Saturday, November 30, 2024
Breaking News

युवजन सभा जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने की बैठक

हमीरपुर, अंशुल साहू। समाजवादी पार्टी युवजन सभा की एक बैठक आज मुख्यालय स्थित कार्यालय में सपा जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाल के निर्देशानुसार हुई बैठक की अध्यक्षता युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार ने की। बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया यू जनसभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार ने कहा कि मौजूदा सरकार को गलत नीतियों के कारण किसान नौजवान सब परेशान है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है। महिलाओं के साथ आए दिन घटनाएं हो रही हैं। हाथरस में दलित युवती के साथ बर्बरता हुई इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने कहा कि रबी फसलों की बुवाई का समय शुरू हो चुका है किसान खाद बीज के लिए परेशान है वहीं अन्ना पशुओं की समस्या के कारण खाना पीना सोना हराम है यूवजन सभा के महासचिव अखिलेश यादव ने कहा कि हमें बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाना है। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सविता ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को और संगठन को मजबूत करने का काम करें। राघवेंद्र उर्फ लकी यादव, अशोक यादव, गोपीचंद नामदेव युवजन सभा ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम विश्वकर्मा, कुरारा नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा कुरारा, युवजन सभा नगर अध्यक्ष राम दीपक सोनकर कुरारा, कृष्ण कुमार राजपूत प्रताप राजपूत, देवेंद्र यादव, मोहित यादव, विवेक, धनंजय राजपूत, राम प्रकाश पाल, महेश कुशवाहा आदि सपा जन मौजूद रहे।

Read More »

विद्यालय मे मनाया गया मुंशी प्रेमचन्द्र निर्वाण दिवस व वायुसेना स्थापना दिवस

हमीरपुर, अंशुल साहू। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानी लक्ष्मीबाई पार्क, हमीरपुर में आज हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद्र जी का निर्वाण दिवस तथा वायु सेना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेशचंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रेमचंद का जन्म वाराणसी के निकट लमही गाँव में हुआ था। उनकी माता का नाम आनन्दी देवी था तथा पिता मुंशी अजायबराय था। उनकी शिक्षा का आरंभ उर्दू, फारसी से हुआ। 1898 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वे एक स्थानीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हो गए। नौकरी के साथ ही उन्होंने पढ़ाई जारी रखी। 1910 में उन्होंने अंग्रेजी, दर्शन, फारसी और इतिहास लेकर इंटर पास किया और 1919 में बी.ए. पास करने के बाद शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हुए। आचार्य अरुण मिश्रा ने बताया कि सात वर्ष की अवस्था में उनकी माता तथा चौदह वर्ष की अवस्था में पिता का देहान्त हो जाने के कारण उनका प्रारंभिक जीवन संघर्षमय रहा। उनका पहला विवाह उन दिनों की परंपरा के अनुसार पंद्रह साल की उम्र में हुआ जो सफल नहीं रहा। 1906 में दूसरा विवाह अपनी प्रगतिशील परंपरा के अनुरूप बाल-विधवा शिवरानी देवी से किया।

Read More »

कोतवाली पुलिस ने एक घण्टे में बरामद की बच्ची

हमीरपुर, अंशुल साहू। बस स्टैंड में दोपहर 05 वर्षीय एक बच्ची खो गई थी, जिसको कांस्टेबल ललित कुमार मय साथी अनुराग ने 1 घंटे के अंदर खोज निकाला और बच्ची को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की की मां ने बताया कि वह मेरे साथ बस स्टैंड आई हुई थी, जो भीड़-भाड़ में मुझसे बिछड़ गई थी। उसकी मां ने कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत की। तहरीर मिलने पर बच्ची की तलाश करने निकले कांस्टेबल ललित कुमार व उसके साथी अनुराग ने बस स्टैण्ड में रोती बिलखती अवस्था में बच्ची को बरामद किया। कांस्टेबल ने बच्ची को कोतवाली ले जाकर उसकी मां को सुपुर्द कर दिया। उसकी मां ने पुलिस विभाग की सराहना की और दोनों सिपाहियों को दिल से धन्यवाद दिया।

Read More »

बर्थडे पार्टी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता।  कानपुर में एक युवती ने युवको पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया। आरोपों के मुताबिक पीड़िता को बर्थडे पार्टी के बहाने एक होटल में ले जाया गया था, जहां दो लड़कों ने उसके साथ एक कमरे में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
कानपुर जिले में एक युवती से बर्थडे पार्टी के बहाने एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। होटल कथित भाजपा नेता रवि सतीजा का है। बर्रा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More »

