राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवकों की बेरोजगारी की समस्या दूर करने और प्रदेश के हुनरमंद व कर्मठ युवाओं को अपने पैरो पर खड़ा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरूआत की है। इस योजना का मुख्य उदद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपना उद्योग शुरू कर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 25 लाख रू0 तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रू0 तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इसमें राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाता है, जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रू0 6.20 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु रु0 2.50 लाख तक देय होता है। जो उद्यम के दो वर्ष तक सफल संचालन के उपरान्त अनुदान में परिवर्तित हो जाता है।
Read More »सिपाही अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं पाएंगे – क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह द्वारा आज थाना रसूलाबाद का अर्ध वार्षिक/मानसून निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपने कार्य के प्रति सजग रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी पुलिस को न्याय प्रिय कार्य करने के लिए किसी रैंक की आवश्यकता नहीं है। बीट के सिपाहियों को अपने क्षेत्रों के हर अच्छे खराब आचरण वाले व्यक्तियों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए साथ ही कही कोई विवाद की स्थितियां हो तो विवाद करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने में कतई संकोच नही करना चाहिए।
Read More »कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया स्थापना दिवस
कानपुर। कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में अध्यक्ष कमल उत्तम की अध्यक्षता में व्यापार मंडल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष कमल उत्तम ने बताया कि कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के 10वीं में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एसपी साउथ ऑफिस पर कोरोना योद्धा एसपी साउथ दीपक भूकर, अवनीश दीक्षित, डॉ एस वेंकटेश्वर दीक्षित धन्वंतरी हॉस्पिटल नौबस्ता का सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से कमल उत्तम, अध्यक्ष विजय शुक्ला, चेयरमैन श्याम शुक्ला संयोजक अभिषेक पांडे मोनू महामंत्री राजकुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा उपाध्यक्ष उदय गुप्ता उपाध्यक्ष अर्पित गुप्ता युवा उपाध्यक्ष ऋषभ निगम युवा उपाध्यक्ष निशात मलिक प्रवक्ता आदि लोग थे।
Read More »चैकिंग के दौरान लाखों रूपए की अवैध शराब की जब्त
फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से लाखों रूपये की कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब पकडी। पुलिस ने चालक को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस बल पर ट्रक चढाने का प्रयास किया। ट्रक ने टक्कर मारकर बैरियर तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना उत्तर पुलिा ने बुुधवार की रात ट्रक द्वारा तस्करी कर लाई जा रही लाखों रूपये कीमत की शराब के बारे में पता चला तो पुलिस ने ककरऊ कोठी दौलतपुर मार्ग पर बैरियर लगाकर चैकिग करना शुरू कर दी। थोडी देर बाद उसायनी की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने टाॅर्च से ट्रक को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक ने ट्रक की रफ्तार बढा दी। पुलिस बल पर ट्रक चढाने का प्रयास किया। जिससे पुलिस बल बाल-बाल बचे।
डीआईओएस ने प्रधानाचार्य को दिए ऑन लाइन कक्षाओं के लिए टिप्स
शिकोहाबाद। नगर के पॉलीवाल इंटर कॉलेज में सरकार द्वारा चलाए जा रहे वर्चुअल स्कूल एवं ज्ञान गंगा कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। गुरूवार को जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने शिकोहाबाद तहसील के विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ एक बैठक की। बैठक में जिलाविद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यो को कोरोना संक्रमण से छात्रों की पढाई की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार द्वारा ज्ञानगंगा व दूरदर्शन चैनल पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं के प्रसारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही विद्यालयों द्वारा ऑन लाइन पढाई को रोचक कैसे बनाए सभी को विस्तार से समझाया।
Read More »शिक्षकों ने ऑन लाइन शिक्षण कार्य पर रखे अपने विचार
