महराजगंज, रायबरेली। नेशनल हॉस्पिटल (लैप्रोस्कोपी सेन्टर) का फीता काटकर किया गया भव्य उद्घाटन। बताते चलें रामपुरा मोड, बछरावां रोड महराजगंज में नेशनल हॉस्पिटल (लैप्रोस्कोपी सेन्टर) का पूर्व जिला पंचायत सदस्य व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू व पूर्व विधायक राजा राम त्यागी ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया और संचालक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल से अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। हॉस्पिटल के मैनेजर मोव शादाब खान ने जानकारी देते हुए बताया हॉस्पिटल में बेहतरीन सुविधाएं दी जायगी और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस हॉस्पिटल में मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिये सभी सुविधाओ का ख्याल रखा गया है।
Read More »स्काउट गाइड के बच्चों को पुलिस ने किया जागरूक
सलोन, रायबरेली। विगत कई वर्षों से भारत स्काउट/ गाइड के बच्चों द्वारा विभिन्न पर्वों पर समाज सेवा का पुनीत कार्य किया जाता रहा है, जिसका नेतृत्व राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका जिला गाइड ट्रेनिंग कमिश्नर डॉक्टर साधना शर्मा करती हैं। इस बार भी दुर्गा पूजा एवं दशहरा के पावन पर्व पर मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज ,सर्वाेदय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन के 60 बालक एवं 36 बालिकाएं समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। आज रात में स्काउट गाइड के बच्चे परशदेपुर रोड, रायबरेली रोड, दुर्गा पूजा पंडाल एवं कोतवाली थाना सलोन मार्च पास्ट करते हुए पहुंचे। जहां पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्याम कुमार पाल ने बच्चों को 1090, 1098, 112, 108, 1076 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया ।उपनिरीक्षक सुमित शोरेन ने बच्चों को महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति, साइबर क्राइम, बाल श्रम, पास्को एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी इस सेवा भाव को सराहा।
इस अवसर पर जिला गाइड कैप्टन निरुपमा बाजपेई, शीतल मिश्रा समाजसेवी, अनिल कुमार बाजपेई, दीपक, कदीर अहमद ब्लाक स्काउट मास्टर, सेवानिवृत्ति शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान, अनुराग यादव, विकास निर्मल आदि ने इस पुनीत कार्य में बढ़-कर का प्रतिभाग किया।
सुग्रीव की श्रीराम से मित्रता, बालि वध और सीता की खोज का भावविभोर मंचन
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। विगत कई दिनों से एनटीपीसी आवासीय परिसर के डीएवी पब्लिक स्कूल ग्राउंड में चल रही श्री राम लीला का कानपुर के नयापुल मुंशीपुरवा से आए हरिदर्शन मानस कालामंच के कलाकारों द्वारा गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्री रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जा रहा है।
एनटीपीसी में चल रही रामलीला में आज के प्रसंग में किष्किंधा कांड में दर्शाए गए चित्रण श्री राम और सुग्रीव की मित्रता का वर्णन किया गया। रामलीला के मंचन में यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रसंग है। पंचवटी से देवी सीता का हरण हो जाने पर उनकी खोज में निकले भगवान राम और लक्ष्मण वन में विचरण करते करते किष्किंधा पर्वत के समीप पहुंचते हैं और इधर जब दो राजकुमारों को किष्किंधा के समीप आते हुए सुग्रीव ने देखा तो वह थोड़ा भयभीत हुए और अपने गुप्तचरों को भेज कर उनका भेद जानने को कहा। चूंकि सुग्रीव अपने भाई बालि के डर से हनुमान जामवंत और अपने कुछ वानर साथियों के साथ किष्किंधा पर एक गुफा में छिपे थे। इसलिए उन्हें अपने भाई बाली के किसी चाल का भय सता रहा था।
एनटीपीसी में चल रही रामलीला में आज के इस प्रसंग में दिखाया गया कि सुग्रीव के कहने पर हनुमान भेष बदलकर दोनों राजकुमारों का परिचय जानने के लिए उनके समीप पहुंचते हैं। यह दोनों राजकुमार कोई और नहीं भगवान राम और लक्ष्मण थे। हनुमान ने अपनी मधुर वाणी और बुद्धि कौशल से दोनों राजकुमारों को प्रभावित किया। परिचय पूर्ण होने के बाद हनुमान ने भगवान श्री राम से सुग्रीव की मित्रता कराई और एक दूसरे की आप बीती को सुना।
लक्ष्मण को शक्ति लगते ही राम की सेना छाया शोक
