Saturday, November 30, 2024
Breaking News

दो चाकूओं सहित 2 गिरफ्तार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि को गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जलेसर रोड स्थित गांव भिलोकरी चौराहा से दो युवकों को नाजायज चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक नाजायज चाकू रखने के आरोप में शिवकुमार पुत्र मुरारीलाल बघेल व अरविन्द पुत्र मानसिंह निवासीगण गांव नगला डांडा थाना हसायन को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से एक एक चाकू बरामद किया गया है। साथ ही इनके कब्जे से एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर संख्या यूपी 82 क्यू/5054 भी बरामद की गई है और दोनों गाड़ी के कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके कारण पुलिस द्वारा मोटर साइकिल को किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसआई आशीष कुमार, सिपाही भूरी सिंह व जितेंद्र कुमार शामिल थे।

Read More »

पुलिस कप्तान ने चेक की पुलिस की मुस्तैदी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद में लूट व चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस कप्तान बेहद गंभीर हैं और आज उन्होंने शहर के विभिन्न बाजारों का भ्रमण कर चेकिंग प्वॉइंटों पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी को देखा और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
पुलिस कप्तान विक्रांत वीर द्वारा आज जनपद में भ्रमण कर विभिन्न चेकिंग प्वॉइंटों को चेक कर पुलिस की मुस्तैदी को परखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उनके द्वारा शहर के बाजारों में भ्रमण करते हुए सर्राफा बाजार, पुलिस चैकी औद्योगिक क्षेत्र, पुलिस चैकी आगरा रोड आदि की चेकिंगकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

शौचालय निर्माण में घटिया सामिग्री लगाने की शिकायत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सासनी क्षेत्र के गांव किन्दौली में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए जा रहे सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण में घटिया निर्माण सामिग्री प्रयोग करने व बाल मजदूरों से मजदूरी कराने की शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी से की गई है।
उक्त मामले को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी से की गई शिकायत में गांव किन्दौली निवासी हारुन खान, समीउद्दीन व रुस्तम आदि ने कहा है कि गांव किन्दौली के ग्राम प्रधान द्वारा गांव में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा शौचालयों के निर्माण में बहुत ही घटिया किस्म की ईंटों व अन्य निर्माण सामिग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जहां भर्त की जरूरत है वहां कचरे का भर्त करा रहे हैं तथा बाल मजदूरों से मजदूरी कराई जा रही है और 15-16 वर्ष के बच्चे मजदूरी कर रहे हैं। शिकायत में उन्होंने यह भी कहा है कि गांव में लगे हुए सार्वजनिक हैंडपंपों के रिबोरिंग न कराकर ऊपर से ही मरम्मत करा रहे हैं। हैंड पंपों के पास से पानी की निकासी की कोई सुविधा नहीं कराई गई है। जिससे नलों के पास ही जल जमाव होकर गंदगी पैदा कर रहा है। शिकायतकर्ताओं ने जिला पंचायत राज अधिकारी से मांग की है कि ग्राम प्रधान द्वारा शौचालयों में घटिया सामिग्री, बाल मजदूरों द्वारा बच्चों का शोषण तथा हैंडपंप के रिबोरिंग व मरम्मत में हो रही अत्यधिक अनियमितताओं की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाए।

Read More »

बूलगढ़ी प्रकरण की फास्ट टैक कोर्ट में कराई जायेगी कार्यवाही-एएसपी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में गत 14 सितंबर को दबंगों द्वारा एक दलित युवती पर किए गए कातिलाना हमले के मामले में पुलिस प्रशासन अब और ज्यादा गंभीर हो गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए प्रकाश में आए अन्य आरोपियों में से एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही उक्त घटना में चार्जशीट लगाकर पूरे मामले की सुनवाई शीघ्र ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराकर निस्तारित की जाएगी।उक्त संबंध में आज अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने मीडिया को बताया कि थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी निवासी 20 वर्षीय दलित समाज की युवती पर गांव के ही दबंगों द्वारा किए गए कातिलाना हमले में जहां पहले धारा 307 व हरिजन एक्ट का मुकद्दमा दर्ज था और नामजद युवक को जेल भेज दिया गया था वहीं युवती की हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ मेडिकल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था और अब युवती के विवेचक द्वारा 161 के बयान दर्ज कर व परिवार के बयान दर्ज कर मुकद्दमे में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई है तथा बयान के आधार पर उक्त घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं और जिन आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं उनमें से एक आरोपी को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।  अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कप्तान विक्रांत वीर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत मुकदमे में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाकर और मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी। जिसके लिए पुलिस कप्तान द्वारा जनपद न्यायाधीश से भी अनुरोध पर मुकदमे का शीघ्र निस्तारण करायेंगे। उन्होंने बताया कि घटना में गुणवत्ता पूर्वक फास्ट कोर्ट में पूरे मामले को निस्तारित कराया जाएगा।

