लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने राज्य स्तरीय टीकाकरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मिशन इंद्रधनुष से प्राप्त उपलब्धियों को बरकरार रखनेे के लिये प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्य योजना, वैक्सीन, लाॅजिस्टिक मैनेजमेन्ट एवं माॅनिटरिंग सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ कर आने वाले समय में 95 प्रतिशत से अधिक पूर्ण प्रतिलक्षित बच्चों का लक्ष्य हासिल किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जनपदों एवं 08 शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण से छूटे बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु ‘‘सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान’’ आगामी अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर, 2017 तथा जनवरी, 2018 में प्रत्येक माह की 07 तारीख से चार चरणों में चलाया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के क्रियान्वयन हेतु की गयी तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि सहयोगी विभागों द्वारा छूटे हुये बच्चों को सामूहिक प्रयासों से मोबिलाइजेशन कर टीकाकरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु पार्टनर एजेन्सियों के सहयोग से कार्यक्रम की सघन कार्य योजना बनाकर वैक्सीन एवं लाॅजिस्टिक मैनेजमेन्ट को सुव्यवस्थित करते हुये कार्यक्रम का सम्पादन सुनिश्चित कराया जाये।
ऋण माफी प्रमाण पत्र का किया वितरण
घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। शुक्रवार दोपहर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज में स्थानीय प्रशासन द्वारा समारोह का आयोजन कर पसलियां ऋण प्रमाण पत्रों का वितरण लाभार्थी किसानों को सांसद देवेंद्र सिंह भोले क्षेत्रीय विधायिका कमल रानी वरुण उप जिलाधिकारी संजय कुमार तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा द्वारा किया गया। प्रशासन द्वारा चिन्हित 2000 लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र वितरण किए जाने थे जिनमें मौके पर पहुंचे लगभग 1910 किसानों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किए इस मौके पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने किसानों को बताया कि 31 मार्च 2016 के बाद रिड की अदायगी में नाकाम रहे किसानों का शासन ने किसान क्रेडिट कार्ड पकड़ लिया था वह किसान कर्ज माफी के दायरे में आए हैं। उनके बैंक खाता नंबर शासन को भेजे गए थे। खाते में कर्जमाफी का धन आने के बाद अब उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए हैं।
Read More »समाचार पत्र विक्रेता संघ का शपथ ग्रहण संपन्न
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। स्थानीय एक निजी गेस्ट हाउस में शुक्रवार अपराहन नवनिर्वाचित समाचार पत्र विक्रेता संघ शाखा घाटमपुर का सपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायिका कमल रानी वरुण व विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने शिरकत की। अन्य अतिथियों में संस्था के संरक्षक सुरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय यादव, पवन गुप्ता, विकास कुमार, राहुल तिवारी, महामंत्री मुकेश तिवारी, योगेश शुक्ला, संजय मिश्रा, परमेश्वर, सुनील, सौरभ, अजीत, प्रदीप, भाजपा नेता कमलेश त्रिवेदी, कस्बा चैकी इंचार्ज मोहम्मद नईम खान आदि लोग मौजूद रहे स्थानीय समाचार पत्र वितरकों में मोनू पंडित, टिंकू बाजपेई, बृजेश अवस्थी, पवन कुमार, रमेश यादव, जय नारायण दीक्षित, प्रमोद कुमार, आनंद कुमार सविता, अजीत भदौरिया, जितेंद्र कुमार, लक्ष्मीकांत शर्मा, राजू गुप्ता, अमित गुप्ता एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
Read More »नवरात्रि में प्रथम दिन गौरी स्वरूपा शैलीपुत्री की हुई आराधना
शहर के प्रमुख मंदिरों में मंगला दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शरदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सुहागनगरी के प्रमुखर देवी मंदिरों में माता के भक्तों की भीड़ उमर पड़ी। वहीं शहर के प्रसिद्व देवी मंदिरों में मंगला दर्शन को खासी भीड़ रही। वहीं भक्तों की भीड को संभालने के प्रलिस प्रशासन और मंदिर प्रबंधकों को खासी मशक्त करनी पड़ी।
वहीं गुरूवार को नवरात्र के पहले दिन गौरी स्वरूपा माता शैलीपुत्री की आराधना की गई। वहीं शहर के प्रसिद्व देवी मंदिरों में मंगला दर्शन के लिए कतार में लगे दिखाई दिए। वहीं घरों में माता की चैकी और कलश स्थापना के साथ ही अन्य धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करने का क्रम जारी रहा। वहीं देवी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ सम्पन्न कराए गए।
जिसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा ग्राम पंचायत
स्वच्छता अभियान के तहत हुई निबंध प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षकाओं और सचिवों ने लिया भाग
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत अभियान के तहत खंड विकास कार्यालय पर श्स्वच्छता ही सेवा्य के तहत निबंध प्रतियोगिता कराई गई। सचिवों ने भाग लिया। इस दौरान स्वच्छता संबंधी चित्र बनाकर उनके महत्व बताए गए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खंड विकास अधिकारी डॉ. नीरज गर्ग ने कहा कि स्वच्छता ही व्यक्ति का पहला उद्देश्य होना चाहिए। स्वच्छता की शुरूआत सबसे पहले अपने आप से करनी होगी। उसके बाद घर, पड़ोस, मोहल्ला और फिर नगर में जन जागृति अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जब हम स्वयं साफ-सफाई रखने का संकल्प लेंगे तभी समाज को स्वच्छता का पाठ पढ़ा सकेंगे।
