हाथरस,जन सामना।सासनी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक एसएचओ गौरव सक्सेना की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें मकर संक्राति और गणतंत्र दिवस को लेकर एसएचओ ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।आहूत बैठक में एसएचओ ने कहा कि मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय त्यौहार हैं इन त्यौहारो को हमें शांति और शौहार्द के साथ मनाना चाहिए। यदि किसी भी त्यौहार पर कोई फिंजा बिगाडने का काम करता है तो उसके बारे में पुलिस को अवश्य बताएं। उन्होंने कहा कि शराब आदि का नशा करने वालों से दूर रहें। जहां उपद्रव या झगडे की आशंका हो तो वहां से दूर हट जाए। स्वयं को शांत रखें जिससे बात आगे न बढे। अपराधिक प्रवृति के लोगों की गतिविधियों के बारे में पुलिस को अवश्य सूचना दे। जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस दौरान एस एस आई क्रतपाल सिंह, एस आई शांति शरण यादव, महिला एस आई सोनम, एस आई हरीश राजपूत, हेड कांस्टेबिल दिनेश कुमार, लायक सिंह, नरेशपाल सिंह, कांस्टेबिल गौरव पुरी, इंद्रपाल, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, क्रमल वार्ष्णेय, प्रवीन धनगर, भोलू शर्मा, डॉ ब्रज मोहन, महेश, भूप्रकाश शर्मा, मास्टर कल्लू हसन, चंद्रमोहन, बनवारी लाल, विजेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह, मनोज प्रकाश, मनोज यादव, मुन्नालाल आदि मोजूद थे।
Read More »हर्षोल्लास से मनाई गई प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती
हाथरस,जन सामना। सासनी कस्बा के मोहल्ला विष्णुपुरी में बार्ड संख्या 10 सभासद पति रमन कुमार (विधायक) के नेतृत्व में वीरांगना सावित्री बाई फुले का जन्मोत्सव बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें लोगों ने वीरांगना के छबिचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
इतवार को सावित्री बाई फुले की जंयती मनाते वक्त सभासद पति विधायक ने कहा कि बीरांगना ने समाज में एकता और भाईचारा कायम करने तथा देश को गुलामी की जंजीरों से छुडाने के लिए अपने प्राणों की आहूती दी। हमें उनके इस बलिदान को कभी नहीें भूलना चाहिए। और हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। तभी हम देश में एकता और अंखडता कायम कर समाज में फैली तमाम बुराईयों को दूर कर सकेंगे। चोखे लाल कहा कि वीरांगना देश की क्रांति ज्योति थी। उन्होंने रुढ़िवादी समाज में नारी शिक्षा के लिए नौ बालिकाओं को लेकर पुणे में कन्या पाठशाला की शुरुआत की थी। लोगों के विरोध के बावजूद वे निरंतर शिक्षा के प्रचार-प्रसार में लगी रही। छुआछूत, अंधविश्वास के खिलाफ आंदोलन किया। साथ ही बीमारी फैलने पर अस्पताल खोलकर लोगों की सेवा की और इसी दौरान बीमारी से ग्रसित हो गई। उनकी प्रेरणा से नारी शिक्षा को बढ़ावा मिला। इस मौके पर अमित वार्ष्णेय, ऋषि वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, डा. राधास्वामी, मास्टर ज्ञान सिंह सोनू, मोनू, गोविंद आदि मौजूद थे।
युवा भाजपाइयों के भविष्य पर लग सकता है ‘ग्रहण’, यूपी में 2022 का चुनाव लड़ने को कमर कसे बैठे हैं निष्क्रिय व दलबदलू