Read More »

शराब एजेन्टों से लूट कान्ड में पुलिस ने संदिग्धों के फोटो किये जारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव पीहुरा बंबा के पास प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति तजवंत कालरा के कलेक्शन एजेंटों से हुई लाखों रुपए की लूट के मामले में पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों की सीसीटीवी फुटेज जारी की गई है और पुलिस इनकी शिनाख्त कराने में जुट गई है।जनपद की पुलिस द्वारा उक्त लूट की घटना को लेकर शराब की दुकानों के दो कलेक्शन एजेंटों से हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए कुछ संदिग्ध लोगों की फोटो जारी की गई है जिसमें एक बाइक पर 3 नकाबपोश युवक जाते हुये दिखाई दे रहे हैं और आम जनता से अपील की गई है कि इन फोटो को पहचानने पर वह तत्काल सीओ सादाबाद एवं कोतवाली प्रभारी सहपऊ को तत्काल सूचना दें।

Read More »

रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य क्षमा शर्मा का किया स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. उमाशंकर शर्मा लाॅर्ड की पुत्रवधू एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती क्षमा शर्मा के उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति का सदस्य बनाए जाने पर उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा की धर्मपत्नी  क्षमा शर्मा के सदस्य बनने पर उनके आवास पर श्रीमती क्षमा शर्मा व डॉ. अविन शर्मा का फूल मालाओं से लादकर एवं दुपट्टा उड़ा कर जोरदार स्वागत संजय शर्मा, आयुष शर्मा, दीपू पंडित, विजय शर्मा, नवनीत गौतम, शुभम शर्मा, गोलू पंडित आदि द्वारा किया गया।

Read More »

संसद में सांसद ने उठाया हाथरस की हींग कारोबार का मुद्दा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। देश की संसद में चल रहे सत्र के दौरान सांसद राजवीर दिलेर ने लोकसभा कार्यवाही के दौरान शून्य कालीन सत्र में क्षेत्र की गंभीर समस्या हींग कारोबार की समस्या को लोकसभा अध्यक्ष के सामने उठाते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र हाथरस में हींग व रंग गुलाल का कार्य बड़ी मात्रा में होता है लेकिन आयात शुल्क ज्यादा लग जाने के कारण हींग कारोबार तरक्की नहीं कर पा रहा है।
सांसद राजवीर दिलेर ने विशेष मांग उठाते हुए कहा कि हाथरस को हींग की नगरी के नाम से जाना जाता है। भारतीय भोजन का प्रमुख अंग हींग जो भोजन के स्वाद के साथ अत्यन्त पाचक भी है, जिसका कच्चा माल उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान व ईरान से आयात करते हैं। इस पर आयात शुल्क 29.9 प्रतिशत है व अन्य शुल्क व खर्चे भी लगते हैं जिस कारण इसकी कीमत बढ़ जाती है तथा हींग को हाथरस में तैयार करके भारतीय उपभोक्ताओं के अलावा, कुवैत, सऊदी अरब, सहित अनेक देशों को निर्यात करके विदेशी मुद्वा अर्जित की जाती है।
सांसद दिलेर ने सरकार से माँग की कि हींग पर आयात शुल्क को कम करने व निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु कदम उठाने के साथ-साथ इस उद्योग के लिए विशेष पैकेज प्रदान करें जिससे इस उद्योग को बढ़ावा मिल सकें।
सांसद राजवीर दिलेर द्वारा संसद में हींग कारोबारियों की समस्या को उठाने पर हींग कारोबारियों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए कहा गया है कि हाथरस हींग एसोसियेशन द्वारा सांसद राजवीर दिलेर का विशेष आभार व्यक्त करते हुये संसद में हींग के आयात शुल्क का मुद्दा उठाने का आभार व्यक्त किया गया। संगठन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सचिव सचिन गोयल, कोषाध्यक्ष हरीश खण्डेलवाल, मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल ने प्रशंसा कर धन्यवाद किया है।

