Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पर्यटन की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत मुख्य सचिव ने जनपद ललितपुर का किया भ्रमण

लखनऊ/ललितपुर। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद के माताटीला बांध, भारतगढ़ दुर्ग (तालबेहट किला), कल्यानपुरा गौशाला,देवगढ़ स्थित दशावतार मंदिर का 05 घण्टे तूफानी दौरा कर पर्यटन की संभावनाओं पर फोकस किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि जनपद में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं, यहां के विहंगम दृश्य अद्भुत हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इन पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि जो पर्यटक निकट के जनपदों से होकर चले जाते हैं, वे ललितपुर आकर यहां का गौरवशाली इतिहास जान सकें। उन्होंने पुरातत्व विभाग व पयर्टन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ललितपुर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटन विकास के प्रस्ताव तैयार करें, साथ ही स्थानीय लोगों से सम्पर्क कर इनके इतिहास की सम्पूर्ण जानकारी लें। उन्होंने माताटीला जलाशय का सदुपयोग कर पयर्टन के लिए सुझाव दिया, साथ ही किसानों को प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से प्राकृतिक खेती करने को कहा, उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेती से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।
इस क्रम में उन्होंने माताटीला बांध के सौन्दर्य को निहारा और दूरबीन से बांध के बीच टापुओं को देखा, साथ ही सम्बंधित अधिकारियों से बांध पर पर्यटन के विकास एवं पर्यटकों को आकर्षित किये जाने की संभावनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि बांध के सौन्दर्य से हर कोई आकर्षित होगा, इस हेतु यहां पर्यटकों के लिए समुचित व्यवस्थाएं एवं इन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।

Read More »

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया एनपीएस का विरोध

फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद फिरोजाबाद द्वारा गेट मीटिंगों का आयोजन करते हुये पुरानी पेंषन की मांग तथा एनपीएस का विरोध प्रकट किया। कर्मचारियों द्वारा विकास भवन दबरई पर एकत्रित होकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रकट किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने एक अप्रैल 2004 को लागू एनपीएस का जोरदारी के साथ विरोध किया।
इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद षर्मा ने बताया कि उनका संगठन सभी विभागों में जाकर गेट मीटिंगों के माध्यम से कर्मचारियों को जागरूक करने का कार्य करेगा। संचालन चतुर्थ कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाष कुषवाह ने किया।

Read More »

कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर दिये ज्ञापन

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के संबंधों को लेकर और देश के गरीब और मध्यमवर्गीय का पैसा अपने मित्र उद्योगपतियों पर बर्बाद करने के विरोध में जनपद के सातों ब्लॉक एवं चारों तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक एवं तहसीलों पर ज्ञापन दिए गए। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने जहां कल जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। आज उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जनपद की सातों ब्लॉक एवं चारों तहसीलों पर ज्ञापन दिए गए।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस अधिकारियों ने सुनीं समस्याएं

मथुरा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना। सदर तहसील सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। समाधान दिवस में प्रार्थी विपिन कुमार शर्मा निवासी औरंगाबाद बिरासत दर्ज कराने तथा प्रार्थी हरिओम सिंह पुत्र गिरवर सिंह निवासी रंगौली कॉलौनी सिकन्दरा ने फसल को जबरन काटने की शिकायत की जिनको मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

Read More »

ब्लॉक स्तर पर पहुंचा कांग्रेस का आंदोलन, दिया ज्ञापन

♦राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के मुद्दे पर आंदोलन कर रही है कांग्रेस
मथुरा। राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने और अडानी मुद्दे पर कांग्रेस का आंदोलन ब्लॉक स्तर पर पहुंच गया है। जनपद में राया, मांट, नौहझील, बलदेव, नंदगांव, चौमुहा फरह ब्लॉकों में तथा मथुरा, गोवर्धन मांट, छाता तहसीलों में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय आदि ने उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा। बलदेव ब्लॉक पर डॉक्टर दीपक आर्य, राजा गौतम, पंकज दीक्षित, देव दिक्षित, ब्लॉक फरह पर चंद्रमोहन जायसवाल, ठाकुर साहब सिंह, ब्लॉक चौमुहां पर बृजेश शर्मा एडवोकेट, ठाकुर राजपाल सिंह, ब्लॉक नंदगांव पर डॉ प्रमोद शर्मा, सुनील जैन, अनुराधा वशिष्ठ के नेतृत्व में ज्ञापन दिए गए। गोवर्धन ब्लॉक खण्ड सभागार में शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में गोवर्धन क्षेत्र के कांग्रेसियों द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के विरोध और राहुल गांधी द्वारा अडानी प्रकरण कर पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिलाये जाने के संबंध में भारत के राष्ट्रपति के नाम गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल को कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया।

Read More »

किसान नेता गांव गांव खेतों पर सुनेंगे किसानों की समस्या

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत तीन अप्रैल को छाता क्षेत्र में किसानों से उनकी समस्याओं को लेकर वार्ता करने आ रहे हैं। शनिवार को वृंदावन कालीदह निषाद पार्क में हुई संगठन की महापंचायत में राकेश टिकैत के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। संगठन का विस्तार भी किया गया। किसको लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क किया जा रहा है। छाता तहसील क्षेत्र में कई दिनों से आ रही बरसात से गेहूं व सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है। मदद न मिली तो किसान भुखमरी की कगार पर आ जाएगा। महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी के मुताबिक तीन अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत छाता क्षेत्र में खेत पर किसान संवाद कार्यक्रम के तहत किसानों की समस्या को जानने के लिए आ रहे हैं।

