Friday, November 29, 2024
Breaking News

स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल के पैसे लौटा कर पेश की मिसाल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बुद्धवार को घने कोहरे के चलते हुई दुर्घटना में घायल गणेशी के पारिवारिक जनों को चिकित्सा कर्मियों ने घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुलाकर घायल गणेशी से बरामद पैसे सौपें। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह अमोली गांव के नजदीक ट्रक व ओमनी वैन में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई थी। जिसके चलते छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी गणेशी गंभीर रूप से घायल हो गया था। गणेश के पास से बरामद ₹27700 उसके पारिवारिक जनों को बुलाकर मां भगवन्तिया रैकवार, पत्नी निशा रैकवार तथा भाई राम प्रसाद रैकवार को घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप गुप्ता डॉक्टर केसी यादव, फार्मेसिस्ट विक्रम सचान वार्ड बॉय सुमित कुमार तथा एमटी अर्पित कुमार द्वारा ₹27700 नगद सौंपा गया। घायल गणेश की मां भगवंती या रैकवार पत्नी निशा रैकवार व भाई रामप्रसाद रैकवार ने चिकित्सा कर्मियों की इस ईमानदारी के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए घायल गणेश के जल्दी स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Read More »

क्रिसमस पर्व धूम धाम से मनाया

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बड़े दिन के अवसर पर मनाया जाने वाला क्रिसमस पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम में बच्चों ने गीत संगीत व कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए अतिथियों को प्रसन्न किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर बड़े दिन के शुभ अवसर पर हर वर्षो की तरह इस वर्ष भी कस्बा स्थित नया जीवन प्रार्थना भवन जवाहर नगर में सुबह की प्रार्थना के बाद से क्रिसमस उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों ने स्वागत गीत यीशु जन्म पर आधारित नाटिका व झांकी उड़ाओ पुत्र नाटक, केवल यीशु नाम गुनाहगारों को देने सहारा मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा झूमो नाचो खुशी से आज, सैंटा क्लॉस गीतों के साथ डांस आदि आरती महिमा दिव्या नंदनी प्यूष नीति निधि सृष्टि नैंसी स्माइली खुशी अनुष्का दिव्यांशु राहुल सूरज जान सानिया शालु आदि बच्चों ने नाटक और गीत प्रस्तुत किए।

Read More »

घने कोहरे के कारण दुर्घटना में दो की मौत एक गंभीर

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घने कोहरे के चलते बुधवार सुबह ओमनी वैन व ट्रक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में ओमिनी वैन में आगे बैठे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई।तथा एक घायल को गंभीर अवस्था में हैलट कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश  जिला छतरपुर के ग्राम रामबाग निवासी हासिम अली का पुत्र सरदार अली 50 वर्ष, बृज मोहन पटेल 50 वर्ष निवासी ग्राम मनिया,व गणेशी आदि लोग मारुति वैन से कानपुर जा रहे थे। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अमौली के नजदीक घने कोहरे के चलते सामने से आ रहे ट्रक ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में सरदार अली उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम रामबाग थाना राजनगर छतरपुर तथा ब्रजमोहन पटेल 50 वर्ष निवासी ग्राम मनिया छतरपुर मध्य प्रदेश की मौके पर मौत हो गई। तथा गंभीर रूप से घायल गणेशी 35 वर्ष पुत्र मातादीन निवासी ग्राम ललपुर थाना राजनगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश को पीएनसी टोल प्लाजा अलियापुर की एंबुलेंस में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर गणेशी  को इलाज के लिए हैलट कानपुर रेफर किया गया है। वहीं मृतक सरदार अली व बृजमोहन पटेल के शवों को परीक्षण के लिए सजेती पुलिस ने कानपुर भेजा है।

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर चाय वितरण का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिन के अवसर पर सर्किट हाउस चौराहा वार्ड नम्बर 01 में चाय वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव मनोनीत मण्डल अध्यक्ष राम शंकर बउआ ने की तथा मुख्य अथिति छावनी परिषद कानपुर के उपाध्यक्ष लखन ओमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि अटल बिहारी जी ने जनसंघ से लेकर 1999 तक भाजपा एवं सरकार के विभिन्न पदों पर रहे और भारत को चतुर्भुज सड़क योजनाओं के माध्यम से पूरे देश को जोड़ने का महत्वपूर्ण काम किया, भारत देश को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाया। उक्त कार्यक्रम में मोहन लाल साहसी, कार्यक्रम संयोजक शिवम् स्वरुप, राजेश पाण्डेय, रचित यादव, राकेश सिंह, लाला डोरी, ईशु दयाल कठेरिया, जितेंद्र वाल्मीकि, शादाब, अंकित, अजय, विनोद, सुरेंद्र आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एड0 नरेश कठेरिया ने किया।

Read More »

ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने छुट्टा पशु

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जिले में छुट्टा पशु कस्बों और ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। ग्रामीण इलाकों व कस्बों में इन छुट्टा पशुओं के कारण तमाम हादसे हो रहे हैं। इसके साथ व्यस्त इलाकों में भी छुट्टा घूम रहे सांड़ों का आतंक है। तमाम लोग इनके हमलों का शिकार हो चुके हैं। कई लोगों की तो इन हमलों में मौत तक हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन हादसों के बावजूद जिम्मेदार अफसरों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।
ग्रामीण इलाकों में छुट्टा पशु फसलों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं। कई जिलों में किसानों को रात-रात भर जागकर फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। किसान पहले ही तमाम तरह की दिक्कतों से जूझ रहे हैं और अब छुट्टा पशु उनके लिए नई मुसीबत बन गए हैं।

Read More »

सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन

चकिया/नौगढ़/चन्दौली, दीपनारायण यादव। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 95 वीं जयंती पर बुधवार को स्थानीय दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनभद्र जिले के भाजपा के  जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा  निरंतर जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष डा० आनन्द कुमार गुप्ता, राधेश्याम श्रीवास्तव, राम कृष्ण अवस्थी, देवेन्द्र साहनी, मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी, रामनरेश केशरी संदीप जायसवाल, मालिक गोड़, मनोज केशरी सहित दर्जनों  कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

पुलिस की थर्ड डिग्री, आठ युवकों पर करंट लगाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन की केशोपुर चौकी प्रभारी का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां चोरी के शक में पूछताछ के लिए चौकी प्रभारी द्वारा हिरासत में लिए गए आठ युवकों पर थर्ड डिग्री प्रयोग करते हुए युवकों को विधुत करंट लगाया गया है। वहीं आठो युवकों के परिजनों द्वारा थाने पर हंगामा किये जाने के बाद पुलिस ने आठो युवकों को थाने से छोड़ दिया।

आपको बता दे जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन की केशोपुर चौकी क्षेत्र के गांव गढ़ी धारू में पिछले दिनों मधुमक्खी पालन करने वाले व्यापारी से लूटपाट हुई थी। थाना पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में केशोपुर चौकी प्रभारी विपिन यादव ने थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी धारू से निवासी आठ युवकों को हिराशत में लिया गया। युवकों का आरोप है कि चौकी प्रभारी विपिन यादव द्वारा झूठी वारदात उगलवाने के लिए उनके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए जमकर मारपीट की गई है और आठो युवकों को विधुत करंट भी लगाया है। वहीं इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मामला संज्ञान में आया है। इसमें कार्यवाही करते हुए। मामले की जाँच पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ को सौंपी गई है। साथ ही चौकी प्रभारी केशोपुर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Read More »

पत्रकार और उसके परिजनों के साथ हुई मारपीट, आरोपियों से जानमाल का खतरा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र पैमेश्वरगेट पर शुक्रवार को एक पत्रकार के परिजनों पर दबंग व्यक्तियों द्वारा हमला करते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया था। जिसमें घायल पत्रकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना दक्षिण में तहरीर दी गई है।
थाना दक्षिण क्षेत्र पैमेश्वरगेट निवासी पत्रकार श्रीकृष्ण चित्तोड़ी के परिजनों पर पास के ही दबंग सुरेन्द्र राना उर्फ मोदू पुत्र सुनील कुमार उसके छोटे भाई परमानन्द, अभिषेक द्वारा जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें चित्तोड़ी पत्रकार सहित उसका पुत्र शिवा पत्नी रूमा चित्तोड़ी गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुत्र के सिर व पेट में तेजधार हथियार से बार किया। जिसकी हालत खराब है। जिसको अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपी सुरेन्द्र के छोटे भाई परमानन्द अभिषेक ने घर के पास खड़ी बाइक को भी छतिग्रस्त कर दिया है। वहीं श्रीकृष्ण चित्तोड़ी ने आरोपियों से जानमाल का खतरा होने की बात कही है।

Read More »

वित्तीय फाइनेंशियल कंपनियों से सावधान रहें

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय समन्वय समिति की उप समिति की 19वी बैठक डी0के0 श्रीवास्तव महाप्रबंधक गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग की अध्यक्षता में रिजर्व बैंक सभागार कानपुर में संपन्न हुई। बैठक में महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनता को जागरूक करने हेतु बताया कि किसी भी कमर्शियल बैंक के मुक़ाबले काफी कम ब्याज दर पर लोन देने का वादा करने वाली वित्तीय फाइनेंशियल कंपनियों से सावधान रहें, ये कंपनियां प्रोसिंग शुल्क लेकर गायब हो सकती है। उन्होंने बताया कि आम नागरिक किसी भी अनियंत्रित/अपंजीकृत ईकाई में निवेश नहीं करें। डिपोजिट होने वाली कंपनी आर0बी0आई0,  सेबी, एन0एच0बी0 और किसी वित्तीय संस्था के साथ पंजीकृत होनी चाहिए। निवेश से पहले सोच विचार अवश्य करें। इस कंपनियों में निवेश नहीं करें। बैठक में सेवी एवं रजिस्टार फर्म सोसायटी एवं चिट्स के आपसी सामंजस्य से इस प्रकार की इकाइयों के कार्यकलापों को रोकने पर जोर दिया गया। बैठक में ऐसी गड़बड़ी करने वाली इकाइयों द्वारा आम जनता से धोखाधड़ी करने वाली विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य सीएल गुप्ता संस्थागत बीमा, सहायक रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज एवं समिति के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

Read More »

अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले में आईएएस अफसर इंद्रजीत सिंह ने टास्क फोर्स के सहयोग से छापेमारी करके अवैध खनन का कारोबार करने वाले ओवरलोड वाहनों को बड़े पैमाने पर पकड़ने में कामयाबी पाई है।
कड़ाके की सर्दी के बावजूद आज चलाए गए सघन अभियान में पुलिस व प्रशासनिक टीम ने 22 ऐसे वाहनों को पकड़ा है। जो बालू का ओवरलोड आपूर्ति करने का काम करने में जुटे हुए थे।
इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र के उप जिलाधिकारी आईएएस इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में लाया गया कि चंबल इलाके से रात के अंधेरे में बालू के ओवरलोड वाहनों को खनन माफिया मिली भगत करके निकलने जुटे है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ साथ परिवहन टीम को भी छापेमारी के लिए सक्रिय किया गया। आज तड़के की गई छापेमारी में 22 के करीब ऐसे वाहनों को पकड़ा गया है जो बालू का ओवरलोड लेकर के गुजर रहे थे सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Read More »