Monday, November 18, 2024
Breaking News

ट्रैक्टर चालक कोहरे में बरतें सतर्कता

-ईंट भट्टा संचालकों को भी दिये दिशा निर्देश
मथुरा। कोहरे में ओवरलोड ईंट ढोने वाले ट्रैक्टर ट्राली कई बार बड़े हादसे का कारण बनते हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने अवगत कराया है कि सड़क सुरक्षा माह के पंचम दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर ट्रॉली एवं भट्ठा यूनियन के पदाधिकारी तथा ट्रैक्टर स्वामी, चालकों को कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा से संबंधी नियमों पर मांट क्षेत्र में कैंप का आयोजन किया गया। ट्रैक्टर चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक कर पम्पलेट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कृषि कार्य में पंजीकृत ट्रैक्टर का प्रयोग व्यावसायिक रूप में नहीं करने तथा ट्रैक्टर एवं ट्रॉली का व्यावसायिक पंजीयन कराने, रिफ्लेक्टर लगाने, क्षमता से अधिक ईट् तथा अन्य सामान नहीं ले जाने की अपील की गई।

Read More »

सर्दियों में देहात क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही पुलिस

एसपी ग्रामीण ने पुलिस के साथ की पैदल गश्त
मथुरा। सर्दियों में पुलिस देहात क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। देर रात पुलिस ने पूरे कस्बा में गश्त की। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की। इस दौरान एसपी ग्रामीण भी स्थानीय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। कस्बा सौंख राजस्थान सीमा से लगा है। इस वजह से यह सर्दी के मौसम में संवेदनशील रहता है। असामाजिक तत्व अक्सर वारदात कर राजस्थान सीमा में घुस जाते हैं। इसलिए सर्दी के मौसम में पुलिस निगरानी तथा गश्त बढ़ा देती है। सोमवार को इसे लेकर एसपी ग्रामीण त्रिगुन बिसेन ने प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा मुनींद्र सिंह व चौकी प्रभारी संदीप कुमार, चौकी प्रभारी जाजनपट्टी जितेंद्र सिंह के साथ पूरे कस्बा में पैदल गश्त की तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। इस बारे में चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने तथा आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस नियमित गश्त कर रही है। सोमवार को एसपी देहात के नेतृत्व में गश्त की गई ।

Read More »

डीएम ने वॉटर हार्वेस्टिंग प्लांट अनिवार्यता पर दिया जोर

50 लाख रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की
मथुरा : श्याम बिहारी भार्गव । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले कार्यों एवं 50 लाख रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। समस्त कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि जिन कार्याे में धन अभाव से कार्य रूका हुआ है वे शीघ्र ही यूसी भिजवाने की कार्यवाही करें तथा जहां अधोहस्ताक्षरी द्वारा पत्राचार करना हो वह भी पत्रावली प्रस्तुत कर शीघ्र किया जाये। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं, उनकी जांच करायी जाये और सभी मानकों को पूर्ण कराते हुए संबंधित को हैण्डोवर कर दिये जायें।
श्री खरे ने कहा कि जो भी निर्माणाधीन कार्य प्रगति पर हैं वहां पर वॉटर हार्वेस्टिंग प्लांट अनिवार्य रूप से लगाया जाये तथा समस्त कार्यों में मूलभूत सुविधायें जैसे, पानी, विद्युत आदि का कार्य समय से पूर्ण करते हुए जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण करवाया जाये।

Read More »

अब हर शुक्रवार को विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में लगेगी चौपाल – डीएम

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में तीन ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ‘‘ग्राम चौपाल’’ का आयोजन करने के निर्देश दिये गये थे, जिसे संशोधित करते हुए प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में समस्त विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ‘‘ग्राम चौपाल’’ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कहा है कि संशोधित ग्राम चौपाल का रोस्टर निर्गत करते हुए एक प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक शुक्रवार को संशोधित रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपाल का आयोजन भी कराते हुए निर्धारित प्रारूपों पर सूचना अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाये।

Read More »

समूह के साथ घूम रही महिलाएं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर करती रही छिनैती और टप्पेबाजी, गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी 2023 को कविता श्रीवास्तव द्वारा कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी गयी कि वह ई – रिक्शा पर बैठकर आ रही थी और जब वह डिग्री कालेज चौराहे पर पहुंचने वाली थी तभी ई रिक्शा पर बैठी चार अन्य महिलाओं ने मिलकर उनके गले से सोने की चौन छीन ली और सुपर मार्केट की तरफ तेजी से चली गयीं। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पीड़ित महिला के साथ जाकर पवन नमकीन के पास से उन चारों महिलाओं को रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तारशुदा महिलाओं ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन लोगो ने धोखा देकर चौन छीनी है। महिला अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी के सम्बनध में बैठक की

