फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी नारखी के दक्षिणी मण्डल कार्यकर्ताओं ने जलेसर रोड चैराहा पर मण्डल अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व महानगर किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान जय सिंह प्रजापति ने कहा कि जिस भाषा का प्रयोग राहुल गांधी ने किया है उसकी हम घोर निंदा करते हैं। मण्डल महामंत्री धुु्रव शर्मा ने कहा कि दलाली जैसे शब्दों का प्रयोग राहुल गांधी को शोभा नहीं देता। उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिये।
एटीएम पिन जारी करने के नाम पर सिपाही के खाते से उड़ाये रूपये
कानपुर, चन्दन जायसवाल। एक सिपाही से उसके एटीएम का पिन पुनः जारी करने व पुराना पिन बन्द करने की बात कर ठगी कर ली गई। सिपाही को उसके ठगे जाने का अहसास तब हुआ जब उसके खाते से रूपये निकाल लिए गए। जानकारी के अनुसार, विपिन कुमार पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। विपिन कुमार ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक बुलन्द शहर में है, उसी में उसका वेतन आता है। आज सुबह उनके फोन पर एक काल आया फोन करने वाले ने कहा कि मैं भारतीय स्टेट बैंक की हेड ब्रांच मुम्बई से बोल रहा हूँ। आप के एटीएम का पिन ब्लाक कर दिया गया है जिसको जिसको पुनः चालू करने के लिए जानकारी चाहिये। कांस्टेबल विपिन ने जैसे ही जानकारी फोन करने वाले को दी तो महज पन्द्रह मिनट में खाते से चालीस हजार नौ सौ सत्तानबे रूपये निकल गये। रूपये निकलने की सूचना सिपाही ने शहर पुलिस को दी।
Read More »पिछड़ा वर्ग सम्मेलन हेतु संजय कटियार बने भाजपा प्रभारी
भाजपा दक्षिण में पदाधिकारियों को दी अहम जिम्मेदारी
कानपुर, चन्दन जायसवाल। भाजपा दक्षिण भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ0 अनिता गुप्ता ने जानकारी दी है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी जिलों में होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन हेतु दक्षिण जिला भाजपा के जिलामंत्री संजय कटियार को दक्षिण जिला भाजपा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अय अवगत कराया कि डॉ0 एसके सचान जो पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के जिला संयोजक है के साथ जिम्मेदारी वहन करेंगें। बताते चलें कि जिला युवा सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्मेलन हेतु पहले ही नियुक्ति हो चुकी है।
कुपोषित बच्चों को पोषित बनाने के दिए गए निर्देश
मातृत्व सप्ताह 14-21 अक्टूबर तथा हौसला पोषण योजना को सफल बनाएं अधिकारी: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना बयूरो। हौसला पोषण योजना फीडिंग कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों के कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की पहल पर विकासभवन सभाकक्ष में जनपद के अधिकारियों की अभिमुखीकरण कार्यष्शला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने कहा कि जनपद में 25 जुलाई से शुरू हो चुकी सरकार की सर्वोच्य कल्याणकारी हौसला पोषण योजना की सफलता के लिए अधिकारी योजना से जनपद के प्रत्येक गांव की गर्भवती महिलाओं व कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों हेतु कार्यक्रमों पर विषेश ध्यान दें। विगत दिनों जनपद में अधिकारियों द्वारा जो निरीक्षण किए गए उसमें लगभग 7 हजार बच्चे कुपोषित की श्रेणी में पाए गए जिसमें से 600 बच्चे अति कुपोषित मिले। इन सब बच्चों को पोषित बच्चों की श्रेणी में लाने हेतु अपेक्षित प्रयास युद्धस्तर पर किए जाएं। जो बच्चे अति कुपोषित हैं उन्हें अस्पताल में स्थापित विशेष वार्ड में रखकर दवाओं व पौष्टिक आहार देकर पोषित बच्चों की श्रेणी में लाएं। सीडीओ ने कहा कि कुपोशण सभ्य समाज के लिए अभिशाप की तरह है जिसे हम सबको मिलकर दूर करना है।
रामवीर के स्वागत को उमड़ा समर्थकों का सैलाब
सभापति बनने पर रामवीर उपाध्याय उपाध्याय का स्वागत करते
हाथरस। सिकन्द्राराऊ विधायक एवं जनपद जनक रामवीर उपाध्याय के उ.प्र. विधानसभा लोक सेवा समिति के सभापति (काबीना मंत्री) निर्वाचित होने की खबर पर पूरे जिले के बसपाई, समर्थक व शुभचिंतक झूम उठे और टूण्डला रेलवे स्टेशन से लेकर हाथरस तक उनके स्वागत के लिये जन सैलाब उमड़ पड़ा। श्री उपाध्याय के साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला देखते ही बनता था।
बसपा के उ.प्र. के दिग्गज नेता जनपद जनक सिकन्द्राराऊ विधायक रामवीर उपाध्याय उ.प्र. विधानसभा की लोकसेवा समिति के सभापति निर्वाचित होने के बाद कल देर शाम पहली बार हाथरस आये। लेकिन उनकी आगवानी व स्वागत करने के लिये हाथरस ही नहीं सादाबाद, सहपऊ, सिकन्द्राराऊ, मुरसान के अलावा आगरा, फतेहपुर सीकरी सहित तमाम स्थानों के हजारों समर्थक टूण्डला रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये जहां उनको जोरदार स्वागत किया गया और जोशीली नारेबाजी की।
राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान तेज
