राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। न्यायाधीशों की नियुक्ति और संसद द्वारा संविधान के किन हिस्सों को बदला जा सकता है, इसे लेकर सरकार और न्यायपालिका के बीच विवाद ने रविवार को एक तीखा मोड़ ले लिया। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक पूर्व न्यायाधीश की टिप्पणियों का हवाला देते हुए रेखांकित किया कि वह किस विचार पर विचार करते हैं ‘समझदार’।
दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आरएस सोढ़ी ने लॉस्ट्रीट भारत यूट्यूब चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार संविधान को हाईजैक किया है। उन्होंने कहा कि हम खुद न्यायाधीशों, की नियुक्ति करेंगे। इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी।’
‘उच्च न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय के अधीन नहीं हैं लेकिन, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय को देखना शुरू करते हैं और अधीन हो जाते हैं।’ उन्होंने यह समझाते हुए कहाकि उन्हें क्यों लगता है कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के एक पैनल की प्रणाली, जिसे कॉलेजियम कहा जाता है, नियुक्त करता है। रिजिजू ने अपने ट्विटर हैंडल पर साक्षात्कार की क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक न्यायाधीश की आवाज… भारतीय लोकतंत्र की असली सुंदरता इसकी सफलता है। लोग अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से खुद पर शासन करते हैं। निर्वाचित प्रतिनिधि लोगों के हितों और कानूनों का प्रतिनिधित्व करते हैं।’ हमारी न्यायपालिका स्वतंत्र है और हमारा संविधान सर्वोच्च है। उन्होंने कहा, ‘वास्तव में, अधिकांश लोगों के समान विचार हैं। यह केवल वे लोग हैं जो संविधान के प्रावधानों और लोगों के जनादेश की अवहेलना करते हैं और सोचते हैं कि वे भारत के संविधान से ऊपर हैं।’
पड़ोसी ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों के साथ की मारपीट
ऊंचाहार, रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के कोटराबहादुर गंज गाँव में आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने गालीगलौज करते हुए घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया, कोतवाली में मामले की शिकायत की गई ।
गाँव निवासी रोहित कुमार का कहना है रविवार की दोपहर पड़ोस के ही कुछ लोग उसके साथ गाली गलौज कर रहे थे, जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घर में घुसकर रोहित, उसकी मां विमला, पत्नी बीना देवी व दादा को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नहीं सुन रहे प्रधान-सचिव
⇒नाराज ग्रामीणों ने सोशल ऑडिट बैठक के दौरान किया प्रदर्शन
⇒ग्राम प्रधान पर भेदभाव करने का लगाया आरोप
संतकबीरनगर। आजादी के 75 वर्ष बीत गए लेकिन अभी भी कुछ ग्राम पंचायतों ऐसी हैं, जहाँ विकास की किरन अब तक नहीं पहुंची सकी है। सरकार तो सबको विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए भारी-भरकम धनराशि ग्राम पंचायतों में भेजी जा रही लेकिन गाँव के मुखिया की उदासीनता ने ग्रामीणों के जीवन को नारकीय बना दिया है। ऐसा ग्रामीणों का आरोप हैं और ग्रामीण गवाह है कि 75 वर्षों में ग्रामसभा सालेहपुर का वहाँ के चुने गए नुमाइंदों ने क्या दिया है। शायद सिर्फ नारकीय जीवन।केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के मध्य में ग्राम पंचायतों में भारी-भरकम धनराश भेजी जा रही है लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों व सरकार के ही मुलाजिमों की उदासीनता ने सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे है । जहा गरीब परिवारों को विकास की मुख्यधारा से अभी तक वंचित रखा है आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधिकतर क्षेत्रों में ग्रामीण जनता विकास के किरण का इंतजार कर रही है।
ऋण अदा न करने पर फाइनेंसर द्वारा बोलेरो चढ़ाकर मरणासन्न करने का आरोप
ऊंचाहार, रायबरेली । ट्रैक्टर ऋण अदा न कर पाने पर फाइनेंसर द्वारा जीप चढ़ाकर मरणासन्न कर दिए जाने की शिकायत पीड़ित के चाचा ने कोतवाली में की है ।मामले में पुलिस जांच कर रही है।
घटना चार दिन पहले की है। नगर से जुड़े मदारीपुर गांव निवासी दयाराम यादव का कहना है कि उनके भतीजे सुमित कुमार ने ट्रैक्टर के लिए एक निजी कंपनी से ऋण लिया था। जिसकी अदायगी नहीं हो पाई है। इसके लिए कंपनी के फाइनेंसर प्रशांत सिंह निवासी इंदिरा नगर शहर कोतवाली रायबरेली ने चार दिन पहले उनके भतीजे के ऊपर बोलेरो जीप चढ़ा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसके कारण घायल के दोनों पैर टूट गए हैं। गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित के चाचा ने रविवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
भारतीय सांस्कृतिक मंच ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
-नगर के पाॅलीवाल हाॅल में एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। भारतीय सांस्कृतिक मंच द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के पाॅलीवाल हाॅल में किया गया। इस अवसर पर जनपद के वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. रेनू गुप्ता ने फीता काटकर एवं डा. राजीव जैन डा. मयंक भटनागर, रामवृक्ष यादव, अमोल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिओम शर्मा आचार्य ने कहा कि हमारे जनपद के शहीद जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गवा दी। आज हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। और उनके परिजनों को सम्मानित कर खुशी महसूस कर रहे हैं।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
