हाथरस, जन सामना संवाददाता। भाजपा कार्यालय मथुरा रोड पर आज भारतीय जनता पार्टी की बैठक लखनऊ से आयी कमल मेला टीम के साथ हुई। यह कमल मेला सासनी के के.एल. जैन इण्टर कालेज में 16, 17 व 18 दिसम्बर को लगेगा जिसमें केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया जायेगा।मेले को सफल बनाने के लिए सभी गांवों को ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों को आमंत्रित किया जायेगा। इसमें मेले को सफल बनाने के लिए कमान भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव आर्य को सौंपते हुए जिला संयोजक तथा जिला महामंत्री डा. चन्द्रशेखर रावल को जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया है। सादाबाद विधानसभा से संयोजक चै. रामकुमार वर्मा तथा सह संयोजक मथुरा प्रसाद गौतम को बनाया गया है। सिकन्द्राराऊ विधानसभा के संयोजक लक्ष्मण सिंह राजपूत व सह संयोजक रवि बाबू बघेल को बनाया गया है। इस कमल मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कट आउट के साथ सेल्फी तथा जादूगर द्वारा जादू भी दिखाया जायेगा।
Read More »ईद मिलादुल्ल नवी के जुलूश का डा0 राना ने किया उद्घाटन
हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। निकटवर्ती कस्बा पुरदिल नगर में सीरते मुस्तफा कमेटी द्वारा जश्ने ईद मिलादुल्ल नवी का जुलूश बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया। हजारों की संख्या में लोग इमाम बाड़े पर एकत्रित हुये जहाॅ इस्लामी झण्डे के साथ जुलूश प्रारम्भ किया। इस जुलूश का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व एमएलसी डा0 राकेश सिंह राना ने फीता काट कर व झण्डी दिखा कर किया। इस दौरान श्री राना ने सभी को बधाइयाॅ दीं और हजरत मौहम्मद साहब के बताये हुऐ मार्ग पर चलने की अपील की। इस दौरान अध्यक्ष हाजी अयुब, इम्नेहसन, आबिद मुल्ला जी, शमशाद काजी, मुहम्मद अली, हुरकान भाई, सन्तोष चैहान, देवेश सिसोदिया, वीरपाल यादव, अजय पुण्ढ़ीर, मुनी सिसोदिया, विजय प्रताप, आकिब कुरैशी, अतुल चैहान आदि लोग मौजूद थे।
Read More »शहर में निकला बारहा वफात का जलूस
सासनी, जन सामना संवाददाता। रबीउल-अव्वल इस्लामी महीनों में तीसरा महीना है। इस मुबारक महीने में हजरत मोहम्मद जमीं पर आए। उस समय खुदा का नाम लेने वाला कोई नहीं था। लोग आपस में लड़ते झगड़ते थे। जुल्म भी बढ़ रहे थे, वक्त को दुनिया में ऐसे शख्स की जरूरत थी जो इंसानियत का पैगाम पूरी दुनिया में फैलाए। लेागों में भाईचारा एकता पैदा कर उनमें मोहब्बत का पैगाम दे। जिससे एक दूसरे का सहारा बनते हुए बेसहाराओं का सहारा बन सके। आखिर खुदा ने लोगों की मदद को हजरत मोहम्मद को दुनिया में भेजा। उन्होंने इंसानियत का रास्ता दिखाया। यह बातें नूरी मस्जिद के इमाम मौलाना मुहम्मद मजाहिर रजा ने कस्बा के निकाले गये मिलाद-उल-नवी जलूस के दौरान बताईं। उन्होंने बताया कि मोहम्मद साहब की पैदाइश के दिन हर जगह रोशनी हो गई। हालांकि मोहम्मद साहब को दुनिया को खुदा के रास्ते में लाने हेतु काफी विरोध का सामना करना पड़ा। मगर इरादों की जीत हुई।
Read More »
नहीं हो सकी कंडम वाहनों की नीलामी
सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली परिसर में खड़े कंडम वाहनों की नीलामी बोली का निर्धारित मूल्य अधिक होने के कारण नहीं हो सकी। वाहनों को खरीदने आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। बता दें कि कोतवाली परिसर में खड़े कंडम वाहनों की नीलामी 12 दिसंबर दिन सोमवार को होनी थी। जहां एसडीएम ओमवीर सिंह व सीओ आरके गौतम की मौजूदगी में वाहनों की बोली बोलने वालों से अग्रिम राशि जमा करा ली गई। मगर जब बोली की निर्धारित कीमत के बारे में बताया गया तो बोली बोलने वालों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और कंडम वाहनों को लेने से इंकार कर दिया। एसडीएम ओमवीर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा दुपहिया वाहनों की बोली कम से कम छह हजार रुपये से शुरु की थी, तथा चार पहिया वाहन की बोली पैंतालीस हजार रुपये रखी गई थी। मगर थाने में पड़े वाहनों की कीमत को खरीददारों को कम लगी तो उन्होंने बोली बोलने से इंकार कर दिया। अब परिवहन विभाग से फिर से बोली का निर्धारित मूल्य कम कराकर बोली लगवाई जाएगी। तब तक के लिए नीलामी स्थगित कर दी गई है। अगली नीलामी एक सप्ताह बाद होने की संभावना है।
Read More »107 मरीजों का हुआ निःशुल्क परीक्षण
