Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

एक दर्जन से अधिक बाल मजदूरों को कराया बंधन मुक्त

मैथा, कानपुर देहात। बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं बाल संरक्षण अधिकारी की टीम द्वारा शिवली एवं मैथा कस्बे में एक दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी कर एक दर्जन बाल मजदूरों को बंधन मुक्त करवाया गया। कस्बे में छापे मारी की जाने की जानकारी मिलते ही दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। नाबालिक बच्चों से काम करवा रहे दुकानदारों ने उनको तत्काल अपनी-अपनी दुकानों से बाहर निकाल दिया। दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बाल मजदूरों द्वारा बाल श्रम करवाए जाने के खिलाफ चलाए जा रहे बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार सोनकर, अभिनव पांडेय बाल संरक्षण अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार ओझा एवं एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ शिवली कस्बा बाजार एवं मैथा बाजार में होटलो कपड़े की दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। श्रम परिवर्तन एवं बाल श्रम विभाग द्वारा छापेमारी किए जाने से दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया।

Read More »

प्यासी प्यासी भोर

एक नयनजल नभ पर अटका
एक नयन के कोर
रात गई न बरसा सावन
प्यासी प्यासी भोर
फूलों की रतजागी आँखें
टेर सुनाए बेकल
प्रीत तुम्हीं मनमीत तुम्हीं
तुम हीं सावन मैं मोर ।।
छुपा मेघ में चाँद दीवाना
रजनी रोई रोई
ये सब बादल सूखे सूखे
बरसे कोई कोई
जादूगर से उस बादल का
निरा अनूठा तौर।
रात गई न बरसा सावन
प्यासी प्यासी भोर ।।

Read More »

छाता का रोडवेज बस स्टैंड या सब्जी मंडी ?

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। छाता में सरकारी बस स्टैंड बनाया गया था लेकिन अब बस स्टैंड पर सब्जी मंडी लग रही है। क्योंकि यह बस स्टैंड काफी समय पहले ओल्ड जीटी रोड पर बनाया गया था लेकिन हाईवे दूर हो जाने की वजह से बसें अब वहीं से गुजरती है लेकिन जो बसें मथुरा से चलकर छाता शेरगढ़ होते हुए अलीगढ़ को जाती हैं। उनके ठहरने की व्यवस्था नहीं है और बस गोवर्धन चौराहे पर खड़ी होती है सभी यात्रियों को हाईवे से ही बस मिलती हैं क्योंकि पुराने बस स्टैंड पर लगभग 15 वर्षों से बसों का ठहराव नहीं हो रहा है बस स्टैंड की जो बिल्डिंग थी खंडहर होकर अब धीरे धीरे टूट रही है। स्थानीय सब्जी के दुकानदारों के द्वारा उस जगह पर कब्जा कर लिया गया है और पूरी सब्जी मंडी उसी जगह पर लग रही है।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह में पवित्र बंधन में बंधे 11 जोडे

मथुरा। कोसीकलां की समाजसेवी संस्था प्रभात जागृति मंच के तत्वाधान में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल दिल्ली दरबार में 11 जोडे ने एक दूसरे के गले में वर माला डालकर अग्नि के फेरे लेकर एक दूसरे को जीवन साथी चुना। बेटियों के हाथ पीले कर आयोजक मंडल के लोग बेहद भावुक नजर आए। हाईवे स्थित होटल दिल्ली दरवार में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अनुराग बंसल एवं अंजु बंसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें 11 जोड़े दांपत्य जीवन के बंधन में बंध गए। मंत्रोच्चारण के बीच वर माला का कार्यक्रम हुआ तो लोगों ने पुष्पवर्षा कर सभी को नव जीवन की बधाई दी। कांग्रेस पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को दिशा देने का काम करते हैं।

Read More »

शेमारू उमंग के अपकमिंग शो ‘गौना एक प्रथा’ में अभिनेत्री कृतिका देसाई निभाएंगी मुख्य भूमिका

शेमारू उमंग का बहुप्रतीक्षित शो, गौना एक प्रथा, अपने शानदार कलाकारों की टुकड़ी को लेकर दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है और इसके प्रोमो को भी खूब पसंद किया जा रहा है। अपने द्वारा निभाए गए पिछले किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाली प्रतिभाशाली अभिनेत्री कृतिका देसाई, इस शो में गहना का मुख्य किरदार निभाने वाली हैं, जिसमें वह पहली बार सकारात्मक भूमिका में नज़र आएंगी। कृतिका का नया अवतार देखना दर्शकों के लिए बहुत रोचक होने वाला है।
अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, कृतिका देसाई ने कहा, मैं ‘गौना एक प्रथा’ शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ! गहना एक ऐसा किरदार है जो मेरे दिल के करीब है और मैं उसकी कहानी को स्क्रीन प्रस्तुत करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह किरदार निभाना मेरे लिए एक सुनहरे मौके के समान है। वह शालीनता और एक कई भावनाओं के मिश्रण का प्रतीक है जो दर्शकों को पसंद आएगी। गहना की भावनाओं, प्रेरणाओं और अनुभवों को गहराई से समझना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मुझे यह अवसर देने के लिए मैं शेमारू उमंग टीम की आभारी हूं।
‘गौना एक प्रथा’ की कहानी दर्शकों को गहना के आत्म-खोज और उसके जीवन में आने वाली बाधाओं की यात्रा पर लेकर जाती है।

Read More »

