Sunday, December 1, 2024
Breaking News

डीएम ने बलहरामऊ प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,जताई नाराजगी

कानपुर देहात,जन सामना। परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था एवं बच्चों के लिए शासन स्तर से निशुल्क पाठ्य पुस्तक स्वेटर जूते मोजे आदि की व्यवस्था तथा स्कूलों में बनाई गई पोषण वाटिकाओं व साफ.सफाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र ने मलासा विकासखंड के बलहरामऊ प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया गया कि विद्यालय में बच्चों को सर्दी से बचाव को लेकर निशुल्क स्वेटर वितरित न होने व पोषण वाटिका न बनने के मामले में नाराजगी प्रकट की। वहीं जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त को तत्काल स्वेटर वितरण करने के निर्देश दिए तथा विद्यालय परिसर में पोषण वाटिका बनाने को भी कहा। वहीं विद्यालय परिसर में घास फूस व कूड़ा जलाने को देख जिलाधिकारी दंग रह गए इस मामले में तत्काल प्रधानाध्यापिका पर 500 रूपये का जुर्माना किया और आगे से कूड़ा कचरा न जलाने के कठोर निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में बने शौचालय को भी देखा जबकि विद्यालय में रंग रोगन के बाद अधिकारी व तहसील के नाम व टीएलएम की लिखावट में गलती मिली जिस पर सुधारने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर शिक्षक व शिक्षकाएं आदि उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने सिकन्दरा थाने का किया निरीक्षण,जांचे अभिलेख

कानपुर देहात,जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सिकन्दरा थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन के प्रति पुलिस को गंभीरता बरतने एवं जिन शस्त्र धारकों के पास तीन शस्त्र है तत्काल शस्त्रों को जमा कराने के निर्देश दिये। जबकि शस्त्र धारकों द्वारा कारतूसों के प्रयोग का ब्यूरो भरने व उसकी जानकारी से अवगत कराने के निर्देश के साथ साथ वीट प्रभारियों को निर्धारित प्रारूप पर विवरण थाने में रखने तथा शस्त्र अनुभाग को भेजने के निर्देश दिये। इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भेजने के निर्देश दिये। वहीं अगर थाना क्षेत्रों में अपराधी है तो उन पर पैनी निगरानी रखे जबकि निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष में जाकर कम्प्यूटर पर किये जा रहे कार्यो को बारीकी से देखा और वीट प्रभारियों द्वारा निरीक्षण सम्बन्धी जानकारी ली तथा थाने मंे दर्ज शिकायतों को गंभीरता से लेने एवं उनका गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिये। यहीं नही महिला सशक्तीकरण व मिशन शक्ति को लेकर महिलाओं की समस्याओं को निस्तारण के लिए महिला हेल्प डेस्क का सही तरीके से संचालन करने, कोविड हेल्पडेस्क को औपचारिकता मात्र न समझ कर हर आने वाले का परीक्षण करने के निर्देश दिये। इसी कडी में थाने में रखे शस्त्रों, कारतूसों का भी परीक्षण किया तथा शस्त्र रखने वाले कक्ष के निरीक्षण में खामियां मिली जिस पर उन्हें ठीक करने के निर्देश दिये गये। अभिलेखांे के रख रखाव के मामले में जिलाधिकारी जहां संतुष्ठ दिखे वहीं सिकन्दरा थाने के भवन के मामले में भी जानकारी ली। जबकि थाने में रखे विभिन्न अभिलेखों का परीक्षण किया और मिली खामियों को समय रहते पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।

Read More »

लव जिहाद की घटना पर पहुंचे हिन्दूवादी नेता,कार्यवाही की मांग

हाथरस,जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हिंदू समाज की एक महिला को संप्रदाय विशेष का एक युवक कई दिन पहले बहला-फुसलाकर ले गया था। कई दिन तक पीड़ित परिवार की थाने में रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप एवं आंदोलन की चेतावनी के बाद तत्काल हरकत में आते हुए पुलिस ने रात्रि में लड़का लड़की को बरामद कर लिया। हिंदू जागरण मंच के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से लव जिहाद के कानून के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि लव जिहाद की घटना को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लव जिहाद की घटना को रोकने के लिए कानून बना दिया है।