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 10, 11 व 12 फरवरी को आयोजित होने वाला ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ऐतिहासिक होगा, इसकी तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिये। लखनऊ में आने वाले इन्वेस्टर्स को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिये। उन्होंने ग्लोबल इनवेस्टर समिट में आने वाले विशिष्ट महानुभावों, केन्द्रीय मंत्रियों, निवेशकों एवं अन्य अतिथियों के साथ लाइजनिंग ऑफिसर के रूप में आई0आई0एम0, ए0के0टी0यू0 अथवा आई0आई0टी0 के छात्रों को लगाये जाने का सुझाव दिया। उन्हें इस कार्य के लिये प्रशिक्षण भी दिया जाये।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल इनवेस्टर समिट में सेक्टोरल सेशन्स का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है, इसलिये सेशन्स के विषय आकर्षक व प्रेरणादायक होना चाहिये। सेक्टोरल सेशन में वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ व प्रख्यात व्यक्तियों का चयन कर उन्हें आमंत्रित किया जाये। विभाग द्वारा तैयार करायेे जा रहे ब्रोशर्स को पार्टनर कंट्री की भाषा में भी तैयार कराया जाये। आयोजन के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह न फैले, इस पर कड़ी नजर रखी जाए।

Read More »

सम्पति बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गाँव निवासी रामप्रकाश का उसके भाई विनोद कुमार, जागेश्वर व लक्ष्मीनारायण से पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार की दोपहर बाद इसी बात को लेकर उसकी पत्नी सावित्री से उसके भाईयों के परिवार के बीच कहासुनी होने लगी और कुछ ही देर में दोनों पक्षों में लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना में एक पक्ष से रामप्रकाश 45 वर्ष उसकी पत्नी सावित्री 42 वर्ष व बेटी सुनीता 17 वर्ष व दूसरे पक्ष से जागेश्वर की पत्नी राजरानी 45 वर्ष, विनोद की पत्नी राजकुमारी 35 वर्ष व लक्ष्मी नारायण घायल हो गये। परिजनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया ।

Read More »

पर्यावरण समिति की बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने जिला पर्यावरण समिति द्वारा वर्षाकाल 2022 में कराये गए पौधारोपण की सर्वाइबल स्थिति की क्रॉस बेरिफिकेशन एवं वनीकरण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए उपायों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पौधारोपण क्षेत्रों का स्थलीय सत्यापन के साथ-साथ, पौधारोपण सफलता प्रतिशत का आकलन भी करें।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने डिस्ट्रिक्ट एनवायरमंेट प्लान पर जोर देते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्लान के अनुसार कार्य करें और जनपद का पर्यावरण बेहतर रखने में अपना योगदान करें। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका शिकोहाबाद, सिरसागंज व टूंडला को सख्त निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्र के नाले सीधे यमुना में नही गिरने पाए। उससे पहले उनका वाटर ट्रीटमेंट किया जाए।

Read More »

27 जनवरी को पीडी जैन ग्राउंड पर दस दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव होगा आयोजित

-जैन समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मेले में नहीं लगेगी नॉनबेज स्टॉल
फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद का स्थापना दिवस पांच फरवरी को यादगार बनाने एवं जनपद को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा पहली बार 27 जनवरी से पांच फरवरी तक दस दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव शहर के पीडी जैन इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में भव्य आयोजन किया जाएगा। फिरोजाबाद महोत्सव की व्यापक सफलता एवं कार्यों में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी रवि रंजन ने समिति के पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
फिरोजाबाद महोत्सव समिति ने निर्णय लिया है कि अन्य जनपद के महोत्सवों की भांति महोत्सव स्थल की महत्ता व जैन समाज की भावना को ध्यान मेें रखते हुए किसी प्रकार के नॉन वेज की स्टॉल नही लगाई जाएगी। महोत्सव में अन्य राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजनों के साथ विदेशी व्यंजनों का भी स्वाद का तड़का लगया जाएगा। दस दिवसीय महोत्सव में दिन में व रात्रि में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

Read More »

सबसे आसान स्थाई विधि नसबंदी अपनाने में आगे आएं पुरुष-सीएमओ

– अब तक 12 पुरुषों ने ही कराई नसबंदी
फिरोजाबाद। पुरुष नसबंदी को लेकर चलाए गए विशेष जागरूकता अभियान के तहत 12 पुरुषों ने परिवार नियोजन का स्थायी साधन यानि नसबंदी अपनायी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश प्रेमी ने बताया कि परिवार नियोजन के स्थायी साधनों में पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की अपेक्षा सबसे आसान विधि होती है। इसके बावजूद भी पुरुषों की भागीदारी बहुत कम है। नोडल अधिकारी व एसीएमओ डा. नरेंद्र बताया कि नसबंदी का नाम आते ही पुरुषों को मर्दाना कमजोरी का डर सताने लगता है। ऐसी भ्रांतियां पुरुषों ने पाल रखी हैं कि नसबंदी से मर्दाना कमजोरी आती है, लिहाजा वह इसे नहीं अपनाते, जबकि पुरुपुष नसबंदी महिलाओं की अपेक्षा बगैर किसी चीरा या टांके के आसानी से हो जाती है। साथ ही इसके लिए अस्पताल में भर्ती भी नहीं होना पड़ता। जबकि महिला नसबंदी थोड़ी जटिल होती है और इसमें महिला को एक सप्ताह तक आराम भी करना होता है। पुरुष अगर नसबंदी जैसे स्थाई साधन का चुनाव करने लगें तो परिवार नियोजन कार्यक्रम और भी ज्यादा सफल हो। जिला लॉजिस्टिक मैनेजर अरविंद चौधरी बताते हैं कि गत वर्ष अप्रैल 2022 से अब तक पुरुष नसबंदी को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया।

Read More »