Saturday, November 30, 2024
Breaking News

ओवर लोड बालू के ट्रकों ने ध्वस्त कर डाली सड़क

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर को देवगांव से जोड़ने वाली 8 किलोमीटर लंबी सड़क ओवर लोड बालू के ट्रकों के रात दिन आवागमन से ध्वस्त हो चुकी है। फिर भी उससे ओवरलोड ट्रक निकाले जा रहे हैं। गड्ढों में तब्दील इस सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है। ओवरलोडिंग पर रोक लगाने वाला कोई नजर नहीं आता है। खनिज विभाग, पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ और पुलिस विभाग को कोई लेना देना नहीं है। जिसका खामियाजा एक दर्जन से अधिक गांवों की जनता भोग रही है। गौरतलब है कि देवगाँव, सिमनौड़ी, भमौरा, जलाला, गहतौली, बड़ाकछार, छोटा कछार, पत्योरा, बड़ागांव व सुरौली आदि गांवों की जनता इसी सड़क से आवागमन करती है। मगर दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि यह सड़क कभी चलने लायक नहीं रही है। देवगाँव के बुजुर्ग लोग बताते हैं कि सड़क हमेशा ध्वस्त पड़ी रही है। जिससे लोग कस्बा सुमेरपुर के लिए सुबह शाम ट्रेन से ही यात्रा करते आए हैं। सड़क कई बार बनवायी गयी मगर कमीशन खोरी के चलते ठेकेदारों द्वारा ऐसा निर्माण कराया गया कि सड़क बनते ही बिगड़ जाती रही है। इस कारण लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए हमेशा आंसू बहाने पड़े हैं। क्षेत्रीय लोग बताते हैं कि यह सड़क तीन वर्ष पूर्व बनायी गयी थी लेकिन पत्योरा खदान से ओवर लोड ट्रकों के रात दिन चलने से यह सड़क गड्ढा व तालाब में तब्दील हो गयी है। सड़क ध्वस्त हो जाने के बाद भी ट्रकों की धमाचैकड़ी अभी भी जारी है द्यखराब सड़क जरा सी बरसात होने पर तालाब जैसी दिखाई देती है। लोग आवागमन बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं। सड़क पर दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन बड़ी धीमी गति से चल पाते हैं। सड़क तीन वर्षों से ध्वस्त पड़ी है। ओवर लोड ट्रक चल रहे हैं यह जानकर भी इसे रोकने को जिम्मेदार विभागीय अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क नहीं बनी तो आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सड़क चुनावी मुद्दा बन सकती है। डॉ बरदानी लाल आर्य, शिवेन्द्र सिंह, आदि ने सड़क की मरम्मत की मांग की है।

Read More »

सुमेरपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, चार कानपुर रेफर

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । कस्बा सुमेरपुर में डेंगू का प्रकोप अलग अलग मुहल्लों में तेजी के साथ दस्तक दे रहा है फिर भी स्वास्थ विभाग इसके प्रति सचेत नही है। वार्ड 18 दूध डेरी रोड़ में डेंगू के चपेट में 4 लोग और आ गये जिनका उपचार कानपुर में चल रहा है। कस्बा सुमेरपुर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले एक सप्ताह से डेंगू जैसी बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे है। लेकिन स्वास्थ विभाग द्वारा इस बीमारी की रोकथाम के लिए कोई समुचित उपाय नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि कस्बे के अलग-अलग वार्डो में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अभी हाल ही में दूध डेरी रोड़ वार्ड 18 में एक ही परिवार के चार लोग डेंगू की चपेट में आ गये। यहाँ के निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसका पुत्र सन्तोष व उसकी पत्नी रामदुलारी तथा परिवार के ही सुनील कुमार की पत्नी शिवकुमारी और उसकी पुत्री चार लोग डेंगू की चपेट में आ गये हैं। उपचार के लिए चारो लोगो को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। मुहल्ले में डेंगू का प्रकोप फैलने के बाद भी अभी तक स्वास्थ विभाग द्वारा वहां फागिंग के साथ लार्वा का छिड़काव नही कराया गया जिससे मुहल्ले के लोगो मे दहशत है। मालूम हो कि कस्बा में अभी तक अलग अलग मुहल्लों में डेंगू से दर्जनों लोग ग्रसित हो चुके है और सभी अपना उपचार करा रहे है। डेंगू से लखनापुरवा मुहाल में ग्यारह वर्षीय एक बालिका पिन्टू सिंह की मौत भी हो चुकी है। कस्बा के अलावा डेंगू के प्रकोप से ग्रामीण क्षेत्रो में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। लोगो की मांग है कि डेंगू प्रभावित इलाकों में फागिंग के साथ लार्वा का छिड़काव कराया जाये तथा दवा का वितरण किया जाय। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि वॉर्ड 18 व 15 में विधिवत साफ सफाई के साथ फागिंग का काम चल रहा है।

