जन सामना ब्यूरोः लालगंज, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र के अन्तर्गत नवनिर्मित ‘कस्बा लालगंज पुलिस चौकी’ का उद्धाटन किया गया । इसके साथ ही एसपी ने क्षेत्राधिकारी लालगंज के कार्यालय का निरीक्षण किया एवं कार्यालय में नवनिर्मित शौचालय का उद्धाटन किया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने क्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय के परिसर में वृक्षारोपण भी किया । तत्पश्चात पत्रकार बन्धुओं के साथ गोष्ठी की। इसी क्रम में थाना लालगंज पर तैनात आरक्षी चालक वीरेन्द्र यादव को कर्तव्यनिष्ठा एवं आमजनमानस के प्रति सदव्यवहार हेतु सम्माननित किया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक, प्रभारी निरीक्षक लालगंज शिव शंकर सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Read More »‘मधुमेह एवं रक्तचाप से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा’ विषयक कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला का किया आयोजन
लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के मुख्य आतिथ्य में ‘मधुमेह एवं रक्तचाप से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा’ विषयक कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला के अन्तर्गत लोक भवन ऑडिटोरियम में तृतीय प्रस्तुतीकरण का हुआ आयोजन किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि मधुमेह एवं रक्तचाप अभिशाप नहीं वरदान है। सचिवालय कर्मियों को स्वस्थ रहने के लिये खानपान तथा लाइफ स्टाइल को दुरुस्त रखना चाहिये।
मुख्य सचिव ने निदेशक गिनी हेल्थ मोहाली-पंजाब व पूर्व प्रोफेसर एण्ड हेड ऑफ डिपार्टमेंट, एंडोक्रिनोलॉजी, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ डॉ0 अनिल भंसाली का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उन्होंने सचिवालय के सभी कर्मियों तथा उनके परिवार को मधुमेह एवं रक्तचाप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सचिवालय कर्मी डॉ0 भंसाली द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लायें।
इससेे पूर्व, डॉ0 अनिल भंसाली ने बताया कि मधुमेह की बीमारी को डायबिटीज और शुगर भी कहा जाता है। यह बीमारी अनुवांशिक भी होती है और खराब जीवनशैली के कारण भी होती है। डायबिटीज के लक्षण और निदान के बारे में जानना मरीजों के लिए बहुत जरूरी है, ताकि मधुमेह की वक्त पर पहचान हो सके और इसका इलाज भी हो सके।
उन्होंने बताया कि मधुमेह के मरीजों को अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मधुमेह के मरीज का ब्लड शुगर लेवल का न तो सामान्य से अधिक होना ठीक रहता है और न ही सामान्य से कम होना ठीक रहता है। ऐसे में इसकी जांच कर लेवल का पता लगाते रहना चाहिए। अगर मधुमेह का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाए या फिर बहुत ज्यादा कम हो जाए, तो दोनों ही स्थिति में मरीज की सेहत पर खतरा मंडराता है। ये दोनों ही स्थितियां जानलेवा मानी जाती हैं।
दो बैनामों में स्टाम्प व निबंधन शुल्क की कमी मिलने पर वसूली के निर्देश
जन सामना ब्यूरोः रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने माह दिसम्बर 2022 में पंजीकृत बड़े मूल्य के लेखपत्र/बैनामों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्रम में चकदौलताबाद (आनन्द नगर), अरूयारपुर मोहल्ला (घुन्नी नगर) व अहमदपुर नजूल कचेहरी रोड के पंजीकृत बैनामों का निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि अहमदपुर नजूल कचेहरी रोड के लेखपत्र संख्या 15302/2022 क्रेता हरजीत सिंह आदि के पक्ष में क्रय भूमि का मूल्यांकन सही कर उचित स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि ग्राम चकदौलताबाद (आनन्द नगर) लेखपत्र संख्या 14653/2022 के क्रेता अर्चना त्रिपाठी आदि द्वारा क्रय भूमि की गयी, भूमि से सटी व्यावसायिक दुकानें होने के कारण 50 प्रतिशत की वृद्धि एवं अन्तरित भूमि में निर्मित क्षेत्रफल आर0सी0सी0 प्रथम श्रेणी के होने के तथ्य को छिपाया गया है। इस प्रकार प्रश्नगत लेखपत्र द्वारा अंतरित भूमि में स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क 6,82,950 रुपये की कमी है।
बीकानेर भूमि सौदाः कांग्रेस का पलटवार, कहा- प्राथमिकी में रॉबर्ट वाड्रा का नाम नहीं
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। कांग्रेस ने बीकानेर भूमि सौदा मामले में रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करते हुए दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। उसने यह भी कहा कि पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया और समर्थन से भाजपा निराश है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘वे भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग में सभी प्रकार के अड़ंगा डालने और बाधाओं को दूर करने के लिए जी जान लगा दी है।