शिकोहाबाद। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से संबद्व पालीवाल महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर निशा सिंह ने डेवलपमेंट एन ओवरव्यू नामक विषय पर विचार रखते हुए कहा कि आज छात्र अनलाइन एजुकेशन जानने के लिए प्रयास कर रहे हैं तथा इसमें कुछ हद तक भी सफलता मिली है। ई कंटेंट तैयार करना अपने आप में ज्यादा इंपोर्टेंट नहीं है जितना कि उसको पढ़ना और अमल में लाना। कोविड ने हमें शिक्षा के लिए अलग आयाम को खोला है। हालाकि भारत जैसे देश में इंटरनेट की समस्या हैं लेकिन उसके बाद भी ऑन लाइन शिक्षण कार्य शुरू किया गया है। वह छात्रों के लिए लाभप्रद है। आयोजक सचिव डा एम पी सिंह ने कहा इस प्रकार के प्रोफेशनल कोर्सेज शिक्षको एवं छात्र छात्राओ मैं शिक्षा के नए आयाम खोजने में सहायता मिलती है। प्रोग्रााम की अध्यक्षता कर रहे पालीवाल स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय दत्त पालीवाल ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को कराने पर कलेज को धन्यवाद दिया।
Read More »मातृ शक्ति ने मेरी बेटी-मेरा अभियान प्रतियोगिता में किया आॅनलाइन प्रतिभाग
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय मंत्री महिला प्रकोष्ठ की बिंदिया गुप्ता के निर्देशन में ऑनलाइन मेरी बेटी-मेरा अभिमान मदर डॉटर सेल्फी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। कोरोना के संक्रमण काल को देखते हुए संगठन द्वारा देश एवं विदेश की महिलाओं के लिए घर पर रहकर ऑनलाइन मेरी बेटी-मेरा अभिमान मदर डॉटर सेल्फी कॉन्टेस्ट का आयोजन कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आउटस्टैंडिंग पुरस्कार मानवी बघेल (लंदन) ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान संध्या पांडे (फर्रुखाबाद), द्वितीय स्थान रुचि मोहिनी (सहारनपुर), तृतीय स्थान नीतू पंकज (भोपाल), चतुर्थ स्थान प्रियंका (आगरा), पंचम स्थान अंशुला गुप्ता (छत्तीसगढ़ ), ममता शर्मा (आगरा) के अलावा सात्वंना पुरस्कार प्रदान किये गये।
Read More »छात्रवृत्ति के लिए संस्थानों की केवाईसी कराने के निर्देश
फिरोजाबाद। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने जनपद के समस्त मदरसा, विद्यालय, इण्टर काॅलेज एवं डिग्री काॅलेज के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्याें को अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना के वर्ष 2020-21 में साॅफ्टवेयर में किये गये बदलाव के अनुसार कार्य सम्पादन के लिए पोर्टल पर दर्ज जनपद के शिक्षण संस्थानों की केवाईसी होना आवश्यक है। आॅनलाइन आवेदनों में शत प्रतिशत आधार फीडिग कराया जाना भी अनिवार्य है। अतः सभी सम्बन्धित संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक अपने संस्थानों की केवाईसी हेतु कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विकास भवन दबरई से सम्पर्क कर लाॅगिन पासवर्ड प्राप्त कर लें।
Read More »ब्लाक स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने पर जोर
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद ब्लॉक के नगला सुंदर गाँव में कांग्रेस संगठन की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस संगठन को ब्लॉक में मजबूती करने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता राजवीर सिंह यादव (मेंबर) तथा संचालन मुकेश गौड़ ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित सिंह एंव जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने ब्लॉक संगठन और क्षेत्र मे कांग्रेस की मजबूती पर चर्चा की गई। बैठक में जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, संजय यादव, दुष्यन्त धनगर, शाहिद अली, सुशील मथुरिया, मुन्ना लाल, रोशन लाल, नवाब सिंह, रामसेवक वैध, शानू अंसारी, विजय चतुर्वेदी, राकेश यादव, नितिन कुमार प्रधान, रमेश चंद्र, विजेंद्र सिंह, रामनरेश, पंकज, सत्यप्रकाश, राम्ब्रेश शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »आॅनलाइन टैलेन्ट प्रतियोगिता में सात्विक को मिला प्रथम पुरस्कार
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-6 के प्रतिभाशाली छात्र सात्विक श्रीवास्तव ने अन्तर-विद्यालयी टैलेन्ट प्रतियोगिता ‘टैलेन्ट लिटरेयर – बैटल आॅफ एक्सप्रेशंस’ में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक-साहित्यिक संस्था ‘योग्यपीठ’ के तत्वावधान में आॅनलाइन आयोजित हुई, जिसमें सात्विक ने 11 से 14 वर्ष के अन्तर्गत ‘माई बिग पिक्चर’ प्रतियोगिता में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के दम पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी कलात्मक प्रतिभा व रचनात्मक सोच का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
Read More »