नए साल पर बुंदेलखण्ड से एक बड़ा संदेश आया है। प्यास और भुखमरी का पर्याय बन गए बुंदेलखण्ड की धरती पर एक अनूठा संकल्प साकार हुआ। कुओं की पूजा और तालाबों के उद्धार की मुहिम छेड़ने वाले बांदा के जिलाधिकारी हीरालाल ने युवाओं के समूह के साथ आधी रात को केन नदी के तट पर नए साल का स्वागत किया। नदी संरक्षण का समवेत संकल्प लिया गया। एक नई उम्मीद के साथ, एक नई ऊर्जा के साथ। औरों से अलग, अनूठे रूप में जल संरक्षण का जो पाठ जिलाधिकारी ने बाँदा में शुरू कराया है, वह एक बेहतर भविष्य की तरफ इशारा करता है। केन नदी की पूजा के साथ ही उसके तट वाले 22 गांवों में एक साथ चौपाल लगवाई गई और वहाँ जलवायु परिवरतन के खतरे बताये गए। ग्रामीणों से पूछा कि नदी का दुश्मन कौन? जवाब मिला कि नदी में हुआ भारी खनन और खत्म हुए जंगलात के कारण नदी की दुर्दशा हुई है। राज और समाज का संकल्प हुआ कि सब मिलकर केन को बचायेंगे। उसका जंगल वापस लाएंगे। उसको पानी देने ताल-तलैया और कुओं को फिर भरेंगे। कैसे होगा यह सब? इन चौपालों में तय हुआ कि बारिश का पानी खेत में, तालाब में, कुओं में रोककर भूजल भंडार बढ़ाएंगे और पौधे लगाएंगे। जिले में तालाबों और कुओं को ठीक करने का काम पहले से भी चल रहा था, मगर नए साल से इसे जनांदोलन की शक्ल देने का रास्ता तय हो गया है। जिलाधिकारी ने राज और समाज को एक साथ लाकर खड़ा कर दिया। नए साल के पहले हफ्ते में ही एक और अनूठी मुहिम शुरू हुई। गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर जिलाधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पौधे दिये। गुरुद्वारा कमेटी ने अब हर रोज प्रसाद में पौधे देने का कर्म शुरू कर दिया है। यह काम मंदिरों में भी शुरू हुआ है। जन मानस में यह बात बैठी है कि प्रसाद में मिले पौधों का अनादर न हो। ऐसे में प्रसाद में मिले पौधे का रोपा जाना और उसकी देखभाल तय है। रोपने वाला परिवार समेत इसकी देखरेख भी करता रहेगा; इसी विश्वास के साथ बुंदेलखण्ड की धरती में एक नई मुहिम शुरू हुई है। यह सिर्फ तुलसी के पौधों तक सीमित नहीं। प्रसाद में नीम, बेर, नींबू, मीठी नीम से लेकर फूल और छायादार पौधे दिये जा रहे हैं। बुंदेलखण्ड की हालत किसी से छिपी नहीं है। वीरों की यह भूमि दशकों से जल संकट से जूझ रही है।
Read More »बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बोलेरो जीप की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम जहानाबाद रोड स्थित परास चौराहे में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल बाइक सवार जसवंत सिंह 45 वर्ष पुत्र राम सिंह यादव व बृजेंद्र सिंह 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय केदारनाथ निवासी राम सारी घाटमपुर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटमपुर में भर्ती करवाया, प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर दोनों घायलों को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।
Read More »गन्ने के खेत में निकले चार अजगर
उपमुख्यमंत्री ने माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक व किया स्थलीय निरीक्षण
पुलिस विभाग के अधिकारियों का व्यवहार यात्रियों के प्रति सभ्य एवं शालीन होना चाहिए-उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0
मेले में कल्पवासियों को किसी भी तरह की तकलीफ न हो, इसका रखे विशेष ध्यान- उप मुख्यमंत्री