विकास की आस में कलेनापुर हथुमा मार्ग

सिकन्दरा, कानपुर देहात। एक ओर जहां प्रदेश सरकार द्वारा बदहाल गांवो की दशा सुधारने हेतु गड्ढा मुक्त सड़क योजना क्रियान्वित की जा रही है। वहीं पर सिकंदरा तहसील क्षेत्र कै विकासखंड संदलपुर के हथुमा गांव से कलेनापुर जाने बाला करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा मार्ग खस्ताहाल होकर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जिस की सुध लेने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। जहां बारिश के चलते लोगों को गिरते पड़ते गांव तक जाना पड़ रहा है। विकास खंड संदलपुर के हथूमा गांव निवासी कमल मिश्रा शिवम राम जी आशु दीक्षित राहुल बाजपेई मोहित पाठक विपिन विपिन एस लक्ष्मी शंकर केशव संजू आदि ने बताया कि गांव से रसधान जाने के लिए जरौली से पिरोजापुर जाने बाले डाबरी मार्ग से हथूमा गांव की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर है। जिस पर कई वर्षों पूर्व खड़ंजा का निर्माण कराया गया था।

Read More »

सोहम महामंडल का गुरु पूजा महोत्सव 30 जून को

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय सोहम महामंडल के अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद महाराज के निर्देशानुसार फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, एटा, आगरा आदि समीपवर्ती जनपदों के श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए गुरु पूजा महोत्सव जैन नगर स्थित आश्रम पर 30 जून शुक्रवार को सम्पन्न होगा। गुरु पूजा महोत्सव में प्रातः 8 से 11 बजे तक सदगुरुदेव महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद महाराज का आशीर्वाद भी भक्त जनों को प्राप्त होगा।

Read More »

मुख्य सचिव ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में पशुधन विकास, अवस्थापना एवं औद्य़ोगिक विकास आदि विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलाधिकारी नियमित मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित कराएं कि सार्वजनिक स्थानों पर छुट्टा जानवर देखने को न मिले। गौ आश्रय स्थलों पर भूसा व चारे की पर्याप्त व्यवस्था रहे। गो आश्रय स्थल के किनारों पर वृक्षारोपण कराया जाए। आवश्यकतानुसार वृहद गो संरक्षण केंद्र के निर्माण का प्रस्ताव तत्काल पशुधन विभाग को उपलब्ध करा दिया जाए। आवश्यकता होने पर अस्थाई गौ आश्रय स्थल भी बनाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुपुर्दगी के सहभागियों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान के लिए आधार सहित पूर्ण विवरण का सत्यापन करते हुए पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करा दिया जाए।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह में 13 नवयुवक परिणय सूत्र में बंधे

हाथरस। श्री कुशवाहा क्षत्रिय संघ के तत्वावधान में कुशवाहा समाज के युवक-युवतियों का 18 वां विशाल सामूहिक विवाह समारोह 27 जून को भाडरिया नवमी पर जैन बगीची नयाबांस चौराहा हाथरस आयोजित किया गया जिसमें 13 जोड़े नव युगल परिणय सूत्र में बधे सामूहिक विवाह समारोह विधिवत तरीके से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुंचकर नव युगल दम्पत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोकुल चन्द कुशवाहा ने की और उद्घाटन डॉ पी पी सिंह कुशवाहा व हर्ष कांत कुशवाह चेयरमैन, प्रेम सिंह कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, रजनीश कुशवाहा पूर्व चेयरमैन मुरसान, मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाथरस, भीष्म पाल सिंह कुशवाह,हीरा कुशवाहा पेशकार एसडीएम सासनी, लाल बहादुर कुशवाहा, थान सिंह कुशवाहा कमल आर्ट, पप्पू सेठ कुशवाहा,पुष्कर सिंह कुशवाहा दैनिक लालसा ,अनिल कुशवाहा केमिस्ट्री क्रैकर्स , गोपाल दास कुशवाहा स्टेशन मास्टर,ने की वही श्री कुशवाहा छत्रिय संघ ने जनपद में समाज के नवनिर्वाचित चौयरमैन का चांदी का मुकुट पहनाकर व निर्वाचित सभासदो का स्वागत सम्मान किया ।

Read More »

सड़कों को बिना वजह ऊंचा उठाने से आम जनता हो रही परेशान

मथुरा ; श्याम बिहारी भार्गव । पुरानी सड़कों को खुदाई के बिना नई लेयर बिछा देने से आबादी क्षेत्र की सड़कें कई फीट तक ऊंची होने से इमारतें नीची हो गयी हैं। जिनमे बरसाती दिनों में जलभराव की समस्या बन जाती है। नई नई सड़कों को विकास के नाम पर खुदाई करना आम हो गया है। विभागों में सामंजस्य की कमी से जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। शहरों नगरों कस्बों की मुख्य समस्या के तौर पर घरों, दुकानो,ं इमारतों का नीचे होते जाना जनता की परेशानी का कारण बनता जा रहा है। सड़क निर्माण के ठेकेदारों की एक मानसिकता बन गयी है कि सड़क को ऊंचा कर देने से सड़क ज्यादा दिन चलेगी। सड़क पर जलभराव नहीं होगा लेकिन सड़क को ऊंचा उठाकर बनाने से जल भराव तो रुकता नहीं उल्टे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो जाती है। किसी क्षेत्र में सड़क नीची हैं और साइडों में नालियां नहीं हैं और सड़क पर पानी भरा रहता है तो वहां सड़क ऊंची उठाई जा सकती है लेकिन सब जगह इस फॉर्मूले को लागू करने से भारी परेशानी सामने आती है।

Read More »