परिवारीजनों को दिया हर सम्भव मदद का भरोसा
फिरोजाबाद। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में उन माता-पिता व परिवारों की चिंता बढा दी है। जिनके बच्चे व परिजन यूक्रेन में फसें हुए है। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने ऐसे जनपद के बच्चे व व्यक्ति जो यूक्रेन में पढाई एवं नौकरी करने गए हुए है, उनके माता-पिता व परिवारीजनों से मिलकर उन्हे भरोसा दिलाया है कि वह घबराऐं नहीं भारतीय दूतावास व जिला प्रशासन हर सम्भव मदद के लिए तैयार है। और यूक्रेन की अपडेट खबर से अवगत कराता रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने कलैक्ट्रेट मुख्यालय में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसका फोन न. 9454418947 एवं 9368465130 है। उन्होने बताया कि इसके साथ ही राज्य कन्ट्रोल रूम, लखनऊ का टोल फ्री नम्बर 0522-1070 एवं मोबाइल नम्बर 9454411081 उपलब्ध है।
रात्रि 10 बजे के बाद नहीं खुलेंगे हाईवे किनारे होटल
फिरोजाबाद। जनपद में होने वाली लूट, डकैती और चोरी समेत अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने ठोस कदम उठाया है। अब हाईवे किनारे संचालित होने वाले होटल और ढाबे रात्रि 10 बजे के बाद बंद हो जाएंगे। पुलिस का मानना है कि रात्रि के समय में होने वाली आपराधिक घटनाओं की स्क्रिप्ट होटल और ढाबों पर बैठकर ही लिखी जाती है।
Read More »फुफेरे भाइयों ने की थी बैंककर्मी की हत्या, लूट के इरादे से मार दी थी गोली
फिरोजाबाद। दो फुफेरे भाइयों ने लूट के इरादे से बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने बाल अपचारी समेत दो लुटेरों को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रशासन ने शनिवार को हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एक हत्यारोपित को जेल और बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया।जिले के थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव फतेहपुर आनंदीपुर निवासी 28 वर्षीय शिवम शर्मा पुत्र राम निवास निवासी फतेहपुर आनंदीपुर शहर की एचडीएफसी बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। 21 फरवरी की रात्रि घर लौटते समय खंजापुर-गाजीपुर गांव के बीच ईंट-भट्ठे के पास पीछा कर रहे दो लुटेरों ने शिवम को तमंचा दिखा कर रोकने की कोशिश की।
Read More »खेलों द्वारा धन, वैभव, यश और कीर्ति प्राप्त की जा सकती- एसपी जायसवाल
हाथरस। श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डी. आर. बी. इंटर कॉलेज के क्रीड़ा-स्थल पर किया गया। जिसका उद्घाटन एसपी विनीत जायसवाल द्वारा एमएलडीवी के स्पोर्ट्स ध्वज को फहराकर किया गया। एसपी द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। इसके उपरांत एमएलडीवी के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने स्कूल बैंड की मधुर धुन के साथ ध्वज को सलामी दी गई। चित्रांशी, खुशी, शिखा, अनन्या, संजना, महक, हर्षिता, गौरी, सलोनी, शिवानी, ज्योति, कीर्ति, श्रुति, निराली, दीप्ति, प्राची, कषिका, तीर्थका, आराध्या, युविका, रवि, सानवी, हिना, वंशिका, ज्योति, नायरा, गरिमा, ममता, पावनी, अंशिका, श्रुति, सृष्टि, फलक, आशिका, छवि, कोशिका, शताक्षी, खुशी ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। इसके उपरांत एसपी ने हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर एवं 200 मीटर छात्र-छात्राओं की रेस का शुभारंभ किया।
Read More »शिवरात्रि व होली पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
सिकंदराराऊ। स्थानीय कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर लोगों से महाशिवरात्रि और होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गत वर्षों से निकलने वाली शिवशक्ति संकीर्तन यात्रा हिंदूवादी गौरक्षक कृष्णा यादव की मृत्यु होने के कारण नहीं निकाली जाएगी तथा गौरीशंकर हिन्दू इंटर कॉलेज में विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। बैठक में एसडीएम वेद सिंह ने कहा कि सभी लोग पूर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं। सीओ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।
Read More »हवन-यज्ञ से वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को मिलता है आत्मिक बल
सिकंदराराऊ । गांव खिजरपुर में सात दिन से चल रही भागवत कथा के समापन के मोके पर प्रातः हवन यज्ञ का आयोजन हुआ ततपश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भागवत कथा का आयोजन मनोज उपाध्याय परिवार के संयोजन में हुआ। कथा व्यास शुभम उपाध्याय जी महाराज ने 7 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। कथा व्यास ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं।
Read More »नाले में गिरे गौवंश को निकाला
हाथरस। बीती देर रात्रि को एक गौवंश आगरा रोड़ पुलिस चौकी के सामने गहरे नालें में गिर पड़ा। जिसकी सूचना आगरा रोड़ पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई जयप्रकाश यादव द्वारा भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौरक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाटी को दी। गुलाटी तुरंत मौके पर पहुंच गए और गुलाटी ने गौभक्तों से नाले में गिरे गौवंश से छेड़खानी करने से मना किया।
Read More »पुल टेंट व बिना बर्तन के उपयोग के भोजन बनाने के सिखाए गुर
हाथरस। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद के तत्वावधान में बागला डिग्री कॉलेज में आयोजित पंच दिवसीय बीएड प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस पर विभिन्न प्रकार के टेंट पिचिंग, गेट, पुल, बिना बर्तन भोजन बनाना कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य आयुक्त, उप शिक्षा निदेशक डॉ. ऋचा गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डा. महावीर सिंह छोंकर एवं पुलिस अधीक्षक के पीआरओ एसपी सिंह शामिल रहे।
Read More »अमरनाथ बर्फानी के 56 भोग दर्शन 28 को,शिव विवाह व बारात 1 को
हाथरस। शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट पर शांतिकुंज स्थित बाबा अमरनाथ बर्फानी मंदिर पर 28 फरवरी को शाम 5 बजे से भगवान भोलेनाथ के अलौकिक छप्पन भोग के दर्शन आयोजित होंगे। जबकि 1 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ का शिव विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके साथ ही भोलेनाथ की बारात भी धूमधाम से निकलेगी।
Read More »अराजक तत्व छात्रों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान
हाथरस। कल छात्र गुटों में हुई मारपीट की घटना के बाद अब थाना हाथरस गेट पुलिस एवं कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया है और आज छात्रों के गुटों में होने वाली लड़ाई एवं वाद-विवाद की घटनाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन व पुलिस द्वारा कॉलेज के बाहर एवं अंदर ऐसे अराजक तत्व छात्रों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिससे बागला कॉलेज पर आज छात्रों में भारी खलबली दिखाई दी।
Read More »