इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज जनपद की शिकायतों की समीक्षा जिले के समस्त विभागों और अधिकारियों के साथ किया। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले वाले विभागों के अधिकारियों का वेतन रोकते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिया। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कहा कि जनता के समस्याओं का निस्तारण सभी अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें। उन्होंने कहा कि जनता से सीधे जुड़े विभाग हर हाल में प्रातः 9 बजे 11 बजे तक समस्याओं को सुने और ज्यादा से ज्यादा समस्या उसी दिन निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें तथा शिकायतकर्ता को निस्तारण के उपरान्त उसे कार्रवाई से अवगत भी करायें।
Read More »उधारी के पैसे मांगने पर की पिटाई
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र बाघपुर निवासी खुशनवी पत्नी नफीस ने पुलिस को बताया कि उसने पिता जी से पचास हजार रुपये तीन साल पहले अपने देवर को दिलाये थे। पैसे वापस मांगने पर देवर पूतन पुत्र मोहम्मद अली व जेठानी मीना पत्नी जाफर अली व जाफर अली पुत्र मोहम्मद अली आये दिन मारपीट करते है। बीते दिन वह अपने पति नफीस जो विकलांग है। उसी से बात चीत कर रही थी कि पीछे से आये देवर पूतन ने लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Read More »चार लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर चौकीके बिडहरा बलुआपुर निवासिनी गीता यादव पत्नी राजेन्द्र सिंह ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गीता यादव ने पुलिस को बताया कि बलुआपुर गाँव के ही देवी प्रसाद, शिवप्रसाद पुत्र गणराजा, करन सिंह पुत्र सीताराम, पुष्पेंद्र पुत्र नाहर सिंह आये दिन गाली गलौज करते है गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते है। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Read More »देशी शराब के साथ पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली के औनाह चौकी इंचार्ज सुनील कुमार हमराही आदेश कुमार व सतेन्द्र सिंह के साथ विवेचना व शांति व्यवस्था के लिये घूम रहे थे कि कुर्मी निवादा नहर की तरफ दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिनके हाथ में प्लास्टिक के थैले थे। पुलिस को देखकर वापस कुर्मी निवादा की तरफ जाने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा किया। तो वह भागने लगे तो पुलिस को शक हुआ पुलिस ने उनको दौड़ाकर पकड़ लिया। उनके पास थैली की तलाशी ली गयी तो देशी शराब पाई गई। जब जानकारी की गई तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ दिखे। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी सिकन्दरपुर रसूलाबाद बताया दूसरा आरोपी ने अपना नाम दीपक पुत्र जुग्गीलाल निवासी झाड़ा पुरवा थाना शिवली बताया। औनाह चौकी इंचार्ज सुनील ने बताया कि दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Read More »अपने हेयर को दें स्टाइल
फेस के अनुसार हेयर स्टाइल –
शालिनी कहती है कि आप अपने फेस शेप के अनुसार ही पफ स्टाइल चुनें। अप डू पफ अंडाकार फेस पर ज्यादा अच्छा लगता है और अगर कहीं आपके हेयर की स्टाइल सीधी है तो क्या बात है तब तो और भी अच्छा लुक आयेगा।
फोक्स पफ स्टाइल काले और घने हेयर पर ज्यादा अच्छा लुक देता है यह ध्यान रखें कि आपके हेयर बारबर कटे हों, तब और भी यह अच्छा लुक आता है। अगर आपके हेयर कर्ली है तो इस पफ स्टाइल में थोडी दिक्कत आती है।
हाफ अप पफ इन दिनों सबसे ज्यादा चलन में है हर काॅलेज ग्रर्लस हों या महिलाएं इसी स्टाइल को अपनना रहीं है, और हो भी क्यों न सभी पर यह आकर्षक लगता है। आपके हल्के हेयर हैं तो कोई बात नहीं इस स्टाइल को आसानी से सैट करा जा सकता है।
शालिनी के अनुसार पफ हेयर स्टाइल को आप हर प्रकार की लैंथ के हेयर पर ट्राई कर सकती है यह स्टाइल सब पर फबती है। आपके हेयर चाहे लंबे, छोटे या मीडियम ही क्यों न हों यह स्टाइल सब पर जमती है।
132 केवीए ट्रांजिक्शन रेलवे टावर पर चढ़ा व्यक्ति
