Saturday, November 30, 2024
Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के लगी गोली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव नगला दुर्जी में बीती रात्रि को एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा घटना की खबर से गांव में भारी सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जबकि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बताते हैं थाना चंदपा क्षेत्र के गांव नगला दुर्जी निवासी करीब 25 वर्षीय युवक विजय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह के बीती रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों में उसके हाथ में गोली लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर से मौके पर जहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। वहीं घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायल को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। उक्त घटना को लेकर तरह-तरह की क्षेत्र में चर्चाएं हैं। जबकि घायलों के परिजनों द्वारा रुपयों के लेन-देन के चलते उक्त घटना का आरोप लगाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं हुई थी।

Read More »

सेवा सप्ताह को लेकर भाजपाईयों ने मंदिरों के आसपास चलाया सफाई अभियान

राठ/हमीरपुर, जन सामना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस पर भाजपाई सेवा सप्ताह मना रहे हैं। शुक्रवार को भाजपाईयों ने विधायक मनीषा अनुरागी के साथ अंबेडकर चौराहा, रामबाग, महावीरन मंदिर परिसर में पालीथिन निषेध का संदेश देते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान भाजपाईयों ने मंदिरों के आसपास फैली गंदगी को साफ किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र लोधी, रवींद्र शर्मा, अमित भदौरिया, ममता रवि गुप्ता, निशा भटनागर, नीतू, संगीता गुप्ता, दीपू मुंशी, मुकेश गुप्ता, अमर जीत अरोडा, गुडडू सोनी, ब्रजेंद्र अनुरागी, महेंद्र शुक्ला आदि लोग रहे।

Read More »

पेयजल संकट को लेकर बसपाईयों ने सौंपा ज्ञापन

राठ/हमीरपुर, जन सामना। बिजली की अघोषित कटौती एवं पेयजल संकट को लेकर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को बसपा के नगर अध्यक्ष मकबूल अहमद सिददीकी ने ज्ञापन के दौरान बताया कि कस्बे के पठानपुरा, मुगलपुरा, पठनऊ सहित अन्य मोहल्लों में कुछ दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। जब उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कि उन्होने बताया कि बिजली की कटौती होने से पर्याप्त मात्रा में पानी का आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे नगर में पेयजल संकट बना हुआ है। बसपा के नगर अध्यक्ष ने एसडीएम से कस्बे में बिजली की कटौती व पेयजल संकट को दूर कराने की मांग की है। बताया कि करीब छह से सात घंटे की कटौती हो रही है। ज्ञापन देने के दौरान अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

नगर आयुक्त से नामित पार्षदों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम के नामित पार्षदों द्वारा गुरूवार की सांय वर्कशॉप में वरिष्ठ लिपिक अम्बरीश वर्मा के साथ अभ्रदता करने के मामले मेें उ.प्र स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज नगर निगम कर्मचारियों ने ताला बंद कर नारेबाजी की। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मिलकर नामित पार्षदों के खिलाफ शासन को पत्र लिखने एवं एफआईआर कराने की मांग की है।
शुक्रवार की दोपहर नगर निगम कर्मचारियों ने जलकल विभाग एवं नगर निगम में तालाबंदी कर नामित पार्षदों के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। वहीं कर्मचारियों ने इस संबंध में नगर आयुक्त विजय कुमार को अवगत कराया गया। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जो भी घटना हुई है। उस पर कार्यवाही की जाएंगी। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी बघेल एवं जिलाध्यक्ष छकौडी लाल ने कहा कि वक्र्सशाप में वरिष्ठ लिपिक अम्बरीश वर्मा अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे।

Read More »

खेत से मौरंग निकाल चोरी छिपे कर रहे अवैध खनन

राठ/हमीरपुर, जन सामना । अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र के पडरा गांव में रात के अंधेरे में कुछ लोग अवैध तरीके से एक खेत से मौरंग खनन कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन अपनी आंखे बंद किए हुए बैठे हैं। इतना ही नहीं मौरंग माफिया रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टरों से मौरंग निकाल राजस्व का चूना लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पडरा गांव के पास कुछ लोग एक खेत से रात के अंधेरे में चोरी छिपे टैªक्टरों से अवैध खनन कर रहे हैं। गांव के कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग पुलिस से मिलकर अवैध मौरंग निकाल रहे हैं। मौरंग माफियाओं ने खेतों में बड़े बड़े गडडे कर दिए हैं। बताया जाता है कि खेत में बडे बडे मौरंग के डंप भी हैं। जो रात के अंधेरे में बेंचते हैं। रात के समय मौरंग माफिया मौरंग से भरे दर्जनों ट्रैैक्टर फर्राटा भरते नजर आते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया माफिया टैªक्टरों की निकासी को लेकर भारी भरकम रकम देते हैं। इस संबंध में एसडीएम अशोक यादव का कहना है कि उन्हें अवैध खनन की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो छापामार कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं कोतवाल केके पांडेय का कहना था कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है। अवैध खनन कहीं भी नहीं होने दिया जायेगा।

Read More »

