Monday, November 18, 2024
Breaking News

सर्वे व छापेमारी से उद्योगपतियों व व्यापारियों में भारी रोष

♦ व्यापारी व उद्यमी नया उद्योग लगाने से कतरा रहेः पलायन को होंगे विवश
हाथरस। शहर में व्यापारियों पर सर्वे छापे के नाम पर छापामार कार्यवाही से व्यापारियों व उद्योगपतियों में भारी रोष व्याप्त है और व्यापारियों द्वारा पूरे देश की अर्थव्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दिया जाता है और फिर भी छापामार कार्यवाही का शिकार व्यापारियों को ही होना पड़ता है। जिससे व्यापारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के प्रदेश पदाधिकारी रघुनाथ टालीवाल, विष्णु पचौरी, कमलकांत दोबरावाल, निर्देशचंद वार्ष्णेय, डॉ. रघुकुल तिलक दुबे, सुनील वर्मा व जिला अध्यक्ष विष्णु गौतम, जिला महामंत्री अनिल वार्ष्णेय तेल वाले, शहर अध्यक्ष तरुण पंकज, शहर महामंत्री विजय वार्ष्णेय स्टील, युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय, युवा जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल, युवा शहर अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय सहपऊ वाले, व युवा शहर महामंत्री चंदन वार्ष्णेय द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया है कि व्यापारी समाज अपने आर्थिक प्रयास व परिश्रम से कर के रूप में सरकारी खजाने को भरता है और उन्हीं राजस्व से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चलती है। लेकिन दुर्भाग्यवश व्यापारी को ही सर्वाधिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है।

Read More »

आश्रम में साधु की हत्या, बैड पर खून से लथपथ मिला शव

मथुरा। नंदगांव रोड स्थित गांव जाब के समीप बने एक आश्रम में साधु की हत्या के मामले से सनसनी फैल गयी। साधु का शव बैड पर ही लहु-लुहान हालत में मिला, उसके सिर पर ईंट से बार किया गया था। पुलिस ने खून से सनी हुई ईंट को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है।
गांव जाब के समीप प्रहलाद अखाड़े के पास बने आश्रम में साधु हरिदास निवासी मस्जिद मोठ, दिल्ली उम्र 60 वर्ष काफी समय से रहते थे। मंगलवार की सुबह जब लोग उधर से गुजरे तो आश्रम में साधु हरिदास का खून से लथपथ शव मिला। ग्रामीणों इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि साधु की संभवतः हत्या की गयी है। उसके सिर में चोट के निशान है। वहां पर ईंट के टुकडे भी मिले हैं। माना जा रहा है कि हत्यारोपियों ने सोते हुए साधु पर हमला कर हत्या की होगी।

Read More »

लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति तथा प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करेंः जिलाधिकारी

♦ कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकताः बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
मथुरा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ, कर करेत्तर, प्रवर्तन, संग्रह कार्य, राजस्व, औषधि प्रशासन, राजस्व वाद, आईजीआरएस, संदर्भ, अभियोजन कार्य, कानून व्यवस्था, गंगा दशहरा पर्व तथा नर्कों कोर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी डिफॉल्टर लेखपालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें तथा संबंधित डिफॉल्टर अधिकारी का वेतन काटने की पत्रावली प्रस्तुत करें। समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की धारा 80 का निस्तारण अभियान चलाकर करें। सभी एसडीएम धारा 80 की सूची बना लें और एक अभियान चलाकर सभी लंबित पत्रावलियों का निस्तारण कराएं। कानून के प्रति भय कायम करने और सजा काटने के लिये अपराधियों को जेल भिजवाने को पुलिस और अभियोजन अधिकारी एकजुट होकर ठोस कदम उठाएं।

Read More »

एडीएम प्रशासन के हस्तक्षेप कर जांच करने पहुंचे खाद्य निरीक्षक

मथुरा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की घोर लापरवाही से दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। विभाग अवैध वसूली कर बढ़ावा देने का काम रहा है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की जा रही। कृष्ण ग्रीन वृंदावन निवासी प्रवीन चौहान का आरोप है कि जनपद मथुरा में सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉक्टर गौरी शंकर के इशारे पर विभाग के निरीक्षकों द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही है। जिससे दुकानदार खुलेआम दूषित खाद्य पदार्थाे की बिक्री कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आरोप है कि टाउनशिप कदम विहार कॉलोनी मोड़ पर स्थित राधिका स्वीट्स से उन्होंने अपने साथी के साथ बादाम मिल्क खरीदा जैसे ही उसे थोड़ा सा पीया तो जी मिचलाने लगा । प्रतिष्ठान कर्मचारियों से शिकायत करने पर बोले कि बादाम मिल्क खराब नहीं हो सकता। हम अपने कर्मचारी को पिलाकर अभी चौक करवाते हैं जिससे सच सामने आ जाएगी। जैसे कर्मचारी ने थोड़ा सा बादाम मिल्क पीया तो वह भी खराब बताने लगा।

Read More »