हाथरस,जन सामना | नववर्ष का आगाज़ होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की भी गूंज सुनाई देने लगी है, क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 के दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस लिहाज से 2022 के प्रथम चरण में चुनाव प्रस्तावित हैं।
हर पांच साल के अंतराल पर लगने वाले इस चुनावी कुंभ में जनआकांक्षाओं से परे दूसरी पार्टी छोड़ कर आये व निष्क्रिय लोगों का एक वर्ग विशेष डुबकी लगाने को तैयार रहता है क्योंकि इसी पर टिका होता है उसका भविष्य और उसकी महत्वाकांक्षाएं।अगर बात यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव की करें तो वह चुनाव भाजपा ने पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर लड़ा, लेकिन 2021 आते-आते योगी आदित्नाथ ने भी यह सिद्ध कर दिया है कि राजनीति पर केवल ‘नेताओं’ का एकाधिकार नहीं है। नेकनीयत और खुले दिमाग से यदि काम करने उतरा जाए तो गेरुआ वस्त्रधारी भी मठ से निकलकर अपनी लकीर अलग खींच सकता है।देखा जाए तो आज स्थिति यह हो गई है कि देश में मोदी तो यूपी में योगी का डंका बजता है।यही कारण है कि चुनाव किसी भी राज्य के क्यों न हों, परंतु वहां की संपूर्ण राजनीतिक धुरी मोदी के इर्द-गिर्द घूमती है। यूपी के मामले में इसके साथ एक नाम और जुड़ जाता है, और यह नाम है योगी आदित्यनाथ का।मोदी और योगी के इस कॉम्बिनेशन ने बेशक भाजपा के लिए चुनाव दर चुनाव जीत की राह आसान बनाने का काम किया है किंतु साथ ही कुछ दिक्कतें भी खड़ी की हैं। इनमें पहली दिक्कत तो है पार्टी के वर्तमान विधायकों में निष्क्रियता का भाव पैदा हो जाना और दूसरी है|
ठंड से बचाव के लिए स्लम बस्ती में हुआ कम्बल वितरण
आशा वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने आयोजित किया वितरण समारोह
गर्म कम्बल पाकर खिले निर्धन महिलाओं के चेहरे
लखनऊ। राजधानी सहित यूपी के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसी के साथ रात में ठंड का तापमान नीचे ही गिरता जा रहा है। ऐसे में निर्धन वर्ग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के महानगर क्षेत्र की स्लम बस्ती पंतनगर एवं इंद्रप्रस्थ नगर के निर्धन वर्ग के परिवारों में रविवार को शिव मंदिर प्रांगण में गर्म कम्बल का वितरण किया गया। इस स्लम बस्ती के निवासी घरों में काम, रेहड़ी दुकानदारी एवं मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते है। वितरण का ये कार्यक्रम आशा वेलफ़ेयर फाउंडेशन की ओर से किया गया।
बूढ़े पिता का फैसला…
घर में बडी चहल-पहल थी, तीनो भाई और बहुएं मंत्रणा में व्यस्त थे, इसी बीच दोनों चाचा भी घर का एक चक्कर लगा, भतीजों से गुपचुप बात कर लौट चुके थे, बस केवल बच्चों और वयोवृद्ध पिताजी को मालूम नहीं था कि माजरा क्या है, दूसरे दिन सुबह तीनो पुत्र दोनों चाचा के साथ घर आकर पिताजी की आराम कुर्सी के पास इकट्ठे हुए, बड़े बेटे ने कहा पिताजी माताजी तो अब रही नही, ऐसे में घर का बटवारा हो जाना चाहिए, छोटा भाई ज्यादा कमाऊ नहीं, यह बड़ा घर उसके नाम कर देतें हैं, और दो अन्य मकान जो किराये पर आपने घर खर्च के लीये दिए हुए है, हम दोनों भाइयों को विभाजित कर दीजिए, आपके लिए एक अच्छे वृद्धा आश्रम में जगह देख ली गई है, वहां आप अपने बुजुर्ग साथियों के साथ आराम से अपना बाकी का समय बिता सकते हैं, दोनों चाचा ने इस बात का पुरजोर समर्थन भी किया,
Read More »आखिर जनवरी में ही क्यों नया साल?
