Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

बाइको की भिड़ंत में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

फतेहपुर: संवाददाता। जिले के गाजीपुर थानां क्षेत्र के इन्द्रो पुल के समीप बीती शाम दो बाइको की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था मे इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानां क्षेत्र के शिमौर गांव निवासी परमेश्वर का 22 वर्षीय पुत्र शिव सिंह बाइक पर सवार होकर कल शाम 5 बजे अपनी माँ राजेश्वरी को कस्बा गाजीपुर दवा करने जा रहा था। जब वह इन्द्रो पुल के समीप पहुंचा तभी सामने से आई एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें शिव सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया तुरन्त उसको घायल अवस्था मे इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया गया।

Read More »

अवैध कब्जों पर चले केडीए के बुल्डोजर

कानपुर नगर। कानपुर विकास प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे / अतिक्रमण के विरूद्ध बृहद् ध्वस्तीकरण अभियान जिलाधिकारी, कानपुर नगर/उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण विशाख जी0 के निर्देशन में चलाया गया।
जानकारी दी गई कि बर्रा गांव निवासी अवैध कब्जेदार विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव के विरूद्ध आई0जी0आर0एस0 में विगत कई वर्षाे से शिकायतें आ रहीं थीं जिसके चलते सार्थक कार्यवाही की गई।
प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर राष्ट्रीय राजमार्ग एन0एच0-27 से लगी हुई बर्रा-6 योजना एवं प्रेरणा विहार योजना में कुल क्षेत्रफल लगभग 21000 वर्गमी0 को अवैध कब्जे से प्राधिकरण टीम द्वारा 4-5 बुलडोजर का उपयोग करते हुये मुक्त कराया गया। उक्त भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग रु0 45.00 करोड़ है।
उपाध्यक्ष द्वारा तत्काल उक्त भूमि का अभिलेखीय परीक्षणोपरान्त समस्त भूखण्डों को नियमानुसार ई-ऑक्शन के माध्यम से आम जनमानस के उपयोगार्थ तत्काल विक्रय किये जाने के निर्देश दिये गये।

Read More »

समाजसेवी अभिमन्यु को जिलाधिकारी ने दिया स्वास्थ्य मंत्रालय का सम्मान पत्र

बागपत। जिला संयुक्त अस्पताल बागपत के सभागार में आयुष्मान योजना को राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू द्वारा प्रारम्भ करने के अवसर पर बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महावीर सिंह द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजे गए सम्मान पत्र को प्रदान किया।
अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित योजना के अंतर्गत 50 टीबी रोगियों को कई वर्षों से पुष्टाहार उपलब्ध कराने के लिए सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बधाई देते हुए कहा, दूसरे संस्थाओं को भी लायंस क्लब अग्रवाल मंडी से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला संयुक्त अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर एस के चौधरी ने भी अभिमन्यु गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि इनके द्वारा जिला संयुक्त अस्पताल को समय-समय पर सहायता सामग्री प्रदान की जाती है और वर्ष में करीब आधा दर्जन रक्तदान शिविरों का आयोजन करने में भी सहयोग देते हैं।

Read More »

उच्च सोंच ही मानव उन्नति का आधारः आचार्य विशुद्ध सागर

बागपत। दिगंबर जैन आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ने बड़ौत नगर के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रवचन करते हुए कहा कि आन्तरिक भावों के अनुसार व्यक्ति जीवन जीता है। भावों की निर्मलता, वाणी की मधुरता, आचरण की पवित्रता, व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रभावित बनाते हैं। कषाय की मंदता, परोपकारवृत्ति, आत्म हितकारी दृष्टि, अध्ययनशीलता, विनम्रता, अनुशासन प्रियता, गुण ग्राहयता का भाव, निस्प्रहता, उमंग उत्साह, दया, करुणा और संयम आचरण सर्वाेत्थान के लिए आधार स्तम्भ है।
जैन मुनि ने कहा, लोक के सर्व प्राणी स्व प्रयोजन के अनुसार वृत्ति करते हैं। व्यक्ति की उच्च सोंच ही उच्चता प्रदान करती है। जिसकी सोंच पवित्र होगी उसका भोजन भी पवित्र ही होगा। सज्जन पुरुष अपवित्र, हिंसक, मांसाहारी भोजन नहीं करते हैं। धर्मात्मा के विचार वाणी और कार्य सर्व हितकारक होते हैं। हमारी वाह्य वृत्ति आंतरिक भावों की परिचायक होती है।

Read More »

दुनियांभर में बज रहा है भारत का डंकाः रमेशचंद्र बिंद

ज्ञानपुर, भदोही। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत ‘अमृत कलश यात्रा’ हेतु लोकसभा क्षेत्र भदोही के विधानसभा प्रतापपुर के ग्राम सभा रसूलपुर एवं ग्रामसभा कुटुमपुर की माटी ‘अमृत कलश’ में संग्रहित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उक्त बातें सांसद डॉ0 रमेश चद्र बिंद ने अपने संसदीय क्षेत्रों के दर्जनों गांवों में पहुचकर खुद ही कलश में विभिन्न गांव की माटी संग्रहित करने के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा, देश आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आज भारत का डंका पूरी दुनिया में हो रहा है। यही कारण है की भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 देशों की अध्यक्षता करने में सफलता प्राप्त की है जिसमें सभी देशों ने प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक आयोजन की सराहना ही नहीं की बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी प्रस्तावों पर मुहर भी लगा दी। उन्होंने घोसी उप चुनाव के एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जब शेर दो कदम पिछे जाता हो तो समझ जाईये वह लंबा छलांग लगाने वाला है।

