Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

हर्षाेल्लास व धूमधाम से निकली लोकमाता अहिल्याबाई की भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जन्म जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा गांधी पार्क से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में लगभग एक दर्जन झांकिया आकर्षण का केंद्र रहीं।
रविवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा अखिल भारतीय पाल बघेल महासभा द्वारा गांधी पार्क से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं शोभायात्रा का स्वागत आगरा गेट स्थित क्षेत्रिय मंदिर पर धनगर शिरोमणि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर सेवा समिति और ऑल इंडिया समिति के पदाधिकारियों द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई के डोले की आरती उतार किया गया। शोभायात्रा गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर, सिनेमा चौराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, रामलीला चौराहा, कोटला चुंगी होते हुए दखल स्थित अहिल्याबाई की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Read More »

नगला प्रांनसुख की टीम ने जीता फाइनल मैंच

फिरोजाबाद। ग्राम नगला फतेह में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन शिशुपाल सिंह एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य अवागढ़ एटा ने किया।
टूर्नामेंट का फाइनल मैंच नगला फतेह और नगला प्रांनसुख बीच खेला गया। जिसमें नगला प्रांन सुख ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 238 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नगला फतेह की टीम 203 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह नगला प्रांनसुख ने फाइनल की ट्राफी पर कब्जा कर लिया। टूर्नामेंट में कमेटी के अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील यादव, अरविंद, पवन यादव, हरदेश, सत्यपाल, दिनेश, रविंद्र पाल सिंह, सर्वेंद्र, उपदेश आदि मौजूद रहे।

Read More »

एस.आर.के पीजी कॉलेज ने 23 रनों से जीता मैंच

फिरोजाबाद। जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं कैलाश अग्रवाल की स्मृति में आयोजित जिला समर क्रिकेट लींग एस.आर. के कॉलेज के ग्राउण्ड पर खेली जा रही। समर क्रिक्रेट लींग में आज का मैच एस.आर.के. पीजी कॉलेज एवं फिरोजाबाद एक्सपोर्टर्स टीम के मध्य खेला गया।
टूर्नामेंट में एस.आर.के पीजी कॉलेज की टीम में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिरोजाबाद एक्सपोर्ट्स की टीम 14 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 98 रन ही बना सकी। इस प्रकार एस.आर.के पीजी कॉलेज की टीम 23 रनों से विजयी रही।

Read More »

लोकेश बने बसपा के नगर महामंत्री

फिरोजाबाद। बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक मौहल्ला दुली में आयोजित की गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संगठन में सक्रिय एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिससे संगठन को मजबूत किया जा सके। बसपा के मंडल जोन इंचार्ज डॉ ज्ञान सिंह एवं मुकेश कुमार टीटू ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के निर्देश पर लोकेश कुमार पिप्पल को नगर का महामंत्री बनाया गया। इस अवसर पर बसपा नेताओं ने लोकेश कुमार पिप्पल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

Read More »

विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत दिलाई गई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

सिरसागंज, फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर सम्भव बदलाव लाएंगे। हम यह भी वचन देते हैं कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग के विषय में बताते हुए भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया।

Read More »

कार में 75 पेटी देशी शराब छोड़कर चालक फरार

मथुरा। आबकारी टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गैर प्रान्त से तस्करी कर लाई जा रही अवैध देशी शराब की 75 पेटियां बरामद की हैं। शराब तस्करी कार इण्डेवर से की जा रही थी। पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है। आबकारी निरीक्षक आबकारी क्षेत्र दो मथुरा अंजली शर्मा के मुताविक प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व में थाना कोसीकलां पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान ग्राम धानौता से शेरनगर की तरफ जा रही कार इण्डेवर को रोका गया। तलाशी लेने पर कार के अंदर 75 पेटी अवैध देशी शराब की मिलीं। प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां अनुज कुमार ने बताया कि ग्राम शेरनगर के बाहर मंदिर के पास चौकिंग के दौरान ग्राम धानौता से शेरनगर की तरफ जा रही एक गाडी इण्डेवर को चेकिंग के लिए रूकने के लिए इशारा किया तो कार इण्डेवर के चालक ने गाड़ी को पुलिस टीम से 100 मीटर पहले रोककर गाडी से उतरकर मौके से भाग गया। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी के नजदीक पहुंचकर कार इण्डेवर देशी शराब की कुल 75 पेटियां मिलीं।

Read More »