Read More »

पुलिस व राजस्व विभाग की टीम के सामने महिला ने डाला पेट्रोल

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा में विवादित जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम व पुलिस उस समय परेशान हो उठी जब एक महिला उस जमीन को अपनी जमीन बताकर अपने ऊपर पेट्रोल डालने लगी। यह देख पुलिस व राजस्व टीम ने उसे समझाने का प्रयास यह कहकर किया कि वे लोग सिर्फ नाप करने आए हैं। कब्जा दिलाने नहीं आए हैं। फिर भी महिला नहीं मानी तो टीम को विवश होकर नाप जोख रोकनी पड़ी। बताया जाता है 8 बीघे जमीन को लेकर मान सिंह यादव व प्रेमा सिंह के बीच विवाद चल रहा है। मान सिंह का कहना है कि उसने जमीन सुंदर प्रजापति से खरीदी है। सुंदर प्रजापति व उसके भाई को प्रेमा सिंह ने जमीन बेंची थी द्यमान सिंह ने खेत की हद बन्दी कराई थी। रविवार को कानूनगो व लेखपाल पुलिस को लेकर नाप जोख करने गए थे तभी प्रेमा सिंह ने वहां अपने ऊपर ज्वलन शील पदार्थ डालने लगी तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया था। यह देख पुलिस व राजस्व विभाग की टीम परेशान हो गयी और वहां से वापस लौट आई।

Read More »

हमीरपुरःनिजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का धरना.प्रदर्शन फैसला वापस लेने की मांग

हमीरपुर, अंशुल साहू। विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर जनपद के समस्त अभियंता अधिकारी कर्मचारियों ने सुबह 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक कार्य बहिष्कार कर विरोध सभा का आयोजन किया। आज के आंदोलन में बिजली विभाग के ट्रांसमिशन और वितरण सहित सभी कार्यालयों के कार्मिक शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता कर रहे अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि निजीकरण के विरुद्ध चल रहे आंदोलन में लेखपाल संघ, बैंक यूनियन, रेलवे कर्मचारी संघ, किसान यूनियन, बेरोजगार तकनीकी छात्र यूनियन, लोक निर्माण संघ, सिंचाई विभाग कर्मचारी संघ, रोडवेज कर्मचारी संघ, तृतीय श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने पत्र सौंपकर आंदोलन को मजबूत किया है। सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर सुमित व्यास अधिशासी अभियंता ने कहा कि बिजली विभाग रात दिन आम जनता की सेवा करता है। विद्युत विभाग लाभ का जरिया न होकर एक सेवा कार्य है। इसका निजीकरण करने से मजदूर किसानों का उत्पीड़न होगा। सभा को संबोधित करते हुए अधिशासी अभियंता पारेषण खंड मुकेश त्यागी ने कहा कि बिजली विभाग एवं सभी सार्वजनिक उपक्रमों जैसे बैंक, रेलवे आदि का निजीकरण भारत में पूंजीपतियों के राज्य एवं आम जनता की गुलामी का मार्ग प्रशस्त करेगी। सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर नरेंद्र सिंह पाल ने कहा कि निजी कंपनी लागत से कम मूल्य पर किसी को बिजली नहीं देगी। अभी किसानों एवं गरीबों के पावर कारपोरेशन घाटा उठाकर बिजली देता है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सूबे की सरकार यदि निजीकरण का फैसला वापस नहीं लेती तो संपूर्ण हड़ताल की घोषणा कर दी जाएगी। विद्युत कर्मियों के आज के आंदोलन को देखते हुए पावर हाउस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रहा। विद्युत कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते पूरे दिन काम ठप रहा। विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। आज के कार्य बहिष्कार में अभियंता से लेकर समस्त कर्मचारी शामिल रहे।

