोषणा की गई है। जिसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हैं।उन्होंने कहा कि प्रियंका ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में 2022 में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनती है। तो यहां भी 2004 से पहले की पेंशन योजना लागू होगी।

Read More »

मेयर महादेव नगर, हरीनगर में चल रहे निर्माण कार्यो का लिया जायजा

फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर नूतन राठौर द्वारा गुरूवार को महादेव नगर, हरीनगर में चल रहे सड़क, नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होनें निर्माण कार्य का बारीकियों से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गेंदालाल राठौर के अलावा निगम अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

खेल के माध्यम से अपना और देश का नाम रोशन कर सकते है-राहुल चोपड़ा

फिरोजाबाद। कोरोना काल के बाद सरकार के आदेशों के बाद खुले स्कूल कॉलेजों मे पढ़ रहे बच्चों में आत्मविश्वास भरने एवं शारिरिक व मानसिक दवाब कम करने के लिये किड्स कार्नर सीनियर सैकंण्ड्री स्कूल प्रशासन के द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छाओ-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।  किर्ड्स कार्नर सीनियर सैकण्ड्ररी स्कूल के मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का शुभारम्भ स्कूल के सीईओं विख्यात भटनागर ने विद्यालय की संस्थापिका सुखरानी भटनागर के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में आये मुख्य आतिथि खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें शारिरिक एवं मानसिक दोनो की रूप में स्वस्थ रखते है।

Read More »

मिशन इंद्रधनुष 4.0 को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला

हाथरस । मिशन इंद्रधनुष को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर है। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राणिनीति तैयार की जा रही है, जिसके तहत शहर के एक निजी होटल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आईएमईआई पर आयोजित कार्यशाला के दौरान सीएमओ डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ ने मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए जोर दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि आईएमआई चलने से पहले हमें एक बार पुनः 0 से 2 साल तक के बच्चों का सर्वे कराना होगा।

Read More »

अधिवक्ता परिषद पहुँची कृष्णा यादव के घर

हाथरस। अधिवक्ता परिषद इकाई हाथरस की ओर से जिला अध्यक्ष प्रेम दत्त गौतम जी के नेतृत्व में अधिवक्ता परिषद के पैनल ने स्व. कृष्णा यादव हिन्दू वादी गौ रक्षक के परिजनों से मुलाकात की तथा इस विकट परिस्थिति में ढाँढस बंधाया इस पैनल में गिरिश रावत , दिनेश यादव जी, देवकांत कौशिक  मुकेश चतुर्वेदी , ममता कौशिक जी रमेश चंद्र शर्मा जी ने स्व कृष्णा यादव जी को न्याय दिलाने के लिए भरोसा दिलाया।

Read More »