Read More »

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मेंडू में नाले पर मिला अवैध कब्जाः3 दिन का अल्टीमेटम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा आज नगर पंचायत मेंडू की अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह के साथ साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं संबंधी औचक निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे लोगों को शीघ्र ही अतिक्रमण को हटा लेने की हिदायत दी गई।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि करीब 4 परिवारों ने नगर पंचायत के मुख्य नाले को कई सालों से अवैध कब्जा कर मकान बनाकर पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है। जिसके कारण पूरे नगर पंचायत के मल एवं नालियों के पानी इत्यादि का निकास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, तथा पूरे पानी के अवरुद्ध हो जाने की वजह से आसपास के काश्तकारों के खेतों एवं घरों में वापस जाने लगा है जिसकी वजह से बेहद ही गंदगी एवं अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो गईं हैं।मौके पर जांच पड़ताल के दौरान यह तथ्य सामने आया कि विवादित नाले पर सन 2001 से कई बार न्यायालय से मुकदमा हारने के बावजूद भी निम्न चार परिवारों ने अपना अवैध कब्जा अभी तक नहीं हटाया है। इस विकराल समस्या के निस्तारण के क्रम में सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि तत्काल चारों परिवारों को नोटिस दें अपना अवैध मकान इत्यादि द्वारा किया गया कब्जा अगले 3 दिन में हटा लें अन्यथा प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जे को हटवा नाले को पुनर्जीवित करते हुए पूरे नगर पंचायत को इस जल निकास एवं गंदगी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि जिन लोगों द्वारा नगर पंचायत के नाले पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उन परिवारों में बनवारी लाल पुत्र लेखराज सिंह, नेमवति पत्नी लाखन सिंह, पूरन देवी पत्नी गोपाल, राजवीर पुत्र भीखंबर निवासीगण मौहल्ला गडरियान मैंडू हैं जिन्हें 3 दिन के अंदर शीघ्र ही कब्जा हटा लेने हेतु निर्देशित किया गया है।

Read More »

बूलगढ़ी पीड़िता को दिलायें 50 लाख व नौकरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बाल्मीकि समाज के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए गठित बाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा द्वारा आज संयोजक एवं सभासद अजय राज के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया ,और गांव बूलगढ़ी की घटना को लेकर घोर निंदा की गई।बाल्मीकि समाज संयुक्त मोर्चा द्वारा आज पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ घटित घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ उसका उपचार कराया जाए। पीड़िता को सरकार से 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता और उसका उपचार दिल्ली के एम्स में कराया जाए। साथ ही गांव में भय व्याप्त होने पर परिवार को सरकारी आवास एवं परिवार में सरकारी नौकरी की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही सुरक्षा भी दी जाए।ज्ञापन देने वालों में अजय चौहान, सुनील शास्त्री, बबलू हंसमुख, संजय कप्तान, बबलू खरे, दिलीप डब्बू, लेखराज, बलराम बेनीवाल, विवेक हंसमुख, संजय प्रधान, विक्रम कुमार, उमेश, गुलशन कुमार, करण, बबलू खरे, सुंदर पाथरे, संजय कुमार, अमन रोहित, मिथुन, अनु वाल्मीकि आदि शामिल थे।

Read More »

लोग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के नियमों का पालन करें,ताकि हम कोविड के फैलाओ को रोक सके -डीएम

कानपुर नगर,जनसामना। जिलाधिकारी कानपुर नगर ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में कोविड.19 के चलते अच्छी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास जारी है, इन प्रयासों में जिन अस्पतालों में खराब इलाज हो रहा था एओवर बिलिंग हो रही थी। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ.साथ यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है, कि हमारे आईसीयू एचडीयू बेड़ो की संख्या निरंतर बढ़ती रहें। इन प्रयासों की कड़ी में 31 अगस्त के आसपास लगभग 340 आईसीयूए एचडीयू बेड थे। आज की डेट में जनपद में आईसीयू एसडीयू बड़ों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज 425 आईसीयू ,एचडीयू बेड हो गए हैं। इसके साथ.साथ जनपद वासियों से अपील है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग मास्क के नियमों का पालन करें, ताकि हम कोविड के फैलाओ को रोक सके।

Read More »