Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की ली शपथ

कानपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज पूरे शहर में मनाया गया। इस दौरान सभी स्कूल-कालेजों, सरकारी दफ्तरों एवं मतदान केंद्रों पर मतदान की शपथ दिलाई गई। नए मतदाताओं का फूल-माला पहना उत्साहवर्धन किया गया।
इसी क्रम में गोविंद नगर स्थित स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में बीएलओ ने लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय मतदान दिवस केंद्रीय चुनाव आयोग की स्थापना वाले दिन 25 जनवरी 1950 को हर साल मनाया जाता है। इसी वजह से साल 2011 से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के पास है। हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाता है। मतदान व चुनाव लोकतंत्र के आधार स्तंभ है और इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए मतदाता ही अहम होता है। वोट देने का अधिकार आम जनता को यह नियंत्रित करने में मदद करता है कि कौन शासन करेगा और आप अपने क्षेत्र में किस तरह की विकास और कल्याणकारी योजनाएं चाहते हैं।

Read More »

दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग ने डॉ अनुपम जैन को दिया प्रशस्ति पत्र

कानपुर: स्वप्निल तिवारी। डॉ अनुपम जैन को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ उपनिदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग कानपुर मंडल, कानपुर एम एल मौर्य द्वारा वर्ष 2021-2022 में दिव्यांगता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डॉ अनुपम जैन द्वारा दिव्यांगजन के लिए केंद्रीय एडीप योजना में संशोधन कराया गया जिसमें कि दिव्यांगजन को 10 साल में मिलने वाली साइकिल 5 साल में उपलब्ध कराई जाएगी तथा मिलने वाली सब्सिडी 42000 से 50 हजार कर दी गई तथा उसमें लगने वाली बैटरी चार्जेबल होगी और 3 साल की वारंटी होगी। भारत की बनी हुई होगी। डॉ अनुपम जैन द्वारा दिव्यांगजन के लिए एडिट योजना एवं वृद्धजन के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु वायो श्री योजना के कैंप आयोजित किए गए जिसमें की मोदी जी के जन्मदिन पर आयोजित कैंप भारतवर्ष में नंबर वन पर बिग कैंप के रूप में सेलेक्ट किया गया। जिसमें लगभग एक करोड़ के के सहायक उपकरण दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को उपलब्ध कराए गए । जिसमें की ट्राई साइकिल बैसाखी व्हीलचेयर छड़ी हैंड क्लच तथा वृद्धजन को कमोड चेयर व्हील चेयर बत्तीसी चश्मा छड़ी घुटनों की बेल्ट कमर की बेल्ट वॉकर वॉकर निशुल्क उपलब्ध कराए गए तथा अगस्त में दिव्यांगजन के लिए कृत्रिम अंग हाथ पैर कैलिपर उपलब्ध कराने के लिए कैंप आयोजित किया गया जिसमें कि 362 लोगों को कृत्रिम हाथ पैर और कैलीपर लगाए गए । जिला कारागार में उपस्थित जितने भी दिव्यांग थे

Read More »

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मताधिकार का प्रयोग करने की दिलायी शपथ

बांदा। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में आज ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के अवसर पर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आर0 पी0 सिंह ने आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ के अन्तर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह सहित अन्य आयुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Read More »

रिपब्लिक डे स्पेशल: जी सिनेमा प्रस्तुत करता है ‘राष्ट्र कवच ओम’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

इस रिपब्लिक डे यानी 26 जनवरी को जी सिनेमा फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ हमारे बेमिसाल देश का जश्न मना रहा है, जिसे हम अपना घर कहते हैं। जासूसी अभियानों, उच्चस्तरीय सरकारी गुप्तचर गतिविधियों, साजिशों और खुद से पहले अपने देश की सुरक्षा करने वाले एक पैरा कमांडो के साथ यह एक्शन-पैक्ड थ्रिलर मूवी रिपब्लिक डे पर देखने के लिए एक परफेक्ट फिल्म है, जो आपके दिलों में देशभक्ति का जज्बा और वतन के लिए गर्व का एहसास जगा देगी। इस फिल्म में हमें चैंकाते हुए आदित्य रॉय कपूर एक अभूतपूर्व अवतार में नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने एक कमांडो का रोल निभाया है। हम अपने देश के दिल की धड़कन को देश के सिपाही के रोल में देखेंगे।
इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर ने दमदार एक्शन सीक्वेंस बखूबी निभाए हैं, साथ ही संजना सांघी, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, प्रकाश राज भी महत्वपूर्ण रोल्स में नजर में आए हैं, जो इस पल में अपना फ्लेवर लेकर आते हैं। दिलचस्प कहानी के साथ-साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्शन हमें देशभक्ति, विश्वास और विश्वासघात के गलियारों में ले जाता है, जहां इसका इंटेंस क्लाइमैक्स आपको इस फिल्म से बांध लेगा।

