Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सेना कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन 08 अप्रैल को शुरू होगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सेना कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन 08 अप्रैल, 2019 को शुरू होगा। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण उद्घाटन संबोधन देंगी। सम्मेलन के दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता में वरिष्ठ कमांडर सेना की व्‍यवस्‍थाओं और संपूर्ण सेना के विशिष्ट मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, वे हैं-मौजूदा सुरक्षा डायनामिक्‍स का प्रबंधन, आगामी सुरक्षा खतरों से निपटना और संभावित विरोधियों के मुकाबले लड़ाकू क्षमता बढ़ाना। इनके अलावा योजना बनाने और उसके कार्यान्‍वयन के लिए उत्तरी सीमाओं पर क्षमता बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास, रणनीतिक रेलवे लाइनों की समीक्षा, महत्वपूर्ण गोला-बारूद की कमी को दूर करने के लिए सीमित बजट का अधिकतम उपयोग, सीमा सड़क संगठन परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों, ईसीएचएस और संचालन, प्रशासन तथा सैनिकों के कल्याण से जुड़े अन्‍य मामलों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सेनाध्‍यक्ष की अध्‍यक्षता में कॉलेजिएट विचार विमर्श के माध्यम से महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय के लिए सेना कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है। यह भारतीय सेना की योजना और कार्यान्‍वयन प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

Read More »

प्रधानमंत्री ने देशभर में विभिन्न त्योहारों के अवसर पर लोगों को बधाई दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश भर में विभिन्न त्योहारों के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “सभी देशवासियों को नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि नव वर्ष में सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य आए। हमारा देश उन्नति की राह पर और तेज गति से अग्रसर हो।
सभी को उगादी की बधाई! इस शुभ अवसर मैं प्रार्थना करता हूं कि आप सभी के मनोरथ पूरे हों। सभी के लिए खुशी और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
साजिबू नोंग्मा पानबा चिरोबा के अवसर पर मणिपुर के शानदार लोगों को बधाई। आशा करता हूं कि इस विशेष त्योहार से हमारे समाज में प्रसन्‍नता और सद्भाव की भावना और बढ़ें।
नवरेह मुबारक! प्रार्थना करता हूं कि आपका पूरा वर्ष खुशियों से भरा रहें। आने वाले समय में सभी की आकांक्षाएं पूरी हो। कश्मीरी पंडितों की संस्कृति वास्तव में विशेष है। इस समुदाय में असीम साहस और आत्मीयता की भावना रहती है।

Read More »

निर्वाचन हेतु फोर्स के रहने की सारी व्यवस्थायें करें पूर्ण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु फोर्स के अवस्थान के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी ईओ, डीपीआरओ, खण्ड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आदि को निर्देश दिये कि कुछ ही दिनों में जनपद में पुलिस और पीएसी एवं पैरामिलिट्री फोर्स मतदान केंद्रों पर लगाई जाने हेतु जनपद में आयेगी जिसके लिए उनके ठहरने, खाने, पीने, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था तथा क्रियाशील दशा में होना आवश्यक है ताकि अर्द्धसैनिक बलों को असुविधा न हो इस हेतु सारी व्यवस्थायें दुरस्त कर ले।
जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु फोर्स के ठहरने हेतु 57 आवासीय व्यवस्था हेतु चयनित स्थान/भवन को मतदान की समाप्ति तक के लिए निर्वाचन कार्य हेतु लिया गया है।

Read More »

समस्त वाहनों की फिटनेस की रसीद कटेगी ऑनलाइन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। परिवहन आयुक्त के निर्देशों की जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0) सहदेव पाल ने बताया कि समस्त वाहनों की फिटनेश की रसीद दिनांक 10 अप्रैल 2019 से ऑनलाइन के माध्यम से कटेंगी एवं वाहनों के स्थायी लाइसेंस दिनांक 7 अप्रैल 2019 से कार्यालय परिवहन आयुक्त लखनऊ से जारी होकर सीधे आवेदक के स्थायी पते पर भेजे जायेंगे।

Read More »

गेहूं के खेत में आग लगने से फसल जलकर खाक

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। ग्राम काशीपुर बरेठा मरियाडीह (बमरौली) में अचानक आग लगने से गेहूं की तैयार फसल लगभग सवा बीघा जलकर खाक हो गई जिसका आराजी संख्या 156 है। जब ग्रामीणों के माध्यम से खेत मालिक को पता चला तो भाग कर अपने खेत पर पहुंच वही पर स्थित ट्यूबवेल से पानी चला कर ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था यह खेत चार भाइयों के बीच में हैं जिनका नाम निहाल अख्तर, अल्ताफ, आफताब, मेहताब पुत्र स्व0 बुद्धा निवासी काशीपुर बरेठा मरियाडीह है। इनके खेत के बगल में राशिद पुत्र मन्नान का भी 5 विश्वा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। पीड़ित किसानों का कहना है कि साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया। कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती अब हम लोगों के सामने बड़ी मुसीबत उत्पन्न हो गई है।