रोटरी क्लब हाथरस के सौजन्य और खेतान नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से 18 दिसम्बर 2016 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गांव मुहरिया में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। सोमवार को यह जानकारी देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि गांव में लगाए जाने वाले शिविर में मोतियाबिंद आदि के नि:शुल्क आप्रेशन हेतु भी मरीजों का चयन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के रोगियों से नि:शुल्क शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।
सासनी, जन सामना संवाददाता। रोटरी क्लब हमेशा गरीब और मजलूम लोगों की मदद को तत्पर है। आज के खान-पान तथा वायु प्रदूषण के कारण लोगों में कई बीमारियों ने अपने घर बना लिए हैं। जिसमें धनाड्य तो अपना उपचार करा लेते हैं। मगर गरीबी स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोग उचित उपचार के अभाव में काल के गाल में समा जाते हैं।
यह बिचार इतवार को रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने गरीबों की इस समस्या को देखते हुए रोटरी क्लब हाथरस द्वारा आगरा अलगीढ़ रोड स्थित के.एल. जैन इंटर कालेज के सामने नारायण नर्सिंग होम, में लगाए गये नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का के दौरान व्यक्त किए। शिविर में कम्प्यूटर द्वारा फेंफड़ों की तथा ब्लड शुगर जांच की गई। डा. सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में शुगर तथा स्वांस के मरीजों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए नि:शुल्क जांच द्वारा जन जागरण हेतु यह मासिक शिविर रोटरी क्लब हाथरस द्वारा जुलाई से प्रत्येक माह की 11 तारीख को आयोजित किया जाता है। शिविर में 107 कुल मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। 35 रोगी श्वांस (अस्थमा) तथा 62 रोगी शुगर की निःशुल्क जांच हुई। शुगर के गम्भीर 10 रोगियों की क्लब अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी के परामर्श पर एचबी ए-1 सी. की नि:शुल्क जांच की गई। तथा नि:शुल्क परामर्श दिया गया। गरीब रोगियों की यथा आवश्यक नि:शुल्क चिकित्सा भी की गई। शिविर में सिप्ला व ल्यूपिन का विशेष सहयोग रहा। डा. सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र की गम्भीर स्थिति शुगर, स्वांस, टी0बी0 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अगले माह 11 जनवरी को भी यह निरूशुल्क जांच शिविर आयोजित किया जायेगा।
इस शिविर में क्लब के सचिव रोटे. विपिन गौड़, सक्रिय सदस्य रोटे. अरुण कुमार भार्गव, रोटे. धीरेन्द्र गांधी, रोटे. दीपेश शर्मा, रोटे. दीपेश कुमार भार्गव, रोटे. दिनेश चन्द्र वाष्र्णेय, रोटे. मनोज कुमार अग्रवाल, रोटे. अशोक कुमार अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
चार वाहनों सहित दबोचा
सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने किला तिराहा के पीछे से एक बदमाश को चार बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बदमाश की निशानदेही से दो बाइकों का चैस आदि बरामद किया है।
सोमवार की सुबह कस्बा इंचार्ज एसआई जितेन्द्र प्रताप सिंह चैहान अपने हमराह कांस्टेबिल सुनील व देवेन्द्र के साथ शांति व्यवस्था हेतु सासनी-विजयगढ़ रोड की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें किला तिराहे की ओर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। भाग रहे युवक का पीछा कर एसआई ने उसे दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उससे पूछताछ के दौरान बाइकों की चोरी करना बताया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश की निशानदेही से दो बाइक सही हालत में तथा दो बाइकों के चैस बॉडी आदि किला तिराहे के पीछे एक गढ्ढे से बरामद की। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीकृत कर जेल भेजा है। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम बंटी पुत्र बनी सिंह निवासी मोहल्ला छिपैटी बताया है।
गरीबों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया
Read More »
जिन पर देश बदलने की जिम्मेदारी है वो नहीं बदल रहे तो देश कैसे बदलेगा
कभी हमारी सरकार ने सोचा है कि भारत के जिस आम आदमी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में देश के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया था औरतों ने अपने गहने कपड़े ही नहीं अपने बच्चों तक को न्यौछावर कर दिया था , वो आम आदमी जो मन्दिरों में दान करने में सबसे आगे होता है वो आम आदमी आज टैक्स की चोरी क्यों करता है ?