पांच घंटे तक प्रशासनिक अधिकारी नहीं उतार सके
मेले जैसा हुआ माहौल-हर कोई उत्सुकता से रहा देखता
पहुंची ओपरी उपस्कर निरीक्षण यान की ट्रेन-ओएचई टीम ने की कार्यवाही शुरू
टीम के चढ़ते ही टावर के आखिरी सिरे पर पहुंचा व्यक्ति
बार बार ऊपर से कूदने की देने लगा धमकी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र छीछामई रेलवे फाटक के पास गेट नंबर 53 मोहब्बतपुर अहीर चौकी के पास ट्रांजिक्शन रेलवे का 132 केवीए का टाॅवर लगा हुआ है जिस पर आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक करीब 40 वर्षीय व्यक्ति चढ़ गया जो कि देखते ही देखते काफी ऊंचाई पर पहुंच गया।
21 दिन पूर्व हमला करने वाला एक आरोपी दबोचा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना पुलिस ने सलेमपुर निवासी एक युवक पर 21 दिन पूर्व हमला करने वाले आरोपियों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया। बाकी अन्य छह अज्ञात अभी बाकी है। ज्ञात हो कि 17 जून 2017 को थाना जसराना क्षेत्र सलेमपुर निवासी अनिरूद्ध पुत्र राजेश पर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर बुरी तरह मारपीट करते हुये घायल कर दिया था। इसमें परिजनों ने थाना जसराना क्षेत्र नगला गंगे निवासी पवन उर्फ पप्पन पुत्र अतर सिंह सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि उस वक्त फायरिंग की खबर फैली थी लेकिन चिकित्सक ने फायरिंग की घटना से इनकार किया। इस पर पवन के खिलाफ 147, 148, 149, 323, 307 का अभियोग दर्ज कराया गया है।
Read More »संदिग्ध हालत में पकाई भट्टी पर मजदूर की मौत
परिजनों ने भट्टी स्वामी पर हत्या का आरोप लगाते हुए काटा हंगामा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के चैकी गेट स्थित एक पकाई भट्टी पर संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने भट्टी स्वामी पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाया। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। थाना रामगढ़ क्षेत्र के अब्बास नगर निवासी 30 वर्षीय रियाजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र इकराम अली चैकी गेट स्थित मजहर पहलवान की पकाई भट्टी पर काम करता था। रात्रि में उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतक के शव को अन्य मजदूर जीवित होने की आस लेकर जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुच गये।
जेल में बन्द बन्दी ने फांसी लगाने का किया प्रयास
अचेत हालत में उपचार के लिए भेजा गया आगरा जेल अधीक्षक ने बताया खतरे से बाहर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र जिला जेल में आज सुबह एक बन्दी ने बैरंग में फांसी लगाने का प्रयास किया, समय से जानकारी होने पर अचेत हालत में उसको फंदे से उतारने के बाद जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां से उसको आगरा भेजा गया। जेल अधीक्षक ने हालत में सुधार होने की बात कही है। थाना एका क्षेत्र के गांव नगला बली निवासी 50 वर्षीय रमेशचन्द्र पुत्र महाराज सिंह विगत कुछ दिनों से थाना एका पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व 302 के आरोप में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा था। जिसको बैंरग संख्या 11 में रखा गया था। आज सुबह अचानक उसने फांसी लगाने का प्रयास किया।
अवैध सम्बन्धों के चलते महिला की संदिग्ध हालत में आग लगने से मौत
मृतका के पिता ने पडोसी युवक पर लगया जलाकर मारने का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव कायथा में एक महिला की संदिग्ध हालत में आग से झुलस कर मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही परिजनों ने अवैध सम्बन्धों की बात कहते हुए गांव के ही एक युवक पर आग लगाने की बात कही है। थाना नारखी क्षेत्र के गांव कायथा निवासी हरीओम की 35 वर्षीय पत्नी रजनी की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में आग लगने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी मृतका के मायका पक्ष के साथ इलाका पुलिस को दी।