Read More »

फूड प्वाइजनिंग से 32 लोग बीमार, मचा हड़कंप

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। ग्राम देवगांव में समोसा खाने के बाद फूड प्वाइजइनिंग के शिकार हुए 32 लोग उपचार के बाद सकुशल स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट आए हैं। समोसा की दुकान का मालिक अभी पुलिस हिरासत में है। पुलिस अभी किसी की तहरीर आने का इंतजार कर रही है ताकि कार्यवाही की जा सके। किंतु गांव में समोसा के कारण एक साथ एक ही मुहल्ले के 32 लोंगो को हुई फूड प्वाइजइनिंग को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि यह घटना किसी साजिस का हिस्सा तो नहीं है क्योकि समोसा पूरे गांव ने खाए थे लेकिन उसका प्रतिकूल प्रभाव सिर्फ एक ही स्थान पर दिखाई दिया है। गौरतलब है कि कल्लू समोसा वाले के समोसा खाने के बाद देवगांव के 32 लोग फूड प्वाइजइनिंग के शिकार हो गए थे गांव में हड़कंप मच गया था। सभी लोग एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुमेरपुर से सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। उपचार के बाद सभी लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट आए हैं।

Read More »

पं. बल्देव शास्त्री को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से किया सम्मानित

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। वर्णिता सन्स्था ने अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुये आज संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य पं. बल्देव शास्त्री को श्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन एवं अन्य सदस्यों ने शास्त्री जी को शाल उढ़ाकर, एक प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। शास्त्री जी संस्कृत के मर्मज्ञ हैं। आध्यात्मिक क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं। छात्रहित उनका धर्म रहा है। अपने कार्य व्यवहार के कारण क्षेत्र में शास्त्री जी की एक अलग पहचान है। वे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। संस्था ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने व हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग

हमीरपुर, अंशुल साहू। दलित व बाल्मीकि समाज के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त होने एवं हाथरस की बेटी का रेप व हत्या की घटना से उसे न्याय मिलने के संबंध में 6 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को सौंपा है। उन्होंने बताया कि 14-09-2020 को हाथरस में अनुसूचित जाति की बेटी के साथ चार दबंगों ने गैंगरेप किया और उसके बाद उसकी गर्दन व रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। 29-09-2020 को पीड़िता की मृत्यु होने के बाद उसके पार्थिव शरीर को परिवार को न देकर बेरहमी से आधी रात को जलाकर सबूतों को समाप्त कर दिया गया। उन चार दबंगों पर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में सीबीआई जांच करवा कर अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार को वाई श्रेणी सुरक्षा प्रदान की जाए तथा हाथरस जिला अधिकारी को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने सरकार से निवेदन किया, और कहा है कि अपराधियों को अमानवीय घृणित कृत करने पर फांसी की सजा देकर संविधान को जिंदा रखना आवश्यक है। अन्यथा समझा जाएगा कि संविधान का गला घोट आ जा रहा है। आज उन्होंने कहा कि इनके विरुद्ध कार्यवाही व हमारी मांग पूरी न होने की दशा में हम बाल्मीकि समाज सफाई कार्य व अन्य कार्य भी अनिश्चित काल के लिए बंद करेंगे, अनशन करेंगे और अग्रिम कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देते समय कुरारा की पूर्व चेयरमैन माया बाल्मीकि, ऋषभ राज बाल्मीकि, बृजेश कुमार, आकाश, रॉबिन, सूरज, सानू, कमलेश, जितेंद्र, अरमान, रोहित कुमार, रूपन राय, प्रेम, अरुण कुमार, राहुल, विनोद, रवि कुमार, सालिकराम, संजय, दिनेश कुमार भारती, दीपक, मोहित, स्नेहा, पूनम, ममता, राम बाबू, सचिन, पंकज, जीतेंद्र आदि अन्य सैकड़ों बाल्मीकि समाज के लोग व महिलाएं उपस्थित रहीं।