अभाविप के छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ शुभारंभ

मथुरा । अभाविप मथुरा जिला के नौ दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का सुभारम्भ सोमवार को श्री गिर्राज महाराज डिग्री कॉलेज के सभागार में हुआ। जिलेभर से लगभग 100 छात्राओं ने शिविर में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं सामाजिक कुरूतियो से लड़ने में सक्षम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें रानी दुर्गावती के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। मुख्य वक्ता एवं अभाविप की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य नीति शर्मा ने छात्राओं के समक्ष अभाविप की भूमिका रखते हुए कहा कि 1949 से ही अभाविप निरंतर समाजहित एवं राष्ट्रहित में कार्य करते आ रही है। उन्होंने कहा कि मिशन साहसी के तहत अभाविप ने लाखों छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। अभाविप तहसील सह संयोजक एवं कार्यक्रम संयोजक भावना शर्मा ने शिविर की रूप रेखा से परिचित कराते हुए बताया कि इस नौ दिवसीय शिविर में छात्राओं को नृत्य, मेंहदी, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, जूडो कराटे एवं पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Read More »

आलाधिकारियों ने न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के शुभारंभ दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0, पुलिस आयुक्त बी0 पी0 जोगदण्ड, संयुक्त पुलिस उपयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी द्वारा जनपद कानपुर नगर में प्रस्तावित न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के शुभारंभ कार्यक्रम के दृष्टिगत संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने वहां उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कार्य युद्ध स्तर पर सुव्यवस्थित तरीके से पूर्ण किया जाए।

Read More »

25 मई से राज गार्डन में बहेंगी भक्ति की धारा

फिरोजाबाद। श्रीमद्भागवत कथा एवं भक्ति ज्ञान यज्ञ का आयोजन 25 मई से राज गार्डन चंद्रवार गेट पर किया जा रहा है। कथा वाचक साध्वी संगीता कृष्ण प्रिया वृंदावन धाम के द्वारा भक्ति की रस धारा प्रवाह होगी।
समस्त चंद्रवार गेट टीला मौहल्ला समिति द्वारा 25 मई से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन राज गार्डन में किया जा रहा। जिसकी भव्य कलश यात्रा गल्ला मंडी स्थित शिव मंदिर से प्रारम्भ होगी। जिसका शुभारम्भ भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नगर विधायक मनीष असीजा एवं महापौर कामिनी राठौर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। कलश यात्रा में 101 महिलाऐं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेंगी। कलश यात्रा अग्रवाल धर्मशाला होते हुए चंद्रवार गेट स्थित राज गार्डन पर पहुंचकर सम्मन्न होगी।

Read More »

30 मई से 30 जून तक चलेगा महासंपर्क अभियान

फिरोजाबाद। सोमवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की संयुक्त अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर हुई।
बैठक में नागेंद्र प्रसाद दुबे गामा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 30 मई को 9 वर्ष पूरे होने पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। इसके लिए एक महीने का महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए प्रत्येक नागरिक से संपर्क व संवाद स्थापित किया जाएगा। सांसद डा. चन्द्रसेन जादौन व विधायक मनीष असीजा ने बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि 30 मई को पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के गरीब कल्याण को समर्पित नौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। अब मिशन 2024 व महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा।

Read More »

राधा बल्लभ अकेडमी ने एक विकेट से जीता मैंच

फिरोजाबाद। जिला वैटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं स्व. कैलाश अग्रवाल की स्मृति में जिला समर क्रिकेट लीग का आयोजन एस.आर. के कॉलेज के ग्राउण्ड पर किया जा रहा है। सोमवार को समर क्रिक्रेट लींग में राधा बल्लभ अकेडमी टूंडला एवं पीजी बर्नर टीम के मध्य खेला गया।
पीजी बर्नर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में मात्र 95 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधा बल्लभ अकेडमी की टीम ने नौ विकेट खोकर 96 रन बनाए। इस प्रकार राधा बल्लभ अकेडमी ने एक विकेट से मैंच अपने नाम कर लिया।

Read More »

जैन आचार्य का सुहागनगरी में हुआ मंगल प्रवेश

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में हजारों गुरु भक्तों के गुरु आचार्य सौभाग्य सागर एवं आचार्य सुरत्न सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। मार्ग मे आचार्य श्री का भक्तों द्वारा जगह-जगह पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी गई।
सोमवार को गुरु आचार्य सौभाग्य सागर एवं आचार्य सुरत्न सागर महाराज प्रातः 5 बजे आईवीं इंटरनेशनल स्कूल से दोनों आचार्यों का बिहार प्रारम्भ हुआ। जहॉ आचार्य श्री भक्तों के साथ पैदल बिहार करते हुए नगर की सीमा मे प्रवेश किया। जहां जैन भक्तों ने रसूलपुर शीतलनाथ जैन मंदिर पर गुरु संघ की अगुवानी की। वहाँ से मंदिर के दर्शन करते हुए अट्टावाला जैन मंदिर, चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर होते हुए बैंड बाजों के साथ महावीर जिनालय पहुंचे। जहॉ आचार्य श्री ने सभी भक्तों को आर्शीवाद प्रदान किया।

Read More »