Read More »

निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर नगर पालिका पार्षद व उपाध्यक्ष ने जताया विरोध

⇒पार्षद बोले हमने इस गली को बनवाने के लिए नहीं दिया कोई प्रस्ताव, अपनी मनमानी से बनवा रही है नगरपालिका गली
उकलाना: जगदीश असीजा। नगर पालिका गठन के 2 वर्ष उपरांत गली निर्माण का कार्य वार्ड 1 में शुरू हुआ। लगभग 5000000 रुपए की लागत से इस गली का निर्माण कार्य नगर पालिका द्वारा करवाया जा रहा है। वार्ड 1 के पार्षद सतवंत सिंह लोटे ने बताया की 2 दिन पूर्व गली बनाने के लिए जो साइड में दीवार खींची जा रही थी। वह पुरानी ईटों से बनाई जा रही थी जिसकी शिकायत नगरपालिका के सचिव को दी गई तो वह दीवार तोड़ दी गई है जबकि जो अब नई ईटों से बनाई जा रही है। वह भी दो या तीन नंबर की इंटे लगाई जा रही हैं। जिससे सरकार को चूना लग रहा है और ठेकेदार अपनी मनमानी के कारण यह काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर नगरपालिका सचिव को लिखित शिकायत दी थी उन्होंने नगर पालिका अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता को भी जांच करने के लिए आदेश दिए थे लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं उन्होंने कहा क्रेसर जो मिट्टी मिक्स है उसका उपयोग किया जा रहा है जबकि नीले रंग का क्रेशर हो। रेती व सीमेंट की मात्रा दश एक के मसाले में डाली जा रही है। जिसे पार्षदों ने मसल कर दिखाया जबकि उसकी चिनाई 3 दिन पूर्व हुई थी ।

Read More »

मोदी पर बनी बीबीसी की डाक्यूमेंट्री पर विवाद: जामिया यूनिवर्सिटी में डाक्यूमेंट्री दिखाने पर अड़े छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजीव रंजन नाग : नई दिल्ली। दिल्ली के प्रतिष्ठित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद बीबीसी वृत्तचित्र दिखाने की योजना को लेकर एक वामपंथी समूह के सदस्यों सहित एक दर्जन से अधिक छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और कक्षाएं निलंबित कर दी गईं। छात्र कार्यकर्ताओं, बैनरों को लहराते हुए और कार्रवाई के खिलाफ नारे लगाते हुए, पुलिस द्वारा घसीटे जाते देखा गया।
नीली वर्दी में एन्टी रायट फोर्स पुलिस आंसू गैस के तोपों के साथ वैन दक्षिण पूर्व दिल्ली में कॉलेज के गेट तक पहुंच गई। केवल परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को ही अंदर जाने दिया जा रहा था और अन्य को लौटा दिया गया था। मंगलवार को जारी एक आदेश में, जामिया के अधिकारियों ने कहा था कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) द्वारा फेसबुक पर स्क्रीनिंग की घोषणा के बाद वे परिसर में किसी भी अनधिकृत सभा की अनुमति नहीं देंगे।
2002 के दंगों के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ने सरकार द्वारा फिल्म पर शिकंजा कसने और सोशल मीडिया कंपनियों को इसके लिंक हटाने के लिए कहा है। विपक्ष ने इस कदम को जबरदस्त सेंसरशिप बताया है।

Read More »

उपजिलाधिकारी पहुंचे धरना स्थल पर नहीं बनी बात, अनिश्चितकालीन धरना 9 वें दिन भी जारी