Read More »

प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न पर जताई गई चिंता

महराजगंज, रायबरेली। तहसील प्रेस क्लब महराजगंज की मासिक बैठक पावर हाउस के सामने स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बताते चलें कि मासिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। तहसील प्रेस क्लब महराजगंज के संरक्षक विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि सभी पत्रकार साथी निष्पक्ष व निडर होकर पत्रकारिता करें। बैठक के दौरान आए दिन हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई गई। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय पत्रकारिता के हिसाब से बेहद चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। सच को खोजकर खबर बनाने वाले पत्रकारों पर तमाम तरह के दबाव डालने की साजिशें रची जा रही हैं, ताकि सच का गला घोंटा जा सके। धनबल और पहुंच रखने वाले लोग सच की खोज में जुटे पत्रकारों पर तरह तरह के षड्यंत्र रचे जाते है।

Read More »

विद्युत पर जीएसटी लगने से उपभोक्ताओं की जेब होगी खालीः प्रियंका सिंह

कानपुर। आम आदमी पार्टी की नेत्री एवं तिरंगा शाखा की पूर्व औरैया इटावा कन्नौज के प्रभारी प्रियंका सिंह ने अपने बयान में कहा कि चुनाव के दौरान किये जाने वाले वादे चुनाव के बाद धरातल में कहीं नजर नहीं आते। भाजपा की केंद्र सरकार पूजीपतियों के लिए पूरी तरह से कार्य कर रही है। अभी विद्युत बिलों पर भी सरकार का जीएसटी लगाने का कार्य चल रहा है। भाजपा सरकार, आम आदमी के हितों पर कुठाराघात कर रही है। यह सरकार पूरी तरह से तराजू बाट लेकर बैठी है और एक दुकानदार की तरह लाभ हानि का हिसाब लगा रही है जबकि सरकार का काम आम जनमानस को गरीब लोगों को राहत देने का होता है। उनको जनकल्याणकारी योजना देकर उनके उत्थान के लिए कार्य करना होता है लेकिन यह सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है। अगर बिजली बिलों पर जीएसटी लागू हो गया तो और गरीब जनता आर्थिक मार को झेलेगी और उसकी कमर टूट जाएगी।

Read More »

बदलाव जरूरी है

सालभर देश में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं और चुनावी सरगर्मियां तेज करने के लिए कोई न कोई घटनाएं घटती रहती हैं। घटती हुई घटनाएं और बदलते हुए परिप्रेक्ष्य 2024 की आहट देते महसूस हो रहे हैं।
देश में घटनाएं कितनी तेजी से घट रही हैं साथ ही घटनाओं पर प्रतिक्रियाएं भी। कोई भी घटना स्थिर नहीं रह पाती है। उस पर विवाद, टिप्पणियां चलती रहती हैं और जैसे ही नियम कानून के फैसले की बात आती है तब तक एक दूसरी घटना घट चुकी होती है। लोग पुरानी घटना को भुलाकर नई घटना पर अपना ध्यान केंद्रित कर लेते हैं। नोटबंदी, काला धन, बैंक घोटाले, नेताओं की मनमर्जियां, अभद्र टिप्पणियां, चुनावी हमले, अभद्र बयानबाजी, धर्मांधता, संसद में हंगामा, अडाणी मामला इन पर लगातार घटनाएं घट रही हैं और प्रतिक्रिया स्वरुप अन्य घटना घट जा रही है। एक घटना पर फैसला लंबित रहता है कि दूसरी अचंभित कर देती है। इन सारे मुद्दों में अभी तक कोई हल नहीं निकला है बस दबा दी गई है जैसे सरकारी दफ्तरों में फाइलें एक टेबल से दूसरे टेबल पर सरकती रहती है और धूल खाती रहती है और मीडिया भी सवाल पूछने से ज्यादा मामले को ढकने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाती है।
और यदि आज के मौजूदा हालात पर नजर डालें तो विपक्ष ने जो सवाल पूछा वो गलत नहीं था और सवाल पूछने का हक तो सांसद के साथ-साथ जनता को भी है लेकिन सवाल पूछने का खामियाजा संसद की सदस्यता समाप्ति और पंद्रह हजार जुर्माना मिला।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से

♦एक से 30 अप्रैल तक संचारी और 17 अप्रैल से दस्तक अभियान
♦अभियान में टीबी, बुखार रोगियों, कुपोषित बच्चों सहित पांच प्रकार की बीमारियों की बीमारी होंगी लाइन लिस्टिंग
फिरोजाबाद। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इस अभियान में 1781 टीमें कार्य करेंगी जो घर-घर जाकर पांच प्रकार की बीमारियों से ग्रसित मरीजों की लाइन लिस्टिंग करेंगी। रोगों से बचाव को लेकर प्रचार-प्रसार पर भी जोर रहेगा। संभावित टीबी, बुखार रोगियों के अलावा कुपोषण से ग्रसित बच्चों की भी सूची बनाई जाएगी, ताकि इन्हें उपचारित किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि दो चरणों में एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण और 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। विभाग ने इन दोनों अभियानों की पूरी तैयारी कर ली है।
नोडल ऑफिसर डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग सहित कुल ग्यारह विभाग सहयोग करेंगे। अभियान के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक घर पर टीबी के संभावित रोगियों की जानकारी लेंगी। लक्षण वाले किसी व्यक्ति के मिलने पर उसका नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फॉर्मेट में अंकित कर क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगी। साथ ही बुखार, आईएलआई (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) रोगियों व कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी।

Read More »