भारत जोड़ो यात्रा और यात्रियों के बारे में एक दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार अभियान से लेकर, यात्रा को गुप्त रूप से अवरुद्ध करने के लिए कोरोना का बहाना बनाना और अब राजस्थान में कांग्रेस सरकार और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोप लगाने से साफ है कि मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, धन के असमान वितरण से ध्यान भटकाना, लोगों गुमराह करना और गलत सूचना देना व नफरत की राजनीति के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना।’’
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच रद्द करने की याचिका खारिज करने का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज गांधी परिवार को ‘कट्टर पापी परिवार’ और ‘भारतीय राजनीति का सबसे भ्रष्ट परिवार’ करार दिया।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते वाड्रा और उनकी मां से जुड़ी एक कंपनी (स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी) द्वारा बीकानेर में जमीन की खरीद की प्रवर्तन निदेशालय की जांच को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी। राजस्थान उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते वाड्रा और उनकी मां से जुड़ी एक कंपनी (स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी) द्वारा बीकानेर में जमीन की खरीद की प्रवर्तन निदेशालय की जांच को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी थी। बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद फरोख्त और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट में एकल पीठ के जस्टिस डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी की एकलपीठ ने रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा से जुड़ी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट और बिचौलिए महेश नागर से जुड़ी याचिका खारिज कर दी थी।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर अपनी ‘चुप्पी’ तोड़नी चाहिए, जिनकी शादी राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से हुई है। भ्रष्टाचार का यह मामला उन दिनों का है जब उनकी पार्टी हरियाणा, राजस्थान और केंद्र में सत्ता में थी। कांग्रेस ने अक्सर दावा किया है कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।
यह कैसा सुशासन! 12 वर्षों से स्वयं की भूमि पर कब्जा पाने को भूमाफिया से कानूनी लड़ाई लड़ रहा ग्रामीण
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रदेश का मुख्यमंत्री हो या कोई भी मंत्री हो गड़बड़ करने वालों के खिलाफ केवल भाषण ही दे सकता है, कार्यवाही करने में इन सभी की राजनीति बीच में आ जाती है और फिर कमजोर पड़ जाते हैं। इनके साथ साथ प्रशासन भी गड़बड़ करने वाले भू माफियाओं, असामाजिक तत्वों से निपटने में भी लापरवाही बरतने लगता है।
बता दें कि अब सरकार और प्रशासन की ढुलमुल रवैए का असर यह हो रहा है कि गांव में घूम रहे असामाजिक तत्वों की वजह से उत्पन्न हो रहे जमीनी विवाद में आज भी लोगों की उम्र बीत जाती है, परंतु मामले का हल नहीं निकल पाता । गांव में घूम रहे हैं ऐसे असामाजिक तत्व कानून की कमजोरी ढूंढ कर ग्रामीणों को ऐसे विवादों में उलझाते रहते हैं। बताते चलें कि ऐसा ही एक मामला रायबरेली जनपद की ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के बरसंवा मजरे कंदरावा गांव का है। गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र छेदी लाल ने बताया कि उनकी जमीन गाटा संख्या 4021, 4022, 4023 पर गांव के दबंग भूमाफिया ने लेखपाल कानूनगो की मिलीभगत से उसे करीब 12 वर्षों से परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही धारा 41 के मुकदमे में 12 साल से बेवजह से पीड़ित को फसाया गया है।
ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग में कब्जे को लेकर यूपी मोटर्स एसोसिएशन ने केडीए में की शिकायत
अवनीश सिंहः कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही गुंडों, अपराधियों, भू – माफियाओं को प्रदेश से बाहर करने के लाख दावे कर रहे हो लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। इस विषय से संबंधित महानगर में एक मामला सामने आया है। जहां यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा एसीपी बाबूपुरवा, कानपुर विकास प्राधिकरण से प्लॉट कब्जे को लेकर शिकायत की गई कि ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग के लिए प्लॉट संख्या 133/ पी -1/186 आरक्षित है वहीं कुछ अराजक तत्व ट्रांसपोर्ट की पार्किंग की जगह पर किसी दूसरे प्लॉट पर माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आधार पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। इस संदर्भ में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कपूर और महामंत्री मनीष कटारिया ने ‘जन सामना’ से बताया कि उनको जानकारी हुई है कि ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले अजय झां की माता अमोला देवी के नाम पर माननीय न्यायालय द्वारा प्लॉट संख्या 133/226, 133/227, 133/228, 133/229 पर कब्जे का आदेश कराकर स्थानीय प्रशासन को गुमराह करके ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग जो प्लॉट संख्या 133/पी -1/186 पर आरक्षित है, पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