फिरोजाबाद। तदर्थ श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में रविवार को रावण की सभा में मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण मारना, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाना, सुषेन वैद्य के उपचार से लक्ष्मण का ठीक होना, कुम्भकरण वध लीला का मनमोहक वर्णन किया गया।
रामलीला मैदान में जैसे ही भगवान राम और लक्ष्मण का रथ पहुंचता है। वैसे ही रामलीला का मंचन शुरू हो जाता है। मेघनाथ और लक्ष्मण में घमाशान युद्व होता है। मेघनाथ लक्ष्मण पर शक्ति बाण चलाते है और लक्ष्मण मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ते है। लक्ष्मण के मूर्छित होने में राम की सेना में शोक छा जाता है। तब विभीषण सुषैन वैध के बारे में बताते है। हनुमान सुषैन वैद्य को लंका से उठा लाते है। सुषैन वैद्य लक्ष्मण का नारी परीक्षण करते है और कहते लक्ष्मण को संजीवनी बूटी द्वारा बचाया जा सकता है। राम की आज्ञा पाकर हनुमान संजीवनी बूटी की खोज में चले जाते है और वह पर्वत सहित संजीवनी बूंटी को उठा लाते है। सुषैन वैद्य संजीवनी बूंटी लक्ष्मण का उपचार कर ठीक कर देते है। राम और कुम्भकरण में युद्व होता है और राम के हाथों कुम्भकरण मारा जाता है। पंडित गुड्डू मिश्रा के निर्देशन मे आचार्य वेद प्रकाश शास्त्री द्वारा लीला का मंचन किया गया।
मनाया गया शीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस
फिरोजाबाद। जिले भर में जैन श्रद्धांलुओं ने भगवान शीतलनाथ का निर्वाण महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर जिनालयों में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। जिसमें हजारों श्रद्धांलुओं ने धर्म लाभ लिया।
दिगम्बर जैन नसिया जी जिनालय में मुनि अमित सागर के सानिध्य में भगवान शीतल नाथ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का शुभारम्भ मंगलाचारण से हुआ। मुकेश जैन, शोभित जैन, बॉबी जैन, प्रवीण जैन, राजेश जैन आदि अनेकों श्रद्धांलुओं ने पीत वस्त्रों में स्वर्ण मुकुट लगाकर संगीत की मधुर ध्वनि पर नृत्य करते हुए भगवान के सम्मुख अर्घ्य चढ़ाये। तत्पश्चात् शास्त्री के मन्त्रोंच्चारण के साथ लोंग जड़ित सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान एवं सम्यक चारित्र एवं अनेकों छोटे-छोटे लाडू भगवान का निर्वाण काण्ड बोलते हुए चढ़ाये। इस अवसर पर मुनिश्री ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब मनुष्य को परेशानी आती है तब भगवान के पास आता है। उन्होंने कहा कि गरीबी दो तरह कि होती है एक जैविक गरीबी और एक सामाजिक गरीबी, जिसमे सामाजिक गरीबी अर्थात उसके पास गाडी है, बांग्ला है लेकिन मेरे पास नहीं है और जैविक गरीबी रोटी कपड़ा और मकान की होती है। भगवान के दरबार में जैविक गरीबी का तो इलाज है लेकिन सामाजिक गरीबी का कोई इलाज नहीं है। रात्रि में महाआरती के पश्चात् ब्रह्म गुलाल मुनि पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। वहीं पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर खेड़ा में भी भगवान शीतलनाथ का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। वहीं नगर से 16 किलोमीटर दूर फरिहा कस्बे के पास जैन तीर्थं क्षेत्र मंसलगंज में भगवान शीतल नाथ का निर्वाण महोत्सव मनाया गया।
समारोह में समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। अखिल भारतीय यादव महासभा (उत्तर प्रदेश) के तत्वावधान में रविवार को मैनपुरी रोड स्थित संतजनू बाबा स्मारक महाविद्यालय के प्रांगण में यादव महासम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव रहे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकैलाश यादव ने की। सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से अहीर रेजीमेंट बनाने की पुरजोर मांग की। संकल्प लिया जब तक अहीर रेजीमेंट नहीं बनेगी, यादव महासभा इसकी मांग करती रहेगी।
कायर्क्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मंचासीन अतिथयों ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद वक्ताओं ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता करते हुए आयोजक डॉ. रामकैलाश यादव ने कहा कि उन्होंने यादव समाज के बौद्धिक, सामाजिक एवं आर्थिक सम उत्थान के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने तथा समाज को शिक्षित करने का संकल्प लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा, विकास नहीं कर सकता है। शिक्षा वो शेरनी का दूध है, जिसे जो पियेगा वह दहाड़ेगा।