जय माता दी के नारों से गूंजे देवी मंदिर
धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालुओं ने किए देवी दर्शन
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। गुरुवार को शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गए। पहले दिन घर-घर में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान विभिन्न देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं को धक्का मुक्की के बीच दर्शन करने को विवश होना पड़ा।
नगर के बृज बिहार और टूंडली स्थित पथवाररी माता मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। नवरात्रों को लेकर देवी मंदिरों पर एक दिन पहले ही व्यवस्था कर दी गई थी। घर-घर में कलश स्थापना की गई। उसायनी स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर, फ्रेंड्स क्लब स्थित काली मंदिर, शिव समाधि मंदिर समेत हिम्मतपुर वाली माता के मंदिर पर मां के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पहले ही दिन धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करने पड़े। मंदिरों पर देवी भेंट और लांगुरियों पर महिला श्रद्धालु नाचती गाती नजर आई। जगह-जगह मंदिरों को फूल और विद्युत झालरों से सजाया गया है। दोपहर तक मंदिरों पर पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही।
Read More »
नवरात्रि के प्रथम दिन घर-घर में हुई शैलपुत्री की पूजा अर्चना
सैकड़ों की संख्या में माता के भक्तों ने किये कैला देवी
मां वैष्णो देवी धाम पर दर्शन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नवरात्रि के प्रथम दिन सुबह से ही मातारानी के जय घोष गलियों में गुजते नजर आये। वही मंगला दर्शन के लिए शहर के साथ ग्रामीणआंचल से भी भक्त माता रानी की दर्शन करने राजराजेश्वरी कैला देवी मन्दिर के साथ शहर से बाहर माता वैष्णो देवी धाम उसायनी मन्दिर पर पहुचे। घर-घर में माता रानी की चैकिंया सजाई गयी। वही जनपद में कई स्थानों पर माता रानी की स्थापना करने के बाद पूजा अर्चना शुरू की गयी।
अश्वनी मास के प्रतिपदा से माता रानी के प्रथम नवरात्रि का आगाज होता है। माता रानी के नवरात्रि के प्रारम्भ होते ही आज तडके से ही माता रानी के भक्त माता के जयकारे लगाते हुए मंगला दर्शन के लिए मन्दिरों की ओर निकल लिये। सुबह चार बजे जैसे ही राज राजेश्वरी कैला देवी के कपाट खुले जय माता की नारे के साथ सैकडों भक्तों ने प्रथम दिन मंगला दर्शन करते हुए नवरात्रि पर्व मनाना शुरू कर दिया। वही शहर से बाहर 10 किलो मीटर दूर उसायनी स्थित माता वैष्णोदेवी धाम मन्दिर पर भी मंगला दर्शन के लिए आस-पास के ग्रामीणां के साथ शहर से भी भक्त दर्शन के लिए पहुच गया।
तब-कहां गया था अधिकारियों का सम्मान?
सत्ता पक्ष के दौरान सपा विधायक ने एसपी को मारा था थप्पड़…
नौ सौ चूहा खाए, बिल्ली तप को बैठी-मंत्री जयवीर सिंह
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पिछले कई दिनों से सपा नेता नगर आयुक्त, सदर विधायक , मटसैना थाने पर शिकोहाबाद विधायक के धरने को लेकर सपा नेता बडे भारी शुभचिन्तक के रूप में प्रस्तुत होकर लगातार न सिर्फ बयानबाजी ही नही सड़कों पर उतर कर सांसद पैदल मार्य निकाल रहे है। उक्त समस्या को लेकर पूर्व मन्त्री जयवीर सिंह, महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी, विधायक शिकोहाबाद, डा. मुकेश वर्मा, विधायक जसराना रामगोपाल पप्पू लोधी आदि लोगो ने एक सुर में कहा कि सपा शासन में तो अधिकारियों के साथ सपा विधायक ने तमाचा मार कर सपा की पहचान करायी थी। उस समय सपा नेता मार्च करने के लिए सड़क पर क्यो नही आये उस समय अधिकारियों का सम्मान कहा चला गया था। पिछली सरकार में पांच वर्ष तक जिले में सत्ता के दौरान प्रदेश व खासकर जनपद को अपराध व अपराधियों की चरागाह बनाके रखा, हिस्ट्रीशीटरों के इशारों पर प्रशासन नही नाच रहा था। जन भावनाओं को कुचलकर प्रशासनिक दुरूपयोग परिणाम स्वरूप ही जनता ने सपा को विगत विधान सभा चुनाव में प्रदेश से पूरी तरह सत्ता से बेदखल कर भाजपा को 325 विधायक जिताकर ऐतिहासिक जीत दिलाई।
संदिग्ध हालत में सड़क हादसें में व्यक्ति की मौत
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना उत्तर क्षेत्र के जेलसर रोड पैट्रोल पम्प के समीप एक व्यक्ति की सड़क हादसें में मौत हो गयी। मृतक के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना उत्तर पुलिस को आज तडके किसी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जलेसर रोड पैट्रोल पम्प के समीप लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। जिसके शरीर में चोट के निशान है। मौके पर ही एक साईकिल भी पडी बतायी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस सड़क हादसें में मौत मान रही है।
रामलीला में पानी पीने पर युवक के साथ मारपीट
फिरोजाबाद,जन सामना संवाददाता। जनपद में हुई अलग – अलग मारपीट की घटनाओं में दो लोगो को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला मायापुरी निवासी 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह रामलीला मैदान में चल रही रामलीला, नवरात्रि के पर्व पर अतिरिक्त सफाईकर्मी के रूप में नगर निगम द्वारा कार्य कर रहा था। उसी दौरान सुबह के समय पानी पीने को लेकर कुछ लोगो से कहासुनी हो गयी। जहां उक्त बाल्मीक समाज के युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। सफाईकर्मी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर आक्रोशित दर्जनों सफाईकर्मी थाना उत्तर पहुच गये।