दीप नारायण यादवः चकिया, चन्दौली। शिकारगंज क्षेत्र के गणवा में भाकपा (माले), अखिल भारतीय किसान महासभा,अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, इंकलाबी नौजवान सभा के संयुक्त बैनर तले 17 जनवरी से शुरू अनिश्चितकालीन धरना 9 वें दिन भी जारी रहा।
उपजिलाधिकारी चकिया 9 वें दिन एक बार फिर धरना स्थल पर पहुंचे,ज्ञापन लेकर मांगों को हल करने के लिए तमाम विभागों के अधिकारियों तथा आंदोलनकारियों के बीच वार्ता करने की बात कही,जिस पर आंदोलनकारियों ने कहा कि वार्ता के लिए हम तैयार हैं किंतु जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा।
बता दें पिछले 17 जनवरी से रानी के जीत जाने का अफवाह फैलाकर बैराठ फार्म की जमीन को जोतने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने बैराठ फार्म व भोका बांध की जमीन को खेती करने हेतु गरीबों में बांटे जाने,वनाधिकार कानून के तहत दावा करने वाले सभी दावेदारों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिए जाने, गणवा के लोगों को गणवा का निवास प्रमाण पत्र जारी किए जाने व विशेष आर्थिक पैकेज से विकास किए जाने,चकिया तहसील क्षेत्र के शहाबगंज ब्लाक स्थित शेरपुर रसिया में बसे बनवासी समाज के लोगों का नाम रसिया ग्राम सभा की वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने तथा जिस जमीन पर बसे तथा खेती करते आ रहे हैं

Read More »

तिब्बती सांसद नामग्याल डी.ल्हाग्यारी का भारत तिब्बत समन्वय संघ पदाधिकारियों ने किया स्वागत

विश्व बन्धु शास्त्रीः मेरठ। मेरठ के तिब्बती बाजार में आज पहुंचीं तिब्बती सांसद सुश्री नामग्याल डी. ल्हाग्यारी का भारत तिब्बत समन्वय संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
मेरठ के सूरजकुंड स्थित तिब्बती वूलन बाजार में पहुंची सांसद ने तिब्बती बाजार लगाने में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली। तिब्बती वूलन बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सांसद को लिखित ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने स्थानीय नगर निगम से उस स्थान को जहां तिब्बती बाजार लगते हैं न्यूनतम 5 साल के लिए लीज पर देने की मांग की।
बाद में भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विजय मान व राष्ट्रीय सहसंयोजक सांस्कृतिक प्रभाग शीलवर्धन से बातचीत करते हुए तिब्बती सांसद ने कहा कि उन्होंने गुजरात से अपनी यात्रा प्रारम्भ की है। सभी जगह तिब्बती बाजार के पदाधिकारियों और भारत तिब्बत समन्वय संघ के पदाधिकारियों का अच्छा संबंध विकसित हुआ है। उसी के चलते स्थानीय स्तर पर कोई दिक्कत नहीं आती।

Read More »

भण्डारा में लोगों ने लिया प्रसाद

कानपुर: स्वप्निल तिवारी। सजारी गांव में जय महाकाल प्रॉपर्टी फाइनेंस एवं चंदेल ट्रैवेल्स द्वारा भव्य बाबा नीम करौली पर दीप प्रज्वलन के बाद भंडारे का कार्यक्रम बाबा नीम करौली को समर्पित आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक ठा. उदय सिंह चंदेल ने बताया कि प्रत्येक 15 दिन में इस प्रकार के भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें भारी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। उदय सिंह चंदेल वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य महाराजपुर से हैं उन्होंने कहा कि आवास एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए लोगों को उचित मूल्य पर आवास एवं प्रतिष्ठान उपलब्ध भी करवाते हैं।

Read More »

गणतन्त्र दिवस पर होने वाली परेड का फुल-ड्रेस में किया गया पूर्वाभ्यास

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली के परेड ग्राउंड में आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली रैतिक परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया । इस दौरान सबसे पहले एसपी द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजा रोहण कर परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया गया। इसी क्रम में सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया। साथ ही टोली वार मार्च किया गया। जिसमें पुरूष, महिला पुलिसकर्मियों, आई.टी.बी.पी., पी.ए.सी. की टोलियों सहित महिला-112, पुरुष-112 की दो पहिया, चार पहिया पी.आर.वी., फायर सर्विस ने भी प्रतिभाग किया । स्कूली छात्र – छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया।

Read More »