हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा पुरानी कलैक्टेªट में यात्रियों व पथिकों की सेवार्थ अशोक सिंघल रैन बसेरा का शुभारंभ एवं तुसली पूजन दिवस भगवान राम के छविचित्र एवं माता तुलसी के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण लायंस क्लब अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, उपजिलाधिकारी नीतिश कुमार सिंह, बासुदेव माहौर, मुकेश सूर्यवंशी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथि खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डा. अविन शर्मा, हिन्दू जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया का अंग वस्त्र पहिना कर स्वागत किया।
धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। आधी रात के बाद जगह जगह चर्चों में प्रभू यीशू के जन्म की खुशी धूमधाम से मनाई। विजयगढ़ रोड स्थित चर्च में रात 12 बजे तक लोग बेसबरी से प्रभू यीशू का जन्म होने का इंतजार करते रहे। मध्य रात्रि को चर्चों में जश्म धूमधाम से मनाया गया। संतरंगी रोशनी में ईसाई समाज के घर जगमगाते रहे। चर्चों में जश्न का माहौल रहा। जगह जगह प्रार्थनाएं सभाएं की गई। बाइबिल उपदेश सुनाएं गए। चर्चों में जगह जगह प्रभू यीशू के जन्म की खुर्शी में विभिन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गए।
बुधवार को प्रभू यीशू के जन्म के मौके पर पूरी मानव जाति की खुशहाली और दुनिया में प्रेम और भाईचारा कायम रखने की कामना की गई। ईसाई समाज के लोगों ने एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कह कर मुबारकबाद दी। पूरा वार्तावरण प्रभू यीशू के जन्म की खुर्शी में डूबा रहा। दुनिया में मोहबत का पेगाम देने वाले प्रभू यीशू के जन्मदिन को यादगार के रूप में मनाया। चर्चों में प्रभू यीशू के महत्व एवं जन्म के बारे में विस्तार से बताया।
अवैध खनन करते पकड़ा
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। एसडीएम हरीशंकर यादव के निर्देश पर नायव तहसीलदार रामगोपाल ने गांव रहना में अबैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर एंव जेसीबी पकड़ा है। मौके से एक टैक्टर एवं जेसीबी मशीन को थाना हाथरस गेट पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया है। जबकि करीब 6 ट्रैक्टरों को चालक लेकर मौके से फरार हो गए। अबैध खनन की विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित की जाएगी।
नायव तहसीलदार रामगोपाल के अनुसार नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उठाई गई आपत्तियों की जांच पडताल क्षेत्र में कर रहे थे। इसी दौरान एसडीएम ने निर्देश दिए कि ग्राम रहना में अबैध खनन हो रहा है। मौके पर जाकर जांच पडताल की गई तो एक ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन को मौके से पकड कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया है। जबकि 6 ट्रैक्टर लेकर चालक मौके से भाग गए है। किए गए अबैध खनन की विस्तृत रिपोर्ट नापतोल के बाद एसडीएम को दे दी जाएगी। जिसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
मोबाइल चोर पकड़ा गया
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक मोबाइल चोर और उसके साथी को बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ पहलवान सिंहके अनुसार पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धर पकड एवं अपराध रोकथाम अभियान के तहत अपने हमराह कांस्टेबिल हिमांशु तथा प्रमोद कुमार जीप चालक कांस्टेबिल इंद्रपाल एवं कस्बा इंचार्ज एसआई प्रमोद कुमार के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थें तभी उन्हें सू चना मिली कि बस स्टैंड पर दो युवकों ने किसी को मोबाइल चोरी कर लिया है, जिसे पब्लिक के लोगों ने पकड रखा हैं एसएचओ ने सूचना के आधार पर बस स्टेंण्ड पहुंचकर युवकों को अपनी हिरासत में लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी पर चोरी के मोबाइल भी बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अंकुर तिवारी पुत्र देवीशंकर निवासी कृष्णा टेला थाना सासनीगेट अलीगढ तथा संदीप शर्मा, पुत्र श्याम शर्मा निवासी गांधी नगर थाना गांधी पार्क अलीगढ बताया है।
Read More »मैं अभी भी जल रही… निर्भया
Read More »
अन्ना गाय से टकराकर बाइक सवार चचेरे भाई घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रिश्तेदारी में जा रहे चचेरे भाई अन्ना गाय से टकराने के बाद खेत में लगी बैरी केटिंग में बाइक सहित उलझ कर गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम भदवारा निवासी बड़े शाह का पुत्र अन्नू शाह 22 वर्ष व उसका चचेरा भाई सलमान शाह 20 वर्ष पुत्र जहांगीर शाह निवासी भदवारा अपराहन करीब 3:00 बजे बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहे थे। ग्राम सतपुरवा बंबी के किनारे अचानक दौड़ी अन्ना गाय से टकराने के बाद अनियंत्रित बाइक रोड किनारे खेत में लगी आरी वाली वेरी केटिंग में उलझ कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।
Read More »ट्रेन की टक्कर से दो घोड़ों की मौत
प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत आज दिन बृहस्पतिवार को रेलवे क्रॉसिंग लाहुर पार बेगम बाजार बमरौली प्रयागराज में सुबह लगभग 9ः30 बजे दिल्ली से प्रयागराज आ रही ट्रेन से दो घोड़ों की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों घोड़ों के चिथड़े उड़ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोर से हुई घोड़े लगभग 50 मीटर दूरी पर जाकर गिरे जब इसकी सूचना रेलवे विभाग को हुई तो रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर घोड़े के शव को रेलवे लाइन से हटाकर बाहर किया कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। कुछ देर बाद सुचारू रूप से चालू हो गया। यह घोड़ा किसका था यह रेलवे लाइन पर कैसे पहुंचे लोग सही जानकारी नहीं दे सके स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों घोड़ें स्वस्थ एवं लंबे चैड़े सफेद रंग के थे जो शादी विवाह में बग्गी में चलते थे। लोगों के अनुमान के मुताबिक इनकी कीमत लगभग ₹500000 के आसपास है।
Read More »यीशु जन्म दिवस धूमधाम से संपन्न
आमजनमानस की विद्युत सम्बंधित समस्याओं के लिए लगा निस्तारण कैम्प
डीएम-एसपी ने शान्ति व्यवस्था कायम रहने पर गणमान्यजनों को किया सम्मानित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नागरिकता संशोधन कानून पर जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहने पर जनपद के विभिन्न थानों, कस्बों से आये शहर काजी सहित गणमान्य जनों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल पर जनपद के लोगों ने शान्ति व्यवस्था कायम करने में अपना अहम योगदान दिया है मैं जनपद के सभी क्षेत्रवासियों का तहेदिल से अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त करता हूॅ। उन्होंने कहा कि दूसरे जनपदों में पिछले दिनों जो दंगे फसाद हुए है परन्तु हमारे जनपद में किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई है इस पर जनपदवासियों का पूर्ण सहयोग व स्नेह रहा है तथा आगे भी इसी प्रकार सहयोग की जरूरत है।