वो आम आदमी जो अपनी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा भ्रष्टाचार के दानव को सौंपने के बाद अगर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा छुपाकर अपने नुकसान की भरपाई करके अपने बच्चों का भविष्य संवारने लिए लगाता है तो काले धन और भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में भी सबसे पहले वह ही क्यों पिस रहा है ?
जिन पर देश बदलने की जिम्मेदारी है वो नहीं बदल रहे तो देश कैसे बदलेगा
एक नई उम्मीद एक सपना इस देश की हर आँख में पल रहा है कि ’’मेरा देश बदल रहा है’’ सपना टूटा आँख खुली, हर दिल को समझने में जरा देर लगी कि लोग हैं कि बदल नहीं रहे हैं आम आदमी जो पहले अपनी परिस्थिती बदलने का इंतजार करता था आज देश की परिस्थितियों बदलने का इंतजार कर रहा है हाँ इंतजार के अलावा वो सवाल कर सकता है कि हर बार उम्मीद टूट क्यों जाती है?
इंतजार इतना लंबा क्यों होता है?
नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स को तो इस देश का हर नागरिक जानता है लेकिन बैंक के अधिकारी! आप से तो यह अपेक्षा देश ने नहीं की थी!
प्रधानमंत्री जी ने आपके कन्धों पर इस देश को बदलने की नींव रखी थी और आप ही नींव खोदने में लग गए? आम आदमी लाइन में खड़ा 2000 रुपए बदलने का इंतजार करता रहा और आपने करोड़ों बदल दिए ?
और इतने बदले कि बैंक नए नोटों से खाली हो गए लेकिन आप रुके नहीं!
आज हर रोज छापेमारी में जो नोट जब्त हो रहे हैं वो किसी के हक के थे!
किसी के भोग विलासिता के लिए किसी की जरूरत का आपने गला घोंट दिया!
वो करोड़ों की रकम जो में मुठ्ठी भर लोगों से जब्त हुई वो करोड़ों की आवश्यकताएँ पूरी कर सकती थी यही इस देश का दुर्भाग्य है जब वो लोग जो जिनके कन्धों पर देश को बदलने की जिम्मेदारी है वो ही नहीं बदल रहे तो देश कैसे बदलेगा ?
अब उड़ के पहुॅचो दिल्ली
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर से देश की राजधानी जाने के लिए अब उड़कर जाने का विकल्प भी मौजूद है। 10 दिसंबर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंण्डिया की विमान सेवा का उद्घाटन करते हुए उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। इसी के साथ व्यापारियों, नौकरीपेशा सहित जनसामान्य के लिए उड़ान सेवा की सुविधा का लाभ कानपुर व आसपास के कई जिलों के नागरिको को मिलेगा। इसी के साथ यात्रियों को देश के अन्य राज्यों सहित विदेश जाने को भी इस उड़ान से कनेक्टिविटी के साथ बहुत फायदा मिलेगा। उद्घाटन के दौरान कानपुर सांसद डॉ0 मुरली मनोहर जोशी, भोले सिंह अशोक दोहरे, विधायक सत्यदेव पचैरी, रघुनंदन सिंह भदौरिया, अरुण पाठक एम एल सी, जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता, उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी एवं भाजपा दक्षिण जिले के जिलामंत्री संजय कटियार, प्रकाश पाल, मनीष मिश्रा, अचल गुप्ता, मंडल महामंत्री संतोष जयसवाल, पवन सविता और अजय प्रताप वर्मा, अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Read More »दीवार ढहने से महिला गम्भीर
घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। रविवार अपराह्न थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम इटौरा में अचानक घर की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे घर में काम कर रही जयपाल की पत्नी रोशनी 28 दीवार के मलबे में दब गई। दौडे़ पारिवारिक जनों ने मलबा हटा कर घायल रोशनी को बाहर निकाल कर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर उसे इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।
Read More »