फिरोजाबाद। मंगलवार को सिरसागंज में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। व्यक्ति का सिर कटा शव एक नाले में पड़ा मिला। जेब से मिले आधार कार्ड से व्यक्ति की पहचान हुई। जेब से मिले दूसरे कार्ड पर लिखा मोबाइल नंबर व्यक्ति के परिवार का निकला। पुलिस ने परिवार के लोगों को हत्या की सूचना दी। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Read More »बलात्कारी को 20 वर्ष की सजा सुनाई गई
फिरोजाबाद। नारखी पुलिस एवं मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के कारण बलात्कार के आरोपी अभियुक्त सूरज को विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट द्वारा दोषी मानते हुए 20 वर्ष के कारावास एवं 30000 रुपये के अर्थदण्ड़ से दण्ड़ित किया गया ।थाना नारखी पर पीड़िता की माँ द्वारा बीतें 10 अगस्त 2020 को मुकदमा पंजीकृत कराया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब पांच वर्ष को अभियुक्त सूरज दुकान से टॉफी, नमकीन दिलाने का लालच देकर अपने चाचा के घर में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।
Read More »57 वें संस्थापना दिवस पर असहाय छात्राओं को बांटे स्वेटर
फिरोजाबाद। दाऊदयाल शिक्षण संस्थान का 57 वां संस्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में इंटर कॉलेज की छात्राओं को 250 टेबलेट, डिग्री कॉलजे की छात्राओं को पचास स्मार्ट फोन एवं असहाय छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता, विजय शर्मा, शिक्षा संकाय के निदेशक डा. पंकज मिश्रा, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज़, सचिव मयंक शर्मा ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं स्व. दाऊदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। महाविद्यालय की प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी एवं सचिव संदीप गोयल के सौजन्य से ढाई सौ टेबलेट (इंटर कॉलेज) एवं 50 स्मार्टफोन डिग्री की छात्राओं को उनके शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास हेतु प्रदान किए गए।
Read More »शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने देखे ऐतिहासिक स्मारक
शिकोहाबाद। नगर के माधौगंज स्थित होली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आगरा, फतेहपुर सीकरी, मथुरा, वृंदावन में मौजूद मंदिरों व ऐतिहासिक स्मारक स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने स्मारक स्थलों के अलावा राधा-कृष्ण की जन्मस्थली तथा महाराश के बारे में जानकारी हासिल की।होली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सर्वप्रथम आगरा का लाल किला, फतेहपुर सीकरी का बुलंद दरवाजा तथा वृंदावन का वैष्णो देवी मंदिर, प्रेम मंदिर, अंग्रेजों का मंदिर तथा गोकुल स्थित रमणरेती आदि स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चो को गाइड द्वारा ऐतिहासिक स्मारको के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। बच्चो ने शैक्षिक टूर के दौराना खूव धमाल किया और टूर का आनंद आनंद लिया ।
Read More »आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक
फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी तैनात किए गए प्रभारी, सहायक प्रभारी व नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
Read More »उर्दू साहित्याकार प्रो. कमल रहीस के व्यक्तित्व पर सेमिनार का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। मंगलवार को नारी जागरण सेवा संस्थान के तत्वाधान में उर्दू साहित्याकार प्रो. कमल रहीस के व्यक्तित्व विषय पर आधारित ‘‘अलामी अदब तक’’ पर सेमिनार का आयोजन वारिस कम्पाउंड गुलजार कालॉनी में आयोजित किया गया।सेमिनार का उद्घाटन करते हुये राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक सैययद वारिस अली ने कहा कि प्रोफेसर कमर रहीस का नाम उर्दू भाषा साहित्याकार पर आज भी प्रचलित है। उनका उर्दू साहित्य पर दिया गया योगदान कभी भुलाया नही जा सकता।
Read More »पार्क की भूमि का आवंटन निरस्त करने की मांग
फिरोजाबाद। आवास विकास परिषद के द्वारा सेक्टर तीन स्थित मेला पार्क की भूमि एलआईसी का आवंटन किये जाने का क्षेत्र के वाशिंदों ने विरोध किया है। क्षेत्रिय लोगो का कहना है कि आवास विकास परिषद के अधिकारियों के द्वारा 3/256 से लेकर 271 तक सभी आवंटीओं से पार्क के मेंटेनेंस हेतु धनराशि ली की गई है। आवास विकास के प्रारंभिक नक्शे में यह भूमि पार्क के रूप में दर्ज है। उसके बाद भी आवास विकास के अधिकारियों के द्वारा पार्क की भूमि को आवंटन किया गया है। जिसका क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया है। क्षेत्रवासियों द्वारा आवास विकास परिषद को चेतावनी दी है जल्द से जल्द एलआईसी एवं भूमि आवंटन निरस्त कर पार्क बनाया जाए। अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा।
Read More »भाजपा कर रही है धर्म व जाति की राजनीति: सोलंकी
सिकंदराराऊ।भाजपा सरकार जन हित के अपने कार्यों से भटक गयी है। वह जाति और धर्म की राजनीति कर रही है। जनता से किये गए वादे भूल कर लोगों को भटकाने का कार्य कर रही है। सड़क, बिजली , पानी की समस्याओं से आम जनमानस त्रस्त है। किसान बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। परंतु सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार विकास के नाम पर खोखले वादे करती है।उक्त बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान गाँव बघना ,परसौली, झींगुरा में कहीं।क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाथरस डम्बर सिंह, वरिष्ठ सपा नेता हरवीर सिंह तोमर, किसान मजदूर संगठन जिलाध्यक्ष निशान्त चौहान, पवन ठाकुर, रोहित राघव, आकाश ठाकुर, अरविंद यादव रामपुर, देवेंद्र बघेल रामपुर, सुभाष बघेल सिकंदराराऊ, डीएस यादव, त्रिमल यादव, अखिलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर ही रहेंगे-प्रवीण तोगड़िया
एएचपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर हिन्दूवादी संगठनों व कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,दाऊ बाबा के किये दर्शन
हाथरस। देश के फायर ब्रांड हिन्दूवादी नेता एवं अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया के आज हाथरस आगमन पर प्रशासन जहां बेहद अलर्ट रहा। वहीं तोगड़िया द्वारा हिंदू समाज के लिए कार्य करने की बात कही। उनके यहां आगमन पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया।
मानवाधिकार सहायता संघ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च
हाथरस। मानवाधिकार सहायता संघ के बैनर तले जिला टीम द्वारा कुन्नूर में हैलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस विपिन रावत और उनके साथ शहीद हुए सभी जवानों का श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित किये। साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की।
Read More »