Friday, November 29, 2024
Breaking News

बार एसोसिएशन ने मनाया संविधान निर्माता डा. अम्बेडकर का जन्मदिन

फिरोजाबाद। बार एसोसिएशन द्वारा बार हॉल में संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने गरीब, दलितों की आवाज को सड़क से ससंद तक पहुंचाने का काम किया। धर्मसिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि गीता, कुरान, बाइबिल की तरह अधिवक्ता का ग्रंथ संविधान है। बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में सभी को आर्थिक व समाजिक रूप से समानता की व्यवस्था दी है। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के महासचिव, देवेंद्र यादव, चुनाव अधिकारी कुंवर बहादुर यादव, के.के. चौहान, ज्ञान सिंह, श्रीनिवास, उदय राम, संजय सिंह, गिरेंद्र सिंह, घनश्याम यादव, क्षत्रपाल बाबा आदि ने संबोधित किया।

Read More »

यूपीसीए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी

फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित यूपीसीए रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से प्रारंभ हुए थे। जिसकी यूपीसीए ने अवधि बढ़ाकर 20 अप्रैल 2022 तक कर दी है। अतः जो खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए हैं। वह अपना रजिस्ट्रेशन ओम ग्लास क्रिकेट ग्राउंड राजा का ताल पर सायं 4 से 6 बजे के बीच करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए संतोष यादव, राहुल यादव से सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

एबीबीपी कार्यकर्ताओं ने संगठन मंत्री विश्वेन्द्र का किया स्वागत

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यालय पर फिरोजाबाद विभाग के नये विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र का कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया।विभाग संघठन मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रहित एवं बेहतर व्यक्तित्व निर्माण में कार्य करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद की कार्यगति बढ़ाने एवं अधिक से अधिक शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

 सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई बाबा साहब की जयंती

फिरोजाबाद। संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक समरसता दिवस के रूप में अंबेडकर महाविद्यालय नगला करन सिंह में मनाई गई।कार्यक्रम में सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, विधायक सदर मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए कहा कि भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, अशक्त, शोषित व वंचित समाज के प्रखर स्वर, भारत रत्न बाबा साहब डा.. भीमराव आंबेडकर थे। इस दौरान जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश व प्रदेश में ऐसे महान विद्वान, दार्शनिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप मना रहे है।

Read More »

भाजपा कार्यालय में मनाई डा. अम्बेडकर जयन्ती

⇒बाबा साहब ने पूरा जीवन देश को किया अर्पित-सांसद गीता शाक्य
हाथरस। आज भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य की अध्यक्षता में भारत के संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती गीता शाक्य रहीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डा. भीमराव अम्बेडकर पंचशील तीर्थ बनवाया गया है। भारतीय जनता पार्टी में सभी वर्गों का समायोजन है। बाबा साहेब ड़ा अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। उनका मूल नाम भीमराव था। उन्हें प्रारंभिक शिक्षा लेने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन इन सबके बावजूद भी अंबेडकर ने न केवल उच्च शिक्षा हासिल की बल्कि, स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री बने। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था। डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदली है।

Read More »

चिकित्सकों का प्रतिनिधि मंडल मिला पुलिस कप्तान से और बताईं अपनीं समस्यायें बताईं

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज पुलिस कार्यालय में इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन के प्रतिनिधि मण्डल से भेंट कर डॉक्टर्स की समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता कर सभी अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में डॉक्टरों की समस्याओं को लेकर इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन प्रतिनिधि मण्डल के डॉ. एस.के. राजू गावर, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. मनोज कुमार आदि तथा पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में आये डॉक्टरों का स्वागत किया गया तथा डाक्टरों से उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना। डॉक्टरो द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि हॉस्पीटल में इलाज के दौरान किसी मरीज की स्थिति गम्भीर व मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन उग्र हो जाते हैं और कभी कभी अस्पतालों में अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा बताया गया कि अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की स्थिति गम्भीर व मृत्यु हो जाने पर पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दिये जाने पर सम्बन्धित डाक्टरों के विरूद्ध बिना किसी जांच, एक्सपर्ट की सलाह के अभियोग पंजीकृत नहीं होना चाहिये।

Read More »

बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलिः देवेश सिसोदिया

सिकंदराराऊ, हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131 वां जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया । प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव के साथ बाबा साहब के छवि चित्र पर फूल माला पहनाकर दीप प्रज्वलित किया।
बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि हम बाबा साहब को तो मानते हैं लेकिन उनके बताए हुए रास्तों पर नहीं चलते । बाबा साहब ने पढ़े लिखे और सभ्य समाज का सपना देखा था तथा नशा मुक्त भारत के लिए उन्होंने अपनी पुस्तकों में प्रेरणा दी है। किंतु हम उनके अनुयाई होते हुए भी उनके बताए हुए रास्ते पर नहीं चलते हैं, यही हमारे दुख का कारण है।

Read More »

भगवान महावीर की जयंती पर निकली शोभायात्रा

सिकंदराराऊ, हाथरस। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती गुरुवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर नगर के जैन मंदिर में पारंपरिक रूप से भक्तों ने पूजन-अर्चन कर महावीर स्वामी के वचनों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी और भव्य शोभा यात्रा से हुई। गाजे-बाजे के साथ जैन मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा , चांदगढी, ब्राह्मणपुरी , मटकोटा, बड़ा बाजार, तिराहा बाजार, नयागंज से होती हुई चांदगढी स्थित जैन मंदिर परिसर में समाप्त हुई। यात्रा में शामिल भक्त जीयो और जीने दो.., जीव हत्या बंद करो.. और सर्वधर्म समभाव के नारे लगाते और नृत्य करते चल रहे थे। रथ पर रखी महावीर स्वामी की प्रतिमा का भक्तों ने आरती, वंदन किया। जैन मंदिर के छात्रों ने बैंड बाजे की धुन बजाकर स्वागत किया। इससे पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना करके तथा भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया ।
वक्ताओं ने कहा कि समाज को महावीर स्वामी के शांति, अहिंसा और सदभावना की बहुत जरूरत है। उनके बताये मार्ग पर चलकर ही विश्व शांति संभव है।

Read More »

अंबेडकर जयंती पर सिकंदराराऊ में निकली बाइक रैली

सिकंदराराऊ, हाथरस। नगर में गुरुवार को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में धूमधाम के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार शामिल हुए। युवाओं का उत्साह चरम पर था, जो नीले परचम हवा में लहरा रहे थे और गगनभेदी नारे लगा रहे थे। जिससे समूचा वातावरण बाबा साहब के नारों से गुंजायमान हो गया।
आधुनिक भारत के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 131 जंयती के उपलक्ष्य नगर में बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान जय भीम और जय भारत के जयघोष से नगर गूंज उठा। नीले झंडों के साथ बाइक रैली एटा रोड पर जेपीएस इंटर कॉलेज के पास स्थित बौद्ध विहार से से शुरू हुई, जो विभिन्न मार्ग और बाजारों तथा पुरदिलनगर से होते हुए डॉ. आंबेडकर पार्क में संपन्न हुई। बाइक रैली में हजारों लोगों ने भाग लेकर बाबा साहिब के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को आंडेबकर जयंती की शुभकामनाएं दीं।

Read More »

किसानों को फसल की लागत पर लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए: गुलवीर सिंह

हाथरस। भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई जिसमे ब्रज प्रांत के अध्यक्ष गुलवीर सिंह ने कहा कि किसानों को फसल की लागत पर लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए महामंत्री ऋषि कुमार जी ने कहा कि किसानों को आलू की पोषणीय फसल के लिए हाथरस में आलू अनुसंधान केंद्र खोलने के लिए कहा कोषाध्यक्ष दिनेश शाह नए संगठन विस्तार की चर्चा की ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने संगठित होने के लिए कहा एवं गांव हाजीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास न बनाया जाए तथा उसके स्थान पर फ्लाईओवर या यथास्थिति रखी है हाथरस के जिला अध्यक्ष श्री अरुणेश वार्ष्णेय जी ने सभी का आभार प्रकट किया बैठक में सभी ब्लॉकों के बैठक तिथि व प्रभारी नियुक्त किए गए 25 व 26 जून को कार्यकर्ता कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग किया जाए किया जाएगा सरकार सरकार द्वारा मांग पूरी नहीं होने पर भारतीय किसान संघ आंदोलन करेगा बैठक में संगठन मंत्री जी धर्मेंद्र जी वह जिला कार्यकारिणी व सभी ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे

Read More »