Read More »

हैराजपुर के युवक की दिल्ली में हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

हाथरस,जन सामना। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी एक युवक की दिल्ली में अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दिए जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और गांव में भी भारी शोक की लहर दौड़ गई है तथा परिजन शव आने का इंतजार कर रहे हैं।
बताते हैं थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी करीब 25 वर्षीय युवक वीरेश पुत्र अमर सिंह दिल्ली में अपने भैया भाभी के पास रहकर किसी कंपनी में काम करता था और गत रविवार को छुट्टी होने पर वह शाम को टहलने निकला था और इसी दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा उससे उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की गई और इसी छीना झपटी के दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा वीरेश पर चाकू से प्रहार कर देने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे|

Read More »

नहर में मिली लाश की हुई शिनाख्त

हाथरस,जन सामना। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला झंडू के पास नहर में गत दिनों मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त हो गई है और मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला झंडू के पास नहर में गत 15 दिसंबर को करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिली थी, जिसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया था और उसकी शिनाख्त कराई गई थी। लेकिन उस समय उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी तथा आज मृतक की शिनाख्त कर ली गई है और बताते हैं मृतक की शिनाख्त करीब 35 वर्षीय रामहरी पुत्र बसंत लाल निवासी गांव रूहेरी के रूप में की गई है।

Read More »

चोरों ने एक ही रात में 5 दुकानों में लगाई सेंध,व्यापारियों में पनपा आक्रोश

हाथरस,जन सामना। सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों की दस्तक बढ़ जाती है और इसी के चलते बीती रात्रि को थाना क्षेत्र के भैंकुरी चौराहा स्थित 5 दुकानों में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में सेंध लगाते हुए लाखों रुपए कीमत का सामान व नकदी चोरी कर ले गए तथा आज सुबह घटना की पता चलने पर आक्रोशित लोगों द्वारा भैंकुरी चैराहे पर जाम लगाकर भारी हाय तौबा की गई और पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने व चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। थाना क्षेत्र के कस्बा भैंकुरी चौराहा पर बीती रात्रि को अज्ञात चोर मार्केट की 5 दुकानों में सेंध लगाते हुए लाखों रुपए कीमत का सामान पार कर ले गए। चोरों द्वारा भैंकुरी चौराहा पर बनी मार्केट में से कॉस्मेटिक, खाद बीज, जनरल स्टोर, बुक स्टोर, सर्राफ की दुकानों में सेंध लगाकर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। बताया जाता है अज्ञात चोरों द्वारा राम लल्लू पुत्र सूरजपाल निवासी गांव सिडरमई की जनरल स्टोर, पवन पुत्र अमर सिंह निवासी बरसौली की जनरल स्टोर एवं किराना स्टोर, हेमंत कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बरसौली की कॉस्मेटिक दुकान, दिनेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी बरसौली की सर्राफ की दुकान तथा अजय पालीवाल पुत्र रमेश पालीवाल निवासी गांव भैंकुरी की खाद बीज भंडार की दुकान के ताले चटका कर व शटरों को तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए कीमत का सामान व नकदी को चोरी कर ले गए।

Read More »

ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार रौंदा,मौत

मुरसान/ हाथरस,जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित हाथरस मथुरा रोड पर डाकखाने के पास आज एक बाइक सवार किशोर को एक ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया, जिससे किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा घटना से आक्रोशित परिजनों द्वारा रोड पर जाम लगा दिया गया और जमकर हाय तौबा की गई। क्षेत्र के गांव सिंधिया निवासी करीब 17 वर्षीय किशोर अरमान पुत्र अली मौहम्मद आज दोपहर अपने गांव से मोटर साईकिल द्वारा कस्बा में बाजार करने व पैंठ के लिए आया था और वह हाथरस मथुरा रोड स्थित डाकखाने के निकट अपनी बाइक द्वारा बाजार जा रहा था कि तभी मथुरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे अरमान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की खबर से कस्बा में भारी हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी तत्काल मौके पर आ गए। बताया जाता है कि घटना स्थल थाने के पास होने पर भी पुलिस के देरी से आने पर परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने मथुरा हाथरस रोड पर जाम लगा दिया तथा जमकर हाय तौबा की गई। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने लोगों को जैसे तैसे समझा कर जाम को खुलवाया और पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। 

