Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

ए.आई.एम.आई.एम. ने चलाया सदस्ता अभियान

सुमेरपुर,हमीरपुर। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में रविवार को मजलिस ने अपना सदस्यता अभियान चलाकर नये सदस्यों को जोड़ने का काम किया। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुमेरपुर कस्बे मे ए.आई.एम.आई.एम. की समीक्षा बैठक बुन्देलखण्ड प्रभारी आतिफ मुबीन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें दर्जनों लोगों ने मजलिस की सदस्यता ली। आगामी विधानसभा सभा चुनाव मे मजलिस को मजबूती के साथ चुनाव लडाले का वादा किया। बैठक मे मण्डल प्रभारी ने बताया कि मजलिस हर वर्ग की पार्टी है और हर वर्ग के लोगों को मजलिस मे सम्मान दिया जाता है। पिछले 72 सालो से बुन्देलखण्ड के लोगों ने कांग्रेस, एसपी और बीएसपी सभी पार्टियों को समय-समय पर वोट देकर सत्ता में बैठाया है। लेकिन बुन्देलखण्ड की मूल समस्याओं जैसे बेरोजगारी, सूखा, पलायन और अन्ना पशुओं से किसानों की परेशानियां और कर्ज के बोझ से परेशान किसानों की आत्महत्या आदि जस के तस बनी हुई है।

Read More »

अवैध निर्माण रुकवाने के लिए लगाई गुहार

मौदहा,हमीरपुर। कस्बे के देवी चौराहा स्थित अलाव मैदान के निकट हो रहे निर्माण कार्य को लेकर मोहल्ले वालों ने आपत्ति जताई है। जिस पर मौके पर पहुंचे नगर पालिका के कर्मचारियों ने निर्माण कार्य को देखकर सम्बंधित जमीन के दस्तावेज मांगे हैं। कस्बे के देवी चौराहा स्थित छोटे अलाव मैदान के बगल से मोहल्ले के ही गुडडू पुत्र ओमप्रकाश भवन निर्माण कर रहा है।

Read More »

पाइप लाइन टूटने से गहराया पेयजल संकट

मौदहा,हमीरपुर। दशकों पहले पड़ी जर्जर पाइपलाइन के आयेदिन टूटने और लीकेज होने के कारण कस्बे की पेयजल व्यवस्था चरमरा जाती है और पूरा कस्बा पेयजल संकट से जूझने लगता है। बीते तीन दिनों से पाइपलाईन टूटने से कस्बे के तीन फीसदी हिस्से में पेयजल संकट बढ़ गया है। बीते तीन दिन पहले कस्बे के नेशनल रोड स्थित ओरीतालाब के निकट प्राइवेट जमीन से गुजरी पाईप लाईन टूट गई। जिसे जल संस्थान द्वारा ठीक करने का काम किया जा रहा है, लेकिन बीते तीन दिनों से अभी तक पाईप लाईन ठीक नहीं की जा सकी है। बताते चलें कि कस्बे में लगभग चार पांच दशक पहले डाली गई पाईप लाईन जर्जर हालत में है और आयेदिन लीकेज और फटने के कारण कस्बे के अधिकांश हिस्से में पेयजल समस्या गहरा जाती है। जिससे कस्बे के कजियाना, गदाई, कसौड़ा, मथुरा मंदिर, कोतवाली के आसपास, मराठीपुरा सहित लगभग आधा दर्जन मोहल्लों में पेयजल संकट गहरा गया है और लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं।

Read More »

कच्चा मकान गिरने से चार भैंसो की मौंत

सरीला,हमीरपुर। क्षेत्र में लगातार पांच दिन से हो रही बारिश से कच्चे मकान गिरने शुरू हो गए हैं। क्षेत्र के इटेलिया बाजा गांव निवासी घनश्याम ने बताया कि उसकी पांच भैंसे कच्चे मकान में बंधी थी।

Read More »

दुकान के बरामदे में साधु का शव हुआ बरामद

सरीला,हमीरपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बनी दुकान के बरामदे में 75 वर्षीय साधु का शव बरामद हुआ है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया तथा अन्तिम संस्कार के लिए शव को ले गए हैं। स्वास्थ्य केंद्र के पास बनी दुकान के बरामदे में साधु बिंद्रावन (75) वर्ष निवासी चंदरसी थाना कदौरा जनपद जालौन का शव पड़ा था। मृतक के बेटे राममिलन ने बताया कि वह लोग कस्बे के ही रहने वाले हैं। उनके पिता लगभग 40 साल पहले अपनी ससुराल चंदरसी जनपद जालौन में रहने लगे थे। पांच दिन पहले वह गांव से निकल आए थे। आगे बताया कि बीमार होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने इलाज लिया था। तथा सड़क पर लेट गए थे। तो लोगों ने रात में एक दुकान के बरामदे में लिटा दिया था। सुबह वह मृत मिले हैं। चैकी प्रभारी शरदचंद्र पटेल ने बताया कि साधु के पास से स्वास्थ्य केंद्र का पर्चा मिला है। वह बीमार थे। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। शव को अपने साथ ले गए हैं।