भाजपा ने फूंका पुतला-युवा मोर्चा ने कार्यवाही को दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर जहां पूरे देश में सियासी घमासान तेज हो गया है तो वहीं सुहागनगरी में भी इसका खासा असर दिखा। जहां भाजपाईयों ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुये राहुल गांधी का पुतला दहन किया तो भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ तहरीर दी। साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की।
इसी क्रम में भाजपा नेता प्रेम सिंह वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में दबरई चैराहे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के आहवान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर असंसदीय और अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोश था।
उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंची पीड़िता की गूंज
दबंग प्रधान व उसके साथी पर अवैध कब्जे का आरोप
कहा-एसडीएम व एसओ शिकोहाबाद की भी है मिलीभगत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम असुआ में अवैध कब्जे का मामले में पीड़िता ने एसडीएम शिकोहाबाद व एसओ शिकोहाबाद की मिलीभगत से दबंग ग्राम प्रधान व उसके गुडों के द्धारा उसके परिजन के साथ मारपीट, अत्याचार, उत्पीड़न कर बाउन्ड्री तोड़कर अवैध कब्जा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
घटनाक्रम के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम असुआ निवासी आशा देवी जिसका यहां मायका है ससुराल फिरोजाबाद के मुहल्ला सरजीवन नगर में हैं के माता पिता के कोई संतान न होने पर उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति उसके नाम कर दी। माता पिता के स्वर्गवास के बाद पीड़िता ने अपनी संपत्ति की नींव भरवाना जब दो अक्टूबर 2016 को शुरू किया तो उसका कहना है कि इसी दौरान गांव प्रधान प्रशांत कुमार उर्फ बबलू व उसका भाई निशांत कुमार उर्फ मननी अचानक आकर उससे गाली-गलौज व मारपीट करने लगे।
अविन शर्मा रालोद छोड़ भाजपा में शामिल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान आर.पी.एम. महाविद्यालय के डायरेक्टर एवं रालोद नेता डा. अविन शर्मा ने रालोद छोड अब भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके भाजपा में शामिल होने पर भाजपाईयों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। राजनीति के क्षेत्र में अभी कुछ समय पूर्व प्रवेश करने वाले आरपीएम के डायरेक्टर डा. अविन शर्मा रालोद में शामिल हुए थे लेकिन उन्होंने रालोद में पार्टी का सीमित स्थान देख वह भाजपा में शामिल हो गये हैं। डा. अविन शर्मा ने दिल्ली के सांसद एवं उ.प्र. भाजपा के सह प्रभारी रमेश बिधूडी के हाथरस आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय पर उनके भाजपा में शामिल होकर सदस्यता ली। इस दौरान जिला प्रभारी हेमेन्द्र शर्मा व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता आदि भी मौजूद थे।
Read More »डा. मोहित गर्ग हुये सम्मानित
हाथरस। शहर के युवा उभरते दन्त चिकित्सक डा. मोहित गर्ग की सेवाओं व सहयोग को देखते हुये अग्रवाल समाज द्वारा संचालित श्री अग्रवाल सभा के तत्वावधान में आयोजित महाराजा अग्रसैन जी की जयंती शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव में सम्मानित किया गया। डा. मोहित गर्ग को अग्र चिकित्सक की उपाधि से सम्मानित किया गया।
युवा उभरते दंत चिकित्सक डा. मोहित गर्ग को इतनी कम उम्र में उनकी प्रतिभा जहां काबिल-ए-तारीफ है वहीं उनके द्वारा दंत चिकित्सा क्षेत्र में दिये जा रहे सहयोग व आम गरीब लोगों की मदद प्रशंसनीय है और उनको यह सम्मान उसी का फल है।
पुतला ऐसे फूंका जैसे खानापूरी करना जरूरी था…?
⇒राहुल गांधी के बयानों से नाराज भाजपाईयों ने पुतला फूंक खानापूरी कर दी।
⇒अधिकतर भाजपा पदाधिकारी नदारद रहे
⇒भाजपा कानपुर दक्षिण टीम में सब कुछ ठीक नहीं,
⇒अन्दर ही अन्दर चल रही कुछ खींच-तान
कानपुर। भाजपा के कानपुर दक्षिण जिले की कार्यकारिणी में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं दिखता। शनिवार को भाजपा के कानपुर दक्षिण ईकाई के भाजपाईयों ने कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर आपत्ति जताई और राहुल गांधी का पुतला फूंका।
सूत्रों के मुताबिक इस कार्य में आधे से अधिक पदाधिकारी गायब थे। मानों राहुल गांधी का पुतला फूंकना उनको राश न आया हो।
शहर के दक्षिण क्षेत्र हरजेन्दरनगर में भाजपा के कानपुर दक्षिण जिले की इकाई द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों पर रोष प्रकट करने के लिए उनका पुतला फूंका गया। यह विरोध उस बयान के खिलाफ था जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय सेना के सिपाहियों के खून का दलाल कहा था ।इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा दक्षिण इकाई के अधिकतर पदाधिकारी नदारद रहे। वहीं प्रदर्शन कम बल्कि सेल्फी लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते दिखे कार्यकर्ता।