पूर्णिमा पर वृन्दावन पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु

मथुरा। रविवार और पूर्णिमा यानी वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ आना सुनिश्चित था। भीडभाड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे खिल जाते हैं लेकिन वृंदावन में इसका उलट देखने को मिल रहा है। यहां दुकानदार अधिक भीड का रोना रो रहे हैं और अव्यवस्था का ठीकरा प्रशासन के सिर फोड़ रहे हैं। कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में प्रशासन के द्वारा कई बार भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यवस्था तैयार की गई है, लेकिन श्रद्धालुओं की आने वाली भीड़ के दबाव के चलते प्रशासन की हर व्यवस्थाएं मंदिर परिसर में फेल नजर आ रही है । जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए भीड़ नियंत्रण को लेकर कई व्यवस्थाएं तैयार की थी, लेकिन ठाकुर बांके बिहारी लाल के भक्त वीकेंड और त्योहारों के समय पर आकर प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं की पोल खोल देते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे प्रशासन के द्वारा तैयार की गई व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आती हैं और इस भीड़ के चलते कहीं ना कहीं बांके बिहारी मार्केट के व्यापारियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूला दिए।

Read More »

58 प्राइवेट आईटीआई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद किया गया ब्लैक लिस्ट

♦ 22 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति घोटाले के करण इन संस्थाओं के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जनपद के 58 आईटीआई को ब्लेक लिस्ट किया गया है। छात्र छात्राएं किसी झांसे में न आएं और इन आईटीआई में दाखिला न लें। यह कार्यवाही 22 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में इन संस्थाओं के खिलाफ की गई है। जनपद की ब्लैक लिस्ट की गई संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर पूर्व में ही दर्ज कराई जा चुकी है। निदेशालय समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह को दो जनू को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि काली सूची में दर्ज जनपद के 45 निजी तथा 13 अन्य शिक्षण संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट आर्डर प्राप्त कराये जाएं और निदेशक पवन कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन 58 शिक्षण संस्थाओं को जारी ब्लैक लिस्ट आर्डर की छाया प्रति संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि इन शिक्षण संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट ऑर्डर की छाया प्रति प्राप्त कराते हुए प्राप्ति रसीद को प्रत्येक दिशा में आठ जून 2023 तक अनिवार्यतः उपलब्ध करान सुनिश्चित करें।

Read More »

‘OLA’ से हो गई डील! इसीलिये दे दी गई ढील!!

कानपुर: जन सामना डेस्क। ‘ओला’ से हो गई डील ! इसी लिये दे दी गई ढील!! जी हाँ, ये पंक्तियाँ बिल्कुल सही चरित्रार्थ हो रहीं है और सम्भागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों की चुप्पी भी कुछ इसी ओर इशारा कर रही है।
बताते चलें कि ‘ओला’ (OLA) कैब कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं की जानमाल व सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने व फ्राड करने का मामला बिगत दिनों प्रकाश में आया था। वहीं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा पड़ताल करने पर जानकारी मिली थी कि ओला फ्लीट टेक्नॉलॉजी प्रा0 लि0 की 231 गाड़ियाँ अनफिट हैं और इसके सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुधीर कुमार ने 26 अप्रैल 2023 को ओला कैब कम्पनी को ‘एक करोड़ इक्यावन लाख उन्नीस हजार दो सौ तैंतीस रुपये’ 30 अप्रैल 2023 तक जमा करने का नोटिस थमा दिया था। निर्गत नोटिस में यह हिदायत दी गई थी कि अगर नियत तिथि पर बकाया धनराशि को जमा नहीं किया गया जो जिलाधिकारी द्वारा वसूली करवा ली जायेगी।

Read More »

क्षेत्रीय अधिकारियों की जेबभर किये जा रहे हैं सरकारी जमीनों पर कब्जे !

♦ कीमती सरकारी जमीनों पर टिकी है भू-माफियाओं की गिद्धदृष्टि ?
♦ शिकायतें होने पर ही हरकत में आता है जिला प्रशासन
♦ समय गुजरते ही ठण्डे बस्ते में डाल दिये जाते हैं भू-माफियाओं से जुड़े मामले
कानपुरः जन सामना संवाददाता। सरकारी जमीनों पर भू-माफिया अपनी गिद्धदृष्टि बनाये रहते हैं और मौका पाते ही क्षेत्रीय अधिकारियों से मिली भगत करके उनपर अपना कब्जा जमा लेते हैं। जब शिकायतें होतीं हैं तो अधिकारी हरकत में आते हैं और मामला ठण्डा होते ही उसे दबा देते हैं। परिणाम यह होता है कि भू-माफियाओं के हौंसले बुलन्द रहते हैं।
उदाहरण के तौर पर पिपौरी, बनपुरवा, मर्दनपुर ग्राम समाज की जमीनों पर किये जा चुके देखे जा सकते हैं। सुर्खियों में रही खबरों पर अगर ध्यान दें तो शहर के दक्षिणी क्षेत्र में पिपौरी, बनपुरवा, मर्दनपुर आदि में ग्राम समाज की सैकड़ों बीघा जमींनों पर अवैध कब्जे किये जा चुके हैं और इस कार्य में कई सफेदपोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। इन दिनों एक भू-माफिया का नाम चर्चा में आ रहा है।

Read More »