Read More »

गंगा बैराज में अवैध तरीके से हो रहा मछलियों का शिकार

कानपुर में गंगा में मछलियों का शिकार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां खुद पुलिस अपनी मौजूदगी में मछलियों का शिकार करवा रही है या यूं कहें कि बैराज समेत कई स्थानों पर स्थानीय पुलिस की शह पर मछलियों का शिकार किया जा रहा है।
कानपुर, चन्दन जायसवाल। कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र स्थित गंगा बैराज पर एनजीटी के आदेशों को दरकिनार कर शिकारी मछलियों का शिकार कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस की शह पर पूरे मामले को अंजाम दिया जा रहा है। दरअसल ये मछली शिकारी रोज दर्जनों नावों में सवार होकर सुबह से शाम तक मछलियों का शिकार करते हैं। आपको बता दें कि बैराज से चंद क़दमों की दूरी पर पुलिस चौकी भी स्थित है फिर भी मछली शिकारी धड़ल्ले से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। चौकाने वाली बात ये है कि ये मछली शिकारी पुलिस के सामने मछलियों का शिकार करते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रहती है। स्थानीय निवासियों के अनुसार ये शिकारी स्थानीय पुलिस को शिकार करने के एवज में हर हफ्ते मोटा नजराना भेंट कर रहे हैं।

Read More »

सभी बूथों पर रैम्प, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था कराये खण्ड शिक्षा अधिकारी-जिलाधिकारी

मीरजापुर, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज सभी उप जिलाधिकारी व खण्ड शिक्षाधिकारियों की बैठक कर बूथों पर कराये जाने वाले व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक बूथ वार की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पेयजल व्यवस्था हेतु हैण्डपम्पों का मरम्मत, रैम्प, शौचालय, शेड, प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत कनेक्शन आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के अलावा पंचायत घरों व इंटरकालेजों के बूथों पर भी सम्बंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि यदि कहीं कोई कमी रह गयी हो तो उसे सम्बंधित अधिकारी को सूची उपलब्ध कराते हुये व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा िक वे अपने-अपने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों पर भ्रमण व्यवस्था सुनिश्चित करायें यदि कहीं कोई व्यवस्था नहीं पायी गयी तो सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कडी काय्र्रवाही की जायेगी।

Read More »

पिछड़े वर्ग को उचित सम्मान दिलाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने : दारा सिंह चौहान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ावर्ग मोर्चा द्वारा शास्त्रीनगर के छोटे सेन्टर पार्क में ‘विजय संकल्प’ पिछड़ावर्ग सम्मेलन का आयोजन, गत शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में वनमंत्री एवं पिछड़ावर्ग मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह चौहान थे उन्होंने कहा कि देश की पिछड़ी, अतिपिछड़ी जातियों को हर क्षेत्र में सम्मान दिलाने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा 2014 में देकर कहा था कि वो देश की हर वर्ग जाति का विकास समान रूप से करेंगे साथ ही पिछड़ी जातियों को आगे बढाने के लिये हर संम्भव कदम उठाने का काम करेंगे जो उन्होंने बखुबी करके दिखाया है। कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि आजादी के बाद से पिछड़ावर्ग आयोग बनाने की बात चल रही थी। किन्तु पिछली सरकारों ने कोई रूचि नहीं दिखाई थी किन्तु मोदी सरकार ने अपने एक ही कार्यकाल में न केवल पिछडेवर्ग के लिये आयोग बनाया बल्कि आयोग को संसद में कानून लाकर संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ी जातियों की बड़ी मांग को पूरा करके उनको सामाजिक सुरक्षा देने का कार्य किया।

Read More »

पुलिस को मुर्दों से है शांति भंग का खतरा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस का कारनामा आया सामने। लोकसभा चुनाव में हाथरस पुलिस को है मृतकों से शांति भंग का खतरा है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा दिव्यांगों और नाबालिकों के साथ-साथ उम्रदराज लोगों को पाबंद किये जाने के मामले पहले भी सामने आ चुके है। लेकिन इस बार हाथरस पुलिस ने दो ऐसे लोगों को पाबंद किया है। जिनकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने दोनों मृतकों को पाबंद करते हुए यह आशंका जताई है। पाबंद किये गए दोनों लोग लोकसभा चुनाव के दौरान शांति भंग कर सकते है।
आपको बतादे उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे वैसे तो लगातार किसी न किसी रूप में सामने आते रहते है।

Read More »

शरारती तत्वों बाबा साहब की मूर्ति तोड़ी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में कुछ शरारती तत्वों ने जनपद का माहौल बिगाड़ने के लिए बाबा साहब की मूर्ति की ऊँगली तोड़ दी जैसे ही मूर्ति तोड़ी जाने की सूचना ग्रामीणों को हुई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया और आरोपियों के पकड़ने की मांग करने लगे मामला देख पुलिस ने नई मूर्ति लगवाने की बात कही और कहा की जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Read More »