प्रयागराज, प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक व स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने प्रभारी अधिकारी माघ मेला कार्यालय के सामने रूक कर वहां अपनी शिकायत लेकर खड़े लोगो से ज्ञापन लिया एवं उनकी शिकायतों के जल्द समाधान करने का आश्वान दिया। लोगो ने उप मुख्यमंत्री से मेले में जमीन कम मिलने एवं न मिलने की शिकायत की। वहां से निकलकर संगम नोज तक जाकर वहां का स्थलीय निरीक्षण किया। मेला प्रभारी अधिकारी रजनीश मिश्र से मेला की चल रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। प्रभारी अधिकारी ने उप मुख्यमंत्री को माघ मेला की तैयारियों से अवगत कराते हुए कहा कि समय से मेला के कार्य को पूरा करा लिया जायेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पर दल-दलीय जमीन है, उसको जल्द से जल्द ठीक कराकर उस जमीन को इस्तेमाल करने लायक बनाये।
आपदा प्रबंधन हेतु माघ मेला प्रशासन ने संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक की
आपातकालीन स्थिति में आर्मी हर मुमकिन मदद करेगी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। रेलवे से आए अनुराग गुप्ता, एडीआरएम उत्तर मध्य ने बताया कि माघ मेले के दृष्टिगत रेलवे विभाग द्वारा लगभग 235 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विशेष टिकट घरों की व्यवस्था, यात्री आश्रयो की व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में फोर्स की व्यवस्था भी की गई है।
सारे विभागों की तैयारी की जानकारी लेने के बाद बलबीर सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने मेला शुरू होने से पहले एक मॉक ड्रिल करवाकर की गई तैयारियों का परीक्षण करने की सलाह दी।
इस बैठक में मेला पुलिस अधीक्षक पूजा यादव, एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, मेला पुलिस अधीक्षक क्राइम, श्री आशुतोष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, प्रभारी अधिकारी माघ मेला श्री रजनीश मिश्रा के अतिरिक्त मेला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, रेलवेज, स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट टीम, चिकित्सा, विद्युत, गंगा प्रदूषण तथा कई अन्य विभागों के नोडल अफसरों ने भी भाग लिया।
घाटमपुर व सजेती में थाना दिवस संपन्न
तैहरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कानपुर, फैसेल निहाल। बाबू पुरवा शनि देव मन्दिर के पास नये वर्ष के उपलक्ष्य में पं० छोटू कैटर्स & स्वीट्स हाउस की तरफ से तैहरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में राहगीरों ने प्रसाद के रुप में तैहरी खाकर आन्नद उठाया और पं० छोटू कैटर्स & स्वीट्स हाउस को दुआएं दी। इस मौके पर सहयोगकर्ता सतीश शर्मा, संजय शर्मा, आकाश शर्मा, विनय शर्मा, पंडित पवार, विजय शर्मा शनि, छोटू शर्मा, पंकज पवार आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »नागरिकता संशोधन बिल पर बोले सांसद रामशंकर कठेरिया
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनता को जागरुक किया और उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री ने गरीब जनता के लिए जो भी योजनाएं चलाई हैं। उन योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है वहीं उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर बयान दिया है कि कुछ पार्टियां देश के हालात खराब कर रही है। नागरिकता संशोधन बिल जो पास हुआ है वह किसी के भी खिलाफ नहीं है। नागरिकता बिल को लेकर मुसलमानों में भ्रम फैलाया जा रहा है, यह बिल किसी के भी खिलाफ नहीं है हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय हिंदू समाज के साथ उत्पीड़न हो रहा है। इसी को लेकर हमारी सरकार ने यह कानून पास किया है इस कानून में जो भी हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध प्रताड़ित किए जा रहे होंगे। उनको हिंदुस्तान शरण देगा यही बिल पास किया गया है और हमारी सरकार और हम सभी जनता इस बिल का समर्थन करते हैं।
Read More »