Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

भाजपा के नए सेनापति को मिला सामर्थ तो भरी हुंकार

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। मंगलवार को ऊंचाहार मंडल भाजपा अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए पंकज सिंह के नेतृत्व में बुधवार को चुनावी रण में हुंकार भरी गई। भाजपा उम्मीदवार और भाजपा के प्रदेश महासचिव ने उनको इस चुनाव में पूरा अधिकार देकर बड़ा सामर्थ दिया है। भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में भाजपा के नव मनोनीत अध्यक्ष पवन सिंह का भव्य अभिनन्दन किया गया। उनके स्वागत की अगुवाई भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री और ऊंचाहार के लोकप्रिय नेता अभिलाष कौशल ने किया ।

Read More »

प्रधान, लेखपाल व एसडीएम की मिली भगत, भूमाफियों से सांठगांठ का आरोप

रामलीला कमेटी सदस्यों सहित ग्रामीणों में आक्रोश, हाईकोर्ट सहित डीएम से न्याय की गुहार, सही जांच की मांग

खीरो/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ग्राम समाज सहित नजूल की जमीनों पर सदैव भूमाफियों की नजर बनी रहती है, लेकिन इन जमीनों पर अगर निर्माण हो जाय तो बाद में सिस्टम के चलते मामले ठंडे बस्ते में चले जाते है और अलग अलग सिस्टमो से वही जायज हो जाते है। कुछ ऐसा ही सिस्टम खीरो ग्राम सभा मे चला जहां रामलीला कमेटी सदस्यों के शिकायती पत्र पर जहां पहले तो अवैध भूमि का कार्य रोका गया।

Read More »

जनसंपर्क नुक्कड़ सभा चौपाल करके अपने लिए समर्थन मांग रहे अतुल सिंह

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। विधानसभा ऊंचाहार में कांग्रेस उम्मीदवार अतुल सिंह ने 183 विधानसभा ऊंचाहार के कमालपुर , परसीपुर, धनेही , मवई अली असकरनपुर , नन्दी का पुरवा , सरेनी , सलीमपुर , मतरम पुर , सराय अखतायार, रसूलपुर , बच्छाईया पुर , में मंगलवार को करीब दो दर्जन गांव में घर – घर जनसंपर्क नुक्कड़ सभा चौपाल करके अपने लिए समर्थन मांगा । इस कार्यक्रम में अतुल सिंह ने कहा यह लड़ाई हम आप सबकी है और ऊंचाहार के सम्मान के लिए हैं जिसके लिए मै आया हूँ आप सबके बीच आप सभी को बता दे ऊंचाहार विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक ने विधानसभा के लोगों के साथ छलवा करने का काम किया है ऊंचाहार विधानसभा में सड़क नाली पानी के लिए लोग परेशान हैं मौजूदा विधायक विधान सभा के रहने वाले नहीं हैं इसलिए हर विधानसभा के लोगों का दर्द उन्हें दिखाई नहीं देता है।

Read More »

मतदान के लिए उद्यमियों को डीएम ने दिलाई शपथ

कानपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पनकी दादा नगर स्थित आई0आई0ए0 कार्यालय में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी औद्योगिक इकाइयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का शत प्रतिशत मतदान कराने एवं उद्यमी स्वयं परिवार के साथ मतदान करें इसके संबंध में बैठक की । बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उद्यमियों को 20 फरवरी 2022 को मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी उद्यमी अपने कर्मचारियों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें ।इसके साथ ही वह अपने पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में विभिन्न उद्यमियों द्वारा अपने अपने सुझाव दिए गए। आई0आई0ए0 सेक्रेटरी दिनेश बरासिया द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों में उनके द्वारा आदर्श बूथ बनाए गए थे।

Read More »

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां और मासूम बेटे की मौत

सिकंदराराऊ। स्थानीय पंत चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार मां बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र श्रीनिवासी लाल निवासी गांव पंचमपुर थाना मिरहची जिला एटा गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करता है। बुधवार को वह गाजियाबाद से अपनी पत्नी और 3 मासूम बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर गांव जा रहा था। जैसे ही शाम को 6 बजे करीब स्थानीय पंत चौराहे पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे ट्रक के पहिए के नीचे आकर मुकेश की पत्नी प्रीति 24 वर्ष तथा मां की गोद में लगे पुत्र अतुल उम्र 10 माह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मुकेश और उसके दो मासूम बच्चे बाल बाल बच गए। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया। घटना की जानकारी होते ही उपनिरीक्षक सोबरन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शव सीएचसी पहुंचाए तथा ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कोतवाली भेज दिया। घटना के चलते दुर्घटना के चलते बदहवास हालत में मुकेश अपने दो मासूम बेटों को ढाढ़स  बंधा रहा था जो अपनी मां और भाई की मौत के बाद बुरी तरह  बिलख रहे थे।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 को

हाथरस। दीवानी न्यायालय में 12 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष श्रीमती मृदुला कुमार ने कहा है कि आपसी सुलह-समझौता के आधार पर लंबित मुकद्दमों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगा। उन्होंने लंबित मुकद्दमों से प्रभावित लोगों से इस सुनहरे मौके का लाभ उठाने की अपील की है।

Read More »

मत का दान बनायेगा प्रदेश और समाज को बलवान, गांव में निकाली मतदान जागरूकता रैली

हाथरस। मत और मंथन दोनों ही शब्दों का देश और समाज से बड़ा ही गहरा नाता है। मत (वोट) यानी हमारी सोच और मंथन यानी गुण-दोष का परीक्षण (तुलनात्मक अध्ययन) के साथ जो सोच बनती है वह ही देश व प्रदेश में शासन की आधारशिला रखती है। क्योंकि उसी को हम वोट (मतदान) कहते हैं।

Read More »

स्वास्थ्य केन्द्रों का सीएमओ ने किया निरीक्षण

हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ, डॉ. मधुर कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. नरेश गोयल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौ व हसायन पर प्रधानमंत्री मातृत्व सप्ताह दिवस पर चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण की समीक्षा भी की गई।

Read More »

पुलिस एवं आबकारी की टीम ने पकड़ा शराब तस्कर,55 लीटर कच्ची शराब और 350 लीटर लहन बरामद

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस एवं आबकारी व एफएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक शातिर अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है तथा 350 लीटर लहन नष्ट कराई गई। पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में जारी आचार संहिता के अनुपालनार्थ एवं अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस एवं आबकारी व एफएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध देशी शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी कर एक शातिर शराब तस्कर विरजू पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी जीटीरोड भूतेश्वर कालोनी थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया ।

Read More »

सहपऊ पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग

सहपऊ। क्षेत्र की बॉर्डर पर थाना पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान चुनाव आयोग की निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2022 की पुलिस अधीक्षक विनय जायसवाल के निर्देशानुसार सादाबाद सहपाऊ वाहनों की चेकिंग की गई चेकिंग वाहन अभियान के अंतर्गत लगभग काफी समय तक चेकिंग की गई प्रत्येक वाहन की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी आदि के द्वारा चेकिंग करके चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया गया वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार गौतम के नेतृत्व में महान चेक किए गए जिसमें राजनीतिक दलों के स्टीकर पोस्टर बैनर झंडी आज को कढ़ाई के द्वारा चेक किया गया उक्त चेकिंग के दौरान किसी भी स्तर की कोई भी अवस्थित वस्तु तथा गैर कानूनी वस्तु नहीं मिली चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार गौतम, रामदास यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक, इजहार अहमद उपनिरीक्षक आज पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग की गई।

Read More »