संसदीय समिति की जांच के बाद हो महुआ मोइत्रा पर उचित कार्रवाईः डेरेक ओश्ब्रायन
नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की तेज तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार टीएमसी महुआ के खिलाफ कार्रवाई कर कर सकती है।
राज्यसभा तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओश्ब्रायन ने रविवार को कहा कि मामले की जांच कर रही संसदीय समिति द्वारा अपनी जांच पूरी करने के बाद तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व अपने सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों के संबंध में उचित निर्णय लेगा। ओश्ब्रायन की यह प्रतिक्रिया महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस की चुप्पी को लेकर भाजपा के हमलों के बाद आई है। मामले पर तृणमूल कांग्रेस की चुप्पी पर भाजपा के हमलों का जवाब देते हुए, राज्यसभा सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी का नेतृत्व संसदीय आचार समिति की जांच पूरी होने के बाद मोइत्रा के खिलाफ आरोपों पर उचित निर्णय लेगा। ओश्ब्रायन की प्रतिक्रिया इन हमलों के बाद आई है।
दीक्षार्थियो को हल्दी और मेहंदी लगाई, गाये मंगल गीत
बागपत। आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य मे चार दिवसीय दीक्षा महोत्सव के पहले दिन, जैन श्रधालुओ ने 8 दीक्षार्थी भाइयो को पांडुशिला मैदान परिसर मे हल्दी लगाई और मंगल गीत गाये। नगर मे प्रथम बार एक साथ 8 दिगंबर दीक्षा के अवसर पर जैन श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह दिखाई दिया।सुबह से ही जैन श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दीक्षार्थियो को हल्दी लगाने के लिए आतुर दिखी। सभी ने नाचते गाते, उल्लास के साथ इस मांगलिक रस्म को संपन्न किया।
Read More »बच्चों के अभिनय ने मोहा मन
महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के सलेथु स्थित न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन में नवदुर्गा पूजा का कार्यक्रम मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. शिव ओम श्रीवास्तव एवं प्राचार्य डी.एल.एड. धीरेंद्र सिंह के द्वारा मातृ शक्तियों की पूजन व आरती की गई।महाविद्यालय की छात्राओं में रमा-गणेश, लकी -काली, मानसी-सरस्वती, अनुष्का-लक्ष्मी तथा प्रिया-मां दुर्गा का व अलका तिवारी ने माता के वाहन सिंह का मनमोहक अभिनय किया। अंबे तू है जगदंबे काली की… की धुन पर आरती में समस्त छात्र भाव विभोर होकर झूमते हुए दिखाई पड़े। बीएड की प्रशिक्षु वंशिका श्रीवास्तव का एकल गीत जय-जय हे महिषासुर मर्दिनी के द्वारा मां की आराधना की।
Read More »वार्षिक परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सलोन, रायबरेली। खंड शिक्षा अधिकारी सलोन के नेतृत्व में वार्षिक परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का आयोजन सलोन स्थित मिनी स्टेडियम में किया गया। सलोन ब्लाक की न्याय पंचायत स्तर पर विजयी छात्र-छात्राओं ने इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर बालिका दौड़ में प्रिया जोशी शहबाजपुर प्रथम रही, नैंसी सलोन द्वितीय तथा जान्हवी पल्लवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक 50 मीटर दौड़ में हिमांशु ममुनी प्रथम, आकाश मखदुमपुर द्वितीय, अरशद ममुनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी० बालिका वर्ग दौड़ में प्रिया जोशी शहबाजपुर प्रथम सुरेखा मखदुमपुर द्वितीय जान्हवी पकसरावां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 100 मी० दौड़ बालक वर्ग में अभिषेक ममुनी प्रथम, मयंक पकसरावां द्वितीय, हिमांशु, ममुनी तृतीय स्थन प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग 200 मी दौड़ में पल्लवी पीरा नगर प्रथम प्रिया शहबाजपुर, द्वितीय ज्योति पकसरावां, तृतीय तथा बालक 200 मीटर दौड़ में मोहम्मद शकलैन पकसरावां प्रथम, अभिषेक ममुनी द्वितीय, नितिन पीरा नगर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Read More »