Read More »तीर्थ यात्रियों का चित्रकूट व्यापार मंडल ने किया सम्मान
बागपत। जनपद से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में 29 सदस्यीय तीर्थ यात्रियों का दल अयोध्या जी में राम लला के दर्शन, राम मंदिर की कार्यशाला, लता मंगेशकर चौक एवं सरयू नदी आरती में भाग लिया। तत्पश्चात बनारस काशी में पहुंचकर गंगा स्नान नौकायन द्वारा 84 घाट दर्शन, भव्य आरती दर्शन एवं काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये। इसके बाद प्रयागराज में त्रिवेणी स्नान, आनंद भवन निर्माण, हनुमान मंदिर दर्शन, अक्षय वट दर्शन, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री गोपाल नंदी द्वारा आवास भोजन व्यवस्था उपरांत चित्रकूट अनुसया मंदिर, गुप्त गोदावरी रामघाट आदि अनेक प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण किया। रेलवे स्टेशन पर चित्रकूट व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ओम केसरवानी, जिला महामंत्री गुलाब गुप्ता जिला मंत्री आर्य ने अभिमन्यु गुप्ता एवं सभी तीर्थयात्रियों का पटका पहनाकर अभिनंदन किया।
Read More »खेल प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
जन सामना संवाददाताः बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केंद्र बागपत की ओर से मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिजरौल गांव के शाहमल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में किया गया। जिसमें कबड्डी, बॉलीबॉल, एथलीट 100 मीटर और 1600 मीटर, शॉट पुट और ऊंची कूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिजरौल ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह ने किया।
जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने युवा खिलाड़ियों से संवाद किया और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। कबड्डी कोच संजीव तोमर ने भी युवाओं को मार्गदर्शन दिया और फिट रहने के लिए प्रेरित किया।
रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाया जयंत चौधरी का जन्मदिन
जन सामना संवाददाताः बागपत। जनपद में राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने 44 किलो का केक भी काटा।
बड़ौत में पार्टी कार्यालय पर किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120वी जयन्ती के अवसर पर रालोद का किसान मजदूर जागरण सफ्ताह मनाते हुए जिलाध्यक्ष रामपाल सिह धामा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने पूरे जीवन किसान मजदूरों के लिए संघर्ष किया। किसान मजदूरों का हक चौधरी चरण सिंह ने दिलाया। चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर ही पहले चौधरी अजीत सिंह और अब चौधरी जयन्त सिंह चौधरी चरण सिंह के सि(ांतों और नीतियों पर चल रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर, जयवीर तोमर, डॉक्टर साहब सिंह, डॉ कुलदीप उज्जवल, सुरेश मलिक, परमेन्द्र तोमर, विकास बाछौड, मुनेश बरवाला, अमित चिकारा आदि उपस्थित रहे।
किसान अब डाकघर से भी करा सकेंगे फसल बीमा
वाराणसी। प्रधानमंत्री की किसानों के लाभ के लिए महत्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ से लोगों को जोड़ने की जिम्मेदारी डाक विभाग ने उठायी है। अब डाकघरों के माध्यम से भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग की पहुँच को देखते हुए इससे किसानों को काफी सहूलियत होगी। उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत सभी 6 जनपदों दृ वाराणसी, भदोही, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया के अधीन डाकघरों में 28 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि इसका फायदा अधिकाधिक किसानों तक पहुँच सके और ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना में कवर किया जा सके।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों के माध्यम से श्प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाश् के ऑनलाइन आवेदन हेतु किसान की खतौनी, आईडी कार्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) व बैंक पासबुक साथ लाना होगा। खरीफ व रबी फसलों के लिए क्रमशः 2प्रतिशत व 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम अदा करना होगा। फ़िलहाल, रबी फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कवर करने हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2022 नियत है।