पत्रकार के हत्यारों को फांसी और पीड़ित परिवार को रु 50 लाख के मुआवजे की मांग

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। समर्थ किसान पार्टी ने पत्रकार साथी मो फ़राज़ की हत्या पर गहरा दुख जताया है और अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। समर्थ किसान पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने इस दुखद घटना पर ग्राम नगरेहा कला ब्लॉक सरसवां में एक शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा में तामाम किसान पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
सभा में उपस्थित लोगों को प्रेम चन्द्र केसरवानी ने विस्तार से इस घटना की जानकारी देते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए सभी को दो मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना करने का अनुरोध किया। जिसपर सभी मौजूद रहे लोगों ने एक साथ दो मिनट तक मौन रहकर मृत पत्रकार साथी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Read More »

हजरत इमाम हुसैन की याद रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम को दर्जनों लोगों ने दान किया रक्त
अषाढ़ा, कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से मंडलीय स्तर पर उपलब्ध ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट (बीसीटीवी) प्रयागराज के सहयोग से रक्त कोष जिला चिकित्सालय कौशाम्बी के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन इंकलाबी ब्लड डोनर एसोसिएशन एवं मां चैरिटेबल क्लिनिक के सहयोग से जिला पंचायत सदस्य यासिर मंजूर के आवास पर किया गया। रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Read More »

समाजवादी पार्टी की ब्लाक स्तरीय 24 सदस्यी कमेटी घोषित

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रसूलाबाद ब्लाक अध्यक्ष संजीव पाल ने 24 सदस्यी कार्यकारिणी घोषित कर सभी से गांव गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों व कराये गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की है।
समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष संजीव पाल द्वारा घोषित 24 सदस्यी कमेटी में उपाध्यक्ष महेंद्र यादव व आनन्द शुक्ला, महामंत्री प्रदीप यादव, सचिव राजवीर सिंह गौर, कुलदीप संखवार, संजय सविता, सुनील पाल, वीर सिंह, अंकित यादव, विकास यादव सहित 13 कार्य कारिणी सदस्यों को भी स्थान दिया गया है।

Read More »

ऊर्जा क्षेत्र में निजीकरण के दोनों प्रयोग को लेकर उपभोक्ता परिषद् ने लामबंदी तेज की

महंगी बिजली खरीद कर टोरेंट को बेचने में विभाग का 9 वर्षो में लगभग रुपया 1350 करोड़ नुकसान
लखनऊ, जन सामना। प्रदेश में निजीकरण के दोनों प्रयोग नोएडा पावर कंपनी व टोरेंट पावर के अनुबंध को निरस्त करने की लामबंदी तेज उपभोक्ता परिषद् अध्यक्ष ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से की मुलाकात और सौपा दस्ताबेज कहा करार निरस्त करने के पर्याप्त सबूत सरकार करार करें जनहित में निरस्त।
प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रमुख सचिव ऊर्जा से 7 दिन में तलब किया दोनों निजी घरानों का व्योरा। कहा उपभोक्ता हित में होगा निर्णय करार की शर्तो का विश्लेषण जनहित होना जरूरी।

Read More »

राष्ट्रपति के गाँव परौख में कुपोषण को दूर करने हेतु सीएसए की पहल

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जनपद कानपुर देहात को कुपोषित जिला घोषित किया गया है। जनपद में 0 से 5 साल के बच्चे व ग्रामीण महिलाएं विशेष रुप से कुपोषित है। कुपोषण के कारण बच्चों का वजन कम होना उम्र के हिसाब से लंबाई कम होना या वजन के हिसाब से लंबाई कम पाई गई है। यह बच्चों में कैल्शियम, आयरन व जिंक की कमी से होता है तथा महिलाओं में ज्यादातर आयरन की कमी से एनीमिया होता है।
जनपद में कुपोषण की इस समस्या को दूर करने हेतु चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर ने विशेष पहल की है। केवीके ने अपने प्रक्षेत्र पर बायोफोर्टीफाइड पोषक तत्व प्रधान फसलों का बगीचा लगाया है।

Read More »

फीस माफी को लेकर सपा विधायक सैकड़ों समर्थकों के साथ उतरे सड़को पर

कानपुर नगर, जन सामना। आज आर्य नगर समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा फीस संसोधन की मांग को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन में उ०प्र० अभिवावक विचार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा के नेत्रत्व में सैकडों अभिवावकों ने प्रदर्शन में सहभागिता कर अपना समर्थन दिया और कहा अभिवावकों की आवाज जो जनप्रतिनिधि नेता राजनैतिक दल उठाएंगे अभिवावक उसको अपना समर्थन देंगे हम जनता है ये लडाई शिक्षा माफिया के साथ है। बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी स्कूल व प्रशासन लेने से पल्ला झाडते हुऐ अभिवावकों पर स्कूल भेजने का दबाव बना रहे हैं ये बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा।

Read More »