Read More »

दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के दिशा निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत आज थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं. 220/21 धारा 498/304 भादसं. के नामजद वांछित अभियुक्त संतोष व अभियुक्ता सुमन को पैलानी तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार हुये अभियुक्त संतोष पुत्र गोसाईदीन उम्र करीब 32 वर्ष, सुमन पत्नी संतोष उम्र करीब 28 वर्ष निवासीगण सरकारी अस्पताल के पीछे इमिलिया बाडा कस्बा व थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर। गिरफ्तार करने बाली टीम में उपनिरीक्षक रावेन्द्र कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, महिला कांस्टेबल रश्मि तिवारी शामिल रही।

Read More »

मण्डल कार्यसमिति की बैठक 

हमीरपुर। मुख्यालय के झलकारी बाई सभागार में भारतीय जनता पार्टी मण्डल कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगर के सभी पदाधिकारी व कार्यसमिति में सदस्य गण मौजूद रहे। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री व जिले के प्रभारी देवेश कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर पर कार्य करने के लिये प्रेरित किया। जिससे संगठन को मजबूत किया जायें। जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता ने कार्यकर्ताओ को निर्देश दिये उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से आगामी विधानसभा सभा चुनाव की तैयारी में लग जाये और सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनमानस को बताए। कार्यक्रम के अंत मे नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार ब्यक्त कर बैठक का समापन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री रामदास सुदर्शन, गणेश यादव, किशन व्यास, लक्ष्मीरतन साहू, शकुन्तला निषाद, वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला, राजकुमार शुक्ल, नीशू गुप्ता, इंद्रप्रकाश बाजपेई, आलोक साहू, कुलदीप श्रीवास, योगेंद्र निषाद, गजेंद्र निषाद सहित अन्य कार्यकता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे टंडन जी- डा. भवानीदीन

हमीरपुर। वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अंतर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सादगी, साहस और संघर्ष के साक्षी राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती पर संस्था के अध्यक्ष डाक्टर भवानीदीन ने कहा की टंडन जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। यह प्रारंभ से ही राष्ट्र सेवी थे। पुरुषोत्तम दास टंडन 1904 से भारतीय राजनीति में आये। टंडन जी का आजादी के संघर्ष में भी बहुत बड़ा योगदान रहा। टंडन जी की गांधीजी के असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय सहभागिता रही। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। पुरुषोत्तम दास टंडन एक राष्ट्र नेता, हिंदी के अनन्य सेवक, उच्च कोटि के रचना धर्मी और पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं। इनका जन्म 1 अगस्त 1882 को इलाहाबाद में हुआ था और यह अपने जीवन के आठ दशकों में हमेशा देश की सेवा में लगे रहे। टंडन जी ब्रिटिश कालीन विधानसभा के अध्यक्ष रहे। उसके पश्चात लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे।

Read More »

पीड़ित पत्रकार ने तहरीर देकर लगायी न्याय की गुहार

हमीरपुर।  बिवांर निवासी एक न्यूज चैनल के पत्रकार प्रणव त्रिपाठी पुत्र बैकुंठ प्रसाद त्रिपाठी ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर बताया कि बेरी गांव निवासी कौशल सिंह के साथ दो अज्ञात लोग मेरे घर आये और गाली गलौज करने लगे।

Read More »

बढ़ते अपराध और बेलगाम होते अपराधी क्षेत्र में खौफ का कारण

‘रहस्य बनती जा रही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं किसी एक का भी अब तक खुलासा नहीं’
ऊंचाहार,रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र की वह घटनाएं जो अपराध के पन्नों में दर्ज हैं लेकिन उनका खुलासा एक रहस्य बनता जा रहा है।गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट में मंदिर से अष्टधातु की बनी करोड़ों की बेस कीमती मूर्तियां चोर उठा ले गए ।दवा व्यवसाई से तीस हजार रुपए दिन दहाड़े लूट लिए गए।

Read More »