फिरोजाबाद। लायंस क्लब फिरोजाबाद फ्रेंड्स द्वारा एफ.एस. हॉस्पीटल के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 250 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा प्रदान की गई।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार गुप्ता मामा के नेतृत्व में कुशल डॉक्टरों की देखरेख में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 250 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। जिसमें मरीज मोतिया बिंद के पाएं गए। 50 मरीज अन्य बीमारियों से ग्रस्ति मिले। साथ ही पांच लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। लायंस क्लब फ्रेंड्स के द्वारा 22 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जाएगा।
जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में खिलाड़ियो ने अपने-अपने दिखाएं दांव पेंच
फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती द्वारा जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन जलेसर रोड स्थित दाऊदयाल स्टेडियम में किया गया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
रविवार को जिला स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षाविद्व मंयक भटनागर, विशिष्ट अतिथि ब्रजेश जी (विभाग सह कार्यवाह आरएसएस), देवेन्द्र सिंह उ.प्र. ताइक्वांडो एसोसिएशन, स्वागताध्यक्ष प्रांत सह मंत्री अभिषेक मित्तल क्रांति ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम आए हुए सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा भारती मोहिनी अग्रवाल, आकांक्षा मित्तल, दीपिका जैन, स्नेहलता शर्मा, बंटू कुशवाह द्वारा दुपट्टा पहनाकर किया गया। रीतेश नंदवंशी प्रांत सम्पर्क प्रमुख ने क्रीड़ा भारती का ध्वज फहराया व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर ब्रजेश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय-समय पर खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही नई प्रतिभाऐं निखर कर सामने आती है। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर प्रचारक धर्मेन्द्र जी ने कहा युवाओं को ही नहीं अपितु सभी आयु वर्ग के लोगों को शारीरिक क्रियाकलापों से जुड़ना चाहिए। खेल खेलने का भाव एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है। वही खिलाड़ी भविष्य में अपने परिवारों, क्षेत्र और देश के बेहतर भविष्य के लिए समर्पित होकर खेलता है। टूर्नामेंट संयोजक विशाखा जैसवाल ने खेल प्रारंभ करवाया।
भारतवर्ष के युवाओं के पैरों में गति, हृदय में राष्ट्रभक्ति और मस्तिष्क में मति है- श्रीकृष्ण जी
फिरोजाबाद। रविवार को अटल पार्क में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालयीय एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के खेल कराए गए। जिसमें डिग्री काॅलेज के लगभग 800 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गो-सेवा और समाजसेवा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी आशीष तिवारी, लक्ष्मी फाउंडेशन के सचिव रोहित सिकरवार, श्रेयांश अग्रवाल और मुख्य वक्ता श्रीकृष्ण चंद्र ने संयुक्त रूप से सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एसएसपी ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण करने के बाद युवाओं को अपना लक्ष्य नहीं बदलना चाहिए और पूरी जी जान से अपने लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास करने चाहिए। जब तक जीवन का लक्ष्य नहीं होगा, तब तक युवा आगे नहीं बढ़ सकेंगे। उन्होंने राष्ट्र उत्थान के लिए कार्य करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। मुख्य वक्ता श्रीकृष्ण ने कहा कि कोलंबस ने अमेरिका में एक चैरिटी का गठन किया था, जिसमें सभी धर्मो के लोगों को बुलाया गया था।
किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
-पेड़ पर लटका मिला शव, परिजन बोले कर्जा होने पर उठाया आत्मघाती कदम
फिरोजाबाद। रविवार को खेतों पर टहलने निकले किसान का शव बबूल के पेड़ पर लटका मिला। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक किसान पर कर्जा होने की वजह से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव गढ़ी थानी निवासी राजेश (48) रविवार को घर से खेतों पर जाने की कहकर गए थे। उसके कुछ देर बाद परिजनों के उनके फांसी लगाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे परिजन नजारा देखकर हैरान रह गए। किसान का शव बबूल के पेड़ पर साफी के सहारे लटका हुआ था। मौके पर थानाध्यक्ष नगला सिंघी विपिन कुमार और इंस्पेक्टर टूंडला प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।
परीक्षा पे चर्चा: पेंटिंग प्रतियोगिता 23 को
लखनऊ। केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जनपदों के 20 केन्द्रीय विद्यालयों में आगामी 23 जनवरी 2023 को प्रातः10 से 12 बजे तक कक्षा 9 से 12 में पढने वाले छात्रों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक केंद्र पर कुल 100 प्रतिभागी भाग लेंगे जो समीपस्थ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, सीबीएसई आइएससीई एवं स्टेट बोर्ड से सम्बद्ध चुने गए विद्यालयों से चयनित प्रतिभावान छात्र प्रतिभाग करेंगें । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रतियोगिता हेतु समस्त सामिग्री आयोजन स्थल पर उपलब्द्ध कराई जायेगी । प्रतिभागियों को सम्बंधित विद्यालय के अनुरक्षक के साथ प्रातः 9ः30 बजे रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है । पेटिंग प्रतियोगिता की थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘इग्जाम वॉरिअर’ में दिए गए 25 मन्त्रों पर आधारित है । प्रतियोगिता के मूल्यांकन के लिए प्रत्येक केंद्र पर कला क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता रखने वाले निर्णायक मंडल को आमंत्रित किया गया है ।
Read More »