Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

नवागत सीएमओं ने संभाला चार्ज

फिरोजाबाद। नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबदन ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका बुकें देकर स्वागत किया। नवागत सीएमओ ने चार्ज ग्रहण करने के बाद कहा कि उनका प्रयास अधीनस्थ अधिकारियों के सहयोग से लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी योजनाओं को लागू करने पर रहेगा। ताकि लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उनका प्रयास रहेगा कि जिला अस्पताल के साथ-साथ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में दवाई एवं जांच की सुविधाएं उपलब्ध हों। अन्य जो भी समस्याएं होंगी, उनको हर संभव निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा।

Read More »

गठबंधन से बीजेपी पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क, 300 से अधिक सीट लगाकर बनेगी सरकारः डॉ अनिल जैन

फिरोजाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डाक्टर्स डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन होटल पैराडेार में किया गया। जिसमें चिकित्सकों के कोरोना काल के कार्यों को याद करते हुए चिकित्सकों को धरती का भगवान बताया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन ने कहा कि चिकित्सकों के कार्यों की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। उनके द्वारा लोगों को जीवन दिया जाता है। जहां आस नहीं रहती, वहां जीवन रूपी सांस को देने का काम चिकित्सक करते हैं। गठबंधन के सवाल पर कहा उत्तर प्रदेश में गठबंधन से बीजेपी पर कोई फर्क नही पड़ेगा।

Read More »

फरार गौकश को अमराहट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिकन्दरा कानपुर देहात। बीते माह 11 जून को थाना अमराहट पुलिस ने थाना क्षेत्र के महटोली गांव के समीप मुखबिर की सटीक सूचना पर देर रात स्कूटी पर सवार 20 किलो गौ मांस लेकर जा रहे अल्तिसाम पुत्र रहमत अली निवासी रहमत नगर एक मीनार मस्जिद शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव तथा रोहित कुमार गौतम पुत्र सभाजीत गौतम निवासी मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा थाना रायपुरवा जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वही गौ हत्या की तस्करी से जुड़े अन्य गौकशों की तलाश में जुटे अमराहट थाना प्रभारी जीतमल की तत्परता से उक्त घटना मैं सक्रिय अभियुक्त रहे जनपद इटावा के भरेह थाना क्षेत्र के इमलिया गांव

Read More »

हॉस्पिटल का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

महराजगंज, रायबरेली। कस्बा के बछरावां रोड स्थित राम जानकी मन्दिर के पास बने हॉस्पिटल का डॉ0 धनन्जय जनरल सर्जन के द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। क्षेत्र व कस्बावासियों को बेहतर इलाज के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं, कस्बा में ही बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने कहा क्षेत्र के लोगों के लिए नगर में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिस कारण उन्हें अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा।

Read More »

चुनावी रंजिश को लेकर युवक ने पार्षद के परिजनो के साथ की मारपीट

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर बसपा प्रत्याशी रहे युवक ने अपने साथियों के साथ पार्षद के घर पर धाबा बोल कर परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पार्षद ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेबर कॉलॉनी में चुनावी रंजिश को लेकर बसपा के प्रत्याशी रहे युवक ने अपने साथियों के साथ पाषर्द अलीम भोला रूस्तम के घर पर शनिवार की रात धावा बोल दिया। वह लोग पार्षद की मॉ के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पार्षद के पुत्र जावेद, उसके भाई को लाठी-डंडो से मारपीठ कर घायल कर दिया। पार्षद के भाई तथा बेटे बेटे रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा रहे थे।

Read More »

तीन विवाहिताओं ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत

ऊंचाहार, रायबरेली। तीन अलग-अलग गांवो की विवाहिताओं ने दहेज के लिए परेशान करके प्रताड़ित करने की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे दिक्तन निवासिनी शोभा देवी ने अपने पति व ससुरालजनो पर दहेज के लिए मांग किया मांग पूरा न होने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दूसरा मामला गांव पूरे बल्दूकापुरवा मजरे उमरन का है। गांव की निवासिनी अन्नू ने अपने पति के शहर मुंबई जाने के बाद सास, ससुर व ननद द्वारा दहेज की मांग की। जिसकी मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करके घर से भगा दिया गया। तीसरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बंधवा का है।

Read More »

श्रावण मास में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु स्थानीय नाविक, गोताखोर प्रतिदिन रहेंगे मौजूदः एसडीएम

ऊंचाहार, रायबरेली। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गोकना घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए श्रावण मास मलमास कांवर यात्रा एवं सभी स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम तहसील प्रशासन द्वारा किए गए। मौके पर सिद्धार्थ चौधरी उप जिलाधिकारी और अजय कुमार गुप्ता तहसीलदार ने गोकना घाट का दौरा करके मेला व्यवस्था का जायजा लिया।

Read More »

हत्या की घटना का पर्दाफाश प्रेमिका सहित पांच गिरफ्तार

♦ पीट-पीटकर की गई थी युवक महेंद्र सिंह की हत्या
किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ब्योटी गांव में शुक्रवार की सुबह युवक की लाश मिलने जाने की घटना से पर्दा 24 घंटे के अंदर पास करते हुए पुलिस ने आला कत्ल सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शाही द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार युवक महेंद्र सिंह की पीट-पीटकर की गई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पांच हत्यारों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि ग्राम ब्योंटी के जंगल में खेत में 20 वर्षीय एक अज्ञात युवक की हत्या का शव पाया गया था। सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर महेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय छत्रपाल सिंह निवासी बुदवन के रूप में शिनाख्त की थी वह हाल मुकाम छिछ्नी में अपनी नानी के यहां रह रहा था।

Read More »

5 जुलाई से चलेगा परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण अभियान 

कानपुर देहात। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए विशेष निरीक्षण अभियान 5 जुलाई से शुरू होगा। प्रदेश के समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों में पठन पाठन के साथ ही मध्यान्ह भोजन वितरण के साथ-साथ अवस्थापना, सपोर्टिव सुपरविजन एवं अकादमिक कार्यक्रमों के कियान्वयन समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने में सरकार जुट गई है।
इसी क्रम में सरकार ने 5 जुलाई से 31 जुलाई की अवधि में सभी विद्यालयों मे विशेष निरीक्षण अभियान संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। निरीक्षण के दौरान देखा जाएगा कि विद्यालयों में शुद्ध पेयजल, मिड डे मील, शौचालय समेत अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं या नहीं। इसके अतिरिक्त शिक्षक समय पर आ रहे है कि नहीं और छात्रों की संख्या एवं उन्हें पाठ्य पुस्तकों के वितरण से संबंधित विवरण की भी जांच की जाएगी।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढ़े इनामिया शातिर

मैथा, कानपुर देहात। एक दिन में अलग अलग समय कोतवाली शिवली पुलिस ने पच्चीस पच्चीस हजार के दो इनामी अपराधियों को पकड़ा है। दोनों ही आबकारी मामले में वर्ष 2015 के मामले में अकबपुर कोतवाली में दर्ज मामले के आरोपी हैं। पता चला है कि शुक्रवार की रात बैरी सवाई के चंद्रभान गुप्ता को पुलिस ने पकड़ा था जब कि रात को चौराई थाना बिधनू कानपुर नगर के विकास गुप्ता को पुलिस ने पकड़ लिया।
इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किया। घेराबंदी कर धर लिया गया।

Read More »