Read More »

हाथरस काण्ड में पत्रकारों से अभद्रता पर पत्रकारों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

हमीरपुर, अंशुल साहू। हाथरस कांड की कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा की गई अभद्रता के संबंध में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति आज यहां जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर अभद्रता करने वालों को दंडित करने की मांग की है। लोकतंत्र केचौथे स्तंभ के साथ हाथरस में प्रशासन द्वारा न अभद्रता की गई बल्कि महिला मीडिया कर्मियों को जबरन पुलिस की गाड़ी में डाला गया। श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे मीडिया कर्मियों द्वारा एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारियों को दंडित करने की मांग की गई। ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन देते समय धर्मेंद्र महाजन, दिनेश कुमार कुशवाहा, अंशुल साहू, सत्येन्द्र, अभिषेक, अतुल दुबे, मेहर मधुर निगम, जितेंद्र पांडेय, नागेंद्र कुमार जोशी, संदीप निषाद, शीलू निषाद, पवन तिवारी, जसवंत निषाद, ओपी दोहरे, रामबाबू, आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Read More »

भारी समर्थन मिलने से धर्मेंद्र कठेरिया समर्थको में खुशी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भारी समर्थन मिलने से भाजपा विधायक पुत्र समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है। भरथना भाजपा विधायक के पुत्र व संघ कार्यकर्ता धर्मेंद्र कठेरिया ने क्षेत्र व कस्बे में जनसंपर्क कर क्षेत्रीय जनता से जन समर्थन मांगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रबल दावेदार के रूप में अपनी छवि रखने वाले भरथना भाजपा विधायक के पुत्र धर्मेंद्र कठेरिया ने क्षेत्र के ग्राम रेवना,नबेड़ी, ढोभा बसौरा, अज्योरी, सजेती,बरीपाल आदि दर्जनों ग्रामों में अपने समर्थकों अंशुल सुरेंद्र रामवीर आशु आयूष, शुभम अपूर्व प्रेम प्रकाश आवेद पाल संजय शर्मा राम मोहन तिवारी गौरव पांडे रामजी,रामानंद त्रिपाठी धीरज दुबे, शिव कुमार चदेंल वासु आदि समर्थकों के साथ क्षेत्रीय जनता से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश को चलाने के लिए भाजपा से अच्छी कोई और पार्टी हो ही नहीं सकती भाजपा आम आदमी के दुख दर्द को समझने वाली और विकासशील पार्टी है। जो देश हित में लगातार कार्य कर रही है। धर्मेंद्र कठेरिया ने ुजनता को भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी भी दी।

Read More »

निजीकरण के विरोध में विद्युत  विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल, सप्लाई पूरी तरीके से ठप 

कौशाम्बी, जन सामना। निजीकरण के खिलाफ हड़ताल पर बिजली कर्मचारी, किया धरना  प्रदर्शन विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल को देखते हुए सरकार ने पावर हाउस के हर केंद्रों पर लेखपालों बी डी को व अन्य व गैजेटेड अफसरों की ड्यूटी बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाई थी। जिससे जनपद में विद्युत सप्लाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। लेकिन सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन बहिष्कार का ऐलान कर दिया और काम छोड़ हड़ताल पर चले गए. उन्होंने कहा कि  हमारी मांग को मानते हुए सरकार को निजीकरण का फैसला वापस लेना होगा. जब तक फैला नही लिया जात हम आन्दोलन जारी रखेंगे कर्मचारियों की जबरदस्त हड़ताल की वजह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल अभियान चलाया। जिससे लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक न चली और जनपद में विद्युत सप्लाई पूरी तरीके से ठप कर दी गई ।बिजली ना आने से जिले के लोग काफी परेशान हो गए,  जब कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा की सरकार से जो हमारी उचित मांग है जब तक पूरी नहीं होगी कार्य बहिष्कार समय.समय पर करते रहेंगे|

Read More »