मार्ग जाम कर बैठे भड़के कांग्रेसी

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे की पेयजल सहित विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर दो बार पूर्व में दिए गए ज्ञापनों के बाद भी समाधान न होने से नाराज कांग्रेसी आज पार्टी की जिला अध्यक्ष नीलम निषाद के नेत्रृत्व में पुनः उपजिलाधिकारी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन कोरोना का हवाला देते हुए उपजिलाधिकारी ने पाच लोगों को ज्ञापन के लिए बुलाया। जिसपर कांग्रेसियों ने उन्हें कार्यालय से बाहर आकर ज्ञापन लेने को कहाँ और नारे बाजी शुरू कर वहीं धरने बैठ गए। इस एसडीएम अजीत परेश ने पुलिस बुलाने के साथ ही कोरोना जाच टीम भी बुला ली। इस से भड़के कांग्रेसियों ने तहसील के बाहर पहुँच मुख्य मार्ग जाम कर दिया। लगभग 45 मिनट कड़ी धूप में बैठे कांग्रेसियों को कोतवाल ने ज्ञापन लेकर जाम खुलवाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम निषाद, सचिव मोहम्मद शहजादा चिश्ती गांधी, सलीम अहमद, डा0 शाहिद अली, गुलाम मुर्तजा, सफकतुल्ला, राजू, मनजू कुशवाहा, दुर्गा देवी, पंकज सोनकर, किरण, मुजीब उद्दीन, शकीला बानो उर्फ मामा भारती, रामकली, नरेश कुमारी सहित दर्जनों कांग्रेसी आज कस्बे की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। कांग्रेसियों द्वारा बताया गया कि कस्बे के वार्ड नंबर-1 में पाइपलाइन न होने से पेयजल समस्या विकराल हो चली है। जबकि कमहरिया रोड के समीप नई बस्ती में भी पानी की समस्या चरम पर है। गफूराबाद में भी पानी की समस्या पिछले कई वर्षों से बनी है। वही सिचैली पुरवा में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। जबकि कस्बे के कई मार्ग खुदे पड़े है। कांग्रेसियों ने बताया कि उक्त जैसी जनसमस्याओं को लेकर वह पूर्व में दो बार उपजिलाधिकारी मौदहा को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग कर चुके हैं किंतु समाधान ना होने से व्यथित आज उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलम निषाद के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने गए थे लेकिन बाद में कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

Read More »

भैंस चरा रही महिलाओं को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, तीन गंभीर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । सडक किनारे बैठ कर भैंस चरा रही महिलाओं के ऊपर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन चढ जाने से एक युवती सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।जबकि युवती का कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा निवासी रमाकांती (48) पत्नी सियाराम और आशा (46) पत्नी कमलेश व पूजा (13) पुत्री स्व. जागेश्वर मौदहा अरतरा मार्ग पर अरतरा के निकट सडक किनारे बैठ कर भैंस चरा रही थी तभी यूपी 91 पी 5659 चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से आया और तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईजबकि युवती को भी गंभीर चोंटे आई हैं। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि युवती का कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चार पहिया वाहन को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार होने मे कामयाब हो गया है।

Read More »

करंट लगने से विवाहिता गंभीर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कूलर का प्लग लगाते समय करंट लगने से विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है। सिसोलर थाना निवासी अंजू (26) पत्नी राकेश कूलर का प्लग लगा रही थी। तभी कूलर मे करंट उतरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है।

Read More »

हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लिखा गया बलात्कार का मुकदमा

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कल दिन में हुए दो घंटे तक हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार कोतवाली पुलिस ने 366, 342, 376 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि एक अज्ञात आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। कस्बे के मोहल्ला हुसैन गंज मे कल दोपहर एक घर में युवक युवती के घुसे होने की सूचना पर मोहल्ले वालों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी।लेकिन कोतवाली पुलिस ने घर की तलाशी लेने के बाद भी युवक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन युवती की तलाश नहीं कर सकी। उक्त मामले में मोहल्ले वालों ने कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिए।और कोतवाली पुलिस ने दोबारा घर की तलाशी ली। लेकिन फिर भी युवती को बरामद नहीं कर सकी। पुलिस के वापस लौट जाने के बाद मोहल्ले वालों ने उसी घर से युवती को निकाल कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लेकिन अभी हाईटेक ड्रामे का दूसरा एपिसोड बाकी था। देर रात युवती के पिता ने कोतवाली मौदहा मे शिकायती पत्र दिया कि मेरी लडकी घर से काम करने के लिए जा रही थी तभी रास्ते में बुल्ला पुत्र भाऊ निवासी मोहल्ला हुसैन गंज ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर असलहा लगाकर मेरी पुत्री को वहीं के एक घर में ले जाकर घंटों बंधक बनाए रखा।और बलात्कार करने का प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 342/366/376 के तहत मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Read More »

ठेकेदार द्वारा किए गए उत्पीड़न की मजदूरों ने लगाई गुहार

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। ठेकेदार द्वारा ईंट भट्ठे मे ले गए मजदूरों को मजदूरी नहीं देने को लेकर आधा दर्जन मजदूरों ने कोतवाली मौदहा मे शिकायती पत्र देकर मजदूरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है। कस्बे के मोहल्ला क्योटरा निवासी बददू, अरविंद और कृष्ण कुमार सहित आधा दर्जन मजदूरों ने कोतवाली मौदहा मे एक शिकायती पत्र देकर बताया कि प्रमोद निषाद पुत्र जयदेव निषाद निवासी ग्राम मवईया हम सभी को ईंट भट्ठे मे काम कराने के लिए मध्य-प्रदेश के मुरैना जिले में ले गया था।और वहां पर हमसे आठ घंटे प्रतिदिन काम लिया जाता रहा है। जबकि उक्त ठेकेदार भट्ठा मालिक से हमारी पूरी मजदूरी की रकम ले चुका है। लेकिन हमें हमारी मजदूरी नहीं दे रहा है। और पैसा मांगने पर हमें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। और उक्त ठेकेदार ने हमारी झूठी शिकायत कोतवाली मौदहा मे कर दी है। और हमारे ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगा दिये हैं। इस लिए हमारे मामले की निष्पक्ष जांच अति आवश्यक है। वहीं कोतवाली ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More »