Read More »

आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारम्भ

मथुरा। भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बटन दबाकर ‘आयुष्मान भवः’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में जनपद के जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारम्भ, विधायक श्रीकांत शर्मा, महापौर विनोद कुमार अग्रवाल तथा जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम को लाइव देखा गया।  जिलाधिकारी ने बताया कि ‘आयुष्मान भवः’ अभियान के तहत पात्रजनों को स्वास्थ्य योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा।

Read More »

आत्म कल्याण का पर्व है पर्यूषण पर्वः राजेंद्र मुनि

बागपत। जनपद के बड़ौत स्थित जैन स्थानक में आयोजित प्रवचन सभा में राजऋषि मुनि राजेंद्र मुनि जी महाराज ने कहा कि पर्यूषण पर्व आत्म कल्याण का पर्व है।
पर्यूषण पर्व के दूसरे दिन मुनि श्री ने भगवान अरिष्टनेमी के काल में कृष्ण वासुदेव व उनकी माता देवकी के बारे में विस्तार से बताया। श्रीकृष्ण के छह सहोदर भ्राता, जो सुलसा देवी के पुत्र थे और जो दीक्षा अंगीकार कर साधु बन गए थे, भिक्षा लेने के लिए देवकी के महल में पहुंचे। यह वर्णन बहुत हृदयस्पर्शी एवं मार्मिक था। मुनि श्री की प्रस्तुति बहुत प्रभावक थी ।
राजऋषि राजेंद्र मुनि जी महाराज ने कहा कि ये पर्यूषण पर्व सांसारिक बंधनों से दूर रहकर अपने आत्म कल्याण करने का पर्व है। उन्होंने संयम और तप का विशेष महत्व बताया। उनके अनुसार, साधु, संयम और तप से अपनी आत्मा को भावित करता है।

Read More »

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के सिद्धांतों के अनुरूप उच्चीकृत किये जायेंगे 925 विद्यालय

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा के अंतर्गत पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया) योजना 2023-24 की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रथम चरण में चयनित 925 पीएम श्री विद्यालयों के उच्चीकरण एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया को अनुमोदन प्रदान किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों को ग्रीन स्कूल के रुप में विकसित किया जाए। विद्यालयों को समयानुसार अपग्रेड करते हुये नया स्वरूप दिया जाये, जिससे विद्यालयों को बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके। विकास कार्यों में सोलर पैनल, एलईडी लाइटिंग, ऊर्जा कुशल संसाधन, पोषण वाटिका, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण आदि को भी शामिल किया जाये।
उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों में गुणवत्तापरक एवं पारदर्शितापूर्ण विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों एवं फर्नीचर, उपकरण इत्यादि की आपूर्ति के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिये। पी0 ए0 बी0 द्वारा अनुमोदित निर्माण कार्यों को विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यम से तथा फर्नीचर एवं अन्य उपकरणों की आपूर्ति जेम पोर्टल के माध्यम से करायी जाये।

Read More »

निर्माणाधीन मल्टीपर्पज हाल के निरीक्षण में जिलाधिकारी को मिली खामियां

बागपत : विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बागपत के मीतली गांव में शासन की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के अंतर्गत खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए निर्माणाधीन मल्टीपर्पज हाल का बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें उनको हर स्तर पर खामियां ही खामियां मिली। जिलाधिकारी ने निर्माण में बरती जा रही अनियमितता व घटिया किस्म की सामग्री के प्रयोग पर कड़ी नाराजगी जताई और शासन को इस बाबत आख्या भेजने की बात कही।
दरअसल, उत्तर प्रदेश बागपत के विकास खंड बागपत के ग्राम मीतली में 3 करोड़ 22 लाख की परियोजना का कार्य, कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई 33 मेरठ द्वारा जुलाई 2021 से परियोजना का कार्य प्रारंभ किया गया था, जिसके क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मल्टीपरपज हाल निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पाया कि घटिया सामग्री के साथ कार्य किया जा रहा था। जिसे देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

Read More »

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन मांगे

कानपुर नगर। सहायक निदेशक मत्स्य एन0 के0 अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सन्दर्भित योजनान्तर्गत प्राप्त योजनाओं में निजी भूमि तालाब निर्माण अनु. जाति वर्ग, रियरिंग यूनिट अनु. जाति वर्ग, बैकयार्ड आर. ए. एस. महिला वर्ग एवं मोटर साइकिल विद आइस बाक्स महिला वर्ग में कम आवेदन प्राप्त होने के कारण उक्त परियोजनाओं में आवेदन प्राप्ति हेतु पुनः विभागीय पोर्टल को 15 सितम्बर, 2023 से खोले जाने का निर्देश निदेशक मत्स्य, उप्र द्वारा प्राप्त हुआ है। उक्त के क्रम में निर्देशित वर्ग के इच्छुक व्यक्तियों से परियोजना में चयन हेतु अपेक्षा है कि योजना में चयन हेतु पोर्टल पर आवेदन जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से करें।

Read More »