Sunday, November 17, 2024
Breaking News

लखनऊ मेट्रो की छठी मेट्रो रेल श्री सिटी से ट्रांसपोर्ट नगर डिपो के लिए रवाना हुई

श्री सिटी से छठी मेट्रो रेल हुई रवाना
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। इस मेट्रो रेल की चारो बोगियां एक स्पेशल ट्रेलर के द्वारा मेसर्स एलस्ट्राॅम के एक दल के साथ श्री सिटी (चेन्नई) से चल चुकी है, और ये लगभग 1900 किलोमीटर की दूरी तय करने के साथ ही लगभग 10 दिन के अन्दर ट्रांसर्पाेट नगर मेट्रो डिपो में पहुंचेगी। इस मेट्रो को लखनऊ भेजने से पहले इसके सभी औपचारिक ट्रायल को जांच लिया गया है। इसके लखनऊ पहुंचने पर छठी मेट्रो रेल का गतिशील ट्रायल किया जायेगा। इस मेट्रो कोच को 64 पहियों वाले एक विशेष ट्रेलर पर लोड किया जाता है। इसे 180 टन की क्रेन की मदद से 40 टन के वजन वाली इन कारों को अनलोड किया जाता है। 10 घंटे के लोड अनलोड के कार्य विशेष टीम की निगरानी में किया गया है। बता दें कि अभी तक लखनऊ मेट्रो कारपोरेशन ने पांच मेट्रो रेल प्राप्त कर ली है। जिनका ट्रायल चल रहा हैं।

Read More »

सैफई में जीएसटी के विरोध में बाजार बंद

2017.06.30 01 ravijansaamnaसैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शतमन्यु पुरवार के आह्वान पर सैफई में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा। इससे ग्राहकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापार मंडल सैफई के अध्यक्ष अबनींद्र दुवे उर्फ लाल जी और महामंत्री सुधीर यादव के नेतृत्व में सैफई के सभी दुकानदारों ने जीएसटी के विरोध में दुकानें बंद कर आक्रोश व्यक्त किया। दुकानदार कनहैया लाल, संतोष यादवए राधारमण, राहुल सिंह, दीपू, मुकेश कुमार, हृदेश यादव, जगदीश यादव, भीम, रत्न, पवन यादव, छोटू यादव, नीरज यादव, अमरदीप गुप्ता ने दुकान बंद कर जीएसटी का विरोध किया।

Read More »

केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं के बारे में बताया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आज जन कल्याण सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के कल्याणपुर मंडल में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का सीधा सर्वोकार आम जनमानस से हैं और यथार्थ यही है कि आम जनता इसका लाभ भी उठा रही है।

Read More »

रेलवे कार्य में लगे मजदूर की संदिग्ध मौत

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हसायन में मथुरा-कासगंज रेल रूप का विद्युतीकरण के चल रहे कार्य में लगे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से सनसनी फैल गई।
मथुरा-कासगंज रेलवे लाइन को रेल मंत्रालय द्वारा विद्युतीकरण कराया जा रहा है जिसके लिये लाइन पर विद्युत टावर लगाने का कार्य चल रहा है तथा थाना हसायन क्षेत्र के गांव जाऊ नहर पुल के पास रेलवे विद्युत टावर लगाये जा रहे हैं जिसके कार्य में पश्चिम बंगाल की लेवर लगी है।

Read More »

चेयरमैन प्रतिनिधि को बदनाम करने की निन्दा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका परिषद के सभासदों की एक बैठक आज सभासद दल के नेता देवेन्द्र शर्मा के यहां संपन्न हुई, जिसमें नगर पालिका के कार्यकलापों के सम्बंध में चर्चा की गई और चेयरमैन प्रतिनिधि बासुदेव माहौर व सभासदों की छवि खराब करने के कुचक्र की सभी ने घोर निन्दा की गई।
बैठक में सभासदों ने कहा कि चेयरमैन डौली माहौर ने नगर में अपने कार्यकाल में चहुमुखी विकास कार्य कराये हैं। इससे बढिया कार्य किसी भी चेयरमैन ने नहीं कराये हैं।

Read More »