आखिर हम एक जनवरी को ही नया साल क्यों मनाते हैं? अपने देश में चैत्र महीने में नया साल, गुड़ी पाड़वा पर नया साल, दिवाली पर नया साल मनाया जाता है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर नया साल मनाये जाने का रिवाज है लेकिन फिर भी पूरा देश एक जनवरी को नया साल मनाता ही है। तब आखिर एक जनवरी को नया साल क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे भी एक रोचक जानकारी है। ज्यादातर लोगों को पता है कि रोमन कैलेंडर के हिसाब से जनवरी साल का पहला महीना है लेकिन एक जनवरी को नया साल मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई इसकी जानकारी बहुत रोचक है।
Read More »कार्यकर्ताओं ने अपना दल गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष को माला पहनाकर नववर्ष की बधाई
कानपुर,जन सामना। गोविंद नगर विधानसभा कार्यालय में गोविंद नगर के पदाधिकारियों ने गोविंद नगर के क्रांतिकारी अध्यक्ष मोनू यादव को माला पहनाकर नववर्ष की बधाई दी इस कार्यक्रम में मोनू यादव जी ने अपने सभी पदाधिकारियों को बूथ कमेटियों बनाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए निर्देश दिया और 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की हाथों को मजबूत करने के लिए विधानसभा के हर कोने में नुक्कड़ सभा करके अपना दल एस का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर गोविंद नगर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधानसभा उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव एविधानसभा सचिव धर्मेंद्र यादव एराजीव मिश्रा एराजेश कुमार वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »क्षय रोग चुनौती, हराने के लिए सही तरीके से बनाएं कार्य योजनाः राज्यपाल
प्रयागराज,जन सामना। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के राजभवन में आयोजित सक्रिय ‘क्षय रोगी खोज अभियान शुभारम्भ’ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया। इस अवसर पर एनआईसी में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य चिकित्साधिकरी प्रभाकर राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। राज्यपाल महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षय रोग एक गम्भीर बीमारी है ये हम सभी के लिये चुनौती बनी हुई है। इसको समाप्त करने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश को टी0बी0 मुक्त बनाना है। हमें वृद्धाश्रम, नारीगृह, कारागार, मलिन एवं श्रमिक बस्तियां, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालयों में अभियान चलाकर क्षय रोग से ग्रसित लोगों को चिन्हित करते हुए उनका इलाज कर इस बीमारी से ऐसे लोगो को स्वस्थ किया जाये। सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान 12 जनवरी तक चलाया जायेगा। इसमें गांव.गांव में टीमे जाकर ऐसे लोगो को चिन्हित करेंगी तथा उनका इलाज करेंगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा महिला बाल विकास कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, एनजीओ सहित अन्य सम्बंधित विभागों का सहयोग लिया जाये।
Read More »“टीबी हारेगा देश जीतेगा” सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान का शुभारम्भ
हाथरस, जन सामना। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम हाथरस के अन्तर्गत शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में “टीबी हरेगा देश जीतेगा” अभियान में दिनांकः 02 जनवरी से 12 जनवरी 2021 तक चलने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान (ए0सी0एफ0) का शुभारम्भ डा0 बृजेश राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हाथरस द्वारा फीता काटकर किया तथा हरी झण्डी दिखाकर टीमों को “टीबी हरेगा देश जीतेगा” उद्घोष के साथ क्षेत्रों में रवाना किया। डा0 ए0एस0 वशिष्ठ, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस ए0सी0एफ0 अभियान में जनपद हाथरस की कुल 3 लाख 60 हजार जनसंख्या आच्छादित की जायेगी। जिसमें सादाबाद, सि0राऊ, हाथरस व सासनी की क्रमशः 120000, 120000, 100000 व 20000 जनसंख्या ली गई है। पूरे अभियान में कुल 144 टीम कार्य करेंगी। एक टीम में 3 सदस्य होंगे इस प्रकार पूरी 144 टीम में कुल 432 सदस्य होगें। एक टीम प्रतिदिन 50 घरों (औसत 250 व्यक्ति) की स्क्रीनिंग करेगी।
Read More »छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइनआवेदन की अन्तिम तिथि 20 जनवरी
सासनी/ हाथरस, जन सामना। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वेबसाइट http:scholarship.gov.in esa National Scholarship पर संचालित पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जनवरी, 2021 निर्धारित कर दी गयी है। समस्त मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त मदरसा, स्कूल इण्टर/डिग्री कालेज एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को अवगत/निर्देशित करने का कष्ट करें, जिनके द्वारा नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल(NSP) पर आवेदन नहीं किया गया है। ऐसे छात्र/छात्राऐं पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु दिनांक 20 जनवरी, 2021 तक नवीन/नवीनीकरण आवेदन कर सकतेे हैं। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि छात्र/छात्राओं द्वारा राज्य छात्रवृत्ति एवं केन्द्रीय छात्रवृत्ति किसी एक ही छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन किया जाये।
Read More »