Read More »

बथुआ वाली अम्मा के पराठे के ढाबे का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया शुभारंभ

हाथरस,जन सामना। सोशल मीडिया पर बथुआ वाली अम्मा के वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद अब अम्मा के पराठे का ढाबा का आजसे तहसील के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा शुभारंभ किया गया और अम्मा को पुष्प भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
सोशल मीडिया पर बथुआ वाली अम्मा की वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रवादी ट्विटर परिवार के सहयोग से बथुआ वाली अम्मा के नवीन प्रतिष्ठान अम्मा का पराठा ढाबे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से आज शुभारंभ किया गया और अम्मा का पराठा का शुभारंभ ज्वाइ्रट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा किया गया और पराठे भी खाए। इस दौरान भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डा. अविन शर्मा, भाजपा नेता अनुज चौधरी, दीपक शर्मा आदि लोग भी मौजूद थे।

Read More »

एमएसपी सिस्टम न बन्द किया, न होगा-पालिका अध्यक्ष

हाथरस,जन सामना। किसानों के हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नये बिल के बारे में किसानों के साथ बैठक कर किसानों को समझाते हुये नगर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि 10 वर्ष की मनमोहन सरकार ने कुल 10 वर्ष में कुल 50 हजार करोड़ का किसान का ऋण माफ किया।  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर वर्ष 75000 करोड़ किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों के खातों में सीधे दे रही है। अगर हम तुलना करें मोदी सरकार 10 वर्ष में 7.50 लाख करोड़ सीधा खाते में बिना किसी दलाली, बिना किसी माध्यम से दे रही है। एम.एस.पी. सिस्टम न कभी बन्द किया, न होगा। कांग्रेस सरकार ने 2009 से 2014 तक कुल गेंहॅू खरीदा 1.5 लाख करोड़। जबकि मोदी सरकार ने 2014 से 2019 तक 3 लाख करोड़ गेहॅू खरीदा है। अभी तक देश में मोदी कार्यकाल में एक भी किसान की जमीन किसी भी उद्योगपति की नहीं हुयी। बल्कि धान मिलों से समझौते किये, पेप्सिको से आलू समझौते के बाद, डेरियों से दुग्ध उद्योगो के बाद किसान को अपनी आमन्दनी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक बढ़ी है।उन्होंने कहा कि नये किसान बिल से अगर किसान काॅन्ट्रेक्ट फार्मिंग करता है तो फसल उगने से पहले ही उसके रेट तय किये जा सकते हैं।

Read More »

होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिये भी शुरू करें कोर्स सरकार  

हाथरस,जन सामना। एचएमएआई यूनिट की बैठक वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ. ताराचंद अरोड़ा की अध्यक्षता में मथुरा रोड स्थित रवि हॉस्पिटल पर संपन्न हुई। जिसमें जिले के कई होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया।  एचएमएआई यूनिट ने आयुर्वेद चिकित्सा विधा के परास्नातक चिकित्सकों को सर्जरी करने के अधिकार को बहाल करने पर आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जिले के सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार से मांग की है कि होम्योपैथिक चिकित्सा विधा के परास्नातक छात्रों के लिए भी एमएस कोर्स का प्रावधान हो, साथ ही अन्य परास्नातक पाठ्यक्रम जैसे पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी, स्त्री एवं प्रसूति रोग में भी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं, जिससे होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी चिकित्सा के अतिरिक्त क्षेत्रों में कार्य करने का मौका मिलेगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी गरीब जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सा मिलेगी।

Read More »