जीएसटी के विरोध में 30 को बन्द रहेगा हाथरस

व्यापारियों ने जनसंपर्क कर बंद की अपील की
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अ.भा.उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आव्हान पर जीएसटी के सरलीकरण की मांग को लेकर 30 जून को भारत बन्द के साथ हाथरस बन्द रहेगा। बंद को सफल बनाने के लिये व्यापारियों ने आज शहर में जनसम्पर्क कर व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है।
बाजार बंद कराये जाने को प्रदेश मंत्री योगेन्द्र शर्मा (योगा पंडित), जिलाध्यक्ष अशोक बागला, नगराध्यक्ष पदम अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष अरूण कुमार कुलश्रेष्ठ, नगर महासचिव राजकुमार वर्मा, युवा जिला महासचिव ललतेश गुप्ता, युवा जिला कोषाध्यक्ष अनुज कुमार संत, युवा नगराध्यक्ष शेखर वाष्र्णेय, मुरारी लाल वर्मा, बलवीर सिंह वर्मा, अंकुर अग्रवाल, धनीराम अग्रवाल, रूपकिशोर जी.के., गिर्राज किशोर गुप्ता, जिला महासचिव कपिल अग्रवाल आदि ने आज घंटाघर, रामलीला मैदान, पंजाबी मार्केट, सासनी गेट, बागला रोड, सर्राफा बाजार, गुडिहाई, लोहट बाजार, रूई की मंडी, बांस मण्डी, सादाबाद गेट आदि बाजारों में व्यापारियों से सम्पर्क कर बन्द को सफल बनाने का आव्हान किया।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद में आगामी 8 जुलाई दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्ला रक्खे खाॅ के अनुसार 8 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक मामले, धारा-138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, बसूली वाद आदि (लंबित एवं प्रि-लिटिगेशन मामले) संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ सभी सुलह योग्य आपराधिक वादों, सिविल वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद, पारिवारिक वादों, स्टाम्प वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, राजस्व वादों, चकबंदी वादों, श्रम मामलों, नगर पालिका टैक्स बसूली मामलों, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत सुलह योग्य वाद, अन्तिम रिपोर्ट धारा 446 द.प्र.सं. संबंधी मामले, पब्लिक प्रिविसेज एक्ट संबंधी मामले, उत्तराधिकार संबंधी मामले, आयुध अधिनियम के प्रकरण, बीमा संबंधी वाद, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत शमनीय वाद, सेवा/वेतन संबंधी वाद, सेवानिवृत्ति परिलाभों से संबंधित प्रकरण, किरायेदारी वाद, वन अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

Read More »

सहकारिता राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी 30 को हाथरस में

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान एवं सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी कल 30 जून को हाथरस आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री तिवारी 30 जून को मध्यान्ह 12.10 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से वीआईपी कार द्वारा प्रस्थान कर वाया यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए अपरांह 02.30 बजे हाथरस आयेंगे।

Read More »

अमेठीः जनकल्याण सम्मेलन सम्पन्न

2017.06.29. 6 ssp Amethi newsअमेठी, राजेश विक्रांत। भाजपा अमेठी द्वारा जन कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित तमाम कार्यक्रमो में से एक है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में प्रतापगढ़ से पधारे पूर्व मंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवधेश मिश्रा रहे। इस जन कल्याण सम्मेलन के आयोजन की व्यवस्था राकेश पांडेय ने संभाली जबकि संचालन एडवोकेट गिरिजाशंकर शुक्ल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ल ने किया। वक्ताओं में ओम प्रकाश मिश्र, राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता सदाशिव पांडेय, जिलामंत्री सुधांशु शुक्ल, कमलेश सिंह रहे। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा पेंशन जैसी तमाम योजनाओं को लागू किया गया है,जगह जगह कैम्प लगवाए जा रहे हैं, किंतु हमारे कार्यकर्ता लोगो को यह बताएं कि पेंशन व आवास अथवा शौचालय में क्या क्या कागजात लगने है? सम्मेलन में बोलते हुए प्रभारी देव प्रकाश पांडेय ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि कार्यकार्य स्वयं जागरूक हो,योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें, तभी आप आम आदमी का भला कर सकते हैं।

Read More »

कृषकों के खून से प्यास बुझाती राजनीति

किसान और किसानी के विकास, सुरक्षा तथा बेहतरी के लिए न जाने कितनी सरकारी योजनाओं और घोषणाओं के अम्बार लगे हुए हैं पर इन अम्बारों की तह के नीचे अब भी अगर कुछ है तो वह है बैंक के ऋण, साहूकारों के कर्ज, दलालों और व्यापारियों की मनमानी, बीज खाद और कीटनाशकों की निष्ठुर कीमतें, बिचैलियों के मौज-मजे, बरसाती नदी के पानी की तरह लगातार बढ़ती लागत और बदले में मुनाफा-दर शून्य, मौसम के बदलते मिजाज का कहर तो है ही, सही कृषि-नीतियों के अकाल के साथ हीं और भी है बहुत कुछ … एवं इन सब की तहों के नीचे पड़े हुए हैं व्यवस्था की खामी से चोटिल, स्तब्ध और टूटे हुए किसानों के नरकंकाल, कपाल, लाशें स हाँ .. इन सब के नीचे है हताश, निराश और डरावने भविष्य के अन्धकार में लिपटा किसानों का सशंकित, संत्रासित और अशांत मन स दिन-रात अपने शारीरिक सामर्थ्य से बढ़कर मेहनत करनेवाले उस किसान को जब खाने के लिए दो निवाला सुकून और तसल्ली का नहीं मिल पाता तो लाचारी में हारकर वह सल्फास की गोली खा लेता है।

Read More »